Close

फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही हैं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर? जल्द कर सकती हैं बॉलीवुड में डेब्यू…! (Sachin Tendulkar’s Daughter Sara Tendulkar All Set To Make Her Bollywood Debut Soon? Deets Inside)

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर किसी भी बॉलीवुड स्टार किड से कम पॉप्युलर नहीं हैं. वैसे तो वो लाइन लाइट से दूर रहती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं और उनकी अच्छी ख़ासी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी है. उनके फैंस उनकी खूबसूरती और फिटनेस को देख कर अक्सर कहते हैं कि उनको बॉलीवुड में आना चाहिए और अब लगता है फैंस की दुआ रंग ले आई है. सारा ने मॉडलिंग की दुनिया में तो पहले ही कदम रख दिया है और अब रिपोर्ट्स की मानें तो वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

खबरें हैं कि सारा को एक्टिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने में दिलचस्पी है और उन्होंने एक्टिंग क्लास भी जॉइन की है. इसके अलावा कई ब्रांड्स भी एंडॉर्स किए हैं सारा ने.

सारा ने लंदन से मेडिसिन की पढ़ाई की है और अब वो ग्लैमर वर्ल्ड में अपना फ़्यूचर बनाना चाहती हैं. इससे पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि सारा शाहिद कपूर के ऑपज़िट अपना फ़िल्मी डेब्यू करने जा रही हैं लेकिन तब सचिन तेंदुलकर ने खबरों को महज़ अफ़वाह बताया था.

लेकिन इस बार उम्मीद है कि सारा जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर अपना टैलेंट दिखती नज़र आएंगी.

Share this article

ज़िंदगी जीने का फ़लसफ़ा सिखाती हैं बॉलीवुड की ये 5 फिल्में (5 Most Inspirational Movies Of Movies You Must Watch)

5 Most Inspirational Movies Of Movies You Must Watch

हम सभी फिल्में मनोरंजन के लिए देखते हैं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं, जो मजोरंजन के साथ-साथ हमें बहुत कुछ सिखा जाती हैं. ये फिल्में हमें ज़िंदगी को एक नए नज़रिये से देखने के लिए मजबूर कर देती हैं. किसी फिल्म के ख़त्म होने पर आपने भी महसूस किया होगा कि कैसे हम आत्मविश्वास से भर जाते हैं और अंदर से ऐसी भावना आती है कि हम भी जो चाहें कर सकते हैं. बॉलीवुड की ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में यहां हम चर्चा करेंगे, जिन्होंने न सिर्फ़ अनगिनत अवॉर्ड्स बटोरे, बल्कि दर्शकों को जीने का फलसफा भी सिखाया.

1. स्वदेश

नासा में काम करनेवाला एक कामयाब हिंदुस्तानी साइंटिस्ट भारत आता है, ताकि अपनी नैनी को अमेरिका ले जा सके. भारत आने पर अपने लोगों और उनकी ज़रूरतों के बीच उसे एहसास होता है कि उसकी ज़रूरत नासा से ज़्यादा यहां स्वदेश में है. आशुतोष गोवारिकर की यह फिल्म बेहद सरल और दिल को छू लेनेवाली है. फिल्म का संगीत भी अच्छा है. स्वदेश का टाइटल सॉन्ग हर हिंदुस्तानी के दिल में देशभक्ति को जोश भरने के लिए काफ़ी है. फिल्म से सीख मिलती है कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, अपनों के लिए जियें तो कोई बात है.

2. इक़बाल

एक ऐसा लड़का जो गूंगा-बहरा है, लेकिन उसके जीवन का एकमात्र लक्ष्य इंडिया के लिए क्रिकेट खेलना है. न सुनने की शक्ति और न ही बोलने की क्षमता के बावजूद क्रिकेट के लिए उसका जुनून बेहद रोमांचक होता है. टीम इंडिया तक उसका सेलेक्शन देखने के काबिल होता है. नागेश कुकूनर की यह फिल्म बेहद इंस्पायरिंग है.

3. रंग दे बसंती

5 दोस्तों की यह कहानी दोस्ती की एक नई मिशाल पेश करती है. अपने दोस्त के लिए न्याय दिलाना ही उनके जीवन का मकसद बन जाता है. राजनीति पर भी अच्छा कटाक्ष किया गया है इस फिल्म में. इसके अलावा फिल्म इमोशंस, कॉमेडी, एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है. एक बार फिल्म ज़रूर देखें.

