पिछले साल नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) ने जल्दीबाज़ी में शादी (Wedding) करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था. उस समय जब सभी का ध्यान सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी पर केंद्रित था, ऐसे में नेहा ने अचानक अंगद बेदी के साथ गुरुद्वारे में शादी की पिक शेयर करके सभी को अचंभे में डाल दिया था.
आज उनकी शादी को एक साल को गए हैं. इस अवसर पर नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर अपने पति को बेहद स्पेशल अंदाज़ में शादी की बधाई दी है. उन्होंने शादी का एक अनसीन वीडियो शेयर करते हुए लिखा,” मेरी ज़िंदगी का सबसे स्पेशल थ्रोबैक…मेरी ज़िंदगी को बेपनाह प्यार से भरने के लिए थैंक्यू.. हैप्पी एनिवर्सरी माय एवरीथिंग.. इस वीडियो में उनकी मेहंदी से लेकर शादी तक के कुछ स्पेशल लम्हें हैं. देखें वीडियो
नेहा धूपिया की एनिवर्सरी पर विद्या बालन, ताहिरा कश्यप, शिल्पा शेट्टी और सोफी चौधरी जैसे कई सेलेब्रिटीज़ ने बधाई दी है. आपको बता दें कि नेहा धूपिया अपनी पहली पहली एनिवर्सरी अंगद और बेटी मेहर के साथ मॉरिशस में सेलिब्रेट कर रही हैं. यह स्पेशल डे सेलिब्रेट करने के लिए नेहा और अंगद कुछ दिनों पहले ही मॉरिशस चले गए थे. नेहा इंस्टाग्राम पर अपने बीच वेकेशन की पिक शेयर करती रहती हैं.
एक इंटरव्यू में नेहा धूपिया ने शादी के बारे में पूछे जाने पर बताया था कि उनकी शादी जल्दीबाजी में नहीं, बल्कि करीबी रिश्तेदारों के साथ प्राइवेट में हुई थी. उनके अनुसार,” मेरी शादी न तो जल्दीबाजी में हुई थी और न ही कोई सीक्रेट था. मैं अपने पर्सनल लाइफ को अलग रखना पसंद करती हूं. ऐसा नहीं है कि मैं कुछ भी शेयर करना पसंद नहीं करती, लेकिन सबकुछ एक लिमिट में हो तो ही अच्छा रहता है. काश में इस चीज़ को कंट्रोल कर पाती.”