Close

विद्या बालन के साथ इस फिल्म में काम कर चुकी हैं सुरभि चंदना, ‘नागिन 5’ से मिली एक्ट्रेस को शोहरत (Surabhi Chandana has worked with Vidya Balan in this film, actress got fame from ‘Naagin 5’)

टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन' के पांचवें सीज़न में एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने अपने एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीत लिया था. नागिन बनकर सुरभि चंदना न सिर्फ दर्शकों के दिलों पर छा गईं, बल्कि उनकी पॉपुलैरिटी में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला. वैसे तो सुरभि कई टीवी सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 'नागिन 5' से मिली है. छोटे पर्दे की ग्लैमरस और खूबसूरत एक्ट्रेसेस  में शुमार सुरभि चंदना बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. जी हां, इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि सुरभि चंदना विद्या बालन के साथ एक फिल्म में काम कर चुकी हैं. आइए जानते हैं टीवी की इस खूबसूरत नागिन ने किस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, बहुत कम लोग ही इस बात को जानते हैं कि सुरभि बॉलीवुड फिल्म में नज़र आ चुकी हैं. उन्होंने फिल्म 'बॉबी जासूस' में विद्या बालन के साथ काम किया है. हालांकि यह फिल्म पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी. फिल्म में विद्या बालन मुख्य भूमिका में नज़र आई थीं. यह भी पढ़ें: गोवा में छुट्टियां मना रही हैं रूबीना दिलैक, पूल में ब्राइट कलरफुल बिकिनी पहन समर हीट को बीट करती दिखी एक्ट्रेस! (Rubina Dilaik Stuns In Bright Colourful Bikini In Goa, See Hot Pictures)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि सुरभि ने साल 2009 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था और उन्हें टीवी की पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में देखा गाया था. तारक मेहता के एकाध एपिसोड में नज़र आने के बाद एक्ट्रेस ने करीब चार साल का ब्रेक ले लिया और फिर वो स्टार प्लस के शो 'एक ननद की खुशियों की चाबी... मेरी भाभी' में नज़र आई थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस सीरियल के बाद से तो सुरभि चंदना के करियर की गाड़ी निकल पड़ी और फिर उन्हें कई शोज़ में देखा  गया. एक्ट्रेस ने साल 2014 से 2015 तक 'कुबूल है' शो में काम किया. इस सीरियल में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जो बोल-सुन नहीं सकती थी. सुरभि के इस किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सुरक्षि को स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'इश्कबाज' में भी देखा जा चुका है, जिसमें उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस सीरियल में सुरभि ने अन्निका ओबेरॉय का किरदार निभाया था. यह शो दर्शकों के पसंदीदा शोज़ में से एक रहा है. इसके अलावा उन्हें 'संजीवनी' में भी देखा जा चुका है. टीवी सीरियल्स में दमदार भूमिका निभाने वाली सुरभि को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि सही मायनों में सुरभि को पहचान एकता कपूर के शो 'नागिन 5' से मिली, जिसमें उन्होंने लीड रोल प्ले किया था. इस सीरियल में सुरभि और शरद मल्होत्रा की रोमांटिक केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. 'नागिन 5' के बाद सुरभि शरद मल्होत्रा के साथ एक म्यूज़िक वीडियो में भी नज़र आई थीं. यह भी पढ़ें: पिंक बूट्स पहनकर तेजस्वी प्रकाश ने कराया बोल्ड फोटोशूट, फैंस बोले- ये तो क्यूट भी है और हॉट भी… (Too Hot To Handle! Tejasswi Prakash’s Bold Photoshoot Goes Viral, See Pictures)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बताया जाता है कि वो दुबई के एक बिज़नेसमैन कर्ण शर्मा को डेट कर रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सुरभि लंबे समय से कर्ण शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं. इतना ही नहीं सुरभि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और यहां उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. सुरभि अपने फैन्स के साथ अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियोज़ को शेयर करती रहती हैं.

