Neha Dhupia

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने साल 2018 में उस वक्त सबको हैरान कर दिया था, जब अचानक उन्होंने अपनी शादी की गुड न्यूज़ फैन्स के साथ शेयर की थी. फेमिना मिस इंडिया का टाइटल अपने नाम करने वाली नेहा धूपिया ने 5 साल पहले एक्टर अंगद बेदी से शादी रचाई थी. दोनों की शादी बहुत सादगी से गुरुद्वारे में संपन्न हुई थी और अब दोनों दो बच्चों के प्राउड पैरेंट्स भी बन चुके हैं. हालांकि शादी के 5 साल बाद एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्होंने बेहद मुश्किल हालात में नेहा संग शादी रचाई थी और उस दौरान उनकी माली हालत बिल्कुल ठीक नहीं थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बेशक, नेहा धूपिया और अंगद बेदी की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है और फैन्स भी बॉलीवुड के इस कपल को खूब पसंद करते हैं. हालांकि जब दोनों की शादी हुई थी, तब एक्टर की आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी. एक हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्होंने किस स्थिति में नेहा संग सात फेरे लिए थे. यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने शाहिद या सैफ को नहीं, बल्कि इस शख्स को माना था अपना सोलमेट, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Kareena Kapoor Considered This Man as Her Soulmate, Not Shahid or Saif, You Will be Shocked to Know)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अंगद बेदी ने बताया कि बहुत से लोग कहते हैं कि शादी से पहले अच्छी तरह से सेटल होना चाहिए और पास में बहुत पैसा होना चाहिए. वहीं एक्टर का मानना है कि जब आप किसी काम को करने की ठान लेते हैं तो वो हो जाता है. एक्टर ने खुलासा किया कि जब उन्होंने नेहा धूपिया से शादी की थी तो उनके पास पैसे नहीं थे. एक्टर ने बताया कि शादी के दौरान उनके पास महज 3 लाख रुपए थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अंगद ने बताया कि उनके पिता एक लेजेंड हैं और उनका जन्म राज करने के लिए हुआ था, लेकिन जो कुछ था सब पिता का था और वो आर्थिक, भावनात्मक व मानसिक रुप से अपने दम पर कुछ भी नहीं थे. हालांकि एक्टर को महसूस हुआ कि अगर नेहा धूपिया उनके साथ हैं तो फिक्र करने की कोई बात नहीं है, सब अच्छे से हो जाएगा. अंगद अपने पैरेंट्स को भी इस बात का क्रेडिट देते हैं कि वो जिस आर्थिक स्थिति में थे, उसके बाद भी सब कुछ ठीक से हो गया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो अंगद को नेहा पहली ही नज़र में काफी पसंद आ गई थीं, लेकिन उस दौरान नेहा की तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं था. बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात जिम में हुई थी. जब अंगद ने उन्हें प्रपोज़ किया तो नेहा ने उनके प्रपोज़ल को ठुकरा दिया. हालांकि उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को समझने की कोशिश की और फिर दोनों का रिश्ता प्यार में बदल गया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उसके बाद नेहा और अंगद ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया और शादी से पहले एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो गई थीं. जब यह बात उनके घरवालों को पता चली तो वो काफी नाराज़ हो गए, लेकिन फिर उन्होंने बात को समझा और दोनों की शादी कराने का फैसला किया. अंगद और नेहा ने मई 2018 में शादी कर ली. शादी के कुछ महीने बाद ही नेहा ने बेटी मेहर को जन्म दिया और उसके बाद वो बेटे गुरिक की मां बनीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वर्कफ्रंट की बात करें तो अंगद जल्ह ही आर बाल्की की फिल्म ‘घूमर’ में नज़र आएंगे, जिसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन, शबाना आजमी और सैयामी खेर जैसे कलाकार दिखाई देंगे. इसके अलावा एक्टर के पास दो और प्रोजेक्ट्स हैं, जिनकी शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है. यह भी पढ़ें: #Sidharth-Kiara Reception: वेडिंग रिसेप्शन में ब्लैक ड्रेस पहनने और मांग में सिंदूर न लगाने पर कियारा आड़वाणी हुई ट्रोल (Kiara Advani Gets Trolled For Wearing A Black Dress And Ditching ‘Sindoor’ At Her Wedding Reception)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उधर, कहा जा रहा है कि नेहा और अंगद जल्द ही चेतन भगत द्वारा लिखी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म में नज़र आएंगे. फिल्म की कहानी एक कपल और उनके रिलेशनशिप पर आधारित है, जो लॉकडाउन में साथ रहते हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘अ थर्सडे’ में देखा गया था, जिसमें नेहा धूपिया के साथ यामी गौतम और अतुल कुलकर्णी नज़र आए थे.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं और सक्सेस के कई रिकॉर्ड्स (Pathan box office record) तोड़ रही है. देश ही नहीं दुनियाभर में फिल्म ने तहलका मचा रखा है और शाहरुख का जादू एक बार फिर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच किंग खान (King Khan) को लेकर नेहा धूपिया (Neha Dhupia) का एक पुराना बयान खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल हाल ही में नेहा धूपिया ने भी किंग खान की फिल्म देखी और उन्हे फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने ट्वीटर पर जमकर फिल्म की तारीफ की. उन्होंने लिखा, खचाखच भरा थिएटर, सिटियां, चियर्स और एंटरटेनमेंट. हमने हर डायलॉग पर तालियां बजाई, जब जब पठान को देखा, सीट से उठ खड़े हुए… थैंक यू SRK इस सिनेमेटिक विक्ट्री के लिए.

