- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Munmun Dutta
Home » Munmun Dutta

टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का किरदार निभाकर एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. एक्ट्रेस के लिए फैन्स के बीच दीवानगी का आलम कुछ ऐसा है कि लोग उन्हें उनके असली नाम से ज्यादा उन्हें उनके कैरेक्टर नेम बबीता जी के नाम से ही जानते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि मुनमुन दत्ता ने बबीता जी बनकर दर्शकों के दिलों को जीत लिया है. इतना ही नहीं वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने ग्लैमरस अंदाज़ के लिए भी फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. वो अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैन्स को सरप्राइज़ करती रहती हैं.
बबीता जी की पर्सनैलिटी को वैसे तो हर कोई काफी पसंद करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बबीता जी को अपनी बॉडी का एक पार्ट पसंद नहीं था और वो उससे नफरत करती थीं. यह चौंकाने वाला खुलासा भी खुद एक्ट्रेस ने ही किया था. आइए विस्तार से जानते हैं. यह भी पढ़ें: बतौर चाइल्ड सिंगर कई गाने गा चुकी हैं टीवी की बबीता जी, जानें कितनी थी मुनमुन दत्ता की पहली कमाई (Babita ji has Sung Many Songs as a Child Singer, Know About Munmun Dutta’s First Salary)
मुनमुन दत्ता वैसे तो अक्सर अपने बोल्ड एंड हॉट लुक से सबको हैरान करती रहती हैं, लेकिन एक बार उन्होंने अपने बॉडी पार्ट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा करके हर किसी को हैरत में डाल दिया था. एक इंटरव्यू में मुनमुन दत्ता ने बताया था कि उनको अपनी एक बॉडी पार्ट बिल्कुल भी पसंद नहीं था.
मुनमुन अपने जिस बॉडी पार्ट से नफरत करती थीं वो उनकी नाक थी. जी हां, एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें अपनी नाक बिल्कुल भी पसंद नहीं थी और वो अपनी नाक से नफरत करती थीं. उनकी पूरी बॉडी में सिर्फ उन्हें अपनी नाक ही अच्छी नहीं लगती थी.
वैसे तो मुनमुन दत्ता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2004 में टीवी सीरियल ‘हम सब बाराती’ से की थी, लेकिन ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का किरदार निभाने के बाद ही सही मायनों में उन्हें घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली है. मुनमुन दत्ता एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक कमाल की सिंगर भी हैं और वो बतौर चाइल्ड सिंगर कई गाने भी गा चुकी हैं. मुनमुन ने 6 साल की उम्र में आकाशवाणी और दूरदर्शन के लिए गाने गाए थे.
पिछले साल ही मुनमुन दत्ता ने मुंबई में अपने सपनों का आशियाना खरीदा था, जिसकी खूबसूरत झलकियां उन्होंने अपने फैन्स के साथ शेयर की थी. आज वो अपने सपनों के आशियाने के साथ-साथ लग्जरी कारों की भी मालकिन है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड के लिए मुनमुन दत्ता करीब 35 से 50 हज़ार रुपए की फीस वसूलती हैं. यह भी पढ़ें: इस वजह से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ तक ही सीमित होकर रह गईं बबीता जी, आप भी जानें (Because of This, Babita Ji Remained Confined to ‘Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’, Must Know)
मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमर फोटोज़ फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इतना ही नहीं वो इंस्टाग्राम पर अपने खूबसूरत रील्स भी बनाकर शेयर करती हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. सालों से बबीता के किरदार से मशहूर मुनमुन दत्ता फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. साल 2005 में एक्ट्रेस ने फिल्म ‘मुंबई एक्सप्रेस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्हें फिल्म ‘हॉलिडे’ में देखा जा चुका है.

टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सभी कलाकारों को दर्शक काफी पसंद करते हैं, लेकिन बात करें बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की तो उनके लिए फैन्स के बीच एक अलग सी दीवानगी देखने को मिलती है. मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर करके फैन्स को सरप्राइज़ करती रहती हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि टीवी की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि उनके भीतर सिंगिंग टैलेंट भी छुपा हुआ है. जी हां, मुनमुन दत्ता बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई गाने भी गा चुकी हैं. ऐसे में आइए जानते हैं एक्ट्रेस की पहली सैलरी कितनी थी?
मुनमुन दत्ता के ज्यादातर फैन्स इस बात से वाकिफ हैं कि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2004 में टीवी शो ‘हम सब बाराती’ से की थी, लेकिन इस शो से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली. मुनमुन दत्ता को सही मायनों में ‘तारक मेहता’ की बबीता जी बनकर लोकप्रियता मिली और लोग उन्हें घर-घर में जानने लगे. यह भी पढ़ें: इस वजह से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ तक ही सीमित होकर रह गईं बबीता जी, आप भी जानें (Because of This, Babita Ji Remained Confined to ‘Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’, Must Know)
टीवी की बबीता जी एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं हैं, क्योंकि वो गाती भी बहुत अच्छा हैं. हालांकि इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि एक्टिंग में आने से पहले मुनमुन दत्ता बतौर चाइल्ड सिंगर कई गाने गा चुकी हैं. जी हां, महज 6 साल की उम्र में मुनमुन दत्ता ने आकाशवाणी और दूरदर्शन के लिए गाने गाए थे.
