- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Mumbai Reception
Home » Mumbai Reception

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने अपना दूसरा रिसेप्शन (Second Reception) कल मुंबई (Mumbai) में आयोजित किया. इसके पहले इस न्यूली वेड कपल ने नई दिल्ली में रिसेप्शन रखा था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे.
कल निकयंका का रिसेप्शन मुंबई के सुप्रसिद्ध जेडब्ल्यू मैरिएट में आयोजित किया गया. जिसमें प्रियंका के रिश्तेदार, मीडिया से जुड़े फ्रेंड्स व क़रीबी दोस्त शामिल हुए. रिसेप्शन में शामिल होने के लिए निक कल ही मुंबई पहुंचे थे. रिसेप्शन में प्रियंका ने सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन किया हुआ अनारकली सूट पहना था, जबकि निक जोनस ने डार्क ब्लू कलर का सूट पहन रखा था. प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने शिमरी साड़ी पहनी थी. पार्टी में आए लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए प्रियंका ने कहा,”आप लोगों का आना हमारे लिए बहुत मायने रखता है. यह मेरी ज़िंदगी का स्पेशल चैप्टर है और मैं चाहती थी कि मेरे हस्बैंड उन सभी लोगों से मिलें, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मेरे पैरेंट्स के सभी फ्रेंड्स को धन्यवाद, मेरी मां को धन्यवाद जिन्होंने यह पार्टी ऑर्गनाइज़ की है और मेरे डैड को भी, मुझे पता है कि वे यही हैं. अपने पति को इंट्रोड्यूस करते हुए प्रियंका ने कहा कि ये मेरे पति निक जोनस हैं.”
निक ने पार्टी में मौजूद मेहमानों से बात करते हुए कहा, ”यह भारत में मेरा पहला शो है.” निक की बात सुनते ही प्रियंका हंसने लगीं. निक ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा,”इस जगह से थोड़ी ही दूर पर मैं मधु (प्रियंका की मां) को लंच पर ले गया था और वहीं उनसे पूछा था कि क्या मैं आपकी बेटी से शादी कर सकता हूं. इसलिए इस जगह पर फिर से आना और उन लोगों से मिलना जिन्होंने प्रियंका के करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, मेरे लिए बेहद ख़ास है. आप लोगों ने मुझे खुले दिल से स्वीकार किया है, इसके लिए धन्यवाद. मधु (प्रियंका की मां) को सबकुछ ऑर्गनाइज़ करने के लिए धन्यवाद और मेरी ख़ूबसूरत पत्नी को भी धन्यवाद.”
आप भी देखिए रिसेप्शन के पिक्स व वीडियोज़…
View this post on InstagramA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
आपको बता दें कि प्रियंका और निक आज रात एक और रिसेप्शन आयोजित करेंगे, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े फ्रेंड्स शामिल होंगे.

i
आज मुंबई में दीपिका-रणवीर (Deepika-Ranveer) की शादी (Wedding) का दूसरा रिसेप्शन (Reception) ग्रैंड हयात होटल में रहा. रणवीर हमेशा की तरह मस्तीभरे अंदाज़ में नज़र आए. कभी वे दीपिका का हाथ थामते, तो कभी किस करते, तो कभी डांस के जलवे दिखाते. रणवीर का हर स्टाइल क़तिलाना था. दीपवीर बेहद ख़ूबसूरत लग रहे थे. मोहब्बत से भरपूर शानदार जोड़ा.. हैप्पी लवली कपल. दीपिका और रणवीर ही नहीं, बल्कि दोनों का पूरा परिवार रॉयल लुक में था. वाकई प्यारभरे परिवार की शानदार पार्टी रही. देखें न्यू कपल की पहली खूबसूरत तस्वीरें. साथ ही अन्य मेहमानों की झलकियां…
दीपिका रणवीर की शादी को काफ़ी दिन बीत चुके हैं, पर लगता है, जैसे कल ही शादी हुई है. ये जोड़ा अपने शादीशुदा जीवन के हर एक पल को खुलकर एंजॉय कर रहा है. साथ ही वे अपने साथ, प्यार और रिश्ते को सेलिब्रेट करने का कोई भी मौक़ा नहीं चूक रहे हैं. 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में शादी होने के बाद से लेकर मुंबई और बैंग्लुरू में जश्न का दौर चलता ही रहा. 21 नवंबर को दीपवीर ने बैंग्लुरू में अपने क़रीबी रिश्तेदारों और जानी-मानी हस्तियों के लिए के पहला रिसेप्शन रखा था. इस रिसेप्शन में जहां न्यूली कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सभी के आकर्षण का केंद्र रहें, वहीं खेल से जुड़ी मशहूर सेलिब्रेटी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इसमें पीवी सिंधु, अनिल कुंबले, व्यंकटेश प्रसाद, पी. गोपीचंद आदि ख़ास थे. इस रिसेप्शन पार्टी के फोटोज़ व वीडियो ख़ूब वायरल हुए.
इसके बाद दीपिका की ननद यानी रणवीर की बहन रितिका द्वारा ग्रैंड हयात में दी गई पार्टी भी ख़ूब शानदार रही. इस पार्टी में दीपवीर की अनोखी आउटफिट ने सभी को आकर्षित किया. दोनों ही इस डीजे नाइट पार्टी में जमकर नाचें. रणवीर गोविंदा के ज़बर्दस्त फैन हैं. उन्होंने न केवल उनके गाने पर बल्कि अपने और अन्य बॉलीवुड गाने पर ख़ूब मस्तीभरे अंदाज़ में डांस किया और उनका बख़ूबी साथ निभाया दीपिका ने.
यही सब जोश और उत्साह आज मुंबई में हो रही दूसरे रिसेप्शन में भी देखने को मिला. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी ख़ास हस्तियां इसमें शामिल हुईं, ख़ासकर- अमिताभ बच्चन, शाहरुख ख़ान, संजय लीला भंसाली, फराह ख़ान, कैटरीना कैफ, अलिया भट्ट आदि.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को बहुत-बहुत बधाई. इसी तरह ज़िंदगीभर वे अपने प्यार-रिश्ते को सेलिब्रेट करते रहें.
– ऊषा गुप्ता

मुंबई के St रेगिस में होने वाला रिसेप्शन शुरू हो चुका है. मीडिया को काफी देर इंतज़ार करवाने के बाद विरूष्का वेन्यू पर पहुंच गए है. देखिये उनका पहला लुक. इंडियन टीम ने भी फुल अटेंडेंस दी है. विराट और अनुष्का बेहद प्यारे लग रहे हैं इस लुक में.
विराट की फॅमिली
ये भी पढ़ें.विकास गुप्ता के बारे में अनकही बातें

आपको तो पता ही होगा विराट और अनुष्का का आज मुंबई में रिसेप्शन होनेवाला है. रिसेप्शन के लिए वे होटल पहुंच चुके हैं. फैन्स को उन दोनों के ख़ूबसूरत पिक्स का इंतज़ार है. ख़ास आपके लिए हम लेकर आए हैं विरुष्का की रिसेप्शन पर तैयार होने से पहले की कैशुअल लुक वाली पिक्चर.
ये भी पढेंः INTERESTING: बहुत कम लोग जानते हैं BB 11 के विकास गुप्ता के बारे में ये बातें