4. आई एम कलाम

सफल लोगों को बहुत से लोग पढ़ते और सुनते हैं, पर बहुत कम लोग होते हैं, जो उनकी सीख और बातों को अपने जीवन में लागू करते हैं. बहुत से बच्चों की तरह छोटू भी राजस्थान का रहनेवाला एक छोटा बच्चा है, जो ढाबे पर काम करता है. एक दिन वो अब्दुल कलाम को सुनता है और उनसे इतना प्रभावित होता है कि अपना नाम भी कलाम रख लेता है. वह बड़ा होकर अब्दुल कलाम जैसा बनना चाहता है और उनसे मिलने दिल्ली भी पहुंच जाता है. एक बच्चे के हौसले की यह कहानी बेहद दिलचस्प है, जो हम सभी को हर परिस्थिति में ज़िंदगी में आगे बढ़ने का हौसला देती है.

5. स्टेनली का डिब्बा

अमोल गुप्ते की यह फिल्म ज़िंदगी की एक ऐसी सच्चाई से हम सबसे रूबरू कराती है कि हमें अपनी परेशानियां उस बच्चे के आगे छोटी नज़र आती हैं. स्टेनली अपने स्कूल में कभी लंच बॉक्स लेकर नहीं जाता, लेकिन उसके दोस्त इतने अच्छे हैं कि वो रोज़ उसे अपने डिब्बे में से खिलाते हैं. लेकिन एक टीचर स्टेनली के डिब्बे के पीछे पद जाता है. उसके बाद किस तरह वो डिब्बा लेकर स्कूल जाता है, वह काफ़ी इमोशनल है.

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: रश्मि देसाई का ब्राइडल लुक देखकर दंग रह जाएंगे आप: देखें टीवी ऐक्ट्रेस रश्मि देसाई के 10 देसी लुक्स (You Will Be Stunned By TV Actress Rashmi Desai’s Bridal Look! See 10 Desi Looks Of Rashmi Desai)

Share this article

बॉलीवुड हॉटीज़, जो सफलता के बाद अचानक सिल्वर स्क्रीन से ग़ायब हो गईं… (Bollywood Hotties Who Suddenly Disappeared)

