- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
nail polish colours
Home » nail polish colours

लंबे और खूबसूरत नाखून हाथों की खूबसूरती बढ़ा देते हैं और नाखूनों पर यदि स्टाइलिश नेल आर्ट किया हो, तो हाथों की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है. आप भी स्टाइलिश नेल आर्ट सीखकर अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाइए और अपने नेल्स को मनचाहे रंगों से सजाइए. नेल आर्ट सीखकर आप इसे अपना करियर बना सकते हैं.
सीखें नेल आर्ट के न्यू ट्रेंड्स
ट्रेंड सेटर बनने के लिए सिंगल कलर की प्लेन नेल पॉलिश लगाना ही काफ़ी नहीं. सीखिए नेल आर्ट के न्यू ट्रेंड्स और बनाइए अपना अलग स्टाइल स्टेटमेंट.
ईज़ी और इफेक्टिव तरीक़े से ऐसे लगाएं बेस्ट नेल पॉलिश
सही नेल पॉलिश लगाना भी एक आर्ट है. आप भी सीखें ईज़ी और इफेक्टिव नेल आर्ट और बढ़ाएं अपने हाथों की ख़ूबसूरती.
- नेलपॉलिश लगाने से पहले नाख़ूनों को काटकर अच्छा शेप दे दें.
- गाढ़े रंग की नेलपॉलिश लगाने से पहले नाख़ूनों पर बेस कोट लगाएं. यह ट्रान्सपेरेंट (पारदर्शी) होता है.
- बेस कोट के सूखने के बाद किसी भी गाढ़े रंग की नेेलपॉलिश लगाएं, इससे नाख़ूनों पर उसका सीधा असर नहीं होगा.
- नेलपॉलिश ज़्यादा समय तक टिकी रहे, इसके लिए बेस कोट के बाद नेलपॉलिश के दो पतले कोट लगाएं.
- नेल पॉलिश ज़्यादा दिनों तक टिकी रहे इसके लिए नेल पॉलिश लगाने के बाद हाथों को 30 सेकेंड तक ठंडे पानी में डूबो कर रखें.
- नेल पॉलिश उतारने के बाद नाख़ूनों के क्युटिकल पर क्रीम या ऑलिव ऑयल से मसाज करें. नींबू के छिलके पर थोड़ी मलाई लगाकर नाख़ूनों पर रगड़ें. इससे नाख़ून ख़ूबसूरत व चमकदार दिखाई देते हैं.
यह भी पढ़ें: कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप (10 Easy Makeup Tips To Look Younger)
- हमेशा अच्छी क्वालिटी की लेडरहित नेलपॉलिश ख़रीदें. सस्ती नेलपॉलिश में अक्सर लेड होता है, जो खाने के साथ पेट में जाकर नुक़सान पहुंचा सकता है. इससे नाख़ूनों पर भी धब्बे पड़ जाते हैं.
- नेल पॉलिश हटाने के लिए अच्छी क्वालिटी का रिमूवर ही चुनें, वरना एलर्जी जैसी समस्या हो सकती है.
- नेल पॉलिश रिमूव करने के लिए कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें. इससे नेल पॉलिश जल्दी निकलती है.
- नेलपॉलिश रिमूवर को तेज़ रोशनी, धूप आदि से बचा कर रखें.
सॉफ्ट हाथों के लिए ऐसे बनाएं बनाना स्क्रब: देखें वीडियो
बेस्ट नेल आर्ट डिज़ाइन्स और नेल केयर टिप्स
- नाखूनों के ऊपरी भाग को गोल आकार दें ताकि ये जल्दी टूटे नहीं. फिर टूथब्रश या तेलब्रश से अच्छी तरह साफ़ करें.
- क्यूटिकल पुशर से नाखूनों के चारों ओर की मृत त्वचा को धीरे-धीरे पीछे की ओर सरकाते रहें. ऐसा करने से मृत त्वचा हट जाएगी और नाखून बड़े दिखाई देने लगेंगे.
- नाखूनों को गरम पानी में अच्छी तरह साफ़ करके सूखा लें. फिर नेलपॉलिश का पहला कोट लगाएं और इसके सूखने पर दूसरा कोट लगाएं.
- नाखूनों को स्वस्थ और मज़बूत बनाने के लिए खाने में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, विटामिन बी और सी को शामिल करना ज़रूरी है.
