- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Munmun Dutta
Home » Munmun Dutta

टीवी के मोस्ट पॉप्युलर डेली शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 12 सालों से दर्शकों को इंटरटेन कर रहा है. इस शो के सभी कास्ट घर घर में मशहूर हैं. उन्हीं में से एक हैं बबिताजी, जिन पर जेठालाल हमेशा लट्टू रहते हैं. बबिताजी यानी मुनमुन दत्ता टीवी इंडस्ट्री की ख़ूबसूरत पर्सनालिटीज़ में से एक हैं. आइए उनकी ज़िन्दगी से जुड़े इन 5 पहलुओं के बारे में जानते हैं.
इंग्लिश में मास्टर्स की डिग्री हासिल करने के बाद मुनमुन दत्ता मुम्बई आ गईं और यहां फैशन शो में हिस्सा लेने लगीं. फैशन शो के साथ ही मुनमुन ने अपनी एक पहचान बना ली और इसके बाद उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा का ऑडिशन दिया और पिछले 12 सालों से वह बबिताजी का किरदार निभा रही हैं.
- इंडस्ट्री में डेब्यू
2004 में शो हम सब बाराती से मुनमुन दत्ता ने टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया. उसके बाद वो कमल हासन की फिल्म मुम्बई एक्सप्रेस में नज़र आईं. इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म हॉलिडे में नज़र आई हैं. 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने उन्हें एक नई पहचान दी.
2. फिटनेस फ्रीक हैं मुनमुन
डेली शो में काम करनेवालों का शेड्यूल बहुत टाइट होता है, ऐसे में ख़ुद को मेंटेन रखने के लिए फिटनेस का ख्याल रखना भी बहुत ज़रूरी है. इसीलिए मुनमुन अपने बिज़ी शेड्यूल के बावजूद फिटनेस के लिए समय निकाल ही लेती हैं, और हो भी क्यों न, क्योंकि वो ख़ुद एक फिटनेस फ्रीक जो हैं. जिम जाने के अलावा वो घर पर भी वर्कआउट करती हैं.
3. रखती हैं ब्यूटी का ख़ास ख़्याल
View this post on InstagramA post shared by 𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 🧚🏻♀️🦋 (@mmoonstar) on
टीवी पर जो अच्छा दिखता है, वही चलता है, इसलिए सभी एक्ट्रेसेस को अपनी ब्यूटी का ख़ास ख़्याल रखना पड़ता है. हालांकि मुनमुन खुद इतनी सुंदर हैं, लेकिन उन्हें उसे मेंटेन रखने के लिए काफी कुछ करना पड़ता है. ख़ूबसूरती को बनाये रखना भी एक कला है.
4. बेहद सरल व्यक्तित्व हैं
मुनमुन दत्ता बेहद ही सरल स्वभाव की हैं. वो अपने फैन्स से बड़े ही प्यार से मिलती हैं. फैन्स को ऑटोग्राफ देना हो या सेल्फी लेनी हो, मुनमुन कभी मना नहीं करतीं. वो अपने फैन्स को कभी नाखुश नहीं करतीं.
5. सोशल मीडिया पर एक्टिव
मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं, तभी तो इंस्टाग्राम पर उनके 30 लाख से भी ज़्यादा फॉलोवर्स हैं. उनके फैन्स उन्हें कितना पसंद करते हैं, इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी हर पोस्ट पर फैन्स के कमेंट्स भरे पड़े रहते हैं.
– अनीता सिंह

छोटे पर्दे का मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. दया भाभी और जेठालाल की जोड़ी तो दर्शकों के बीच काफी मशहूर है. लेकिन शो की सभी भाभियां एक से बढ़कर एक हैं. ऐसे में आपके मन में कभी न कभी ये सवाल तो ज़रूर उठता होगा कि आखिर इन भाभियों के रियल लाइफ पार्टनर कौन हैं, तो चलिए हम आपको मिलवाते हैं गोकुलधाम की इन मशहूर भाभियों के रियल लाइफ पार्टनर्स से.
1- दिशा वकाणी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल गड़ा की पत्नी का किरदार निभानेवाली दया भाभी यानी एक्ट्रेस दिशा वकाणी के रियल लाइफ पार्टनर का नाम मयूर है. दिशा ने साल 2015 में मुंबई के सीए मयूर से शादी की थी.
2- मुनमुन दत्ता
वैसे इस शो में मुनमुन दत्ता अय्यर की पत्नी बबीता का किरदार निभा रही हैं. बबीता यानी मुनमुन गोकुलधाम सोसायटी की सबसे खूबसूरत और मॉडर्न भाभी के तौर पर जानी जाती हैं. बात करें इनकी रियल लाइफ की तो मुनमुन फिलहाल सिंगल हैं लेकिन इनका नाम बिग बॉस फेम रह चुके अरमान कोहली से जुड़ चुका है.
3- सोनालिका जोशी
गोकुलधाम सोसाइटी के एकमेव सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी की भूमिका अदा करनेवाली माधवी भाभी यानी सोनालिका जोशी असल में दो बेटियों की मां हैं. उनके रियल लाइफ पार्टनर का नाम समीर जोशी है.
4- अंबिका रंजनकर
डॉक्टर हंसराज हाथी की ऑनस्क्रिन पत्नी कोमली हंसराज हाथी यानी अंबिका रंजनकर के रियल लाइफ पार्टनर का नाम है अरुण रंजनकर, जो एक मशहूर डायरेक्टर और एक्टर हैं. उनके पति ने एक्टिंग और ़डायरेक्शन में कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं.
5- जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल
शो में सोढ़ी की पत्नी और रोशन भाभी के नाम से मशहूर जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल रियल लाइफ में एक पारसी महिला हैं. लेकिन उनके रियल लाइफ पार्टनर मयूर ऊर्फ बॉबी बंसीवाल हैं. दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है.
यह भी पढ़ें: वैलेंटाइंस डे पर अमिताभ ने दिया पत्नी जया को यह खास तोहफा !