Bollywood Hotties
बॉलीवुड हॉटीज़, जो सफलता के बाद अचानक सिल्वर स्क्रीन से ग़ायब हो गईं... (Bollywood Hotties Who Suddenly Disappeared)
ममता कुलकर्णी: जितनी स्वीट उतनी ही हॉट थीं ममता और लाखों इनके दीवाने बन गए थे. अच्छा-ख़ासा करियर चल रहा था कि ये इंडस्ट्री से गायब हो गईं. अरसे बाद ड्रग रैकेट के मामले में इनका नाम आने पर ये फिर सुर्ख़ियों में आईं. ड्रग माफिया रिकी गोस्वामी से इनके निजी संबंधों के चलते इनका भी नाम सामने आया, पर ममता का कहना है कि उन्होंने रिकी से शादी नहीं की थी और अब ममता पूरी तरह अध्यात्म में डूब चुकी हैं. उनकी तब की और अब की तस्वीरों में फर्क देखें- Mamta KulkarniMamta Kulkarni अनु अग्रवाल: आशिक़ी फिल्म की ये मासूम-सी नज़र आनेवाली टैलेंटेड एक्ट्रेस नियति के चलते बहुत कुछ झेलती गई. अनु ने आशिक़ी के बाद भी कई फिल्मों में काम किया और अपनी बोल्डनेस व अदाकारी से सबका दिल जीता, लेकिन एक एक्सिडेंट के बाद वो फिल्मों से गायब हो गई. आखिरी बार उन्हें 1996 में पर्दे पर देखा था. ये एक्सिडेंट बहुत भयानक था, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उनका चेहरा भी काफ़ी डैमेज हो गया था. आज की तारीख़ में वो बिहार की यूनिवर्सिटी में योगा सिखाती हैं. Mamta Kulkarniअनु अग्रवाल मंदाकिनी: अपनी हॉटनेस से पर्दे पर आग लगानेवाली मंदाकिनी किसी ब्यूटी क्वीन से कम नहीं थीं. राज कपूर की डारेक्शन में राम तेरी गंगा मैली जैसी फिल्म करने के बाद भी मंदाकिनी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से फिल्मों से दूर हो गईं. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के साथ उनके अफेयर के काफ़ी चर्चे थे, इसी के चलते उनके करियर को भी काफ़ी नुक़सान पहुंचा. आज वो शादी करके सेटल हो चुकी हैं. उनके पति डॉक्टर हैं और तिब्बतन हर्बल सेंटर चलाते हैं. MandakiniMandakini मोनिका बेदी: जब अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड के कनेक्शन की बात निकल ही चुकी है, तो इसमें दूसरा नाम आता है मोनिका बेदी का. गुडिया जैसी नज़र आनेवाली मोनिका की चुलबुली अदाओं को सबने पसंद तो किया, पर उन्होंने फिल्में पाने के लिए ग़लत रास्ता चुन लिया. गैंगस्टर अबू सलेम के साथ उनका रिश्ता था. बाद में उन्हें डीपोर्ट कर लिया गया. इसके बाद वो बिगबॉस में भी आईं. फिल्हाल वो सुर्ख़ियों में नहीं हैं. Monica bediMonica bedi   भूमिका चावला: फिल्म तेरे नाम में इनकी मासूमियत ने सबको दीवाना बना डाला था. लेकिन इसके बाद वो एक-दो मूवीज़ में ही नज़र आईं और योग गुरू भरत ठाकुर से शादी के बाद फिल्मों से वो नदारद ही हैं. Bhumika ChawlaBhumika Chawla मीनाक्षी शेषाद्रि: मीनाक्षी अपने आप में कंप्लीट एक्ट्रेस थीं और उतनी ही कामयाब भी. ख़ूबसूरती, डान्स, एक्टिंग, टैलेंट, सफल कैरियर- सब कुछ था उनके पास. फिल्म मेकर राजकुमार संतोषी उनसे इतना प्यार करते थे कि उनसे शादी करने के सपने देखने लगे थे, पर मीनाक्षी ने कभी उनका प्रपोज़ल नहीं अपनाया. मीनाक्षी और सिंगर कुमार सानु के अफेयर की चर्चा काफ़ी ज़ोरों पर थी और सबको लग रहा था दोनों शादी करेंगे, लेकिन फिर अचानक ही मीनाक्षी ने इंवेस्टमेंट बैंकर से शादी करके सबको चौंका दिया. आजकल वो अपने पति के साथ अमेरिका में रह रही हैं. Meenakshi SeshadriMeenakshi Seshadri मयूरी कांगो: मासूम चेहरे, लंबे सिल्की बाल और ख़ूबसूरत आंखें. मयूरी बेहद प्यारी थीं और उनकी फिल्म पापा कहते हैं का वो गाना- घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही सबके लबों पर था. मयूरी ने कुछ फिल्में कीं, पर आज ये टैलेंटेड एक्ट्रेस शादीशुदा ज़िंदगी का मज़ा ले रही है. Mayuri CongoMayuri Congo नीलम: जी हां, चुलबुली नीलम कोठारी... याद है न जिनकी जोड़ी गोविंदा के साथ धूम मचाती थी. नीलम ने एक बिज़नेसमैन के बेटे के साथ शादी करके फिल्म लाइन को अलविदा कह दिया था, पर उनकी शादी ज़्यादा नहीं टिकी. उसके बाद उनकी ज़िंदगी में आए समीर सोनी, जो टीवी का जानामाना नाम हैं. दोनों आज अपनी शादी में ख़ुश हैं और सोशली काफ़ी एक्टिव भी हैं. शीबा: अच्छा ब्रेक मिलने के बाद भी शीबा फिल्मों में उतनी कामयाब नहीं हो पाईं, लेकिन उनकी हॉटनेस के चर्चे सबकी ज़ुबां पर थे. हालांकि शीबा ने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया और फिर फिल्ममेकर से शादी करके गृहस्थी संभाल ली. सोनू वालिया: सुपर मॉडल और मिस इंडिया रह चुकीं सोनू वालिया हॉटनेस का दूसरा नाम थीं. उनके बोल्ड सीन्स काफ़ी चर्चा में रहे और फिल्म खून भरी मांग के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ख़िताब भी मिला. सोनू ने अमेरिका के हाटेलियर से शादी की, लेकिन उनके पति का बीमारी के चलते निधन हो गया. वो मुंबई लौट आईं और सुनने में आया है कि वो अब प्रोडक्शन में अपनी किस्मत आज़माना चाहती हैं. Sonu WaliaSonu Walia संगीता बिजलानी: अपने ज़माने की सुपर मॉडल और मिस इंडिया रह चुकीं संगीता पर्सनल लाइफ को लेकर ज़्यादा चर्चा में रहीं. एक समय था, जब सलमान ख़ान को लोग संगीता के बॉयफ्रेंड के नाम से जानते थे. दोनों की शादी नहीं हो पाई, फिर संगीता की ज़िंदगी में आए क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरूद्दीन. कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए. अब संगीता फिर से मुंबई में हैं और सलमान की फैमिली फ्रेंड के तौर पर अक्सर उनके घर के फंक्शन्स में भी नज़र आती हैं. Sangeeta Bijlani

यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी दूसरी बार बनीं मां, घर आई नन्ही परी (Shilpa Shetty Welcomes Second Child)

Share this article

पुनर्जन्म पर बनी ये 10 हिंदी फिल्में.. कौन-सी है आपकी फेवरेट? (10 Hindi Movies Based On Reincarnation)

Bollywood Movies Based On Reincarnation पुनर्जन्म पर फिल्में बनाना हमेशा से ही बॉलीवुड पसंदीदा सब्जेक्ट रहा है. इतने सालों में इस विषय पर बॉलीवुड में अनगिनत फिल्में बनी हैं, पर कुछ फिल्में हैं, जिन्हें हर किसी को एक बार तो ज़रूर देखनी चाहिए. आप भी देखें ये 10 पुनर्जन्म पर बनी फिल्में और बताइए आपकी फेवरेट कौन-सी है.
1. मधुमती (1948)
Bollywood Movies Based On Reincarnation मशहूर डायरेक्टर बिमल रॉय के निर्देशन में बनी यह उस साल की सबसे हिट फिल्म थी. फिल्म में जहां मुख्य भूमिका में दिलीप कुमार और वैजंतीमाला हैं, वहीं प्राण और जॉनी वॉकर सर्पोटिंग रोल में हैं. फिल्म की कहानी पुर्नजन्म पर आधारित है, एक बेहतरीन कहानी है. शहरी बाबू आनंद को गांव की आदिवासी लड़की मधुमती से प्यार हो जाता है, पर दोनों मिल नहीं पाते, क्योंकि मधुमती का मर्डर हो जाता है. दोनों पुनर्जन्म लेकर 30 साल बाद वापस मिलते हैं और इस बार मधुमती के कातिल को सबके सामने लाते हैं. यह फिल्म पुनर्जन्म पर बनी बॉलीवुड की शुरुआती फिल्मों में से एक है. फिल्म को उस साल के नौ फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे, जो अब तक किसी फिल्म को नहीं मिले थे. फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म का संगीत और गाने आज भी उतने ही लोकप्रिय है. सुहाना सफ़र और ये मौसम हंसी, दिल तड़प-तड़प कह रहा है आ भी जा, आजा रे परदेसी, चढ़ गयो पापी बिछुआ, ज़ुल्मी संग आंख लड़ी... जैसे कई बेहतरीन गाने आज भी लोगों की ज़ुबां पर रहते हैं.
2. मिलन (1967)
Milan सुनील दत्त, नूतन, जमुना, प्राण, देवेन वर्मा जैसे स्टारकास्ट से बनी यह फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म थी. फिल्म के निर्देशन अदुर्ती सुब्बा राव थे. यह फिल्म उनकी तेलुगू फिल्म मूगा मनसुलू का रीमेक है. फिल्म की कहानी शुरू होती है गोपी और राधा की शादी से. शादी के बाद हनीमून के लिए जाते हैं, जहां जाकर गोपी को अपने पिछले जन्म के बारे में धीरे-धीरे सब याद आ जाता है. पिछले जन्म में गोपी एक साधारण नाविक था और राधा उसी के गांव की एक धनी परिवार की बेटी. राधा जब विधवा हो जाती है, तो उसके साथ गोपी का नाम जोड़कर जब लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश करते हैं, तो वो दोनों नदी में कूदकर अपनी जान दे देते हैं. कुदरत का कमाल ही होता है कि अगले जन्म में दोनों मिलते हैं और लव मैरिज करते हैं. फिल्म का संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलालजी का है और गाने आज भी बेहद लोकप्रिय हैं. सावन का महीना पवन करे शोर, हम-तुम युग-युग से, मैं तो दीवाना, राम करे ऐसा हो जाए, बोल गोरी बोल तेरा कौन पिया... जैस बेहतरीन गानों से सजी ये फिल्म एक बार ज़रूर देखें.
3. नील कमल (1968)
Neel Kamal राम माहेश्‍वरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वहीदा रहमान, मनोज कुमार, राजकुमार मुख्य भूमिका में हैं. वहीदा रहमान को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित एक बेहतरीन एकतरफ़ा प्यार पर आधारित कहानी है. फिल्म की कहानी शुरू होती है सीता कॉलेज ट्रिप पर गई है, जहां खंडहरों से कुछ आवाज आती है. सीता रोज़ की तरह रात को नींद में चलती रहती है, तभी उसे गाड़ी से बचाने राम वहां पहुंच जाता है. राम और सीता की शादी हो जाती है, पर उसका रोज़ रात को नींद में चलना जारी रहता है. उसकी सास और ननद उसके पति को भड़काती हैं कि उसका किसी ग़ैरमर्द से संबंध है, जिससे मिलने वो रात को जाती है. एक रात सीता वहां पहुंच जाती है, जहां पुराने ज़माने के चित्रकार चित्रसेन को ज़िंदा दीवार में चुनवा दिया था, क्योंकि वो राजकुमारी नील कमल से प्रेम करता था. रोज़ रात को चित्रसेन ही गाना गाकर नील कमल को बुलाता है. पर सीता उससे कहती है कि उसने कभी उससे प्यार नहीं किया और वो स़िर्फ अपने पति राम से प्यार करती है, तो चित्रसेन की भटकती आत्मा हमेशा के लिए वहां से लुप्त हो जाती है. फिल्म का गीत-संगीत ज़बर्दस्त है. रोम-रोम में बसनेवाले राम, बाबुल की दुआएं लेती जा, आ जा तुझको पुकारे मेरा प्यार आज भी लोकप्रिय हैं.
4. कर्ज़ (1980)
Kare सुभाष गई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऋषि कपूर, टीना मुनीम और सिमी गरेवाल मुख्य भूमिका में थे. फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के मॉन्टी की है, जो सिंगर और म्यूज़िशियन है. एक दिन एक धुन बजाते ही उसे पुराना कुछ याद आता है और उसका पता लगाने के लिए उस जगह पर जाता है. वहां उसे पता चलता है कि जिससे उसने दिलो जान से चाहा था और शादी की थी, उसी कामिनी ने दौलत के लिए उसका खून कर दिया था, इसीलिए वह पुनर्जन्म लेकर वापस आया है, ताकि मौत का कर्ज़ उतार सके. फिल्म के गाने इतने पॉप्युलर हुए थे कि लोगों की ज़बान पर रहते थे. फिल्म का संगीत दिया था मशहूर म्यूज़िक जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलालजी ने. ओम शांति ओम, एक हसीना थी, दर्दे दिल दर्दे जिगर, मैं सोलह बरस की जैसे बेहतरीन गानें इसी फिल्म की सौगात हैं.