- हफ़्ते में एक बार सरसों या नारियल के तेल से हाथ व पैर के नाखूनों की मालिश करें. नाखूनों को खुरचे नहीं वरना वो जल्दी टूट सकते हैं.
ये हैं नाखून बढ़ाने के 5 चमत्कारी घरेलू उपाय
- नाखून अगर सख़्त हैं तो एक कटोरी गुनगुने पानी में 5-6 बूंद ग्लिसरीन या सेंधा नमक मिला लें और इसमेें नाखूनों को 5-6 मिनट डुबोकर रखें. इससे वो मुलायम हो जाएंगे और उन्हें काटने में भी आसानी होगी.
- रात में सोने से पहले नाखून और क्यूटिकल्स पर गर्म जैतून का तेल लगाएं. फिर हल्के हाथों से 5 मिनट तक मालिश करें. रात में ग्लव्ज़ (दस्ताने) पहनकर सोएं. ऐसा करने से आपके नाखून तेज़ी बढ़ेंगे और हेल्दी बनेंगे. आप चाहें तो 15-20 मिनट तक जैतून के गर्म तेल में नाखून डुबोकर भी रख सकती हैं. इससे भी नाखून तेज़ी से बढ़ते हैं.
- सरसों के तेल से हफ्ते में एक दिन 15-20 मिनट तक नाखूनों की मालिश करें. ऐसा करने से नाखून की ग्रोथ जल्दी होती है.
- 1/4 कप नारियल तेल और उतनी ही मात्रा में शहद लें. इसमें 4 बूंद रोज़मेरी ऑयल मिलाएं. इस मिश्रण में नाखूनों को 15-20 मिनट तक डुबोकर रखें. हफ्ते में 2 बार ऐसा करने से नाखून तेज़ी से बढ़ते हैं और मज़बूत बनते हैं.
- नाखूनों को स्वस्थ और मज़बूत बनाने के लिए खाने में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, विटामिन बी और सी युक्त चीज़ें लें, जैसे- दूध, दही, हरी सब्ज़ियां, सलाद आदि.
नेल आर्ट के बेस्ट रिज़ल्ट के लिए जरूरी है हैंड केयर
नेल आर्ट की ख़ूबसूरती तभी निखरकर आती है, जब आपके हाथ ख़ूबसूरत हों इसलिए नेल आर्ट से पहले अपने हाथों की देखभाल पर ख़ास ध्यान दें.
- हाथ धोने के लिए हमेशा मॉइश्चराइज़िंग युक्त हैंडवॉश का इस्तेमाल करें.
- घर के काम करते समय ख़ासकर पानी का काम करते समय गल्व्स (दस्ताने) का इस्तेमाल करें. बर्तन, कपड़े आदि धोने के लिए अच्छी क्वालिटी के लिक्विड डिटर्जेंट या साबुन का इस्तेमाल करें, ताकि आपके हाथों को नुक़सान न हो.
- हाथ धोने के तुरंत बाद और रात में सोने से पहले हाथों पर मॉइश्चराइज़र लगाना न भूलें.
- बार-बार हाथ धोने से बचें. इससे फंगल इंफेक्शन होने का ख़तरा रहता है. हाथों से ज़्यादा रगड़कर साफ़ न करें.
- ह़फ़्ते में कम से कम एक या दो बार हाथों को स्क्रब करें.
- घर से बाहर निकलते समय चेहरे के साथ ही हाथों पर भी सनस्क्रीन लोशन लगाएं.
- घर की साफ़-सफ़ाई, बागवानी जैसे काम करते समय दस्ताने पहनें.
- महीने में एक बार मेनिक्योर अवश्य करवाएं.
फेस्टिवल सीजन में महिलाएं हाथों में मेहंदी और नेल पॉलिश जरूर लगाती हैं. आप भी अपने हाथों में मेहंदी और नेलपॉलिश लगाते समय नेल आर्ट डिज़ाइन्स बनाएं. नेल आर्ट डिज़ाइन्स बनाकर आपकी नेल पॉलिश और भी आकर्षक दिखेगी और आपके हाथ ज़्यादा खूबसूरत दिखेंगे.

