- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
nagin 5
Home » nagin 5

हर किसी को अपने बिज़ी शेड्यूल के बाद छोटे से ब्रेक की ज़रूरत होती है, ताकि वो अपने प्रियजनों के साथ फुर्सत के लम्हों को एन्जॉय कर सकें. आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें, इससे बेहतर और भला क्या हो सकता है? अपनी पत्नी रिप्सी भाटिया के साथ कुछ ऐसा ही करते दिख रहे हैं ‘नागिन 5’ एक्टर शरद मल्होत्रा. जी हां, ‘नागिन 5’ की शूटिंग के खत्म होने बाद शरद मल्होत्रा अपनी पत्नी के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं और पत्नी के साथ कॉफी डेट पर चिल करते एक्टर की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं.
‘नागिन 5’ की शूटिंग खत्म होने के बाद शरद मल्होत्रा अपनी पत्नी रिप्सी भाटिया के साथ कॉफी डेट पर गए और उनके साथ चिल करते नज़र आए. एक फेमस कॉफी हाउस में दोनों ने कॉफी डेट को टेस्टी कुकीज़ के साथ एन्जॉय किया. शरद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कॉफी डेट की कुछ खूबसूरत फोटोज़ शेयर की हैं. तस्वीरों में शरद ग्रे हुडी और मैचिंग जॉगर्स में नज़र आए तो वहीं रिप्सी कैजुअल लुक में दिखाई दीं. शरद ने खुद अपनी वाइफ रिप्सी को कॉफी सर्व किया. इस दौरान उनके चेहरे पर प्यारी मुस्कान थी और वो कॉफी के साथ कुकीज़ का लुत्फ उठाते दिखे. यह भी पढ़ें: ‘नागिन 5’ की शूटिंग के आखिरी दिन सुरभि चंदना ने शेयर की ग्रूप फोटो, फैन्स के लिए लिखा इमोशनल नोट (Actress Surbhi Chandna Shares Group Pic From Last Day Shoot of Naagin 5, Writes an Emotional Note For Fans)
दरअसल, ‘नागिन 5’ में शरद मल्होत्रा के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और सुरभि चंदना के साथ उनकी केमेस्ट्री को खूब सराहा है. हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा कि इस शो में शरद द्वारा निभाए गए वीर के दमदार किरदार को भूलाया नहीं जा सकेगा. आपको बता दें कि इस शो का आखिरी रोमांचकारी एपिसोड 6 फरवरी को टेलिकास्ट होगा.
‘नागिन 5’ के समापन के साथ ही ‘कुछ तो है’ का आगाज़ होगा. दरअसल, ‘नागिन 5’ के स्पिन ऑफ टाइटल ‘कुछ तो है’ में कृष्णा मुखर्जी और हर्ष राजपूत मुख्य कलाकार होंगे. इस शो का प्रीमियर 7 फरवरी को होगा. नया शो ‘नागिन 5’ के दूसरे आयाम को प्रदर्शित करेगा और नागिन व चील की प्रेम कहानी को आगे बढ़ाएगा. इस शो में प्रिया यानी कृष्णा और रेहान यानी हर्ष, जिनके नसीब में एक साथ होना नहीं है. प्रिया के पास जादुई शक्तियां होंगी, जबकि रेहान अपने दिल के मालिक होंगे.
हाल ही में ‘नागिन 5’ के आखिरी दिन की शूटिंग के दौरान वीरांशु सिंघानिया यानी शरद मल्होत्रा ने सेट से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें एक पहाड़ी सीन की शूटिंग हो रही थी और जो शो का क्लाइमैक्स भी है. वीडियो में शरद एक हार्नेस से बंधे हुए दिखे और इसमें पहाड़ी के ऊपर सुरभि भी नज़र आईं. वीडियो में दर्शकों के प्यार के लिए शरद हाथ जोड़कर फैन्स का धन्यवाद करते दिख रहे हैं. शरद ने दर्शकों के प्यार और सम्मान के लिए हाथ जोड़कर उनका शुक्रिया अदा किया. यह भी पढ़ें: हिना खान ने खास अंदाज़ में किया प्यार के महीने का स्वागत, रेड कलर के आउटफिट में बिखेरा हुस्न का जलवा (Hina Khan Welcomes Month of Love in a Special Way, See Her Beautiful Photos in Red Outfit)
गौरतलब है कि शरद ने रिप्सी भाटिया के साथ अप्रैल 2019 में मुंबई में शादी की थी. दोनों पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि शूटिंग में ज्यादातर टाइम बिजी होने के कारण शरद अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब शूटिंग के रैप अप होने के बाद वो अपनी पत्नी को पूरा समय दे रहे हैं और उनके साथ चिल कर रहे हैं.