5. कुदरत (1981)
Kudrat चेतन आनंद द्वारा लिखी और निर्देशित इस फिल्म में राजेश खन्ना, हेमा मालिनी, राजकुमार और विनोद खन्ना मुक्य भूमिका में थे. महबूबा के बाद राजेश खन्ना और हेमा मालिनी की यह दूसरी फिल्म थी, जो पुनर्जन्म पर आधारित थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर चार करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी. राजेश खन्ना को फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म की कहानी को फिल्मफेयर बेस्ट स्टोरी का अवॉर्ड मिला था. फिल्म की कहानी शुरू होती है चंद्रमुखी से जो पहली बार शिमला जाती है, पर वहां उसे बहुत कुछ जाना-पहचाना लगता है. इसी बीच चंद्रमुखी मोहन से मिलती है, जो वकील था अपने मेंटर जनक से मिलने आया था. चंद्रमुखी को सब याद आ जाता है कि पिछले जन्म में वह पारो और मोहन माधव था और दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करते थे, पर जमींदार जनक चंद्रमुखी का बलात्कार कर उसे मार डालता है. उसके मरने की ख़बर से माधव भी ख़ुदकुशी कर लेता है. जनक के ख़िलाफ़ वो कोर्ट में जाता है और सच सबके सामने आ जाता है. फिल्म का ज़बर्दस्त संगीत आरडी बर्मन ने दिया है और लिरिक्स मजरूह सुल्तानपुरी के हैं. इसके गीत तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया और हमें तुमसे प्यार कितना काफ़ी पॉप्युलर हैं.
6. सूर्यवंशी (1992)
Bollywood Movies Based On Reincarnation फिल्म में सलमान खान, शीबा और अमृता सिंह लीड रोल में थे. अमृता सिंह इस फिल्म में निगेटिव किरदार में नज़र आई हैं. फिल्म के डायरेक्टर राकेश कुमार हैं. एक महल की खुदाई के दौरान कई साल पुरानी एक कहानी सामने निकलकर आती है, जिसके मुताबिक राजकुमारी सूर्यलेखा की आत्मा उस महल में फंस गई है और राजकुमार विक्रम सिंह का इंतज़ार कर रही है. विक्की पूर्व जन्म में र्सूर्यवंशी राजकुमार विक्रम सिंह था, जो अपने दोस्त का बदला लेने के लिए सूर्यलेखा से प्यार का नाटक करता है. सूर्यलेखा महल से कूदकर जान दे देती है और विक्रम सिंह को राजगुरू मार देते हैं. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है.
7. करण-अर्जुन (1995)
Karan Arjun बॉलीवुड के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ इस फिल्म में पुनर्जन्म लें और फिल्म सुपरहिट न हो, ऐसा भला हो सकता है क्या. एक लाचार मां के दो बेटे जो मरने के बाद अलग-अलग जगह पैदा होते हैं, पर पिछले जन्म के बारे में याद आते ही अपनी मां के पास आ जाते हैं, ताकि अपनी मौत का बदला ले सकें. फिल्म के निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन हैं. फिल्म में राखी, काजोल, अमरीश पुरी, ममता कुलकर्णी और जॉनी लिवर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का डायलॉग मेरे करण-अर्जुन आएंगे रोज़मर्रा की बातचीत का हिस्सा बन गया है. फिल्म के संगीतकार राजेश रोशन को फिल्मफेयर का बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था. फिल्म के सभी गाने बहुत मशहूर हैं.
8. ओम शांति ओम (2007)
Om Shanti Om फराह ख़ान की यह फिल्म 1948 की फिल्म मधुमती से इंस्पायर्ड है. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और अर्जुन रामपाल की इस फिल्म से दीपिका पादुकोण ने डेब्यू किया था. दीपिका पादुकोण को इसके लिए फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला. फिल्म की कहानी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा और एक स्ट्रगलिंग एक्टर की लव स्टोरी पर है, जो दोबारा जन्म लेकर गुनहगार को सबके सामने लाते हैं. फिल्म
9. मक्खी (2012)
Makkhi बाहूबली जैसी सुपरहिट फिल्म बनानेवाले लेजेंडरी फिल्ममेकर एसएस राजमौली द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले तेलुगू में बनी थी, जिसे बाद में हिंदी में डब किया गया था. पहली बार इस फिल्म में ऐसा हुआ था कि हीरो मरकर एक मक्खी के रूप में पुनर्जन्म लेकर आता है और अपनी प्रेमिका को हर मुश्किल से बचाता है. फिल्म की कहानी बेहद मज़ेदार है. मक्खी के रूप में आकर विलेन को सताना और ख़त्म कर देना दर्शकों को बेहद दिलचस्प लगता हैै. फिल्म के बेहतरीन इफेक्ट्स के लिए इसे नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट स्पेशल इफेक्ट मिला. मनोरंजन के शौकीनों को यह फिल्म एक बार ज़रूर देखनी चाहिए.
10. हाउसफुल 4 (2019)
Housefull 4 साजिद नाडियादवाला की यह कॉमेडी फिल्म भी पुनर्जन्म पर आधारित है. अक्षय कुमार, रितेश देखमुख, बॉबी देओल, कृति सेनॉन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में हैं. 14वीं शताब्दी के राजकुमारों और राजकुमारियों की प्रेम कहानी, जब 800 साल बाद दोबारा मिलते हैं, तो किस तरह उनकी ज़िंदगी में बदलाव आते हैं. कॉमेडी दर्शकों को पसंद आई. 250 करोड़ के पार कमाई करनेवाली इस फिल्म का गाना बाला ओ बाला काफ़ी पॉप्युलर हुआ है.