फेस्टिवल सीजन (Festive Season) में अपने हाथों को और भी खूबसूरत बनाने के लिए ट्राई करें ये 10 आसान नेल आर्ट डिज़ाइन्स (Easy Nail Art Designs). फेस्टिवल सीजन में महिलाएं हाथों में मेहंदी और नेल पॉलिश जरूर लगाती हैं. आप भी अपने हाथों में मेहंदी और नेलपॉलिश लगाते समय नेल आर्ट डिज़ाइन्स बनाएं. नेल आर्ट डिज़ाइन्स बनाकर आपकी नेल पॉलिश और भी आकर्षक दिखेगी और आपके हाथ ज़्यादा खूबसूरत दिखेंगे. तो इस फेस्टिव सीजन में आप भी नेल आर्ट डिज़ाइन्स से अपने हाथों को बनाएं और भी खूबसूरत.
यदि आप घर पर नेल आर्ट डिज़ाइन्स नहीं बना पा रही हैं, तो आप पार्लर में जाकर नेल आर्ट डिज़ाइन्स बनवा सकती हैं.
पार्लर में जाकर पहले मेनीक्योर करवाएं. फिर नेल आर्ट डिज़ाइन बनवाएं. फिर अपने हाथों में मेहंदी लगवाएं. यकीन मानिए, मेनीक्योर, नेल आर्ट डिज़ाइन और मेहंदी लगाकर आपके हाथ सबसे ख़ूबसूरत नज़र आएंगे.
यह भी पढ़ें: 10 कॉस्मेटिक्स आपके पैसे बचा सकते हैं (10 Ways To Save Money On Cosmetics And Beauty Products)
यह भी पढ़ें: 4 न्यू मेकअप लुक्स आप हर ओकेज़न में ट्राई कर सकती हैं (4 New Makeup Looks For Every Occasion)

राशि (Zodiac) के अनुसार चुनें नेल पॉलिश (Nail Polish) और पाएं सफलता, जी हां ये सच है. राशि और रंगों का गहरा कनेक्शन है. यदि हम रंगों (Colours) का चुनाव अपनी राशि के अनुसार करते हैं, तो रंग हमें एक नई ऊर्जा से भर देते हैं और इन रंगों का हमारे काम, हमारे व्यक्तित्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है. यदि आप भी सफलता पाना चाहती हैं, तो अपनी राशि के अनुसार चुनें नेल पॉलिश का रंग. 12 राशियों के लिए कौन-कौन-से रंग लकी होते हैं? आइए, हम आपको बताते हैं.
1) मेष राशि
मेष राशि की महिलाएं बहुत ही उत्साही और आत्मविश्वासी होती हैं. ये हर तरह के चैलेंज के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. मेष राशि की महिलाएं जहां भी जाती हैं, वहां उनकी अपनी एक अलग पहचान होती है.
मेष राशि वाली महिलाओं के लिए लकी नेल पॉलिश:
बोल्ड और बिंदास मेष राशि की महिलाओं के लिए शुभ कलर है रेड. वैसे भी रेड कलर महिलाओं को बहुत पसंद होता है. रेड कलर ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक है इसलिए आपके लिए रेड कलर की नेल पॉलिश परफेक्ट है. रेड कलर की नेल पॉलिश लगाकर आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी रहेंगी.
2) वृषभ राशि
वृषभ राशि की महिलाएं बहुत ही इमोशनल होती हैं, ये हर बात को गहराई से सोचती हैं. प्यार-मोहब्बत के मामले में ये आज़ाद ख़याल होती हैं और थोड़ी ज़िद्दी भी होती हैं. इनकी पसंद भी सबसे अलग होती है.
वृषभ राशि वाली महिलाओं के लिए लकी नेल पॉलिश:
वृषभ राशि की महिलाओं की पसंद सबसे अलग होती है और कपड़े, गहने, मेकअप आदि भी सबसे अलग पसंद करती हैं. यदि राशि की बात करें, तो वृषभ राशि की महिलाओं के लिए पिंक, सिल्वर और व्हाइट कलर की नेल पॉलिश शुभ है. आप चाहें तो पिंक-सिल्वर या व्हाइट-सिल्वर के कॉम्बिनेशन वाली नेल पॉलिश भी लगा सकती हैं. ये कॉम्बिनेशन लगाकर आप सबसे अलग और स्पेशल नज़र आएंगी.
3) मिथुन राशि
मिथुन राशि की महिलाएं बहुत गुणी और कला प्रेमी होती हैं. ये हमेशा ऊर्जा और उत्साह से भरी होती हैं और नए फैशन को आज़माने में हमेशा आगे रहती हैं. मिथुन राशि की महिलाएं दोहरे व्यक्तित्व वाली भी कहलाती हैं इसलिए इनका मूड बार-बार बदलता रहता है.