एकता कपूर के पॉपुलर टीवी शो ‘नागिन’ के सीज़न 5 को दर्शक बेहद पंसद कर रहे हैं. ख़ासकर एक्ट्रेस सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा की केमेस्ट्री लोगों को बहुत भा रही है. शो के लीड एक्टर्स सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा समय-समय पर अपने फैंस के लिए सेट से तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. बात करें ‘नागिन-5’ फेम सुरभि चंदना की तो वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लेटेस्ट फोटोज़ को फैंस के साथ शेयर करती हैं. नागिन के सेट से अक्सर सुरभि अपने हॉट लुक्स की तस्वीरें शेयर करती हैं. वैसे तो सुरभि की सभी तस्वीरों के फैंस कायल है, लेकिन साड़ी में उनकी तस्वीरों का कोई जवाब ही नहीं है, क्योंकि साड़ी में सुरभि लाजवाब और बला की खूबसूरत लगती हैं. आए दिन सुरभि साड़ी में अपनी हॉट फोटोज़ शेयर करके फैंस को अपना दीवाना बना रही हैं.
‘नागिन-5’ में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों के दिलों को जीतने वाली सुरभि चंदना ने हाल ही में पीले रंग की साड़ी में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे गज़ब की खूबसूरत लग रही हैं. पीले रंग की नेट सारी के अलावा हम आपके लिए लेकर आए हैं सुरभि चंदना के हॉट और सेक्सी साड़ी फोटोज़, जिन्हें देख आप भी उनके स्टनिंग लुक्स के कायल हो जाएंगे.
अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बनाने वाली सुरभि चंदना ने एक इंटरव्यू में ख़ुलासा किया था कि उनके लिए एकता कपूर के शो में काम करना किसी सपने से कम नहीं है. यह भी पढ़ें: निया शर्मा पिंक बिकनी में बढ़ा रही है गोवा का तापमान, शेयर की बोल्ड फोटोज़ (Nia Sharma Shared Pink Bikini Photos From Goa Vacation)
बेशक पंजाब के जालंधर में जन्मीं सुरभि ने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर टीवी इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है, लेकिन आज भी वो अपने पैरेटेंस के सुझाव के बिना कोई कदम नहीं उठाती हैं. अपने माता-पिता की सलाह लेने के बाद ही वो कोई फ़ैसला करती हैं.
सुरभि कड़ी मेहनत और टैलेंट के अलावा किस्मत पर भी काफी विश्वास करती हैं. उनका मानना है कि जो किस्मत में लिखा है, वही होता है. किस्मत का लिखा कोई नहीं बदल सकता है. यह भी पढ़ें: देखें: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं शहीर शेख-रुचिका कपूर की कोर्ट मैरिज की तस्वीरें और वीडियोज (See Viral Photos And Videos Of Shaheer Sheikh-Ruchikaa Kapoor’s Court-Marriage)
टेलीविज़न इंडस्ट्री में नाम और शोहरत पाने से पहले सुरभि ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन किए.
उनके परिवार का फ़िल्म या टीवी इंडस्ट्री से दूर-दूर का नाता न होने के बावजूद सुरभि ने न सिर्फ इस इंडस्ट्री में कदम रखा, बल्कि उन्होंने क़ामयाबी भी हासिल की. यह भी पढ़ें: मालदीव वेकेशन के दौरान पिंक बिकिनी में हिना खान से बरपाया कहर, देखें एक्ट्रेस की हॉट फोटोज़ (Hina Khan Looks Stunning in Pink Bikini During Maldives Vacation, See Her Hot Photos)
सुरभि ने साल 2009 में सब टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में स्वीटी का किरदार निभाया था. साल 2013 में उन्होंने ‘एक ननद की खु़शियों की चाबी-मेरी भाभी’ में सुजैन की भूमिका निभाई थी.