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ेंः  बिग बॉस 13ः कौन है इस सीज़न का सबसे बड़ा खिलाड़ी? कमेंट करें (Bigg Boss 13: Who Do You Think Was The Biggest Gamer Of This Season?)

Share this article

फ्राइडे बूम: टीज़र, ट्रेलर, जन्मदिन और फिल्मों का चौतरफ़ा धमाल… (Friday Boom: Teaser, Trailer, Birthday And All-round Blast Of Movies…)

Friday Boom ऐसा बहुत कम ही होता है, जब एक ही दिन कई सारी बेहतरीन, मज़ेदार, रोमांच से भरपूर बातें होती हैं. जी हां, आज शुक्रवार को विकी कौशल व भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप का डर व रोंगटे खड़े कर देनेवाला टीज़र रिलीज़ हुआ. वहीं तापसी पन्नू की समाज की सोच पर तमाचा जड़नेवाली थप्पड़ मूवी का ट्रेलर भी बेहद दिलचस्प रहा. हमारी प्यारी डिंपल छब्बी गर्ल प्रिटी ज़िंटा का आज जन्मदिन भी है. इसके अलावा हिमेश रेशेमिया की लाजवाब अदाकारीवाली संगीतमय पिक्चर हैप्पी, हार्डी एंड हीर ने भी ज़बर्दस्त ओपनिंग की. वैसे भी इसके सभी गाने पहले से ही सुपर-डुपर हिट हो गए हैं, ख़ासकर हिमेश व रानू मंडल द्वारा गाया गाना तेरी मेरी कहानी... Friday Boom लेकिन अभी पिक्चर बाकी है मेरे दोस्त... जी हां, इसके अलावा नोबेल शांति पुरस्कार विजेता व एक्टिविस्ट मलाला युसुफजई पर आधारित गुल मकई फिल्म भी रिलीज़ हुई. इसमें मलाला का क़िरदार रीमा शेख ने निभाया है. पगले आज़म, डांस बार और हॉलीवुड की हिंदी डब के साथ विल स्मिथ की बैड बॉयज़ फॉर लाइफ भी प्रदर्शित हुई है. कुछ दिन पहले रोहित शेट्टी व कई सितारे जैसे अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह आदि ने इस फिल्म की रिलीज़ से जुड़ा दिलचस्प वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, जिसे लोगों ने ख़ूब पसंद किया था. https://www.instagram.com/p/B7sM5aZHL3c/ धर्मा प्रोडक्शन की भूत फिल्म डराने के साथ-साथ उत्सुकता भी पैदा करती है. पहली बार करण जौहर हॉरर फिल्म बनाने की तरफ़ कदम बढ़ा रहे हैं. कल इस फिल्म के पोस्टर्स ने तो लोगों के मन में जिज्ञासा पैदा की ही थी. लेकिन आज फिल्म का टीज़र देख पूरी फिल्म देखने की बेताबी भी बढ़ गई है. विकी कौशल कैसे एक पानी के जहाज में नीचे की तरफ़ अंधेरे में टार्च लेकर आते हैं, उन्हें परछाई, फिर कई हाथ दिखाई देते हैं, साथ ही उनका ही विभत्स चेहरा... बैकग्राउंड म्यूज़िक, विकी कौशल की भाव-भंगिमाएं और माहौल सब कुछ डरावना तो लगता ही है, लेकिन मज़ा तो तब आएगा, जब इसे सिनेमा हॉल के बड़े पर्दे पर देखा जाएगा. फ़िलहाल आप तस्वीरों व टीज़र का मज़ा लीजिए... https://www.instagram.com/p/B7-H-Ikp-cC/ https://www.instagram.com/p/B77jSjYJzb6/ https://www.instagram.com/p/B77lY4BpCSU/ “हां, एक थप्पड़, लेकिन नहीं मार सकता...” तापसी पन्नू का फिल्म थप्पड़ का यह संवाद पूरी कहानी बयां कर देता है. पति