Stunning! मॉनी रॉय के ये पिक्चर्स सोशल मीडिया पर लगा रहे हैं आग! (Actress Mouni Roy looks Stunning in these Pictures)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
टेलिविज़न की हॉट ऐक्ट्रेस मॉनी रॉय इन दिनों सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं अपनी पिक्चर्स के साथ. वैसे भी मॉनी अपने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार मॉनी की पिक्चर्स से नज़रें नहीं हटा पाएंगे आप.
ब्लैक लेस क्रॉप टॉप और सैटिन की लॉन्ग स्लिट वाली स्कर्ट में मॉनी स्टनिंग लग रही हैं.
छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाने के बाद अब मॉनी अक्षय कुमार साथ फिल्म गोल्ड से डेब्यू करने जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: रिचा चड्ढा और अली फजल कर रहे हैं एक-दूसरे को डेट?
Link Copied
‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार के साथ होंगी ‘नागिन’ मौनी रॉय (Mouni Roy Starts Shooting For Debut Film ‘Gold’ With Akshay Kumar)
Share
0 min read
0Claps
+0
Share
अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म में अक्षय का लुक कमाल का है. अब इस फिल्म में शामिल हो गई हैं टीवी की नागिन मौनी रॉय. फिल्म के सेट से एक तस्वीर लीक हुई है, जिसमें मौनी ब्लैक एंड रेड साड़ी में बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं. अक्षय सफ़ेद धोती और खाकी रंग के कुर्ते में नज़र आ रहे हैं. दोनों का ये बंगाली लुक इस फिल्म में दिलचस्पी को और बढ़ा रहा है.
यह भी पढ़ें:इंटरनेट पर वायरल हुईं तैमूर की ख़ास तस्वीरें लवडम के लिए जन्में हैं अबराम
गोल्ड को डायरेक्ट कर रही हैं रीमा कागती. यह फिल्म 1948 में हुए ओलंपिक में भारत के खिलाडियों द्वारा जीते गए पहले गोल्ड मेडल की कहानी पर आधारित होगी.
Link Copied
WOW! टीवी की नागिन मौनी रॉय सलमान खान के साथ नहीं, बल्कि इस बॉलीवुड ऐक्टर के साथ करेंगी अपनी पहली फिल्म (Mouni Roy Will Make Her Bollywood Debut Opposite This Bollywood star)
Share
0 min read
0Claps
+0
Share
टेलिविजन की नागिन मौनी रॉय जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री ले सकती हैं. मॉनी रॉय का शो नागिन 2 टीवी का हाइएस्ट रेटेड शो है. मौनी टीवी का एक बड़ा नाम हैं. ऐसे में उनके फैन्स को इंतज़ार थी कि कब वो फिल्मों में ऐक्टिंग करेंगी. ख़बरें हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के लिए मौनी को अप्रोच किया गया है. पहले ख़बरें थी कि सलमान खान मौनी को लॉन्च करने वाले हैं. ये ख़बरें तब और भी तेज़ हो गईं, जब मौनी सलमान खान के शो बिग बॉस 10 में बतौर गेस्ट पहुंची थीं. फिलहाल जो ख़बरें आ रही हैं, उसके मुताबिक़ मौनी खिलाड़ी कुमार के साथ डेब्यू कर सकती हैं, जिसका निर्देशन रीमा कागती करेंगी. फिलहाल इस ख़बर पर अब तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अगर ये बात सच है तो यक़ीनन अक्षय कुमार के ऑपोज़िट कास्ट होना मौनी रॉय के लिए एक बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है.
Link Copied
नागिन ने हराया सलमान खान को (Salman Khan’s Bigg Boss 10 Fails To Beat Mouni Roy’s Naagin 2)
Share
0 min read
0Claps
+0
Share
जी हां, टीआरपी की रेस में नागिन 2 है बिग बॉस से आगे. कलर्स के धारावाहिक नागिन 2 के दर्शक नागिन के मोहपाश से छूट ही नहीं पा रहे हैं. दर्शक बिग बॉस भले ही न देख पाएं, लेकिन वो नागिन 2 का कोई भी एपिसोड मिस नहीं करना चाहते.
नागिन सीरियल में इच्छाधारी नागिन, मधुमक्खी, समुद्री जीव आदि दर्शकों को एक अलग ही फैंटेसी दुनिया में ले जाते हैं और दर्शकों को भी ये दुनिया बहुत पसंद आ रही है.
ख़ास बात ये है कि कलर्स के पुराने सीरियल दिखानेवाले कलर्स के दूसरे चैनल रिश्ते पर नागिन का पहला सीज़न दिखाया जा रहा है और ये सीरियल भी टीआरपी की रेस में तीसरे नंबर पर है.
दर्शकों का नागिन प्यार इसके दोनों सीज़न पर बरस रहा है और बिग बॉस जैसा पॉप्युलर शो भी नागिन की लोकप्रियता के आगे विवश नज़र आ रहा है.
Link Copied
करणवीर बने जुड़वां बेटियों के पापा (Karanvir Bohra blessed with twin daughters)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
करणवीर बोहरा और टीजे के घर आई दो नन्हीं परी. जी हां करणवीर बन गए हैं पापा दो ट्विन बेटियों के. करणवीर की पत्नी टीजे अपने माता-पिता के पास कनाडा में है और करणवीर मुंबई में नागिन 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. बीच में वक़्त निकाल कर वो टीजे से मिलने गए थे. करणवीर कई दिनों से टीजे की मैटर्निटी फोटोशूट वाली पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर भी कर रहे थे. दोनों के लिए ये ख़ुशी का मौक़ा है. शादी के 11 सालों बाद दोनों को माता-पिता बनने का मौक़ा मिला है. दोनों को मेरी सहेली की ओर से ढेरों बधाइयां.