- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Naagin 6
Home » Naagin 6

सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) आज एक पहचान बना चुके हैं और न सिर्फ़ अपने काम से बल्कि अपनी अट्रैक्टिव और फिट बॉडी व गुड लुक्स के चलते लोग उनको काफ़ी पसंद करते हैं. आज हम आपको उनकी लाइफ़ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें और राज़ बताने जा रहे हैं.
- सिंबा का जन्म दिल्ली में हुआ था और उनके पिता का देहांत जल्द हो गया था. सिंबा तब महज़ बारह साल के थे और उनकी परवरिश उनकी मां ने की.
- सिंबा ने आर्किटेक्चर की पढ़ाई की है.
- सिंबा ने ग्लैमर वर्ल्ड में बतौर मॉडल एंट्री की थी और कई ब्रैंड्स के लिए रैम्प वॉक भी किया.
- टीवी पर उनकी शुरुआत हुई रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला से और इसके बाद वो रोडीज़ का भी हिस्सा बनें.
- रिएलिटी शो के बाद टीवी शो में उन्होंने शक्ति अस्तित्व के एहसास की से डेब्यू किया.
- सिंबा बिग बॉस के सीज़न 15 में भी नज़र आए थे और अपने शालीन व्यक्तित्व से उन्होंने न सिर्फ़ दर्शकों की बल्कि सलमान खान की भी वाहवाही लूटी थी.
- सिंबा खुद कहते हैं कि वो एक इंट्रोवर्ट पर्सन हैं.
अब बात सिंबा की निजी ज़िंदगी से जुड़े कुछ चौंकानेवाले खुलासों की करें…
- सिंबा ने रोडीज़ के दौरान खुद कहा था कि वो अंतर्मुखी इंसान हैं. बचपन में उन्होंने देखा है कि उनके पिता उनकी मां के साथ बेहद ख़राब व्यवहार करते थे.
- सिंबा ने बताया कि उनको भी उनके पिता डंडों से मारा करते थे जिस वजह से वो इतने मज़बूत हो गए और नेशनल लेवल के बॉक्सर बन गए.
- सिंबा ने यह भी बताया कि महज़ 12 साल की उम्र में ही उनके पिता की मौत हो गई थी जिसका पता उनको बाद में चला.
- मेल रोज़ वो अपने पिता के साथ खेल रहे थे और अगले दिन जब पिता नज़र नहीं आए तो उन्होंने अपनी मां से पूछा. उनकी मां ने बताया कि उनके पिता न्यूयॉर्क चले गए लेकिन कुछ सालों बाद उनको पता चला कि उनके पिता की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी.
- अपनी लव लाइफ़ को लेकर भी सिंबा काफ़ी चर्चा में रहते हैं.
- सिंबा मॉडल मोनल जगतानी को डेट कर चुके हैं, मोनल से उनकी मुलाक़ात स्प्लिट्सविला में हुई थी.
- सिंबा की तुलना लोग सलमान खान सेकरते थे और सिंबा ने बिग बॉस अपनी मां की ख़ातिर किया क्योंकि उनकी मां को शो बहुत पसंद है.
- अब सिंबा नागिन 6 में लीड रोल में हैं और उनकी जोड़ी बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश के साथ ख़ासी पसंद की जा रही है,
- इससे पहले सिंबा शक्ति अस्तित्व के एहसास की बिग बॉस 14 की विजेता रूबीना के साथ कर चुके हैं.
- सिंबा का अपना अलग ही चार्म है और इसी वजह से वो काफ़ी पॉप्युलर हो रहे हैं.

बिग बॉस 15 विनर और नागिन 6 की प्यारी सी नागिन तेजस्वी प्रकाश जितनी ज़्यादा चर्चा में अपने शो और बिग बॉस टाइटल जीतने को लेकर हैं उससे कहीं ज़्यादा करण कुंद्रा संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. आइए उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें जानते हैं जिनके बारे में अब तक आप अनजान थे..
