- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
NCB action in sushant case
Home » NCB action in sushant case

सुशांत केस में ड्रग्स एंगल जबसे सामने आया है तभी से हलचल तेज हो गई है. रिया पहले ही जेल में है और रिया ने सारा के साथ साथ रकुल प्रीत कौर का भी नाम किया था और अब श्रद्धा कपूर का नाम सामने आ रहा है. श्रद्धा भी सुशांत के साथ छिछोरे में सुशांत के साथ काम कर चुकी हैं.
ऐसे में सारा और श्रद्धा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, लेकिन अभी पूछताछ में और भी नाम सामने आने की उम्मीद है.
इसके अलावा रकुल और सिमोन खंबाटा को भी समन भेजा जाएगा. बताया जाता है कि सिमोन के रणवीर सिंह से काफ़ी अच्छे दोस्ताना रिश्ते हैं. सिमोन फ़ैशन डिज़ाइनर हैं.
ये तमाम नाम जया सहा से पूछताछ के बाद कंफ़र्म किए गए और इन्हें समन भेजने का मन बनाया गया.
इसके अलावा और भी बड़े नाम और उनकी ड्रग्स चैट सामने आ रही है, बहुत जल्द उन बड़े नामों का भी खुलासा होगा.

सुशांत सिंह राजपूज की मौत के 86 दिन बाद आखिरकार रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में सुशांत के फैन्स रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी से सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स बहुत खुश हैं. रिया की गिरफ्तारी के बाद उनका 11 साल पुराना एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, आखिर क्या है इस ट्वीट में?
रिया चक्रवर्ती का 11 साल पुराना ये ट्वीट सोशल मीडिया पर हो गया है वायरल
ड्रग्स केस में गिरफ्तार होने के बाद रिया चक्रवर्ती का 11 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. रिया चक्रवर्ती ने ये ट्वीट ड्रग्स को लेकर किया था. रिया ने अपने इस ट्वीट में लिखा था कि वो एक ऐसी डरावनी कहानी के बारे में बात कर रही हैं, जिसमें एक भारतीय महिला जो ड्रग्स के केस में लिप्त थी और उसे साढ़े चार साल की सजा हुई. रिया की गिरफ्तारी के बाद अब ये रिया की सच्चाई बन गई है इसलिए उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रिया के इस ट्वीट पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. रिया का 11 साल पुराना ट्वीट आज उनकी सच्चाई बन गया है, क्योंकि रिया भी ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार हुई हैं और उनकी कहानी भी उनके ट्वीट से मिलती जुलती है, इसलिए कई सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें अंतर्यामी और भविष्यवक्ता बता रहे हैं. कई लोग ये भी कह रहे हैं की रिया ने ये भविष्यवाणी अपने लिए की थी.
just stepped out of a weird scary engrossing story of an indian girl ….who served 4 n a half year jail sentence for narcotic trafikking,,
— Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea) November 19, 2009
बता दें कि NCB की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने ये बात स्वीकार की है कि वो नशे की सिगरेट का सेवन करती थी, BUD यानी गांजे से भरी से भरी सिगरेट पीती थी. रिया ने सुशांत के साथ नशे की सिगरेट पीने की बात भी स्वीकार की है. रिया के घर से NCB द्वारा बरामद हुए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से ये बड़ा खुलासा हुआ है. रिया के घर से बरामद हुए गैजेट्स में यह खुलासा हुआ है कि वर्ष 2017, 2018, 2019 में रिया की ड्रग्स मंडली बहुत ज्यादा ऐक्टिव थी. यह भी बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में अभी कई और राज खुलने बाकी हैं, कई बड़े नाम सामने आने वाले हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कई बड़े चेहरे सामने आने वाले हैं. ख़बरों के अनुसार, जैसे-जैसे पूछताछ बढ़ेगी, कई बड़े नाम सामने आएंगे.
रिया की गिरफ्तारी से क्या सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझ पाएगी? क्या वाकई इस मामले में कई बड़े लोगों का नाम सामने आने वाला है? आपका इस मामले में क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

रिया चक्रवर्ती को तीन दिन की पूछताछ के बाद ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. NCB ने रिया चक्रवर्ती को अरेस्ट कर लिया है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में सुशांत के फैन्स रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहे थे. रिया को पहले मुंबई के सायन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका कोरोना टेस्ट कराया गया. रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स पैडलर से संबंध समेत तमाम गंभीर आरोप थे. इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे लगातार पूछताछ कर रहा था.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में सुशांत के फैन्स रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहे थे. ऐसा माना जा रहा था कि रिया की गिरफ्तारी पहले सीबीआई द्वारा की जाएगी, लेकिन इस केस में ड्रग एंगल आने के बाद से इस केस में NCB पहले की एंट्री हुई. इस केस में पहले ड्रग खरीदने के मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई और अब ड्रग मामले में ही रिया चक्रवर्ती की भी गिरफ्तारी हो गई है.
रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया
NCB की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने ये बात स्वीकार की है कि वो नशे की सिगरेट का सेवन करती थी, BUD यानी गांजे से भरी से भरी सिगरेट पीती थी. रिया ने सुशांत के साथ नशे की सिगरेट पीने की बात भी स्वीकार की है. रिया के घर से NCB द्वारा बरामद हुए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से ये बड़ा खुलासा हुआ है. रिया के घर से बरामद हुए गैजेट्स में यह खुलासा हुआ है कि वर्ष 2017, 2018, 2019 में रिया की ड्रग्स मंडली बहुत ज्यादा ऐक्टिव थी.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में अभी कई और राज खुलने बाकी हैं, कई बड़े नाम सामने आने वाले हैं. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कई बड़े चेहरे सामने आने वाले हैं. ख़बरों के अनुसार, जैसे-जैसे पूछताछ बढ़ेगी, कई बड़े नाम सामने आएंगे. सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी से बहुत खुश हैं. आपका इस मामले में क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.