Share this article

‘नागिन’ के फैंस के लिए बुरी खबर ;शुरू होते ही बंद होने की कगार पर ‘कुछ तो है ‘सीरियल (Bad news for ‘Naagin’ fans; ‘Kuch To Hai’ serial on the verge of closure as soon as it starts)

Kuch To Hai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो गयी है और कई नए सीरियल्स टीवी पर टेलीकास्ट भी हो रहे हैं लेकिन लगता है लॉक डाउन से अब तक इंडस्ट्री उबर नयी पाई है. कुछ हफ्ते पहले जोरो शोरो से लॉन्च हुए ‘नागिन 5’ के स्पिन-ऑफ ‘कुछ तो है’ के फैंस के लिए एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. ‘कुछ तो है’ 7 फरवरी को ही लॉन्च हुआ था और अब इसके ऑफ एयर जाने की खबरें सामने आ रही हैं.

Kuch To Hai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Kuch To Hai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

सीरियल ‘कुछ तो है’ में हर्ष राजपूत रेहान का किरदार निभा रहे हैं और कृष्णा इस कहानी में प्रिया के किरदार में हैं. इस सुपरनैचुरल थ्रिलर में वैम्पायर की कहानी दिखाई गई है. हर्ष राजपूत और कृष्णा मुखर्जी के इस शो से कलर्स चैनल को अच्छी टीआरपी की उम्मीद थी. लेकिन 1.4 टीआरपी के साथ लॉन्च हुआ ये शो चैनल और मेकर्स की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. आगे के कुछ हफ़्तों में अगर इस शो की टीआरपी नहीं बढ़ी तो इसे मार्च के आखिर हफ्ते तक बंद किया जा सकता है.

Kuch To Hai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Kuch To Hai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

एकता कपूर के सबसे चर्चित शो में से एक शो 'नागिन 5' की जब शुरुआत हुई तो दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया, हालाँकि लॉकडाउन खुलने के बाद 'नागिन' की कहानी को नया मोड़ देते हुए एकता कपूर ने उसके स्पिन ऑफ 'कुछ तो है' को लॉन्च कर दिया लेकिन दर्शकों को इस समय 'नागिन' देखने की आदत है.

Kuch To Hai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

भले ही ‘कुछ तो हैं’ नागिन का स्पिन ऑफ है लेकिन अब तक नागिन का इस सीरियल में जिक्र ही नहीं हुआ है. इसलिए कहीं ना कहीं फैंस अपने फेवरेट सीरियल को मिस कर रहे हैं, अगर शो ने महीने के आखिर तक अच्छी टीआरपी नहीं बटोरी तो इसे बंद किया जा सकता है.

Share this article

‘नागिन 5’ की शूटिंग के आखिरी दिन सुरभि चंदना ने शेयर की ग्रूप फोटो, फैन्स के लिए लिखा इमोशनल नोट (Actress Surbhi Chandna Shares Group Pic From Last Day Shoot of Naagin 5, Writes an Emotional Note For Fans)

कलर्स टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन 5' के दर्शकों के लिए बुरी खबर है. दरअसल, यह शो आधिकारिक तौर पर बंद होने जा रहा है और इस शो के आखिरी दिन की शूटिंग भी खत्म हो गई है. 'नागिन 5' के आखिरी दिन की शूटिंग से नागिन बानी यानी सुरभि चंदना ने एक ग्रूप फोटो शेयर की है. शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर ग्रूप की एक तस्वीर शेयर कर सुरभि ने अपने फैन्स के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एकता कपूर को इस शो में मौका देने के लिए थैंक यू कहा है.

हालांकि 'नागिन 5' के दर्शकों को शो खत्म होने के बाद ज्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि कलर्स टीवी ने अब कहानी को एक ताज़ा मोड़ देने की घोषणा की है. सुपरनैचुरल शो 'कुछ तो है' का प्रीमियर 7 फरवरी को किया जाएगा.

Last Day Shoot of Naagin 5
Photo Credits: Instagram

सुरभि ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'नागिन 5' के कास्ट, क्रू और टीम के साथ एक ग्रूप फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने एकता कपूर और अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करने के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है. सुरभि ने लिखा है- 'यात्राएं इस विचार के साथ शुरु होती है कि उन्हें आखिरकार एक दिन समाप्त होना ही है. हालांकि यह सुनने में आसान लगता है, लेकिन यह कठिन सत्य है. शो की शूटिंग का आखिरी दिन मेरे जीवन के लिए और सर्वश्रेष्ठ आदि नागिन के जीवन के लिए असाराधरण तौर पर बेहद विशेष है, लेकिन जब भगवान अच्छे के लिए आशीर्वाद देते हैं तो आपका दिल खुशहाल हो जाता है.'