जैसे ही नेहा ने ट्विटर पर किंग खान और पठान की तारीफ की एक यूजर को उनका पुराना स्टेटमेंट याद आ गया जो उन्होंने शाहरुख के लिए कहा था. उस यूजर ने नेहा को टैग करते हुए लिखा, “लगभग दो दशक पहले नेहा धूपिया ने कहा था, या सेक्स बिकता है या फिर शाहरुख खान और उनकी ये बात आज भी सच लगती है. इसके बाद से नेहा का ये पुराना बयान वायरल हो रहा है.

इस ट्वीट पर नेहा ने भी रिएक्ट किया है और लिखा है, “हां आज 20 साल बाद भी मेरा ये स्टेटमेंट सच है. ये एक एक्टर का करियर नहीं, बल्कि एक किंग का साम्राज्य है.”

बता दें कि ये बयान नेहा धूपिया ने तब दिया था जब 2004 में उनकी फिल्म जूली रिलीज़ हुई थी, जिसमें बोल्ड सीन्स देकर वो चर्चा में आ गई थीं. तब उन्होंने कहा था, “जूली में लव मेकिंग सीन्स में मैंने नंगी पीठ दिखाई है और मुझे सेक्स सिंबल कहलाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. यहाँ या तो सेक्स बिकता है या शाहरुख खान. मैं अगले पांच फिल्मों में सेक्स प्रैप्स बनकर सामने आऊंगी.” अब शाहरुख की सुपर सक्सेस को देखकर नेटीजन्स को नेहा का ये बयान याद आ रहा है.

बात करें पठान की तो बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है और् कहा जा रहा है कि एक अभी बॉक्स ऑफिस पर कई और रिकॉर्ड्स तोड़ देगी. फिल्म में किंग खान से लेकर दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम सभी का काम लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ी कई एक्ट्रेसेस जहां शादी करने के बाद अपनी फैमिली लाइफ में बिज़ी हो गई हैं तो वहीं कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो हाल ही में मां बनी हैं या फिर बनने वाली हैं. कई अभिनेत्रियों ने जहां मां बनने के लिए शादी के कई साल बाद तक इंतज़ार किया तो वहीं कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो शादी के बाद कुछ ही महीनों में मां बन गईं और गुड न्यूज़ देकर अपने फैन्स को सरप्राइज़ कर दिया. हाल ही में आलिया भट्ट मां बनी हैं, लेकिन उनके अलावा भी कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो शादी के कुछ ही महीनों बाद मां बन गईं. आइए एक नज़र डालते हैं.

आलिया भट्ट

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की खूबसूरत और कामयाब अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में बेबी गर्ल को जन्म दिया है. आपको बता दें कि आलिया और रणबीर कपूर इसी साल अप्रैल महीने में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के दो महीने बाद ही कपल ने प्रेग्नेंसी की न्यूज़ फैन्स के साथ शेयर कर दी थी. आलिया और रणबीर अपनी बेबी गर्ल को अस्पताल से लेकर घर पहुंच गए हैं. यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा से लेकर बिपाशा बसु तक, जब फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाकर इन अभिनेत्रियों ने लूटी दर्शकों की वाहवाही (From Priyanka Chopra to Bipasha Basu, When These Actresses Played Negative Characters in Films)

नयनतारा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साउथ फिल्मों की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने इसी साल जून महीने में डायरेक्टर विग्नेश शिवन के साथ सात फेरे लिए थे. शादी के बाद कपल्स से जुड़ी कई खबरें सुनने को मिली, जिसमें उनके मां बनने की खबर सबसे हैरान करने वाली थी. दरअसल, शादी के चार महीने बाद ही अचानक उनके जुड़वा बच्चों की खबर मिली. हालांकि सरोगेसी के ज़रिए एक्ट्रेस मां बनी हैं.

