- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
nargis dutt
Home » nargis dutt

बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर को भारत ही नहीं, विदेशों में भी बहुत पसंद किया जाता था. राज कपूर जहां भी जाते, वहां अपनी छाप जरूर छोड़ जाते. बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में देने वाले राज कपूर एक बार जब रूस गए थे, तो उनकी टैक्सी अचानक हवा में चलने लगी. राज कपूर हैरान थे कि ऐसा कैसे हो रहा है, लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो वो हक्के-बक्के रह गए.
राज कपूर एक्टर नहीं बनना चाहते थे
क्या आप जानते हैं कि राज कपूर का पूरा नाम रणबीर राज कपूर है? राज कपूर हिंदुस्तान नहीं, बल्कि पाकिस्तान में पैदा हुए थे. जी हां, वो पेशावर में पैदा हुए थे, जो अब पाकिस्तान में है. आपको जानकर हैरानी होगी कि राज कपूर एक्टर नहीं बनना चाहते थे. जी हां, राज कपूर म्यूज़िक डायरेक्टर बनना चाहते थे. लेकिन जब वो स्क्रीन पर आए, तो लाखों दर्शक उनके दीवाने हो गए. एक्टर-डायरेक्टर राज कपूर ने हिंदी सिनेमा का नक्शा ही बदल दिया और उस समय एक से बढ़कर एक ऐसी फिल्में दर्शकों को दी, जिनकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी.
काम के लिए थप्पड़ भी खाया है राज कपूर ने
बता दें कि राज कपूर ने केदार शर्मा की फिल्म से बतौर क्लैपर बॉय अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान राज कपूर ने इतनी तेजी से क्लैपिंग की थी कि एक्टर की नकली दाढ़ी क्लैप में फंसकर गिर गई थी. इससे केदार शर्मा को गुस्सा आ गया और उन्होंने राज कपूर को एक थप्पड़ मार दिया था.
छोटी उम्र में बड़े सपने देखते थे राज कपूर
आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्मों में क्लैप बॉय से अपनी जर्नी शुरू करनेवाले राज कपूर ने महज़ 24 साल की उम्र में ही अपना फिल्म बैनर RK Films बनाया था. अभिनय की कला तो राज कपूर को अपने पिता से विरासत में मिली थी, लेकिन निर्देशन की कला उन्होंने खुद सीखी. महज़ 24 साल की उम्र में ही राज कपूर फिल्म निर्देशक बन गए थे और फिल्म ‘आग’ उनकी पहली निर्देशित फिल्म थी. इस फिल्म में उन्होंने अभिनय भी किया था. फिल्म में उनकी हीरोइन नरगिस थीं. इसी फिल्म में उनका नरगिस के साथ एक लोकप्रीय सीन था, जो बाद में आरके स्टूडियो का लोगो भी बन गया था.
ऐसे शुरू हुई राज कपूर और नरगिस की प्रेम कहानी
राज कपूर और नरगिस की प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे मशहूर लव स्टोरी है. राज कपूर पहली नज़र में ही नरगिस के दीवाने हो गए थे. यही वजह है कि अपनी फिल्म में नरगिस को लेने के लिए राज कपूर ने अलग से रोल लिखवाया था. राज कपूर जब पहली बार नरगिस के घर गए और नरगिस ने दरवाज़ा खोला, तो उनके गाल पर बेसन लगा था. दरअसल, नरगिस उस समय पकौड़े तल रही थी. राज कपूर को नरगिस की सादगी और भोलापन इतना अच्छा लगा कि अपनी फिल्म ‘बॉबी’ में उन्होंने ये सीन रखा था. फिल्म बॉबी में जब पहली बार ऋषि कपूर डिंपल कपाड़िया से उसके घर पर मिलते हैं और डिंपल दरवाज़ा जब खोलती हैं, तो उनके चेहरे पर आटा लगा होता है. राज कपूर और नरगिस के अफेयर के कारण राज कपूर की गृहस्थी में बहुत प्रॉब्लम आने लगी थी. बता दें कि राज कपूर की शादी कृष्णा कपूर से हुई थी. दोनों के 5 बच्चे थे- रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, रीमा कपूर, रितु कपूर और राजीव कपूर. नरगिस के प्यार में पागल राज कपूर तब कई-कई दिनों तक घर ही नहीं जाते थे, उनकी पत्नी उनका इंतजार करती रहती थीं. नरगिस जानती थी कि राज कपूर उनसे बहुत प्यार करते हैं, लेकिन उनके लिए अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ पाना आसान नहीं है, इसलिए नरगिस खुद ही कृष्णा और राज के बीच से हट गईं और उन्होंने सुनील दत्त से शादी कर ली.