Last Day Shoot of Naagin 5
Photo Credits: Instagram

आखिरी दिन की शूटिंग पर सुरभि ने इस शो के दर्शकों को विशेष प्यार और सम्मान देने के लिए दिल से धन्यवाद दिया है. वहीं दूसरी तरफ शो में चील की भूमिका निभा रहे शरद मल्होत्रा ने भी शो के आखिरी दिन की शूटिंग से एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और उन्होंने भी अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है.

Last Day Shoot of Naagin 5
Photo Credits: Instagram

'नागिन 5' के वीरांशु सिंघानिया यानी शरद मल्होत्रा ने सेट से आखिरी दिन की झलक दिखाते हुए जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें एक पहाड़ी सीन की शूटिंग हो रही है, जो शो का क्लाइमैक्स होगा. वीडियो में शरद एक हार्नेस से बंधे हुए हैं और इसमें पहाड़ी के ऊपर सुरभि भी नज़र आ रही हैं. वीडियो में दर्शकों के प्यार के लिए शरद हाथ जोड़कर फैन्स का धन्यवाद करते दिख रहे हैं. आप यहां क्लिक कर पूरा वीडियो देख सकते हैं.

Last Day Shoot of Naagin 5
Photo Credits: Instagram

'नागिन 5' के स्पिन ऑफ टाइटल 'कुछ तो है' में कृष्णा मुखर्जी और हर्ष राजपूत मुख्य कलाकार होंगे. इस शो का प्रीमियर 7 फरवरी को होगा. नया शो 'नागिन 5' के दूसरे आयाम को प्रदर्शित करेगा और नागिन व चील की प्रेम कहानी को आगे बढ़ाएगा.

 Naagin 5
Photo Credits: Instagram

यह शो दो लोगों की प्रेम कहानी पर आधारित है, प्रिया यानी कृष्णा और रेहान यानी हर्ष, जिनके नसीब में एक साथ होना नहीं है. प्रिया के पास जादुई शक्तियां होंगी, जबकि रेहान अपने दिल के मालिक होंगे, जो पूरी तरह से अपनी ज़िंदगी को जीना पसंद करते हैं, लेकिन जब उनकी मुलाकात प्रिया से होती है तो उनकी ज़िंदगी ही बदल जाती है.

Naagin 5
Photo Credits: Instagram

इस शो के प्रोमो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा है- 'कुदरत के नियम से विपरित, इस गाथा में 'कुछ तो है', लेकिन क्या? पता चलेगा 7 फरवरी से रात 8 बजे सिर्फ कलर्स पर… #नागिन 5.' आप यहां क्लिक कर पूरा वीडियो देख सकते हैं.

Naagin 5
Photo Credits: Instagram

आपको बता दें कि सुरभि चंदना 'नागिन 5' में बानी शर्मा की भूमिका निभा रही हैं, जो नागेश्वरी (हिना खान) का पुनर्जन्म है. वो जय (मोहित सहगल) से मिलीं और उसकी ओर आकर्षित हुईं, जबकि वीर (शरद मल्होत्रा) बानी की ओर आकर्षित हुए. शुरुआत में बानी वीर से नफरत करती हैं, लेकिन वीर जबरन बानी से शादी कर लेता है.

Surbhi Chandna
Photo Credits: Instagram

शो में आगे चलकर जब बानी को पता चलता है कि जय अपने फायदे के लिए बानी का इस्तेमाल कर रहा है तो वह उसके खिलाफ हो जाती है और वीर को चाहने लगती हैं, लेकिन अब एक बेहद ही रोमांचक मोड़ पर आकर सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल इस शो को अलविदा कहेंगे.