दीया मिर्जा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शादी के बाद कुछ ही महीनों में गुड न्यूज़ देने वाली अभिनेत्रियों में दीया मिर्ज़ा का नाम भी शामिल है. दरअसल, दीया ने फरवरी 2021 में बिज़नेसमैन वैभव रेखी से शादी की थी और मई महीने में बेटे की मां बन गई थीं. शादी के बाद इतनी जल्दी मां बनने की खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.

नेहा धूपिया

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शादी के बाद चंद महीनों में मां बनने वाली अभिनेत्रियों में नेहा धूपिया भी शामिल हैं. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने मई 2018 में अंगद बेदी संग सात फेरे लिए थे और जल्द ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी. एक्ट्रेस ने नवंबर महीने में बेबी गर्ल को जन्म दिया था. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट को मिली अस्पताल से छुट्टी, नन्ही परी को साथ लेकर घर पहुंचे पापा रणबीर कपूर, सामने आईं तस्वीरें और वीडियो (Alia Bhatt Discharged From Hospital, Brings Home Daughter With Ranbir Kapoor, See Photos And Video)

पूजा बनर्जी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस में शुमार पूजा बनर्जी ने मार्च 2020 में एक्टर कुणाल वर्मा के साथ शादी की थी और उसी साल अक्टूबर महीने में बेटे को जन्म दिया था. शादी के बाद कुछ ही महीनों में मां बनने की गुड न्यूज़ शेयर करके एक्ट्रेस ने हर किसी को हैरान कर दिया था.

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad bedi) का क्यूट बॉय गुरीक सिंह (son guriq) आज यानी 3 अक्टूबर को मना रहा है आज अपना फ़र्स्ट बर्थडे (celebrates his first birthday) जी हां, गुरीक हो चुका है पूरे एक साल का और इस मौक़े पर मॉम नेहा धूपिया अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखीं.

नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बेटे संग बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है प्यारा सा नोट भी. नेहा ने कई रैंडम पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें वो अपने लाड़ले को लाड़ लड़ा रही हैं. नेहा ने नोट में लिखा है- हमारे सनशाइन बॉय को पहला जन्मदिन मुबारक हो. तुमने अपनी मां को सुखाया कैसे अनंत, असीम निस्वार्थ किया जाता है… मेरा दिल जो भावनाओं से भरा हुआ है इस वक्त वो आज और हमेशा तुम्हारा है… इस पोस्ट के बाद मैं वो करूंगी जो मैं सबसे बेहतर ढंग से करती हूं, वो है तुमको ढेर सारी पप्पियां देना और तुम्हारी आदी बना देनी वाली हंसी सुनना… इसके साथ ही एक्ट्रेस ने खूब सारे हार्ट के ईमोजी भी पोस्ट किए हैं.

नेहा की इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस कमेंट करके बधाई दे रहे हैं, नेहा ने इंस्टा स्टोरी पर भी बधाई की पिक्चर्स और पोस्ट्स शेयर की हैं और साथ ही मासी की ओर से गुरीक व मेहर को मिले प्यारे गिफ़्ट की भी तस्वीर पोस्ट की है. गुरीक को नन्हे सैंडल मिले हैं गिफ़्ट में जो बेहद प्यारे हैं.

नेहा और अंगद ने लम्बे समय तक डेटिंग के बाद 10 मई 2018 को अचानक शादी कर सबको चौंका दिया था. शादी के छह महीने बाद 18 नवंबर को कपल के यहां बेटी मेहर का जन्म हुआ, पिछले साल 3 अक्टूबर,2021 को नेहा और अंगद ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया, अपने बेटे का नाम उन्होंने रखा गुरीक सिंह.