म्यूज़िकल फ़ैमिली से जुड़ी तेजस्वी प्रकाश का जन्म सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था. लेकिन उनका पालन-पोषण मुंबई में हुआ.
हाइली क्वालिफ़ाइड हैं तेजस्वी. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में अपना ग्रेजुएशन किया है.
उनका पूरा नाम है तेजस्वी वयंगंकर प्रकाश. उनके पिताजी प्रकाश वयंगंकर संगीतकार हैं.
तेजस्वी का निक नेम तेजू व तेजा भाई है.
कॉलेज में ब्यूटी टाइटल जीत चुकी हैं तेजू.
फिटनेस फ़्रीक भी हैं लेकिन खाने की शौक़ीन भी.
उनका फ़ेवरेट कलर है रेड और उनको स्ट्रीट फ़ूड भी बहुत पसंद है.
एक्टिंग उनका पैशन है और महज़ 18 साल की उम्र में ही वो एक्टिंग की दुनिया के प्रवेश कर चुकी थीं. ब्यूटी टाइटल जीतने पर उनकी छपी तस्वीर देख उनको रोल ऑफ़र हुआ और वो सिलेक्ट भी हो गई.
तेजू ने मुंबई फ्रेश फ़ेस टाइटल जीता था जिसके बाद उनको रोल्उस ऑफ़र होने लगे और उन्होंने लाइफ़ ओके के शो 2612 से डेब्यू किया था लेकिन संस्कार-धरोहर अपनों की शो से उनको पहचान मिली. वो स्वरागिनी में भी नज़र आई.
उसके बाद पहरेदार पिया की शो ने उनको विवादों में डाल दिया था क्योंकि इस शो की स्टोरी लाइन और कॉन्सेप्ट से सभी ख़फ़ा थे, जिसमें एक नौ साल के बच्चे की शादी अठारह साल की लड़की से होती है. जल्द ही शो को ऑफ़ एयर करना पड़ा.
वो एक ट्रेंड क्लासिकल डान्सर भी हैं. भरतनाट्यम जानती हैं वो. वो गाती भी बहुत अच्छा हैं और सिंगिंग व डान्सिंग उनकी हॉबी है.
रिएलिटी शो ख़तरों के खिलाड़ी 10 में वो नज़र आ चुकी हैं जिसमें उनके लिंक अप की खबरें एक्टर शिविन नारंग से जुड़ी थीं. लेकिन बाद में तेजू ने सफ़ाई देकर कहा कि वो महज़ अच्छे दोस्त हैं.
फ़िलहाल उनकी और करण कुंद्रा की केमिस्ट्री फैंस को खूब भा रही है.

‘नागिन 6’ शुरुआत से ही दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन कर रहा है. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, शो की कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. ‘नागिन 6’ में बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश मुख्य भूमिका में हैं और दर्शक उन्हें इस रोल में काफी पसंद भी कर रहे हैं. शो को और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स ने इसमें टीवी की बड़ी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की एंट्री कराई है, जिसका फर्स्ट लुक हाल ही में रिवील हुआ है.
रश्मि देसाई ने अपने नगीन लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि वो अब तक की सबसे हॉट नागिन होंगी.
तस्वीरें शेयर करते हुए रश्मि ने ये भी रिवील किया है कि वो लाल नागिन के खतरनाक रोल मे होंगी. रश्मि ने कैप्शन में लिखा, “मुझे अपग्रेड करने दें. आज रात ‘नागिन 6’ का एपिसोड देखना मत भूलिए.” #lalnagin
लुक की बात करें तो इसमें रश्मि लाल रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. हैवी ज्वेलरी के साथ रश्मि परफेक्ट नागिन लग रही हैं. उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं और उनका यह लुक भी उनके फैंस को पसंद आ रहा है. फैंस लगातार कमेंट करके उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि पिछले कई दिनों से रश्मि के नागिन 6 में एंट्री की चर्चा थी और आखिरकार शो के सेट से ये तस्वीरें शेयर करके रश्मि देसाई ने यह ऐलान कर दिया है कि वो का हिस्सा बन चुकी हैं.