Share this article

लॉकडाउन के बाद चर्चित शो नहीं जीत पाए दर्शकों का दिल; बंद होने की कगार पर(Popular TV Show Suddenly Going to Off Air after Lockdown;Lead Actors Heartbroken)

कोरोना महामारी से पूरी दुनिया लड़ रही है और हालत सुधरने के आसार भी दिख रहे हैं लेकिन टीवी इंडस्ट्री पर कोरोना का प्रकोप जारी है. लॉक डाउन के कारण कई टीवी सीरियल बंद हो गए तो अब लॉक डाउन ख़त्म होने के बाद भी कभी बेहद लोकप्रिय रहे सीरियल्स को उनके मेकर्स ने अचानक बंद करने का फैसला लिया है. जिससे शो के सभी क्रू मेंबर्स सकते में हैं तो कुछ लोगों ने नाराज़गी जताई है. लगभग ढाई साल तक दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद पॉपुलर टीवी शो अलादीन-नाम तो सुना होगा भी अचानक बंद होने जा रहा है. सिद्धार्थ निगम और आशी सिंह इस शो में मुख्य भूमिका में हैं. ख़बरें हैं कि 5 फरवरी से शो बंद हो सकता है. हालाँकि शो के ऑफ एयर होने की तारीख अब तक कन्फर्म नहीं की गयी है. शो के ऑफ एयर होने से शो की टीम काफी दुखी है। सिद्धार्थ निगम स्टारर ये शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया था.

Aladdin
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
Aladdin
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

एकता कपूर के चर्चित शो 'नागिन-5' को लेकर भी चर्चा जोरों पर है कि शो बंद हो सकता है.अगस्त 2020 में लॉन्च हुआ एकता के ये शो फरवरी के महीने में ऑफ एयर हो सकता है. शो में सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल मुख्य भूमिका में हैं. सूत्रों की माने तो टीम को शो के बंद होने की जानकारी दे दी गयी है शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग जनवरी के आखिरी हफ्ते में की जाएगी. हालाँकि एकता कपूर चैनल पर 'नागिन -5' के टाइम स्लॉट पर अपना ही नया शो लेकर आ रही हैं जिसकी कहानी भी कुछ ऐसे ही मुद्दे पर होगी.

naagin -5
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
naagin -5
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

बाकि सीरियल्स को तो लॉन्च हुए कुछ समय बीत चुका है लेकिन अभी हाल ही में लॉन्च हुए शो के बंद होने की खबर ने इसके क्रू मेंबर्स को चौंका दिया है. शो गुप्ता ब्रदर्स 5 अक्टूबर 2020 को ही लॉन्च हुआ था। इस शो में हितेन तेजवानी मुख्य भूमिका में हैं. गुप्ता ब्रदर्स लॉन्च होते ही बंद होने की लिस्ट में शामिल हो चूका है. ख़बरें हैं की शो को बंद करने का फैसला इसके मेकर्स ने रातोंरात ले लिया. मेकर्स के इस फैसले से पूरा स्टाफ सदमे में है. शो की टीआरपी अच्छी नहीं आ रही थी,लेकिन किसी को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है की शो को इतनी जल्दी बंद करने का फैसला ले लिया जायेगा.

Gupta Brothers
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

लॉकडाउन में ही शुरू हुई 'लॉकडाउन की लव स्टोरी' सीरियल की कहानी लगता है दर्शकों को अपनी तरफ खींच नहीं पायी इसलिए अब इस शो को बंद करने का फैसला इसके मेकर्स ने ले लिया है. इस सीरियल में मोहित मालिक और सना सय्यद मुख्य भूमिका में हैं. शो का आखिरी एपिसोड 23 जनवरी को दिखाया गया. शो के लीड एक्टर मोहित मालिक को कोरोना हो गया था इसलिए मोहित शो का आखिरी शो भी शूट नहीं कर पाए.आखिरकार शो की टेलीकास्ट पर लॉक लग गया.

Lockdown Ki Love Story
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
Lockdown Ki Love Story
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

ख़बरें हैं कि 'द कपिल शर्मा शो' भी फरवरी में ऑफ एयर हो रहा है. टीवी के सबसे पॉपुलर शो में एक रहे इस शो की किसी ने बंद होने की कल्पना नहीं की थी. शो फरवरी में बंद हो सकता है. खबरें हैं कि शो में ऑडियंस नहीं होने के कारण और किसी भी फिल्म के फ़िलहाल ना रिलीज़ हो पाने के कारण शो में करने के लिए कुछ भी नहीं रह गया था इसलिए फ़िलहाल शो को ऑफ एयर कर दिया गया है. 'द कपिल शर्मा शो' में सेलिब्रिटीज अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए आते थे लेकिन कोई भी फिल्म फ़िलहाल रिलीज़ नहीं हो रही है और शो के लिए कोई खास कंटेंट नहीं मिल रहा है.इसलिए इसके मेकर्स और कपिल शर्मा फ़िलहाल शो को बंद करने जा रहे हैं.

