- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
navya naveli
Home » navya naveli

अमिताभ बच्चन की पोती (Amitabh Bachchan’s Granddaughter) नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं. सोशल मीडिया पर उनके पिक्चर्स और वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. यही वजह है कि बहुत से लोग सोचते हैं कि इतने प्रभावशाली फिल्मी परिवार से जुड़े होने के बावजूद आख़िरकार नव्या बॉलीवुड (Bollywood) से दूर क्यों हैं? हाल ही में करण जौहर के चैट शो में नव्या की मां और अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन ने इस बारे में खुलासा किया और बताया कि नव्या फिल्मी दुनिया में प्रवेश क्यों नहीं कर रही हैं?
श्वेता फिल्मी परिवार से संबंध रखती हैं. उनके पापा अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन इस इंडस्ट्री में काफ़ी समय से हैं. इसके अलावा भाई अभिषेक बच्चन और भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. यही वजह है कि श्वेता ग्लैमर वर्ल्ड के नस-नस से वाकिफ़ हैं और उन्हें बहुत अच्छी तरह पता है कि जब फिल्में अच्छा नहीं करतीं तो उसका स्टार की ज़िंदगी पर कितना बुरा असर पड़ता है.
अपने अजीज मित्र करण जौहर के चैट शो में श्वेता ने खुलकर अपने दिल की बात की और स्वीकार किया कि वे अपनी बेटी को लेकर बहुत चिंतित थी और वे नहीं चाहतीं कि वो इस इंडस्ट्री में प्रवेश करे. इसलिए उन्होंने उसके दिमाग़ में यह भर दिया कि यह इंडस्ट्री अच्छी नहीं है. यह डार्क, स्ट्रेंज, अनफॉर्चूनेट जगह है. उन्होंने नव्या के दिमाग़ में ये बातें इस कदर बैठा दी हैं कि अब नव्या यहां आने के बारे में सोचती भी नहीं है. श्वेता ने स्वीकार किया उन्होंने नव्या के दिमाग़ में थोड़ा ज़्यादा जहर घोल दिया और बहुत स्वार्थी होकर सोचा. श्वेता ने कहा कि,”फिल्मी परिवार से जुड़े होने का एक फ़ायदा यह है कि मुझे इंडस्ट्री के बारे में सभी बातें पता है. जब फिल्में नहीं चलतीं तो मैं उनके चेहरे को देखती हूं. मैं इस्टाग्राम पर हूं. और मैं देखती हूं कि उसे (अभिषेक बच्चन) को कैसे बुरे कमेंट्स मिलते हैं. मैंने कई रातें
जग-जगकर गुजारी हैं और मैं नहीं चाहती कि अब मेरे परिवार का कोई दूसरा सदस्य इस इंडस्ट्री में घुसे और इस तरह के मेंटल प्रेशर का सामना करे.”
इसके पहले जब नेपोटीज़्म को लेकर विवाद हुआ था तो इस बारे में अपनी राय देते हुए श्वेता ने कहा था कि उनकी बेटी नव्या चूंकि फिल्मी घराने से हैं, सिर्फ़ इसलिए उन्हें इस लाइन में घुसने का अधिकार नहीं मिलना चाहिए. इसके लिए उनमें टैलेंट और इच्छाशक्ति होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः HBD सुशांत सिंह राजपूतः जानिए सुशांत के बारे में दिलचस्प और रोचक बातें (Happy Birthday Sushant Singh Rajput)

देशभर में दिवाली सेलिब्रेशन पूरे शवाब पर है. बॉलीवुड इंडस्ट्री भी पार्टी मूड में नज़र आ रही है. हर दिन कोई-कोई पार्टी होस्ट कर रहा है. गई रात जाने-माने डिज़ाइनर जोड़ी अबु जानी व संदीप खोसला ने भी पार्टी आयोजित की थी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं, लेकिन सबकी नज़रें अमिताभ की नातिन नव्या नवेली (Navya Naveli) और सैफ़ अली ख़ान की बेटी सारा अली ख़ान (Sara Ali Khan) पर टिकी रहीं. नव्या अपनी मां श्वेता बच्चन के साथ पार्टी में शामिल हुई थीं. मां-बेटी दोनों ने ऑफ़-व्हाइट कलर का आउटफिट पहना था. नव्या के साथ-साथ श्वेता का अंदाज़ भी बहुत हॉट था. होस्ट में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ पिक्चर्स शेयर कीं, जो ख़ूब पसंद की जा रही हैं.
View this post on InstagramA post shared by Sandeep Khosla (@sandeepkhosla) on
View this post on InstagramA post shared by Abu Jani Sandeep Khosla (@abujanisandeepkhosla) on
सारा अली ख़ान ने भी अपनी मां के साथ पार्टी में शिरकत की. सारा हमेशा की तरह ट्रडिशनल आउटफिट में बलां की ख़ूबसूरत लग रही थीं.
इसके अलावा सोनाली ब्रेंदे, ट्विंकल खन्ना जैसे स्टार्स भी अपना जलवा बिखरने से नहीं चूंके.
View this post on InstagramA post shared by Sandeep Khosla (@sandeepkhosla) on

