- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
naagin new season
Home » naagin new season

एकता कपूर (Ekta Kapoor) के पॉप्युलर शो ‘नागिन 4’ के बंद होने की खबर से इस शो के फैन्स बहुत दुखी हुए थे, लेकिन अब नागिन शो के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. एकता कपूर अब ‘नागिन 5’ (Naagin 5) की तैयारी कर रही हैं. ‘नागिन 5’ की लीड एक्ट्रेस कौन होगी, इस बात को लेकर भी फैन्स में उत्सुकता बनी हुई है. ख़बरों के अनुसार, दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) को नागिन 5 के लिए अप्रोच किया गया है.
क्या दीपिका कक्कड़ होंगी ‘नागिन 5’ की लीड एक्ट्रेस?
बिगबॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ का नाम इन दिनों ‘नागिन 5’ की लीड एक्ट्रेस के लिए सुर्ख़ियों में हैं. एकता कपूर ये पहले ही अनाउंस कर चुकी हैं कि वो अब ‘नागिन 5’ की तैयारी कर रही हैं. ऐसे में ‘नागिन 5’ की लीड एक्ट्रेस के लिए दीपिका कक्कड़ का नाम सामने आने से फैन्स की उत्सुकता और बढ़ गई है. दीपिका कक्कड़ को दर्शकों ने उनके पिछले शो ‘कहां हम कहां तुम’ में बहुत पसंद किया था, लेकिन शो जल्दी ही बंद कर दिया गया था और शो को बंद करने की कोई वजह भी नहीं बताई गई थी. अब शायद दर्शक दीपिका कक्कड़ को ‘नागिन 5’ की लीड एक्ट्रेस के रूप में देख सकते हैं.
एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि अब वो ‘नागिन 5’ की तैयारी कर रही हैं
View this post on InstagramA post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on
शिविन नारंग (Shivin Narang) भी नज़र आ सकते हैं ‘नागिन 5’ में
ख़बरों के अनुसार ‘बेहद 2’ में अहम रोल में नजर आ चुके शिविन नारंग (Shivin Narang) भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. खबर ये भी है कि शिविन नारंग को मेकर्स ने ‘नागिन 5’ के लिए अप्रोच किया है, लेकिन शिविन नारंग ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है.
View this post on InstagramA post shared by Naagin Loopholes (@naagin.loopholes) on
‘नागिन 5’ की लीड एक्ट्रेस के लिए दीपिका कक्कड़ से पहले महक चहल का नाम भी सामने आया था
बता दें कि दीपिका कक्कड़ का नाम सामने आने से पहले इस शो को लेकर महक चहल (Mahekk Chahal) का नाम भी सामने आया था, लेकिन महक चहल ने इंस्टाग्राम पर इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो ये शो नहीं कर रही हैं. महक ने ये भी बताया कि शो के मेकर्स ने उन्हें अप्रोच नहीं किया है. अब दीपिका कक्कड़ का नाम ‘नागिन 5’ की लीड एक्ट्रेस के लिए सामने आया है. ख़बरों के अनुसार, ‘नागिन 5’ के मेकर्स, दीपिका से बात कर रहे हैं और उन्हें इस शो से जुड़ने के लिए कह रहे हैं. इस खबर में कितनी सच्चाई है, ये तो आने वाला वक़्त या दीपिका कक्कड़ ही बता सकते हैं.
मौनी रॉय, हिना खान, अदा खान, अनीता हसनंदानी, करिश्मा तन्ना, सुरभि ज्योति…. इनमें से आपको कौन-सी नागिन पसंद है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.