The Kapil Sharma Show
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

शो 'एक्सक्यूज़ मी मैडम' को भी अचानक रातोंरात बंद करने का फैसला इसके मेकर्स ने ले लिया और 10 दिसंबर 2020 को इसे बंद भी कर दिया गया. इस सीरियल में राजेश कुमार और नायरा बनर्जी मुख्य भूमिका में थे. लॉक डाउन से पहले इस शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया लेकिन जब लॉक डाउन के बाद दोबारा शो की शूटिंग शुरू की गयी तो अचानक ही इसे बंद करने का एलान कर दिया गया। इस फैसले से पूरे स्टाफ को गहरा झटका लगा.

Excuse me madam
फोटो सौजन्य :विकिपीडिया

लॉक डाउन के कारण सभी सीरियल्स की शूटिंग रुक गयी थी। 6 महीनों बाद जब सीरियल्स को दोबारा टेलीकास्ट किया गया तो उनकी टीआरपी पर लॉक डाउन का असर साफ़ देखा गया. लॉक डाउन से पहले लोकप्रिय रहे सीरियल लॉक डाउन के बाद दोबारा नहीं चल पाए. लॉक डाउन के बाद जो सीरियल तुरंत बंद हो गए उनमे जेनिफर विंगेट स्टारर 'सीरियल बेहद 2' भी शामिल है. 'बेहद 2' जब लॉन्च हुआ था तो ये शो काफी चर्चा में रहा था.लेकिन बाद में काम टीआरपी और आर्थिक परेशानियों के कारण मेकर्स ने शो को बंद कर दिया.

Fitrat
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

'कसौटी ज़िंदगी की' का पहला सीजन दर्शकों को खूब पसंद आया था लेकिन दूसरे सीजन पर लगता है लॉक डाउन की नज़र लग गयी. लॉन्च की शुरुआत पर तो 'कसौटी ज़िंदगी की २' को खूब पसंद किया गया लेकिन बाद में एकता कपूर ने शो को बंद करने का फैसला लिया. ख़बरें है की एकता ने शो को अचानक बंद करने का फैसला इसलिए लिया क्यूंकि शो के लीड एक्टर ने शो को छोड़ने का मन बना लिया था.

Fitrat
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम
Fitrat
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

लॉक डाउन के बाद चर्चित शो 'तेनाली रामा' को भी बंद करने का फैसला लिया गया. शो का आखिरी एपिसोड 13 नवम्बर को टेलीकास्ट किया गया. सीरियल के लीड एक्टर कृष्णा भरद्वाज और विजय सोनी इस फैसले से काफी निराश हो गए थे. बताया जाता है की लॉक डाउन के ख़त्म होने के बाद जब शो फिर शुरु हुआ तो उसे वो टीआरपी नहीं मिली जो पहले थी,इसलिए शो को बंद कर दिया गया.

Tenali Rama
फोटो सौजन्य :इंस्टाग्राम

लॉकडाउन धीरे धीरे ख़त्म होता गया और सीरियल्स की शूटिंग भी शुरू हो गयी लेकिन लगातार कई महीनो तक दर्शकों से दूर रहने वाले ये सीरियल दोबारा दर्शकों के मन में वो जगह नहीं बना पाए जो उन्होंने पहले हासिल की थी. इसलिए कुछ शो तुरंत बंद कर दिए गए तो कुछ को बंद करने का फैसला अब लिया गया है.

Share this article

नागिन 5 में फिर आएगा धमाकेदार ट्विस्ट, बानी की हमशक्ल रानी की होगी एंट्री, जो है तो बहुत हॉट, पर उतनी ही ख़तरनाक भी! (New Twist In Naagin 5: Bani’s Lookalike Rani To Create Trouble In Veer’s Life)

नागिन में ट्विस्ट्स की कमी नहीं और इसका हर ट्विस्ट एक से बढ़कर एक होता है जो लोगों को चौंका देता है. एक तरफ़ फ़रिश्ते की एंट्री से वीर बानी को भूल चुका होता है तो वहीं अब बानी की हमशक्ल रानी भी शो में आने वाली है.