हाल ही में अमिताभ बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ अपने जूहू स्थित घर जलसा के आस-पास टहलने निकले तो फैन्स ने उन दोनों को घेर लिया और उनके ख़ूब फोटोज़ निकाले. ये पिक्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. अमिताभ का ऑटोग्राफ़ भी लिया. अभिताभ ने पूरे टाइम नव्या नवेली नंदा का हाथ पकड़े रखा था. अमिताभ के फैन्स ने नव्या का भी स्वागत किया. तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि नव्या भी फैन्स के अटेंशन को ख़ूब इंजॉय कर रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BaBYDX4jQat/?taken-by=navya__nanda
https://www.instagram.com/p/BaBZB2BD0yU/?taken-by=navya__nanda
ग़ौरतलब है कि नव्या सोशल मीडिया पर काफ़ी एेक्टिव हैं. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने ग्रैंडपैरेंट्स के साथ के पिक्स पोट करती रहती हैं. नव्या अपनी नानी जया बच्चन और नाना अमिताभ के बहुत क़रीब हैं और वे समय-समय पर उनके साथ गुज़ारे पलों के पिक्स पोस्ट करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके पिक्स उनके फैंन्स के बीच बेहद लोकप्रिय हैं और एेसा लगता है कि वे अभी से ही सोशल मीडिया की मास्टर बन गई हैं. आपको बता दें कि नव्या में स्कूल की शिक्षा विदेश में ली हैं. एक बार के एक मशहूर पत्रिका में नानी और मां के साथ कवर पर भी आई थीं.
https://www.instagram.com/p/BZxKmJ5D0jP/?taken-by=navya__nanda
https://www.instagram.com/p/BZdLUg_jEBw/?taken-by=navya__nanda
https://www.instagram.com/p/BZaS1D0DVwM/?taken-by=navya__nanda
https://www.instagram.com/p/BZNeTiWjN8M/?taken-by=navya__nanda
https://www.instagram.com/p/BYaQloJjGtK/?taken-by=navya__nanda
कुछ दिनों पहले ख़बर आई थी कि नव्या बॉलीवुड ज्वॉइन करनेवाली हैं, लेकिन नव्या की मां यानी अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा से इससे इंकार कर दिया था. एक इंटरव्यू में श्वेता ने कहा था कि वे नहीं चाहतीं कि नव्या बॉलीवुड ज्वॉइन करें क्योंकि एेक्टर की लाइफ़ से जुड़े प्रेशर को हैंडल करना आसान नहीं होता. देखा जाए तो नव्या में स्टार बननेवाले सारे गुण मौजूद हैं. अब देखना यह है कि वे अपनी मां की तरह फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने का फ़ैसल करती हैं या फिर नानू और मामा की तरह ग्लैमर इंडस्ट्री को गले लगाती हैं.
यह भी पढ़ेंः Fresh! ‘पद्मावती’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, रणवीर सिंह छाए ट्रेलर में

अमिताभ बच्चन ने अपने दामाद निखिल नंदा की दिल्ली स्थित फैक्ट्री में काम काम किया. जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं. फैक्ट्री में काम करने पहुंचे बिग बी और उन्होंने ने बात टि्वटर पर भी शेयर की.
T 2485 – To Delhi in the morning to work at son in law's factory and to be with the apples of my heart .. my grandchildren !! pic.twitter.com/EUijqXKW5W
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 27, 2016
दरअसल, अमिताभ बच्चन अपने दामाद की ट्रैक्टर फैक्ट्री के लिए एक प्रमोशनल वीडियो की शूट करने दिल्ली पहुंचे थे. फैक्ट्री में बिग बी की नातिन नाव्या नवेली और नाती अगस्तया भी मौजूद थे, जिनसे मिलकर बिग बी बेहद ख़ुश थे. उन्होंने दोनों के साथ वक़्त भी बिताया और कई बातें भी की. देखें नाना बिग बी की तस्वीरें उनकी नातिन और नाती के साथ.
– प्रियंका सिंह