मिथुन राशि वाली महिलाओं के लिए लकी नेल पॉलिश:
मिथुन राशि की महिलाएं नए फैशन को आज़माने में हमेशा आगे रहती हैं इसलिए इनकी राशि का लकी कलर भी अलग है. मिथुन राशि की महिलाओं के लिए ग्रीन कलर का कोई भी शेड शुभ होता है. साथ ही आप पिंक और फिरोज़ी कलर की नेल पॉलिश भी लगा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: विवाहित महिलाएं मंगलसूत्र क्यों पहनती हैं? (Why Do Indian Married Women Wear Mangalsutra)
4) कर्क राशि
कर्क राशि की महिलाएं बहुत ही भावुक और क्रिएटिव होती हैं. ये शांतिप्रिय होती हैं और जिनसे प्यार करती हैं, उनके लिए कुछ भी कर सकती हैं. इनके लिए इनके रिश्ते और परिवार ही सबकुछ होता है.
कर्क राशि वाली महिलाओं के लिए लकी नेल पॉलिश:
कर्क राशि की महिलाएं शांतिप्रिय होती हैं इसलिए इनके लिए व्हाइट कलर बहुत लकी होता है. कर्क राशि की महिलाएं स़फेद के अलावा फिरोज़ी और लाल रंग का कॉम्बिनेशन भी ट्राई कर सकती हैं.
5) सिंह राशि
सिंह राशि की महिलाएं निडर और आत्मविश्वासी होती हैं. सिंह राशि की महिलाएं अच्छी लीडर होती हैं, लेकिन इन्हें ग़ुस्सा भी बहुत जल्दी आता है. ये खुले विचारों वाली होती हैं जीवन का भरपूर लुत्फ उठाती हैं.
सिंह राशि वाली महिलाओं के लिए लकी नेल पॉलिश:
सिंह राशि वाली महिलाएं बोल्ड और बिंदास होती हैं इसलिए इनके लिए रेड, पिंक, गोल्डन, सी ग्रीन, व्हाइट जैसे ब्राइट कलर लकी होते हैं. ये कलर सिंह राशि वाली महिलाओं को हमेशा पॉज़िटिव बनाए रखते हैं.
6) कन्या राशि
कन्या राशि की महिलाएं भावुक और मेहनती होती हैं. ये जो भी काम हाथ में लेती हैं, उसे पूरा ज़रूर करती हैं. रिश्तों के मामले में भी कन्या राशि की महिलाएं ऐसी ही होती हैं, ये अपने रिश्तों को पूरी इमानदारी से निभाती हैं. कन्या राशि की महिलाएं कम्युनिकेशन के क्षेत्र में ख़ूब नाम कमाती हैं.
कन्या राशि वाली महिलाओं के लिए लकी नेल पॉलिश:
कन्या राशि वाली महिलाएं बहुत गंभीर होती हैं इसलिए इन्हें रंग भी अपने स्वभाव की तरह ही पसंद आते हैं और यही रंग इनके लिए लकी भी होते हैं. कन्या राशि वाली महिलाओं के लिए लाइट पिंक, पीच, मोव, और स़फेद कलर की नेल पॉलिश लकी होती हैं.
किस दिन कौन-सा रंग पहनना है शुभ? देखें वीडियो:
7) तुला राशि
तुला राशि की महिलाएं बैलेसिंग नेचर की होती हैं यानी हर परिस्थिति में सामंजस्य बैठा लेती हैं. तुला राशि की महिलाएं बहुत प्यार करने वाली प्रेमिका और पत्नी होती हैं. इनका मन बहुत साफ़ होता है इसलिए लोग इन्हें पसंद करते हैं.
तुला राशि वाली महिलाओं के लिए लकी नेल पॉलिश:
तुला राशि वाली महिलाएं रोमांटिक होती हैं और इनका मन साफ़ होता है इसलिए इन्हें रंग भी सूदिंग ही पसंद आते हैं और यही रंग इन पर सूट भी करते हैं. तुला राशि वाली महिलाओं के लिए पिंक, स्काई ब्लू और व्हाइट कलर लकी होता है इसलिए इन्हें नेल पॉलिश लगाते समय इन रंगों का प्रयोग करना चाहिए.
8) वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि की महिलाएं बहुत ही आकर्षक होती हैं, कोई भी इनके आकर्षण से बच नहीं सकता. वृश्चिक राशि की महिलाएं अच्छी लीडर भी होती हैं और अपनी टीम से बहुत आसानी से बेहतरीन काम निकाल लेती हैं.