एक बाइक रेस के दौरान ये एंट्री होगी. इस रेस में वीर भी हिस्सा लेता है और वहीं वो रानी से टकरा जाता है क्योंकि वो भी रेस में होती है. जैसे ही हेलमेट हटता है तो वीर चौंक जाता है. रानी की शक्ल एकदम बानी जैसी है लेकिन उसका बाइकर लुक एकदम बोल्ड है.

Surbhi Chandna

नागिन का रोल कर रही सुरभि चंदना ने भी बाइकर लुक की तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन दिया था बदलाव के लिए मैंने अपनी सुपर सेक्सी साड़ी की त्याग दिया है... लोगों को सुरभि का ये लुक भी किसी बॉम्ब से कम नहीं लग रहा और उनको फैंस का काफ़ी प्यार मिल रहा है!

बात रानी की एंट्री की करें तो प्रोमो में भी देखा गया है कि इस वीकेंड सबसे बड़े रहस्य से पर्दा हटेगा, आख़िर कौन है ये रानी और क्यों वीर से इसने कहा कि मैं हूं बेहद ख़तरनाक! ये तो ख़ैर शो आगे बढ़ने पर ही पता चलेगा... वीर भी इसको देख कर हैरान रह जाता है और पहले तो इसको बानी ही समझता है लेकिन ये रानी अब ना जाने वीर और बानी के लिए क्या मुसीबत लाएगी!

Surbhi Chandna

सुनने में तो यह भी आ रहा है कि नागिन फ़रवरी में वाइंड अप होने वाला है और उसकी जगह लेगा दूसरा सुपर नेचुरल शो हो वैंपायर पर होगा. इससे पहले भी एकता कपूर प्यार की ये एक कहानी के ज़रिए वैंपायर पर शो लेके आ चुकी हैं जिसे काफ़ी पसंद किया गया था और विवीयन डिसेना को उससे अलग ही पहचान मिली थी.

फ़िलहाल देखते हैं रानी के जलवे!

Surbhi Chandna
Surbhi Chandna
Surbhi Chandna
Surbhi Chandna
Surbhi Chandna
Surbhi Chandna
Surbhi Chandna
Surbhi Chandna
Surbhi Chandna
Surbhi Chandna

Photo Courtesy Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: क्या प्यार में हैं निया शर्मा? इश्क़ में मरजावां स्टार को कर रही हैं डेट, दोनों जल्द ही ऑफिशियल कर सकते हैं अपने रिश्ते को! (TV News: Actress Nia Sharma Is Dating ‘Ishq Mein Marjawaan 2’ Star, Rrahul Sudhir?)

Share this article

‘नागिन 5’ फेम सुरभि चंदना ने को-स्टार शरद मल्होत्रा के साथ शेयर की फोटोज़, कही ये बात (Naagin 5 Fame Surbhi Chandna Shared Photos With Co-Star Sharad Malhotra, Know What She Said)

टेलीविज़न पर एकता कपूर के शो 'नागिन 5' को काफी पसंद किया जा रहा है और इच्छाधारी नागिन के किरदार में एक्ट्रेस सुरभि चंदना धूम मचा रही हैं. इसके साथ ही शो में इच्छाधारी चील बने शरद मल्होत्रा का किरदार भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. टीवी की इस हॉट नागिन के चाहने वालों की फेहरिस्त लंबी है और सुरभि भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, इसलिए समय-समय पर वो अपनी फोटोज़ और वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इसी कड़ी में सुरभि ने अपने को-स्टार शरद मल्होत्रा यानी इच्छाधारी चील वीर के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें इस रील लाइफ कपल का रोमांटिक अंदाज़ देखते ही बन रहा है.

सुरभि ने अपनी और शरद मल्होत्रा की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करके वीर और बानी के प्रशंसकों को खास मैसेज भी दिया है. सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- आज आपको #vani का डबल डोज़ मिलेगा. आशा है कि आपके #vanihearts यहां डांस कर रहे हैं. मेरे पार्टनर @sharadmalhotra009 के साथ सभी चीजें मज़ेदार होती हैं. सुरभि और शरद की इन तस्वीरों पर एकता कपूर ने प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट में "वाह" लिखा है.

Surbhi Chandna and Sharad Malhotra

'नागिन 5' की इच्छाधारी नागिन बानी और इच्छाधारी चील वीर की यह केमेस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं. इस रील