मुनमुन दत्ता की पहली कमाई की बात करें तो उन्होंने जब पहली बार बतौर चाइल्ड सिंगर गाना गाया था, उसी दौरान उन्हें उनकी पहली सैलरी भी मिली थी. उस वक्त गाना गाने के लिए मुनमुन दत्ता को 125 रुपए की फीस मिली थी और यही रकम उनकी पहली कमाई थी.
आज मुनमुन दत्ता टीवी की एक कामयाब और लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं, लिहाजा पॉपुलैरिटी के हिसाब से उनकी फीस भी काफी तगड़ी है. आज मुनमुन दत्ता लाखों में कमा रही हैं और वो लग्ज़री कारों की मालकिन हैं. इसके अलावा उन्होंने साल 2021 में अपने सपनों का आशियाना भी लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक एपिसोड के लिए मुनमुन 35-50 हज़ार रुपए फीस लेती हैं.
बता दें कि मुनमुन दत्ता ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले कई फैशन शोज़ में हिस्सा लिया था. इसी दौरान उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया. टीवी से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली मुनमुन दत्ता ने साल 2005 में बॉलीवुड में भी डेब्यू किया था. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘मुंबई एक्सप्रेस’ थी, जिसके बाद उन्हें फिल्म ‘हॉलिडे’ में देखा गया था. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी ने की इस बिज़नेस की शुरुआत, क्या अपने एक्टिंग करियर को कहेंगी अलविदा? (‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ Fame Munmun Dutta Started This Business, Will Actress Say Goodbye to Her Acting Career?)
गौरतलब है कि मुनमुन दत्ता पिछले कई सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी के किरदार में नज़र आ रही हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. इतना ही नहीं अपने किरदार के लिए मशहूर बबीता जी अपने विवादित बयानों के चलते भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोटे पर्दे का एक ऐसा कॉमेडी सीरियल है, जो साल 2008 से लगातार दर्शकों को हंसाता-गुदगुदाता आ रहा है. इस सीरियल के सभी कलाकारों को भी दर्शक खूब पसंद करते हैं और वो अपने किरदारों के नाम से घर-घर में फेमस हैं. इतने सालों में इस शो में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. करीब 13 सालों से लोगों को एंटरटेन करने वाले इस शो को जहां कई कलाकारों ने अलविदा कह दिया तो वहीं कई नए कलाकार इसका हिस्सा भी बने हैं. यूं तो शो के मेकर्स और राइटर्स इस शो में नए-नए कंटेंट पेश करने की पुरज़ोर कोशिश करते हैं, ताकि दर्शक बोर न हों और नॉनस्टॉप उनका मनोरंजन होता रहे. बावजूद इसके कई बार ऐसे सवाल उठते हैं कि इस सीरियल में पहले जैसी बात नहीं रही या फिर यह शो अब ऊबाऊ होने लगा है?
क्या वाकई में सालों से प्रसारित हो रहा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अब ऊबाऊ होने लगा है और क्या इसमें अब पहले जैसी बात नहीं रही है. इस मुद्दे पर शो के जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने अपनी राय रखी है. आखिर सीरियल के लीड एक्टर दिलीप जोशी का इस बारे में क्या कहना है? आइए जानते हैं. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हो सकती है दया बेन की वापसी, अगर मेकर्स उनके पति की ये तीन शर्तें मानने को हैं तैयार (Daya Ben May Return in ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’, If Makers Are Ready to Accept These Three Conditions of Her Husband)
एक्टर दिलीज जोशी के मुताबिक, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक डेली सोप है. ऐसे में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए शो के राइटर्स को हर रोज़ एक नए सब्जेक्ट पर लिखना पड़ता है. टीवी के जेठालाल की मानें तो शो के राइटर्स भी इंसान हैं. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि जब आप एक डेली शो हो तो सभी एपिसोड्स ह्यूमर के लिहाज से उतने मज़बूत नहीं बन पाते, जितना उन्हें होना चाहिए. दिलीप जोशी की मानें तो राइटर्स दर्शकों को नयापन देने की भरपूर कोशिश करते हैं और हर रोज ह्यूमर क्रिएट करना काफी मुश्किल काम है.