सफ़ेद साड़ी से राज कपूर का था ये कनेक्शन
शो मैन राज कपूर को सफ़ेद साड़ी बहुत पसंद थी और इसके पीछे की कहानी भी बहुत दिलचस्प है. दरअसल, बचपन में राज साहब ने एक महिला को सफ़ेद साड़ी में देखा और उस पर उनका दिल आ गया. तब से राज कपूर को सफ़ेद साड़ी से जैसे प्यार हो गया था, इसीलिए अपनी फिल्मों में राज कपूर हिरोइन को सफ़ेद साड़ी ज़रूर पहनाते थे.
रूस में राज कपूर की टैक्सी अचानक हवा में चलने लगी थी
बात उस समय की है जब राज कपूर फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के लिए रशियन सर्कस से बात कर रहे थे. उस समय राज कपूर लंदन में थे और बिना वीज़ा के ही वो मास्को पहुंच गए. बिना किसी पूर्व सूचना के वो वहां पहुंचे थे, इसलिए उनके स्वागत के लिए कोई नहीं था. फिर राज कपूर एयरपोर्ट से बाहर निकले और उन्होंने टैक्सी ले ली. अचानक राज कपूर का ध्यान गया कि उनकी टैक्सी जमीन पर चलने की बजाय हवा चल रही है. राज कपूर हैरान थे कि ऐसा कैसे हो रहा है, लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो वो हक्के बक्के रह गए. राज कपूर के फैन्स ने उनकी टैक्सी को अपने कंधे पर उठा लिया था.

जब बॉबी रिलीज़ हुई तब यह अफ़वाह काफ़ी ज़ोरों पर थी कि मूवी में जो नई लड़की है वो राज कपूर और नरगिस की लव चाइल्ड यानी प्यार की निशानी है. इसकी मुख्य वजह थी कि डिंपल का लुक फ़िल्म में नरगिस के आवारा मूवी के लुक से काफ़ी मिलता जुलता था और दूसरी वजह यह थी कि फ़िल्म में डिंपल का एक सीन नरगिस और राज कपूर की रियल लाइफ में हुई मुलाक़ात का हूबहू चित्रण था.
उस समय यह खबर इतनी ज़ोरों पर थी कि संजय दत्त को उनके दोस्त ताने तक देते थे. कहा तो यह भी जाता है कि ऋषि कपूर और डिंपल एक दूसरे की तरफ़ आकर्षित थे लेकिन दोनों में भाई बहन का रिश्ता होने के कारण ही उनके रिश्ते को राज कपूर ने आगे नहीं बढ़ने दिया.
तो क्या वाक़ई डिंपल नरगिस-राज कपूर के प्यार की निशानी हैं या यह महज़ अफ़वाह है?
नरगिस ने खुद इस सच्चाई से पर्दा उठाया था और एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि यह अफ़वाह कब और कहां से आई पता नहीं लेकिन यह बेहद ही बेवक़ूफ़ी भरी बात है. अगर वो मेरी बेटी होती तो मैं ज़रूर उसे अपनाती. लेकिन सिर्फ़ इस वजह से कि हम दोनों का लुक मिलता है डिंपल को मेरी बेटी बता देना बचकाना है. डिंपल समझदार लड़की है और मेरे बच्चे भी इस बात को तवज्जो नहीं देते. मुझे तो हंसी आती है यह सब सुनकर.
तो खुद नरगिस ने इस बात को नकार दिया कि डिंपल उनकी और राज की बेटी नहीं हैं और समय के साथ यह अफ़वाह भी ख़त्म हो गई. लेकिन आज भी बहुत से लोगों को यही लगता है कि डिंपल नरगिस और राज कपूर के प्यार की निशानी हें.
ग़ौरतलब है कि डिंपल एक गुजराती परिवार में 8 जून 1957 को जन्मी थीं. उनके पिता चुन्नीभाई कपाड़िया बहुत बड़े व्यापारी थे और उनके यहां अक्सर फ़िल्मी पार्टीज़ हुआ करती थीं. डिंपल अपने चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थी और उनकी छोटी बहन सिंपल भी मूवीज़ में आ चुकी हें.

पचास और साठ का दशक भारतीय सिनेमा का क्लासिक दौर माना जाता है. इस दौरान सामाजिक और पारिवारिक फ़िल्में बना करती थीं और ऐक्ट्रेस होती थीं भोली-भाली, साड़ी में लिपटी हुई, पारंपरिक आदर्श भारतीय नारी के स्वरूप को दर्शाती हुई.