बचपन से ही ग्लैमर और चकाचौंध के बीच रहनेवाली कुछ स्टार बेटियां कम उम्र से ही सुर्ख़ियां बंटोर रही हैं. जी नहीं, उन्होंने कोई उपलब्धि हासिल नहीं की है, बल्कि कभी अपने ग्लैमरस व हॉट तस्वीरों, तो कभी बॉलीवुड में एंट्री को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इतना ही नहीं ये स्टार बेटियां सोशल मीडिया पर भी काफ़ी पॉप्युलर हैं. आइए, आपको मिलवाते ही ऐसी ही कुछ बोल्ड एंड ब्यूटीफुल स्टार बेटियों से.
सुहाना ख़ान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान की लाड़ली सुहाना भी अब बड़ी और बहुत ख़ूबसूरत हो गई हैं. बिग बी की दीवाली पार्टी में उनका ट्रेडिशनल लुक हो या सोशल साइट्स पर मॉर्डन अवतार, सुहाना कमाल की लगती हैं. अगर वो बॉलीवुड में एंट्री करती हैं, तो स्टार बेटियों में कांटे की टक्कर होना तय है. वैसे सुहाना ग्लैमर वर्ल्ड में आएंगी या नहीं इस बारे में अभी कुछ साफ़तौर पर नहीं कहा जा सकता.
सारा अली खान
छोटे नबाव की क्यूट बिटिया अब बड़ी हो चुकी हैं और उनके बॉलीवुड में एंट्री की चर्चा ज़ोर-शोर से हो रही है, हालांकि अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि सारा किस फिल्म से डेब्यू करेंगी, मगर उनकी ख़ूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज़ ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया है. पार्टीज़ व सोशल गैदरिंग में अक्सर वो सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी रहती हैं. कुछ दिनों पहले सारा के रणवीर सिंह के साथ फिल्म करने की चर्चा थी, मगर अभी तक कुछ क्लीयर नहीं हो पाया है.
जान्हवी कपूर
कभी हज़ारों-लाखों दिलों की धड़कन रह चुकी श्रीदेवी की ख़ूबसूरती अब भी कम नहीं हुई है, अब जब मां ही इतनी ग्लैमरस व ख़ूबसूरत है, तो भला बेटी कैसे पीछे रह सकती है. श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर पिछले काफ़ी समय से मां के साथ सोशल इवेंट्स में नज़र आती रही हैं. सोशल मीडिया पर भी वो काफ़ी एक्टिव हैं. इतनी कम उम्र में ही जान्हवी का स्टाइल सेंस गज़ब का है. इस बोल्ड एंड ब्यूटीफुल स्टार बेटी के भी बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा ज़ोरों पर है.
नव्या नवेली
स्टार किड्स की इस नई खेप में एक और नाम जो पिछले काफ़ी समय से सुर्ख़ियां बंटोर रहा है वो है नव्या नवेली. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या का ग्लैमरस अवतार किसी भी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं है. अक्सर सोशल मीडिया पर वो दोस्तों के साथ अपनी ख़ूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. सुनने में आ रहा है कि करन जौहर अपनी फिल्म में नव्या को कास्ट करना चाह रहे हैं, मगर क्या अमिताभ इसकी इजाज़त देंगे, क्योंकि उनकी बेटी श्वेता ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर ही रही हैं.
आलिया इब्राहिम
हॉट स्टार किड्स की फेहरिस्त में एक और नाम शामिल है आलिया इब्राहिम का. आलिया को सुपर हॉट कहना ग़लत नहीं होगा. एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी और कबीर बेदी की नातिन आलिया अपनी मां से भी ज़्यादा हॉट हैं. सोशल साइट्स पर वो हमेशा अपनी हॉट व सेक्सी फोटोग्राफ्स पोस्ट करती रहती हैं. फिलहाल न्यूयॉर्क में पढ़ाई के साथ ही आलिया एक्टिंग का कोर्स भी कर रही हैं. जिससे उनके बॉलीवुड में आने के कयास लगाए जा रहे हैं.
पलोमा ढिल्लन
21 साल की पलोमा एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन की बेटी हैं और वो अपनी मां की ही तरह बेहद ख़ूबसूरत भी हैं. हालांकि वो बाकी स्टार किड्स की तरह बहुत ज़्यादा लाइमलाइट में नहीं रहतीं, मगर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. कई इवेंट्स पर पलोमा अपनी मां के साथ नज़र आती हैं. सुनने में आया है कि वो भी बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने की तैयारी में हैं.
आलिया कश्यप
अक्सर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहने वाले राइटर/डायरेक्टर/प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप की 15 वर्षीया बेटी भी अभी से सुर्खियां बंटोर रही हैं. जी नहीं, उन्होंने कोई कारनामा नहीं किया, बल्कि इतनी कम उम्र से ही अपनी बोल्ड और बिंदास अदाओं की वजह से वो सोशल मीडिया पर बहुत पॉप्युलर हैं. वैसे तो आलिया अभी अमेरिका के स्कूल में पढ़ाई ही कर रही हैं, मगर उनकी अदाएं किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है. उनकी ग्लैमरस तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि बॉलीवुड को जल्द ही एक और हीरोइन मिलने वाली है.
– कंचन सिंह