भले ही कुछ लोगों को ऐसा लगता हो कि अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ऊबाऊ होने लगा है या फिर इसमें अब पहले जैसी बात नहीं रही, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि यह शो आज भी दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है और लोग इसे देखना काफी पसंद करते हैं. सीरियल में दिलीप जोशी जेठालाल का किरदार निभाते हैं, जो न सिर्फ शो के लीड कैरेक्टर हैं, बल्कि घर-घर में काफी फेमस भी हैं. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दया बेन बनने वाली थीं दिव्यांका त्रिपाठी, इस वजह से ठुकरा दिया यह ऑफर (Divyanka Tripathi was about to Become Daya Ben of ‘TMKOC’, Because of This She Rejected The Offer)
वहीं बात करें इस सीरियल के अन्य फेमस स्टार्स की तो बापूजी के किरदार में अमित भट्ट नज़र आते हैं. मिस्टर अय्यर का रोल तनुज महाशब्दे तो बबीता जी का रोल मुनमुन दत्ता निभा रही हैं. इस शो की सबसे चर्चित कलाकार दिशा वकानी यानी टीवी की दयाबेन पिछले 5 सालों से शो से गायब हैं, जिनकी वापसी का फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है. दरअसल, दयाबेन यानी दिशा वकानी साल 2017 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं, जिसके बाद से अब तक उन्होंने शो में कमबैक नहीं किया है. शो से नदारद होने के बावजूद दिशा वकानी की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है और फैन्स उन्हें एक बार फिर से शो में देखने को बेताब हैं.

टीवी के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 13 सालों से दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है. काफी लंबे समय से इस सीरियल को लोगों का एक जैसा प्यार मिल रहा है और इस शो के सभी कलाकारों को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है. जेठालाल से लेकर दया बेन और बबीता जी जैसे, सभी किरदारों को लोग खूब पसंद करते हैं. बात करें बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की तो वो सालों से इस सीरियल के साथ जुड़ी हैं और उन्हें इसके अलावा वो किसी अन्य शो में नज़र नहीं आती हैं. ऐसे में लोगों के ज़हन में सवाल उठता है कि आखिर वो इसी सीरियल तक सीमित होकर क्यों रह गई हैं? इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
दरअसल, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अलावा मुनमुन दत्ता सिर्फ इक्का-दुक्का फिल्मों या शो में ही नज़र आई हैं. बबीता जी पर सिर्फ जेठालाल ही नहीं, बल्कि फैंस भी जान छिड़कते हैं. बेशक बबीता जी को इस सीरियल से नाम और शोहरत भरपूर मिला है, लेकिन जब से वो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़ी हैं, तब से उन्हें किसी और शो में नहीं देखा गया है. इसके पीछे की वजह वाकई चौंकाने वाली है. यह भी पढ़ें: गुरमीत-देबीना को बधाई देने पहुंची बबिता जी, उनकी लाडली को गोद में लेकर यूं लुटाया प्यार(Munmun Dutta meets Debina Bonnerjee and Gurmeet Choudhary’s little angel; shares cute pics)
दरअसल, साल 2004 में मुनमुन दत्ता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘हम सब बाराती’ नाम के सीरियल से की थी, उसके बाद साल 2005 और 2006 में उन्हें दो फिल्मों में भी देखा गया, लेकिन दर्शकों के बीच उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिल सकी. हालांकि जब वो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो का हिस्सा बनीं तो जैसे उनकी किस्मत के सितारे बदल गए, क्योंकि इसी शो से उन्हें दर्शकों के बीच सही मायनों में पहचान मिली.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल जब शुरू हुआ था, तब मुनमुन दत्ता की एक्टिंग पर क्रिटिक ने सवाल भी खड़े किए थे, लेकिन इससे निराश होने के बजाय मुनमुन दत्ता ने अपनी एक्टिंग को निखारने पर ज़ोर दिया और देखते ही देखते उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया.
वो शो में अपने लिए खास जगह बनाने में तो कामयाब रही हैं, लेकिन इसके अलावा उनके सामने कोई और बड़ा या बेहतर विकल्प सामने नहीं आया है. किसी बेहतर विकल्प के न मिलने के कारण बबीता जी इसी शो से जुड़ी हुई हैं और अपने किरदार से वे बेहद संतुष्ट भी हैं, शायद इसिलिए वो इस शो तक सीमित होकर रह गई हैं.
मुनमुन दत्ता असल ज़िंदगी में काफी ग्लैमरस हैं और सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनकी तस्वीरों और वीडियो को जहां फैन्स पसंद करते हैं तो वहीं उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है. बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता शो की सबसे विवादित कलाकार भी हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी ने की इस बिज़नेस की शुरुआत, क्या अपने एक्टिंग करियर को कहेंगी अलविदा? (‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ Fame Munmun Dutta Started This Business, Will Actress Say Goodbye to Her Acting Career?)
रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल ऐसी खबरें मीडिया में आई थीं कि वो तारक मेहता शो में टप्पू की भूमिका निभा रहे राज अनादकत को डेट कर रही हैं. इससे पहले वो अरमान कोहली संग अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं. मुनमुन ने साल 2008 में अरमान कोहली को डेट करना शुरु किया था, लेकिन दोनों का रिश्ता जल्द ही खत्म हो गया था.

