धीरज धूपर की ‘शेरदिल शेरगिल’ मैडम सुरभि चंदना ने ग्रीन आउटफिट में शेयर की स्टाइलिश फोटोज़, फैंस बोले- बुलेट बॉम्ब लग रही हो… (Surbhi Chandna Stuns In A Stylish Green Outfit, See Latest Pictures)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सुरभि चंदना (surbhi Chandana) इन दिनों टीवी शो (tv sho) शेरदिल शेरगिल (Shergil Shergil) में नज़र आ रही हैं. उनके को स्टार हैं हैंडसम हंक धीरज धूपर (dheeraj dhoopar) सुरभि वैसे तो काफ़ी स्टाइलिश (stylish) हैं लेकिन अपनी लेटेस्ट पिक्चर्स (latest pictures) में वो लग रही हैं एकदम बॉम्ब.
सुरभि ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें वो लग रही हैं काफ़ी ब्यूटीफुल. एक्ट्रेस ने ब्राइट ग्रीन कलर का प्लाज़ो सेट पहना है और इसे ग्रीन कलर के ही कोट से पेयर किया है. इसके अलावा सुरभि ने गोल्डन कलर की स्टाइलिश बेल्ट से अपना लुक कम्प्लीट किया है.
सुरभि के बाल खुले हैं और उनके एक हाथ में ढेर सारी गोल्डन बैंगल्स हैं और दूसरे में वॉच है. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है- गो ग्रीन को ज़्यादा ही सीरियसली ले लिया.
एक्ट्रेस की इन पिक्चर्स को फैंस से अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है और वो उनके लुक और ड्रेस की खूब तारीफ़ कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा- दीदी दिवाली वाला बुलेट बॉम्ब लग रही हो, एक ने लिखा आपके आउटफ़िट से प्यार हो गया. अन्य यूज़र्स भी सुरभि की तारीफ़ करते नहीं थक रहे और वो कह रहे हैं कि हमेशा ही स्टाइलिश और खूबसूरत लगती हो मनमीत शेरगिल… दरअसल शो में शुरभि का नाम मनमीत शेरगिल है.
इससे पहले सुरभि नागिन के पिछले सीज़न में शरद मल्होत्रा के साथ दिखी थीं और नागिन के किरदार में भी उनको बेहद पसंद किया गया था. साथ ही शरद के साथ उनकी केमिस्ट्री भी कमाल की थी. उसी सीज़न में धीरज धूपर भी नागिन का हिस्सा थे. लेकिन अपने छोटे से रोल में उन्होंने हिना खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी. पर बीच में जब शरद को कोविड हो गया था तब धीरज ने कुछ समय के लिए उनको रिप्लेस किया था.
Link Copied
विद्या बालन के साथ इस फिल्म में काम कर चुकी हैं सुरभि चंदना, ‘नागिन 5’ से मिली एक्ट्रेस को शोहरत (Surabhi Chandana has worked with Vidya Balan in this film, actress got fame from ‘Naagin 5’)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन' के पांचवें सीज़न में एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने अपने एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीत लिया था. नागिन बनकर सुरभि चंदना न सिर्फ दर्शकों के दिलों पर छा गईं, बल्कि उनकी पॉपुलैरिटी में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिला. वैसे तो सुरभि कई टीवी सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 'नागिन 5' से मिली है. छोटे पर्दे की ग्लैमरस और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार सुरभि चंदना बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. जी हां, इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि सुरभि चंदना विद्या बालन के साथ एक फिल्म में काम कर चुकी हैं. आइए जानते हैं टीवी की इस खूबसूरत नागिन ने किस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
आपको बता दें कि सुरभि ने साल 2009 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था और उन्हें टीवी की पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में देखा गाया था. तारक मेहता के एकाध एपिसोड में नज़र आने के बाद एक्ट्रेस ने करीब चार साल का ब्रेक ले लिया और फिर वो स्टार प्लस के शो 'एक ननद की खुशियों की चाबी... मेरी भाभी' में नज़र आई थीं.
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
इस सीरियल के बाद से तो सुरभि चंदना के करियर की गाड़ी निकल पड़ी और फिर उन्हें कई शोज़ में देखा गया. एक्ट्रेस ने साल 2014 से 2015 तक 'कुबूल है' शो में काम किया. इस सीरियल में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जो बोल-सुन नहीं सकती थी. सुरभि के इस किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा था.
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
सुरक्षि को स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'इश्कबाज' में भी देखा जा चुका है, जिसमें उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस सीरियल में सुरभि ने अन्निका ओबेरॉय का किरदार निभाया था. यह शो दर्शकों के पसंदीदा शोज़ में से एक रहा है. इसके अलावा उन्हें 'संजीवनी' में भी देखा जा चुका है. टीवी सीरियल्स में दमदार भूमिका निभाने वाली सुरभि को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बताया
जाता है कि वो दुबई के एक बिज़नेसमैन कर्ण शर्मा को डेट कर रही हैं. रिपोर्ट्स की
मानें तो सुरभि लंबे समय से कर्ण शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं. इतना ही नहीं
सुरभि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और यहां उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग
है. सुरभि अपने फैन्स के साथ अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियोज़ को शेयर
करती रहती हैं.