द्वारा भरी महफ़िल में पत्नी को थप्पड़ मारने पर उनकी ख़ुशहाल ज़िंदगी पर ग्रहण लग जाता है. तापसी अपने आत्मसम्मान के लिए पति पर केस करना चाहती है, लेकिन किसी भी वकील को उनका केस मज़बूत नहीं लगता, क्योंकि आज भी समाज में पत्नी पर हाथ उठाना या मारने को उतनी गंभीरता से नहीं लिया जाता. किस तरह एक छोटी-सी बात से तापसी के जीवन में कोहराम मच जाता है. सभी उसे ही समझाने की कोशिश करते हैं, फिर चाहे वो मायकेवाले हो या ससुरालवाले. अनुभव सिन्हा के निर्देशन का कमाल तो हम हाल ही के मुल्क व आर्टिकल 15 फिल्मों में देख ही चुके हैं. अब वे समाज की ग़लत सोच व विचारधारा पर करारा प्रहार करते हुए थप्पड़ लेकर आए हैं. पिंक, नाम शबाना, मुल्क, सांड की आंख के बाद एक बार फिर तापसी पन्नू ने अपने सशक्त अभिनय का लोहा मनवाया है. इसमें कोई संशय नहीं है कि थप्पड़ का ट्रेलर हमारी सोसाइटी की मानसिकता पर कठोर तमाचा जड़ता है. आप भी देखें और ख़ुद फैसला करें... https://youtu.be/jBw_Eta0HDM हिमेश रेशेमिया ने व़क्त के साथ अभिनय में ख़ुद को काफ़ी संवारा है फिल्म हैप्पी, हार्डी एंड हीर देखकर तो यही लगता है. उनके अभिनय में निखार आया है और सुर में तो बहार हमेशा से ही रहा है. फिल्म में दोहरी भूमिका में होने के बावजूद उन्होंने अपने अनोखे अंदाज़ से कहीं भी बोरियत महसूस नहीं होने दी. हैप्पी यानी हिमेश रेशेमिया हीर (सोनिया मान) को प्यार करते हैं. दोनों बचपन से एक-दूसरे के अच्छे दोस्त है. फिर हीर लंदन जाती है, तो हैप्पी भी वहां पहुंचता है. वहीं हार्डी हिमेश डबल रोल में है, से हीर की मुलाक़ात होती है और वो उसे पसंद करने लगती है. हैप्पी जहां जीवन में असफल रहा है, वहीं हार्डी कामयाब बिज़नेसमैन है. हीर के लिए दोनों अज़ीज़ है, अब वो अपने लिए किसे चुनती है, जानने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी. सोनिया मान की यह पहली फिल्म है और उन्होंने ठीक-ठाक काम किया है. फिल्म में कॉमेडी, म्यूज़िक, रोमांस सब कुछ है. दिल को लुभानेवाले लंदन के ख़ूबसूरत नज़ारे फिल्म के आकर्षण को और भी बढ़ाते हैं. Friday BoomFriday Boom प्रिटी ज़िंटा ने हिंदी फिल्मों अपने मासूम, चुलबुली व गंभीर अभिनय से सभी को प्रभावित किया है. क्या कहेना, कल हो न हो, वीर ज़ारा जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई. आईपीएल में टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालिक भी हैं प्रिटी. अक्सर क्रिकेट मैच में उन्हें टीम का उत्साह बढ़ाते देखा जाता है. शादी के बाद यूं तो फिल्मों से थोड़ा दूर हैं. लेकिन हाल ही में सलमान ख़ान की दंबग 3 को प्रमोट करते हुए अलग अंदाज़ में नज़र आई थीं. जन्मदिन मुबारक हो..बोल्ड, चार्मिंग व प्रिटी इस अदाकारा के दिलकश अदाओं को देखते हैं... Friday BoomFriday Boom यह भी पढ़ेफिल्म रिव्यूः जवानी जानेमन (Film Review Of Jawaani Jaaneman)