सुर्ख़ जोड़ा, मांग टीका और बालों में गजरा, तेजस्वी प्रकाश को इस दुल्हन के अवतार में देख फैंस के होश ही उड़ गए. वाक़ई बला की हसीन लग रही हैं तेजू.
उनका ये लुक नागिन 6 के सेट पर नज़र आया और उनको इस हसीन अवतार में देख ये तेजी से वायरल हो रहा है. तेजस्वी को अब तक शो में सिम्पल सी गरीब लड़की पृथा के तौर पर दिखाया गया है और उनका नागिन लुक अभी तक सामने महीने आया. लेकिन अब जल्द ही वो शेष नागिन के रूप में शो में अपने इस नए अवतार में नज़र आएंगी और उसी के लिए वो दुल्हन के लिबास में सजी नज़र आई.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
तेजू का ये लुक फैंस को बेहद भा रहा है और वो कह रहे हैं कितनी प्यारी है, कितनी क्यूट है… नज़र न लग जाए. वहीं कुछ फैंस उनको करण कुंद्रा की दुल्हनिया कह रहे हैं. वाक़ई तेजस्वी बेहद प्यारी लग रही हैं इस नागिन के दुल्हन अवतार में.
https://www.instagram.com/reel/Cac3inzAy4y/?utm_medium=copy_link
तेजस्वी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी वीडियो चैट में अपना ये लुक रिवील किया है और वो बहुत ही प्यारी लग रही हैं. फैंस ये भी जानने को भी बेक़रार हैं कि आख़िर करण कुंद्रा अपनी धेर के इस लुक पर कितना मर मिटते हैं और कैसे रिएक्ट करते हैं.

कलर्स टीवी के हिट शो ‘नागिन 5’ के खत्म होने के बाद से इस शो को पसंद करने वाले दर्शक बेसब्री से नए सीज़न का इंतज़ार कर रहे हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं जो ‘नागिन 6’ का इंतज़ार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है, क्योंकि टीवी की क्वीन एकता कपूर ने ‘नागिन 6’ का ऐलान कर दिया है, लेकिन एक्ट्रेस ने नए सीज़न की लीड एक्ट्रेस के नाम पर सस्पेंस बरकरार रखा है. दरअसल, होस्ट सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 15’ के वीकेंड का वार में एकता कपूर अपनी दो नागिनों सुरभि चंदना और अनीता हसनंदानी के साथ शामिल हुईं. इस शो में एकता ने शो के नए सीज़न का ऐलान करते हुए बताया है कि जल्द ही नागिन अपने नए सीज़न के साथ ऑन एयर होने वाला है.
एकता कपूर ने बताया कि हर सीज़न की तरह नागिन के इस सीज़न में भी दो एक्ट्रेसेस नज़र आएंगी, जो एक-दूसरे से टकराएंगी. एकता ने वैसे तो लीड एक्ट्रेस के नाम पर सस्पेंस बरकरार रखा है, लेकिन उन्होंने इतना ज़रूर बताया है कि नए सीज़न के लिए एक नागिन फाइनल हो चुकी है और दूसरी नागिन को भी जल्द ही फाइनल कर लिया जाएगा. हालांकि ‘नागिन 6’ को देखने के लिए दर्शकों को करीब ढाई महीने का इंतज़ार करना होगा. ‘नागिन 6’ अगले साल 20 जनवरी से ऑन एयर होगा. यह भी पढ़ें: एकता कपूर की शानदार दिवाली पार्टी 2021: मौनी रॉय, हिना खान, इब्राहिम अली, कार्तिक आर्यन व करिश्मा तन्ना ने जमाया रंग, पर महफ़िल की जान बनें सलमान खान! (Ekta Kapoor’s Diwali Bash 2021: Hina Khan, Mouni Roy, Ibrahim Ali, Kartik Aaryan, Salman Khan & Other Celebs Stun At Party)
बताया जाता है कि वीकेंड का वार शो के दौरान जब सलमान खान ने नए सीज़न की लीड एक्ट्रेस का नाम पूछा तो एकता ने कहा कि वो नागिन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का पूरा नाम नहीं बताएंगी, लेकिन उन्होंने हिंट देते हुए बताया कि उसका नाम M से शुरु होता है. सलमान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ के वीकेंड का वार में एकता कपूर के अलावा नागिन सुरभि चंदना और नागिन अनीता हसनंदानी भी शामिल हुईं. खबर तो यह भी है कि नए सीज़न का प्रोमो जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगा.