वृश्चिक राशि वाली महिलाओं के लिए लकी नेल पॉलिश:
वृश्चिक राशि वाली महिलाएं बिंदास स्वभाव की होती हैं इसलिए इन्हें बोल्ड कलर पसंद आते हैं और यही रंग इनके लिए लकी भी होते हैं. वृश्चिक राशि वाली महिलाओं के लिए मरून, सुर्ख लाल, फुशिया पिंक जैसे बोल्ड एंड ब्राइट कलर की नेल पॉलिश लकी होती हैं.
9) धनु राशि
धनु राशि की महिलाएं बहुत बुद्धिमान और मेहनती होती हैं. इनकी सोच हमेशा सकारात्मक रहती है और ये हर बात को बहुत गहराई से सोचती हैं इसलिए ये अपने हर काम में सफल हो जाती है. धनु राशि की महिलाएं ये अच्छी तरह जानती हैं कि उन्हें जीवन में क्या करना है इसलिए वो अपने लक्ष्य तक पहुंच ही जाती हैं.
धनु राशि वाली महिलाओं के लिए लकी नेल पॉलिश:
धनु राशि की महिलाएं ख़ुशमिजाज़ और सकारात्मक होती हैं इसलिए फ्रेश कलर पसंद आते हैं और ये कलर इनके लिए लकी भी होते हैं. धनु राशि की महिलाएं यदि गोल्डन, यलो, शाइनी व्हाइट, फुशिया पिंक कलर की नेल पॉलिश लगाएंगी, तो ये इनके लिए बहुत लकी साबित होंगी.
सीखें आलिया भट्ट जैसी क्यूट हेयर स्टाइल, देखें वीडियो:
10) मकर राशि
मकर राशि की महिलाओं पर आप आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं, क्योंकि ये कभी भरोसा नहीं तोड़तीं और ईश्वर में इनकी बहुत आस्था होती है. मकर राशि की महिलाएं साहसी और दृढ़निश्चय वाली होती हैं, इन्हें घूमने का बहुत शौक होता है. मकर राशि की महिलाएं अच्छी लीडर होती हैं.
मकर राशि वाली महिलाओं के लिए लकी नेल पॉलिश:
मकर राशि की महिलाएं हमेशा जीवन को सकारात्मक तरीके से जीती हैं, जमकर काम करती हैं, लीडरशिप में आगे होती हैं और घूमना भी पसंद करती हैं, ऐसी काबिल महिला को कलर भी ख़ास ही पसंद आते हैं. मकर राशि वाली महिलाओं के लिए गोल्डन, यलो, शाइनी व्हाइट, पर्पल जैसे वायब्रेंट कलर लकी होते हैं.
11) कुंभ राशि
कुंभ राशि की महिलाएं सीधी-सच्ची-सरल होती हैं. कुंभ राशि की महिलाएं अक्सर बड़ी पोस्ट पर पाई जाती हैं. ये जो भी काम हाथ में लेती हैं उसे पूरी ईमानदारी ख़त्म करती हैं.
कुंभ राशि वाली महिलाओं के लिए लकी नेल पॉलिश:
कुंभ राशि की महिलाएं जीवन को पूरी शिद्दत से जीती हैं और अपना हर काम जी-जान से करती हैं, इसके बावजूद इनका व्यवहार सीधा और सरल होता है, इसीलिए इन्हें रंग भी सौम्य ही पसंद आते हैं. कुंभ राशि वाली महिलाओं के लिए लाइट पिंक, स्काई ब्लू, लाइट पर्पल, शाइनी व्हाइट कलर की नेल पॉलिश लकी होती है.
12) मीन राशि
मीन राशि की महिलाएं बहुत इमोशनल होती हैं और अपने रिश्तों के बहुत करीब होती हैं. ये अपना हर रिश्ता पूरी ईमानदारी से निभाती हैं. मीन राशि की महिलाएं कला प्रेमी होती हैं इसलिए इन्हें आर्टिस्टिक चीज़ें पसंद आती हैं.
मीन राशि वाली महिलाओं के लिए लकी नेल पॉलिश:
मीन राशि की महिलाएं बहुत भावुक होती हैं और इन्हें दिखावा पसंद नहीं होता इसलिए इन्हें चटख रंग पसंद नहीं आते. मीन राशि वाली महिलाओं के लिए यलो, ऑरेंज, गोल्डन कलर लकी होता है.