टेलीविज़न वर्ल्ड के फेमस कपल देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. शादी के 11 साल बाद उनके घर में नन्हीं परी की किलकारी गूंजी है. बेटी के माता-पिता बनने के बाद कपल की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है और वे अपनी खुशी लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. उनके फ्रेंड्स, फैमिली और इंडस्ट्री के लोग उनकी पोस्ट पर कमेंट करके कपल को पैरेंट बनने के लिए बधाईयां दे रहे हैं. वहीं हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीताजी यानि एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता कल गुरमीत-देबिना को बधाई देने उनके घर पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें उन्होने आज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता देबिना की क्लोज फ्रेंड हैं, इसलिए वो अपनी बेस्ट फ्रेंड की इस नन्हीं परी से पर्सनली मिलने और बधाई देने उनके घर गई थीं. इस दौरान उन्होंने देबिना-गुरमीत और उनकी न्यूबोर्न बेबी के साथ कई तस्वीरें क्लिक करवाईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर गुरमीत-देबीना और उनकी बच्ची के साथ कई सारी तस्वीरें शेयर भी की हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
इन तस्वीरों में मुनमुन न्यूबाॅर्न बेबी को गोद में लिए देबीना और गुरमीत के साथ पोज देती नज़र आ रही हैं. उनके बगल में गुरमीत-देबीना का डाॅग भी प्यार लुटाता नज़र आ रहा है.
इन तस्वीरों के साथ मुनमुन ने लिखा-‘और फाइनली मैं कल रात इस लिटिल एंजेल से मिली. मेरे बेस्ट फ्रेंड्स अब पैरेंट्स बन गए हैं और मैं बहुत इमोशनल हूं. मैं दिल से देबीना और गुरमीत के इस खुशी से खुश हूँ. क्या कितनी खूबसूरत जर्नी रही दोनों की. मैं जब भी इस लिटिल एंजेल से मिलूंगी हर बार इस पर ढेर सारा प्यार, किस बरसाऊंगी.’ इसके साथ ही मुनमुन ने कपल पर खूब सारा प्यार बरसाया है.
फैन्स भी मुनमुन की इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और देबीना-गुरमीत को बधाई दे रहे हैं. बता दें कि शादी के 11 साल बाद बेटी के पैरंट्स बनकर देबीना और गुरमीत चौधरी बेहद खुश हैं और फिलहाल बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

टीवी के पॉपुलर सीरियल्स में शुमार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कई सालों से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. चाहे जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी हों या फिर बबीता जी का रोल प्ले करने वाली मुनमुन दत्ता, इस शो के हर कलाकार को दर्शक खूब पसंद करते हैं. बात करें शो की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की तो वो पिछले कुछ समय से किसी न किसी कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब एक बार फिर मुनमुन दत्ता लाइमलाइट में आ गई हैं. जी हां, अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली बबीता जी ने एक नया बिज़नेस शुरु किया है, जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वो अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह देंगी?
जी हां, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी ने नया बिजनेस शुरू किया है और उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके अपने बिज़नेस के बारे में जानकारी दी है. बिज़नेस की शुरुआत करने वाली बबीता जी एक एक्ट्रेस और ब्लॉगर के साथ-साथ एक बिज़नेस वुमन भी बन गई हैं. आपको बता कि मुनमुन दत्ता ने फूड बिज़नेस शुरू किया है. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी ने जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से जीता फैन्स का दिल, देखें लेटेस्ट फोटोज़ (‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ Fame Munmun Dutta Won Hearts of Fans With Tremendous Body Transformation, See Latest Photos)
बताया जाता है कि मुनमुन दत्ता हमेशा से ही फूड लवर रही हैं और उन्हें खाने-पीने की चीज़ों का काफी शौक है, लिहाजा अब उन्होंने अपने इस शौक को प्रोफेशन के तौर पर ढ़ालने की तैयारी कर ली है. एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके फैन्स को बताया है कि वो फूड बिज़नेस शुरू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपने राखी भाई और रेड चिली एंटरटेनमेंट के मालिक केयुर शेठ (Keyur Sheth) के साथ मिलकर बिज़नेस शुरू कर रही हैं.
मुनमुन दत्ता ने वीडियो में अपने नए फूड बिज़नेस के बारे में बात करते हुए बताया है कि यह एक क्लाउड किचन होगा, जो फूड ऐप्स पर उपलब्ध होगा. एक्ट्रेस के इस नए बिज़नेस को लेकर उनके फैन्स भी काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन यहां सवाल यह है कि बिज़नेस पर फोकस करने के लिए क्या एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह देंगी या फिर एक्टिंग के साथ-साथ बिज़नेस को मैनेज करेंगी. बहरहाल, उनके चाहने वाले उन्हें नए फूड बिज़नेस के लिए सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बता दें कि मुनुमन दत्ता पिछले एक दशक से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के साथ जुड़ी हुई हैं और बबीता के किरदार को निभाकर उन्होंने घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है. एक्टिंग के साथ-साथ वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर करती हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी ने खरीदा अपने सपनों का आशियाना, एक्ट्रेस ने शेयर की नए घर की खूबसूरत फोटोज़ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’s Babita ji Bought Her Dream Home, Actress Shares Beautiful Photos of New House)
गौरतलब है कि मुनमुन दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी और साल 2004 में उन्होंने ‘हम सब बाराती’ नाम के सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. अपने पहले सीरियल के बाद साल 2005 में आई फिल्म ‘मुंबई एक्सप्रेस’ में मुनमुन दत्ता कमल हासन के साथ नज़र आई थीं, फिर उन्हें साल 2006 में आई फिल्म ‘हॉलीडे’ में देखा गया. हालांकि उन्हें नाम और शोहरत ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली और घर-घर में वो बबीता जी के नाम से लोकप्रिय हो गईं.