अपने शो के नए सीज़न की घोषणा करने के बाद एकता अपनी दोनों नागिनों के साथ बिग बॉस के घर के अंदर गईं और कंटेस्टेंट्स के साथ मज़ेदार गेम भी खेला. खेल के दौरान एकता ने घरवालों से एक-दूसरे के चेहरे के नकाब भी उतरवाए. इस दौरान घरवालों ने जमकर एक-दूसरे के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली. इस एपिसोड में एकता ने प्रतीक और राकेश को ‘Evil Eye’ वाला लॉकेट दिया, ताकि उन्हें किसी की नज़र ना लगे. इसके अलावा एकता ने तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी को अपनी तरफ से खास गिफ्ट भी दिया.
दरअसल, ‘बिग बॉस 15’ का यह हफ्ता ढेरों ट्विट्स और टर्न वाला रहा है. इस हफ्ते जहां शो से दो कंटेस्टेंट्स की छुट्टी हो गई तो वहीं दो कंटेस्टेंट्स ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली. एक ओर जहां मायशा और ईशान घर से बेघर हुए तो वहीं दूसरी तरफ नेहा भसीन और राकेश बापट ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है. बता दें कि राकेश बापट, नेहा भसीन, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट को पहले भी ‘बिग बॉस ओटीटी’ में देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश के लिए किया अपने प्यार का इज़हार, बोले- अकेलापन हो रहा है महसूस (Bigg Boss 15: Karan Kundrra Confesses His Feelings of Love For Tejasswi Prakash, Says- He is Feeling Lonely)
बहरहाल, एकता कपूर के शो नागिन के अब तक से सीज़न्स की बात करें तो इनमें मौनी रॉय, अदा खान, निया शर्मा, जैस्मिन भसीन, रश्मि देसाई, अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति और सुरभि चंदना जैसी एक्ट्रेसेस नागिन के किरदार में नज़र आ चुकी हैं. नागिन सीरियल को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. हालांकि नागिन का पांचवां सीज़न ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था और इसे अचानक ऑफ एयर करना पड़ा, लेकिन शो में सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा की केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

टीवी के कई सीरियल दर्शकों के काफी पसंदीदा रहे हैं और सीरियल के कलाकारों ने भी अपनी दमदार अदायगी से सबका दिल जीत लिया है. इन टीवी सीरियल्स की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स उसके दूसरे सीज़न को लाने की तैयारी में हैं. चलिए जानते हैं ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ से लेकर ‘द कपिल शर्मा शो 2’ तक ऐसे कुछ टीवी शोज़ के बारे में जिनके नए सीज़न जल्द ही शुरु होने वाले हैं.
बालिका वधू- 2
टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ के दूसरे सीजन के नए प्रोमो जारी हो चुके हैं, जिसमें नई स्टारकास्ट को शामिल किया गया है. शो की शूटिंग राजस्थान में शुरु हो चुकी है. ‘बालिका वधू 2’ में श्रेया पटेल और वंश पटेल अविका गौर और अविनाश मुखर्जी को रिप्लेस करेंगे.