Share this article

मिलिए बॉलीवुड की इन फीमेल विलेन यानी वैंप्स से, जिनके एक्सप्रेशन्स ही होते थे जानलेवा! (Most Evil & Sizzling Vamps Of Bollywood)

 Evil & Sizzling Vamps Of Bollywood
मिलिए बॉलीवुड की इन फीमेल विलेन यानी वैंप्स से, जिनके एक्सप्रेशन्स ही होते थे जानलेवा! (Most Evil & Sizzling Vamps Of Bollywood)
बॉलीवुड की लेडी डॉन कौन है? फीमले विलेन यानी वैंप्स का नाम आते ही बहुत-से चेहरे ख़्यालों में आने लगते हैं. कभी बहू पर अत्याचार करती ज़ालिम सास, तो कभी मेल डॉन का साथ देती हॉट हसीना. आप भी मिलिए इन फीमेल विलेन से, जिनके बिना हर फिल्म अधूरी लगती है. ललिता पवार: इनके एक्सप्रेशन्स हों या फिर डायलोग बोलने का अंदाज़, हर बात ने इन्हें बेहद फेमस किया. ये बॉलीवुड की सबसे ज़ालिम सास थीं, जो अपनी मासूम बहू पर अत्याचार करके भी लोगों की फेवरेट बन जाती थीं. हालांकि ललिता पवार ने कैरेक्टर रोल्स भी किए, पर उन्हें पॉप्युलैरिटी तो निगेटिव रोल्स ने ही दी. आज भी मंथरा का नाम याद आते ही ललिता पवार का चेहरा सामने घूम जाता है. हिंदी, मराठी और गुजराती मिलाकर कुल 700 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकीं ललिता पवार की ज़िंदगी में ट्विस्ट तब आया, जब शूटिंग के दौरान भगवान दादा ने उन्हें ज़ोर से थप्पड़ मार दिया था, जिससे उनकी एक आंख की नस पर असर हुआ और उनकी आंख ख़राब हो गई थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने इसे ही अपनी पहचान और मज़बूती बनाकर हर रोल को जीवंत कर दिया और वो बन गईं सबसे ज़ालिम सास. उनके काम के लिए भारत सरकार ने भी उन्हें सम्मानित किया और अमिताभ बच्चन ने भी उनकी 100वीं बर्थ एनीवर्सरी पर ट्वीट करके उन्हें याद किया. Lalita Pawar नादिरा:<