दर्शकों में जितना क्रेज़ बॉलीवुड के सितारों के लिए देखा जाता है, उतनी ही ज्यादा दीवानगी टीवी के कलाकारों के लिए भी देखने को मिलती है. ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि पॉपुलैरिटी के मामले में टीवी के कई सितारे बॉलीवुड के टॉप स्टार्स को भी कड़ी टक्कर देते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स की तरह ही टीवी की फेमस हस्तियों की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को फैन्स बेताब रहते हैं और उनसे जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करते हैं, फिर चाहे वो जानकारी उनके रिलशेनशिप को लेकर हो या फिर एजुकेशन को लेकर. बात करें टीवी की खूबसूरत अभिनेत्रियों के एजुकेशन की तो अधिकांश फैन्स अपनी पसंदीदा एक्ट्रेसेस की पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं टीवी की टॉप एक्ट्रेस हिना खान से लेकर मुनमुन दत्ता तक, कितनी पढ़ी-लिखी हैं टीवी की ये मशहूर अभिनेत्रियां.
हिना खान
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली हिना खान का नाम टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है. टीवी पर अक्षरा के किरदार में नजर आ चुकीं हिना रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. बात करें उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो एक्ट्रेस ने गुड़गांव के एक मैनेजमेंट स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया है. यह भी पढ़ें: टीवी की ये हसिनाएं कर चुकी हैं बी-ग्रेड फिल्मों में काम, अर्चना पूरन सिंह भी लिस्ट में शामिल (These TV Actress Have Worked In B-Grade Films, Archana Puran Singh Also Included In The List)
मुनमुन दत्ता
पिछले कई सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है और इस सीरियल में मुनमुन दत्ता बबीता जी के किरदार में नज़र आती हैं. वो अपने इस किरदार के लिए घर-घर में जानी जाती हैं. बात करें उनकी पढ़ाई-लिखाई की तो उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर्स किया है.
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका त्रिपाठी ने भोपाल से अपना ग्रैजुएशन किया है. इसके अलावा उन्होंने उत्तरकाशी में नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग से पर्वतारोही का कोर्स किया है. दिव्यांका ने भोपाल राइफल अकादमी में दाखिला लिया था, जहां उन्होंने राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था. सेना अधिकारी बनने की ख्वाहिश रखने वाली दिव्यांका की किस्मत में एक एक्ट्रेस बनना लिखा था, लिहाजा किस्मत उन्हें मुंबई खींच लाई और आज उनका नाम टेलीविज़न की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार है.
शुभांगी अत्रे
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में शुमार शुभांगी अत्रे को घर-घर में लोग अंगूरी भाभी के नाम से जानते हैं. दरअसल, ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी के किरदार के लिए शुभांगी काफी फेमस हैं, लेकिन उनकी एजुकेशन की बात करें तो एक्ट्रेस ने एमबीए किया है. उन्होंने मध्य प्रदेश के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग व ह्यूमन रिसोर्स में डिग्री हासिल की है. यह भी पढ़ें: पति से पहले इस एक्टर के प्यार में पागल थीं दिव्यांका, करती थीं ऐसे-ऐसे काम कि सोच भी नहीं सकते हैं आप (Divyanka Was Madly In Love With This Actor Before Her Husband, Used To Do Such Things That You Cannot Even Imagine)
निया शर्मा
टीवी की फेमस नागिन निया शर्मा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. फैन्स उनके स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज़ के दीवाने हैं. दिल्ली से ताल्लुक रखने वाली निया शर्मा ने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है और दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद निया ने एक्टिंग में अपनी किस्मत आज़माने के लिए मुंबई का रूख किया. आज निया का नाम टीवी की फेमस एक्ट्रेस में शुमार हैं.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कई सालों से नॉनस्टॉप दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. इस शो के सभी किरदारों को दर्शकों ने अपने दिल में जगह दी है. इस सीरियल में बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की बात करें तो वो अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने नए घर की झलक फैन्स को दिखाई थी और अब उन्होंने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से फैन्स को हैरान कर दिया है. जी हां, बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने हाल ही में अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज़ शेयर की हैं, जिनमें एक्ट्रेस का जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन नज़र आ रहा है और फैन्स उनके लेटेस्ट लुक पर दिल हार बैठे हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली ग्लैमरस और बोल्ड एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन लुक से फैन्स को हैरान कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी वेटलॉस जर्नी का जिक्र करते हुए बताया कि यह सब नियमित व्यायाम और स्पेशल डायट प्लान को फॉलो करके संभव हो सका है. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी ने खरीदा अपने सपनों का आशियाना, एक्ट्रेस ने शेयर की नए घर की खूबसूरत फोटोज़ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’s Babita ji Bought Her Dream Home, Actress Shares Beautiful Photos of New House)
दरअसल, मुनमुन दत्ता ने 12 नवंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज़ शेयर की हैं, जिनमें उनकी पहले और अब की लेटेस्ट फोटो का एक कोलाज भी शामिल है. कोलाज में एक्ट्रेस की पहले की फिटनेस और अब की फिटनेस में फर्क साफ दिखाई दे रहा है. कोलाज की पहली तस्वीर में जहां एक्ट्रेस ट्रेडिशनल अवतार में दिख रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वो जिम के आउटफिट में नज़र आ रही हैं.
अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- रेगुलर एक्सरसाइज़ के साथ स्पेशल डायट को अपने डेली रूटीन में शामिल किया और मेरी बॉडी में होने वाले चेंजेस को महसूस किया. अच्छी बात तो यह रही कि चार महीने तक वर्कआउट से दूर रहने के बाद मैं फिर से नियमित तौर पर वर्कआउट करने लगी. बदलाव को महसूस करते हुए, मैंने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर एक्सरसाइज़ करने को डेली रूटीन का हिस्सा बना लिया है. परफेक्ट बॉडी पाने के लिए लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन मैं ट्रैक पर हूं और ऐसा करने के लिए प्रेरित हूं. यह एक जर्नी होने जा रही है, जिसके लिए मैं उत्साहित हूं.
बता दें कि हाल ही में मुनमुन दत्ता ने अपना एक नया घर खरीदा है, जहां उन्होंने अपनी फैमिली के साथ दिवाली सेलिब्रेट किया. अपने आशियाने के सपने के पूरा होने पर एक्ट्रेस ने इस खुशखबरी को न सिर्फ फैन्स के साथ शेयर किया, बल्कि उन्हें अपने नए घर की झलक भी दिखाई. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नए घर की कुछ झलकियां शेयर की थीं, नए घर की तस्वीरों में मुनमुन दत्ता पिंक कलर के लहंगे के साथ येलो कलर के सीक्विन्ड ब्लाउज में नज़र आईं. नया घर खरीदने के लिए उनके फैन्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां भी दी. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बरकरार रहेगा बबीता जी का जलवा, शो को अलविदा कहने की खबरों को मेकर्स ने बताया गलत (Munmun Dutta is not Quitting ‘Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’, Show Makers Confirms)
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही मुनमुन दत्ता ने अपनी उम्र से नौ साल छोटे को-एक्टर राज अनादकट के साथ लिंकअप की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं. राज अनादकट ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के बेटे टप्पू का किरदार निभा रहे हैं. ऑनस्क्रीन जेठालाल के बेटे के साथ लिंकअप की खबरों के चलते मुनमुन को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया. हालांकि एक्ट्रेस ने अफेयर के रूमर्स पर प्रतिक्रिया देते हुए फेक न्यूज फैलाने को लेकर ट्रोलर्स पर जबरदस्त पलटवार करके उनकी बोलती बंद कर दी.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले कई सालों से लगातार लोगों का मनोरंजन कर रहा है और दर्शक इस शो के सभी कलाकारों को काफी पसंद करते हैं, जिनमें से एक है बबीता जी. शो में मुनमुन दत्ता बबीता जी का किरदार निभाने के लिए घर-घर में काफी फेमस हैं. एक्ट्रेस के लिए यह दिवाली बेहद खास रही है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपने सपनों का नया आशियाना खरीदा है, जिसकी खूबसूरत झलकियां एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि मुनमुन दत्ता ने अपने नए घर पर ही दिवाली भी मनाई. मुनमुन दत्ता ने अपने सपनों के आशियाने की कई खूबसूरत फोटोज़ शेयर की हैं, जिनमें बबीता जी और उनका नया घर दोनों ही काफी खूबसूरत लग रहे हैं.
मुनमुन दत्ता ने अपने नए घर की तस्वीरों के साथ एक लंबा-चौड़े कैप्शन में लिखा है- ‘नया घर नई शुरुआत. दिवाली लेट पोस्ट… मैं अपने नए घर में शिफ्ट हो गई, व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के बीच, बहुत बीमार पड़ गई थी, लेकिन ठीक हो गई हूं. अपने नए घर में एक नई यात्रा शुरु करने के लिए बिल्कुल रोमांचित हूं. मेरा यह सपना सच हो गया है.’ यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बरकरार रहेगा बबीता जी का जलवा, शो को अलविदा कहने की खबरों को मेकर्स ने बताया गलत (Munmun Dutta is not Quitting ‘Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’, Show Makers Confirms)
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘सोशल मीडिया से ज़रूरी ब्रेक लिया, मां और मेरे सबसे करीबी लोगों के साथ क्वालिटी टाइम बिताया, उनके साथ अपने तरीके से शांत दिवाली सेलिब्रेट किया. मैं आज जहां भी हूं, बिना किसी मदद के ग्राउंड ज़ीरो से शुरू करने के लिए मुझे खुद पर बहुत गर्व है. मेरी मेहनत और ईमानदारी रंग लाई और मैं धन्य हूं. आशा है कि आप सभी की दिवाली भी शानदार रही होगी.’