द कपिल शर्मा शो-2
टीवी के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को कुछ समय पहले ही ऑफ एयर किया गया था, लेकिन अब यह नए सीज़न के साथ वापसी करने के लिए तैयार है. शो के मेकर्स ने नए सीज़न की घोषणा की है. ‘द कपिल शर्मा शो 2’ में कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और अर्चना पूरन सिंह फिर से नज़र आएंगे. नए सीज़न के जुलाई में ऑन एयर होने की उम्मीद है.
खतरों के खिलाड़ी-11
‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में पूरी हो चुकी है और रोहित शेट्टी के इस टीवी रियलिटी शो का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ को 17 जून से टेलीकास्ट किया जाएगा. इस रियलिटी शो में दिव्यांका त्रिपाठी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, विशाल आदित्य सिंह, श्वेता सिंह, अर्जुन बिजलानी और अभिनव शुक्ला जैसे कई जाने माने सितारों ने हिस्सा लिया है.
नागिन-6
टीवी की क्वीन एकता कपूर का लोकप्रिय टीवी सीरीज़ नागिन एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार है. कहा जा रहा है था कि ‘नागिन 6’ में रुबीना दिलैक नज़र आएंगी, लेकिन बाद में आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘नागिन 6’ के लिए एक्ट्रेस नियति फतनानी और टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित के नाम पर मुहर लगाई गई है.
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी-3
टीवी सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में एक्टर शहीर शेख और एरिका फर्नांडीस की केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब इस सीरियल का तीसरा सीज़न जल्द ही आने वाला है. ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3’ के लिए भी शहीर शेख और एरिका फर्नांडीस एक साथ आने के लिए तैयार हैं. मेकर्स ने नए प्रोमो वीडियो को शेयर कर बताया है कि शो 12 जुलाई को ऑनएयर होगा.
बड़े अच्छे लगते हैं-2
साक्षी तंवर और राम कपूर के हिट सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ ने लंबे समय तक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. अब इस सीरियल के सीक्वल की तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, एकता कपूर ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ को बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि दूसरे सीज़न में राम कपूर और साक्षी तंवर की जगह दिव्यांका त्रिपाठी और नकुल मेहता की जोड़ी नज़र आने वाली है.

एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन को लोग काफ़ी पसंद करते हैं, इसी शो ने मौनी रॉय को भी नई पहचान दिलाई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते नागिन के सीज़न 4 और 5 को जल्दी ही पैक कर दिया गया और उन्हें टीआरपी भी ज़्यादा नहीं मिल पाई थी. हालाँकि पिछले सीज़न में सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा की केमिस्ट्री को लोगों ने काफ़ी पसंद किया था. लेकिन सीज़न जल्दी ख़त्म कर दिया गया था.
नागिन के चाहनेवालों को अब अगले सीज़न का इंतज़ार है और वो ये भी जानना चाहते हैं कि अगली नागिन कौन होगी. अब तक अटकलें यही थीं कि बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलैक को ये लीड रोल मिलेगा, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि ना सुरभि चंदना और न ही रूबीना दिलैक बल्कि नियति फतनानी होंगी एकता की नई नागिन. स्पॉटबॉय की खबर है कि नियति का नाम ऑल्मोस्ट फ़ाइनल हो चुका है.
शो के लिए ऑनलाइन ऑडिशंस चल रहे थे जिसमें नियति को फ़ाइनलाइज़ कर लिया गया. नियति ने नज़र में भी काम किया था और सीज़न 5 के लिए भी उनका नाम सोचा गया था लेकिन उस वक़्त सुरभि और हिना खान जैसे बड़े स्टार्स को लेना मेकर्स को ज़्यादा ठीक लगा.
बात रूबीना की करें तो जब बिग बॉस में बतौर गेस्ट एकता कपूर आई थी तब उन्होंने रूबीना के साथ काम करने की इच्छा जताई थी, इसलिए सभी को लगा रूबीना नागिन के अगले सीज़न का चेहरा बनेंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
नियति ने नज़र जैसे सुपर नैचरल शो में भी काम किया है तो ये भी एक बड़ी वजह है कि एकता ने अपनी नई नागिन के रूप में उनको चुना!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)