उस ज़माने में स्लीवलेस कपड़े, शॉर्ट स्कर्ट तक पहनना काफ़ी बोल्ड माना जाता था, ऐसे में कुछ ऐक्ट्रेस थीं जो उस वक़्त टॉप पर थीं और अपनी ऐक्टिंग व खूबसूरती का लोहा भी मनवा चुकी थीं, उन्होंने वक़्त से आगे बढ़कर अपना बोल्ड अंदाज़ पेश करके सबके होश उड़ा दिये. आप भी देखें उनका ये बोल्ड अवतार.
नरगिस: ये राज कपूर के खोज थीं और उनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी सबसे लाजवाब थी. दोनों की केमिस्ट्री से सभी वाक़िफ़ थे. नरगिस एक उम्दा कलाकार थीं और राज कपूर के साथ काफ़ी कम्फरटेबल भी थीं और उन्होंने अपने हुस्न का जादू हर फ़िल्म में बिखेरा लेकिन आवारा मूवी में बीच पर राज कपूर के साथ बिकिनी में उनका चुलबुलापन और मस्ती भला कौन भूल सकता है. उनको इस तरह बिकिनी में देखना सबके लिए आश्चर्य की बात थी लेकिन वो इसमें भी काफ़ी शालीन लग रही थीं.
नूतन: ये ना सिर्फ़ खुद मंजी हुई कलाकार थीं बल्कि उनका पूरा परिवार ही बॉलीवुड में ऐक्टिंग के जलवे बिखेर कर सबके दिलों पर राज कर रहा था. उनके चेहरे पर अलग ही मासूमियत थी जो किसी भी साधारण भारतीय लड़की को उनसे कनेक्ट करती थी. बहुत कम लोग जानते हैं कि नूतन ने भी बिकिनी पहनी थी. जी हां फ़िल्म दिल्ली का ठग में उन्होंने अपना बोल्ड अंदाज़ दिखाया था.
चुलबुली तनुजा: अपनी बहन नूतन से बिल्कुल अलग तनुजा शुरू से ही मॉडर्न अंदाज़ में नज़र आती थी और उनका ये बिकिनी अंदाज़ भी उनको काफ़ी सूट कर रहा है.
नलिनी जयवंत: तनुजा और नूतन की आंट थीं नलिनी aur उस ज़माने में वो सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेस मानी जाती थीं. उन्होंने फ़िल्म संग्राम में स्विम सूट तो पहना ही था साथ ही अशोक कुमार को सेड्यूस भी करती नज़र आई थीं.
वैजयन्ती माला: जितनी वो खूबसूरत थीं उतनी ही बेहतरीन डान्सर भी. वैजयन्ती फ़िल्म संगम में राज कपूर के साथ हॉट रेड बिकिनी में काफ़ी कम्फ़र्टेबल नज़र आ रही थीं.
शर्मिला टैगोर: शर्मिला उस ज़माने में पर्सनल लाइफ़ में काफ़ी स्टायलिश ऐक्ट्रेस मानी जाती थीं लेकिन उन्होंने पहचान बनाई अपनी अदाकारी, ख़ूबसूरती और सीधी सादी भारतीय लड़की के रूप में. लेकिन मूवी ऐन ईवनिंग इन पैरिस में उन्होंने ना सिर्फ़ बिकिनी पहनी बल्कि डबल रोल में एक किरदार नेगेटिव और वैम्प का भी निभाया. शम्मी कपूर के साथ आसमान से आया फ़रिश्ता गाने में वो बिकिनी में खूबसूरत डॉल लग रही थीं और उन पर बिकिनी काफ़ी सूट भी कर रही थी.
सायरा बानो: चेहरे पर जितना भोलापन मुस्कान भी उतनी ही मासूम. इनकी ख़ूबसूरती का जादू ऐसा चला कि दिलीप कुमार भी इनके प्यार में गिरफ़्तार हो गए. सायरा ने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत फ़िल्म जंगली से की थी और उसी में उनके बोल्ड अंदाज़ की झलक भी नज़र आई थी. उन्होंने फ़िल्म एप्रिल फूल में स्विमिंग पूल का सीन किया था और उसके बाद कई मूवीज़ में काफ़ी हॉट लगी थीं वो.
राखी: खूबसूरत आंखों वाली राखी सशक्त रोल्स के लिए जानी जाती हैं. विमन ऑरीएंटेड मूवीज़ भी उन्होंने अपने अकेले दम पर हिट कराई हैं. लेकिन राखी का ग्लमरस अंदाज़ भी लोगों को खूब भाया. राखी ने फ़िल्म शर्मीली में ना सिर्फ़ बिकिनी पहनी बल्कि डबल रोल में एक किरदार वैम्प का भी बखूबी निभाया.