मुनमुन दत्ता की इन तस्वीरों में उनकी मुस्कान से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अपने आशियाने के सपने के साकार होने के बाद एक्ट्रेस कितनी खुश हैं. उनका खुश होना लाजमी भी है, क्योंकि मुंबई जैसे शहर में अपना आशियाना होना किसी बड़े सपने के साकार होने से कम कतई नहीं है.
तस्वीरों में मुनमुन ने गुलाबी रंग के लहंगे के साथ पीले रंग का सीक्विन्ड ब्लाउज़ कैरी किया है. उन्होंने हल्के मेकअप के साथ सुंदर ईयरिंग कैरी की है और बालों को खुला रखा है. इस ट्रेडिशन आउटफिट में बबीता जी काफी खूबसूरत लग रही हैं.
इसके अलावा तस्वीरों में मुनमुन ने अपने नए घर और बालकनी की झलक अपने चाहने वालों को दिखाई है. उनका नया आशियाना रोशनी से जगमगाता हुआ नज़र आ रहा है. इसके साथ ही दिवाली पर की गई नए घर की सजावट भी देखने लायक है.
अपने नए आशियाने की झलक फैन्स को दिखाने के साथ-साथ मुनमुन दत्ता ने यह भी उम्मीद जताई है कि सबकी दिवाली अच्छे से बीती होगी. उनके इस पोस्ट को देखने के बाद उनके दोस्त और चाहने वाले सोशल मीडिया पर कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शूटिंग पर लौटीं मुनमुन दत्ता, करीब दो महीने बाद पर्दे पर आएंगी नज़र (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Munmun Dutta Resumes Shooting After Two Months)
मुनमुन दत्ता के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी, फिर साल 2004 में आए उन्होंने ‘हम सब बाराती’ नाम के सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, जिसके बाद उन्हें कमल हासन के साथ साल 2005 में आई फिल्म ‘मुंबई एक्सप्रेस’ में देखा गया. इसके अलावा उन्हें साल 2006 में आई फिल्म ‘हॉलीडे’ में भी देखा जा चुका है. हालांकि एक्ट्रेस को नाम और शोहरत ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का किरदार निभाकर मिली है और वो घर-घर में अपने असली नाम के बजाय अपने किरदार के नाम से पॉपुलर हैं.

छोटे परदे के पॉप्युलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका का किरदार निभानेवाले घनश्याम नायक का रविवार को निधन हो गया. वे कई महीनों से कैंसर से पीड़ित थे. 77 वर्षीय घनश्याम नायक के अंतिम संस्कार में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम के कलाकार और शो के प्रोडूयसर शामिल हुए.
शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक अब इस दुनिया में नहीं है. उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शो की टीम के कई एक्टर्स और प्रोडूयसर भी पहुंचे. बता दें कि रविवार को घनश्याम नायक का निधन हो गया था. शो में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक कई महीनों से गले के कैंसर से पीड़ित थे.
नट्टू काका के अंतिम संस्कार में “तारक मेहता…’ के कई स्टार्स- दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता सहित शो के प्रोडूयसर पहुंचे थे. अभिनेता के अंतिम संस्कार की तस्वीरें सामने आई हैं-
शो के निर्माता असित कुमार और एक्टर दिलीप जोशी नट्टू काका के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. .
शो में बबिताजी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता भी फ्यूनरल में शामिल हुई.
कई महीनों से गले के कैंसर के लड़ने के बाद अभिनेता घनश्याम नायक का बीते रविवार को निधन हो गया.
मलाड के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली.
भव्य गांधी और समय शाह भी घनश्याम नायक के फ्यूनरल में पहुंचे थे.

पिछले कुछ दिनों से टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अलग ही वजह से सुर्खियों में था. शो में काम के रही मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी और राज अंदकत यानी टप्पू के अफ़ेयर की खबर जंगल में आग की तरह फैली. इस पर काफ़ी मीम भी बने और हिट हुए. मुनमुन उम्र में भी राज से नौ साल बड़ी हैं और सब बड़े हैरान थे कि आख़िर ये मामला क्या है?