गौरतलब है कि उन्होंने ज़ी टीवी के डेली सोप ‘कुबूल है’ में हया का किरदार निभाकर अच्छी सफलता पाई थी. इसके बाद उन्हें स्टार प्लस के शो ‘इश्कबाज़’ और ‘दिल बोले ओबेरॉय’ में देखा जा चुका है. अब सुरभि ‘नागिन-5’ में बानी के किरदार को निभाकर घर-घर में मशहूर हो गई हैं.
क्यों टीवी की नागिन बानी यानी सुरभि चंदना साड़ी में लग रही हैं सेक्सी और स्टनिंग? बहरहाल, उनके इन साड़ी लुक्स के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

नागिन शो लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है और नागिन बनी बानी यानी सुरभि चंदना भी रोल के साथ न्याय कर रही हैं. हाल ही में वो शो में दुल्हन के अवतार में नज़र आई. लाल जोड़े में सुरभि बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं और अपना यह लुक उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. साथ ही कैप्शन भी दिया कि टीवी पर मैंने ना जाने कितनी शादियां की हैं, मुझे ही याद नहीं, लेकिन जब भी दुलहन की तरह तैयार होने का मौक़ा मिलता है तो मुझे अभी भी बहुत एक्साइटमेंट होता है. असली शादी में भगवान ही जाने क्या होगा!
फैंस उन्हें इस अवतार में देख काफ़ी खुश हुए और इसी बीच इश्कबाज में उनके को स्टार रहे नकुल मेहता ने कमेंट कर एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया. नकुल ने लिखा- अब असली शादी की बारी है.
नकुल के इस कमेंट से फैंस काफ़ी उत्साहित लगे और उन्होंने तो दोनों की ही जोड़ी बना डाली. फैंस ने कहा आप ही कर लो इनसे शादी, अच्छी जोड़ी है.
इससे पहले पर्पल साड़ी और ब्लैक गाउन में भी सुरभि के लुक को काफ़ी पसंद किया गया था.

टेलीविजन के कई फेमस सितारे काफी टाइम से किसी न किसी वजहों से एक्टिंग से दूर थे, लेकिन अब टीवी के ये 8 पॉपुलर चेहरे नए टीवी शोज के ज़रिए एक बार फिर कमबैक कर रहे हैं.
टीवी पर कमबैक करने जा रही हैं अंगूरी भाभी
‘बिग बॉस 11’ विनर टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. लेकिन एक्टिंग से उन्होंने दूरी बना ली थी, पर एक बार फिर वे कमबैक के लिए तैयार हैं. बहुत जल्द ही वो सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ से दर्शकों को हंसाएंगी. यूं तो शिल्पा शिंदे कई हिट शोज में काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी शो ‘भाभीजी घर पर है’ से ही मिली. शो में शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी का रोल अदा किया था, जिसमें उनका देसी अंदाज फैंस अब तक नहीं भूले हैं. ‘बिग बॉस 11’ में भी शिल्पा ने अपनी कॉमेडी का तड़का लगाया और विनर बन गईं. शिल्पा 2 साल के बाद ऑन-स्क्रीन वापसी कर रही हैं. आखिरी बार वो टीवी रियलिटी शो 2018 में शो ‘जियो धन धना धन’ में गुगली देवी के रोल में दिखीं थीं.
5 साल बाद TV पर सात फेरे फेम ‘सलोनी’ की वापसी
सीरियल ‘सात फेरे’ में सलोनी के किरदार से सबका दिल जीतने वाली राजश्री ठाकुर लंबे समय के बाद टेलीविजन पर वापसी करने जा रही हैं. बहुत जल्द स्टार प्लस पर आनेवाले सीरियल ‘शादी मुबारक’ से वो कमबैक कर रही हैं. आखिरी बार राजश्री ठाकुर को साल 2015 में सीरियल ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ में महारानी जयवंता बाई के किरदार में देखा गया था. यानी पूरे 5 साल बाद वो टीवी स्क्रीन पर नज़र आएंगी.
मानव गोहिल भी ‘शादी मुबारक’ से ही कर रहे हैं वापसी
‘कहानी घर-घर की’ फेम मानव गोहिल टीवी का जाना पहचाना चेहरा हैं, लेकिन पिछले काफी समय से उन्होंने टीवी से दूरी बना ली थी, लेकिन स्टार के शो ‘शादी मुबारक’ से उन्होंने भी छोटे पर्दे पर वापसी की है. उन्हें आखिरी बार टीवी शो ‘तेनालीरामा’ में देखा गया था.
कॉमेडी के एक्स्ट्रा तड़का के साथ सुनील ग्रोवर की वापसी
लंबे समय से टीवी से दूर सुनील ग्रोवर टीवी पर जल्द ही वापसी करने वाले हैं. पहले खबरें थीं कि सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के शो में वापसी करेंगे, लेकिन अब वह अपना एक अलग शो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’. इस शो में सुनील ग्रोवर एक पागल मकान मालिक के रोल में नज़र आएंगे. इससे पहले सुनील को 2018 में शो कानपुर वाले खुराना में देखा गया था. गुत्थी, डॉ. मशहूर गुलाटी, रिंकू भाभी जैसे कई कॉमिक रोल निभाने वाले सुनील ग्रोवर कॉमेडी के एक्स्ट्रा तड़का के साथ ऑडियंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं.
प्रेग्नेंसी के बाद कमबैक कर रहीं टीवी एक्ट्रेस नवीना भोले
‘इश्कबाज’ फेम नवीना भोले ने प्रेग्नेंसी के कारण एक्टिंग वर्ल्ड से दूरी बना ली थी. पिछले साल मां बनीं नवीना भोले अब वो पॉपुलर टीवी कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से कमबैक कर रही हैं. ‘तारक…’ में उनका कैमियो रोल है, जिसमें वो जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी को नींद की बीमारी में मदद करने वाली मनोचिकित्सक की भूमिका निभाएंगी. ‘मिले जब हम तुम’, ‘जिनी और जूजू’, ‘इश्कबाज’ जैसे कई शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नवीना भोले ने 9 मई 2019 को एक बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था.
राकेश बेदी भी कमबैक के लिए तैयार हैं
‘श्रीमान श्रीमती’, ‘ये जो है जिंदगी’, ‘जबान संभल के’ जैसे कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रहे राकेश बेदी भी अब टीवी पर वापसी कर रहे हैं टीवी के मोस्ट फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा में’ के साथ. शो में राकेश बेदी तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा के बॉस की भूमिका निभाएंगे. उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है और जल्द ही शो में उनकी एंट्री होने वाली है.
हिना खान ‘नागिन 5’ से कर चुकी हैं वापसी
टीवी की संस्कारी बहू अक्षरा यानी हिना खान ने भी हाल ही में एकता कपूर के शो से छोटे पर्दे पर वापसी की है. ‘कसौटी जिंदगी की-2’ में कोमोलिका के रोल में दिखीं हिना खान ने एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘नागिन 5’ में सर्वश्रेष्ठ आदिनागिन की भूमिका के साथ टीवी पर कमबैक किया है और उन्हें दर्शकों और फैंस खूब प्यार प्यार भी मिल रहा है.
तीन साल बाद लौटे मोहित सहगल
‘मिले जब हम तुम’, ‘कुबूल है’, ‘सरोजिनी – एक नई पहल’ जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रहे मोहित सहगल टेलीविजन का पॉपुलर चेहरा हैं, लेकिन काफी लंबे अरसे से उन्होंने टीवी से दूरी बना ली थी, लेकिन 3 साल के लंबे अंतराल के बाद एक फुल-फ्लैज्ड रोल में वापसी की है. मोहित सहगल एकता कपूर के शो ‘नागिन 5’ में नजर आ रहे हैं. शो में उन्हें सुरभि चांदना के साथ पेयर किया गया है. इससे पहले मोहित को ‘रसोई चैंपियन’ और ‘नच बलिए 9’ में देखा गया था.