दोनों एक्टर्स भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए थे इसलिए इस खबर को और हवा मिली लेकिन अब मुनमुन ने भी और राज ने भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया को लताड़ा है. राज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- वो सभी जो मेरे लगातार मेरे बारे में लिख रहे हैं, उन परिणामों के बारे में सोचें ज़रा जो आपकी झूठी और बनाई हुई कहानियों के कारण मेरे जीवन में हो सकते हैं और वो भी मेरी ज़िंदगी पर बिना मेरी सहमति के. वो सभी रचनात्मक लोग कृपा करके अपनी रचनात्मकता को कहीं और मोड़ें, दूसरी दिशा दें ये आपके लिए मददगार होगा. भगवान उन्हें सदबुद्धि दे और उनकी रक्षा करे 🙏🏻
इससे पहले मुनमुन ने काफ़ी नाराज़गी जताई और कहा कि आपके इस तरह के भद्दे मज़ाक़ से किसी का मेंटल ब्रेकडाउन भी हो सकता है, दूसरी ओर मुनमुन ने उन लोगों को भी फटकार लगाई जो कमेंट बॉक्स में उन्हें भद्दे कमेंट लिख रहे थे. मुनमुन ने कहा कि आप लोगों से कुछ अच्छे की उम्मीद थी…
अब दोनों ही एक्टर्स ने ये साफ़ कर दिया है तो इस तरह की अफ़वाहों पर विराम लगना चाहिए!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक्ट्रेस बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता पिछले काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. पिछले कई दिनों से टप्पू के साथ उनके अफेयर की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. कई तरह की बातें की जा रही हैं, 9 साल छोटे टप्पू के साथ रिलेशनशिप को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. उन्हें लेकर कई मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इतना ही नहीं, कई यूजर्स उनके पर्सनल प्रोफाइल पर जाकर भी इस बारे में कमेंट कर रहे हैं. लेकिन अब तक एक्ट्रेस ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी थी, पर अब उन्होंने ट्रोलर्स के खिलाफ एक ओपन लेटर लिखकर कड़ी नाराज़गी जताई है, साथ ही मीडिया वालों को भी फटकार लगाई है.
मुनमुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो ओपन लेटर्स शेयर किए हैं. एक में उन्होंने अपने फैंस और आम पब्लिक के प्रति अपना गुस्सा जताया है और दूसरे लेटर में उन्होंने मीडिया को आड़े हाथों लिया है और मीडिया को फटकार लगाते हुए कहा है कि उन्हें शर्म आनी चाहिए.
आप लोगों को मेरे सम्मान को ठेस पहुंचाने में 13 मिनट भी नहीं लगे
मुनमुन ने अपने पहले ओपन लेटर में लिखा है कि ‘आम लोगों के लिए, मुझे आपसे कुछ अच्छे की उम्मीद थी, लेकिन आपने जिस तरह की बेहूदा बातें कमेंट सेक्शन में लिखी हैं, उसे पढ़ने के बाद ये साबित हो जाता है कि हम तथाकथित ‘पढ़े लिखे’ होने के बाद भी ऐसी सोसाइटी के हिस्सा हैं, जो आज भी पिछड़ा हुआ है. मज़ाक और हंसी के नाम पर महिलाओं को लगातार उनकी उम्र, चरित्र और मां बनने को लेकर से शर्मसार किया जाता है. आपके इस तरह के मजाक से किसी का मेंटल ब्रेक डाउन भी ही सकता है, इसकी चिंता आपको कभी नहीं होती. मैं पिछले 13 साल से लोगों को एंटरटेन कर रही हूं, लेकिन आप लोगों को मेरे सम्मान को ठेस पहुंचाने में 13 मिनट भी नहीं लगे.’
भारत की बेटी कहते हुए शर्म आ रही है
आगे मुनमुन ने आगे लिखा गया,’तो अगली बार कोई इतना डिप्रेस हो कि अपनी जान तक लेना चाहें, तो रुक कर एक बार सोचना जरूर कि आपकी बातों की वजह से वो इस लेवल तक पहुंचा है. मुझे खुद को भारत की बेटी कहते हुए शर्म आ रही है.’
मीडिया को शर्म आनी चाहिए
इतना ही नहीं, एक और पोस्ट के ज़रिए मुनमुन दत्ता ने अफेयर की खबरें फैलाने वाली मीडिया पर भी जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मीडिया और जीरो क्रेडिबिलिटी वाले जर्नलिस्ट. आपको किसी की पर्सनल लाइफ के बारे में इस तरह की काल्पनिक और मनगढ़ंत बातें छापने की आजादी किसने दी है और वो भी उनकी इजाज़त के बिना? आपके इस तरह के व्यवहार से उनकी छवि को जो नुकसान पहुंचता है, क्या आप उसके ज़िम्मेदार होंगे? आप टीआरपी के लिए फ्यूनरल तक में उस औरत के चेहरे पर कैमरा घुमाना नहीं छोड़ते जिसने हाल में ही अपना बेटा खोया है. आप सेंसेशनल खबरों और हेडलाइन्स के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं, भले ही इससे किसी के सम्मान को ठेस पहुंचे. आपकी वजह से अगर उनकी जिंदगी में उथल पुथल मचती है, तो क्या आप उसकी जिम्मेदारी लेंगे? अगर नहीं, तो आपको शर्म आनी चाहिए.’
बता दें कि कुछ दिनों से ये खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं कि मुनमुन दत्ता और राज एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. मुनमुन और राज की उम्र में 9 साल का अंतर है और इस बात को लेकर कई दिनों से मुनमुन को ट्रोल किया जा रहा था और सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर करके लगातार उनका मजाक उड़ाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने अब तक इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी और अब जाकर उनका रिएक्शन आया है.