चाहे कोई आम महिला हो या फिर टीवी या बॉलीवुड इंडस्ट्री की कोई एक्ट्रेस, शादी के बाद मां बनना हर महिला के लिए एक सुखद एहसास होता है. हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने शादी के फौरन बाद अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज़ शेयर करके हर किसी को हैरान कर दिया. हाल ही में आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की और वो जल्द ही रणबीर कपूर के बच्चे की मां बनने वाली हैं. आलिया के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस भी शादी के फौरन बाद अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में आ गई थीं, जिनमें से कुछ तो ऐसी भी रही हैं, जो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और शादी के बाद कुछ ही महीनों में मां बन गईं.  

आलिया भट्ट

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर के साथ सात फेरे लेने के महज दो महीने बाद ही आलिया भट्ट ने फैन्स के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज़ शेयर की. आलिया के इस अनाउंसमेंट के बाद से कपूर और भट्ट फैमिली में खुशी का माहौल है. आलिया की सास नीतू कपूर, ननद रिद्धिमा साहनी और मां सोनी राजदान ने आलिया पर खूब प्यार बरसाया है. यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को किस करने से पहले ही जब पकड़ी गईं प्रियंका चोपड़ा, आंटी को देख हालत हुई थी खराब (When Priyanka Chopra was Caught by Aunty Before Kissing Her Boyfriend)

दीया मिर्जा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पिछले साल बिज़नेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने के दो महीने बाद ही एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी थी, जिसके बाद कई लोगों ने शादी से पहले ही प्रेग्नेंट होने पर एक्ट्रेस को खूब खरी-खोटी भी सुनाई. तब एक्ट्रेस ने बताया था कि शादी की प्लानिंग के दौरान ही उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था.

नेहा धूपिया

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया दो बच्चों की मां बन चुकी हैं, लेकिन उन्होंने जब साल 2018 में अचानक अंगद बेदी से शादी कर ली तो हर कोई हैरान रह गया था. शादी के कुछ ही महीने में नेहा ने बेटी को जन्म दिया था. इसे लेकर एक शो में नेहा ने बताया था कि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं, इसलिए उन्हे जल्दबादी में शादी का फैसला करना पड़ा.

अमृता अरोड़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा को लेकर भी मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. आपको बता दें कि अमृता ने साल 2009 में बिज़नेसमैन शकील लड़क से शादी की थी और कुछ ही महीने बाद उन्होंने बेटे अजान को जन्म दिया था.

सेलिना जेटली

Actress Celina Jaitley
फोटो सौजन्य: फाइल

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकीं सेलिना जेटली ने साल 2011 में पीटर हाग से शादी की थी. शादी के कुछ ही महीनों बाद एक्ट्रेस ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. शादी के कुछ ही महीने बाद बच्चों को जन्म देने के बाद यह कयास लगाए गए थे कि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थी, इसलिए उन्होंने जल्दबाजी में शादी की.

कोंकणा सेन शर्मा

फोटो सौजन्य: फाइल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने साल 2010 में एक्टर रणवीर शौरी से शादी की थी. शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों ने कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. कहा जाता है कि कोंकणा भी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और शादी के छह महीने बाद ही बेटे को जन्म दिया था. हालांकि कुछ साल बाद दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी में कड़वाहट आ गई और साल 2020 में दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली.

महिमा चौधरी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म ‘परदेस’ में अपनी दमदार अदायगी से रातोंरात स्टार बनने वाली महिमा चौधरी की भी कुछ ऐसी ही कहानी है. उन्होंने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी और उसके कुछ ही महीने बाद एक बेटी की मां बन गईं. एक्ट्रेस को लेकर कहा जाता है कि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और प्रेग्नेंट होने के बाद शादी की थी. हालांकि साल 2013 में उन्होंने पति से तलाक ले लिया और तब से वो सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं. यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर ने अपनी पहली कमाई से किया था कुछ ऐसा, जिसे देख मां नीतू कपूर की आंखों से छलक पड़े थे आंसू (Ranbir Kapoor did Something Like This With His First Salary, Seeing That mother Neetu Kapoor had Tears in Her Eyes)

श्रीदेवी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने साल 1996 में बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर बोनी कपूर से शादी की थी. शादी के कुछ ही महीने बाद उन्होंने बेटी जान्हवी को जन्म दिया था. बताया जाता है कि वो शादी से पहले ही 6 महीने की प्रेग्नेंट थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका बोनी कपूर के घर आना-जाना था और दोनों के बीच बढ़ी नज़दीकियों के चलते वो प्रेग्नेंट हो गई थीं, जिसके बाद बोनी कपूर ने उनसे शादी कर ली.

बेशक शादी के बाद बच्चे को जन्म देना और मां बनना किसी भी महिला के लिए दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता है. अब चाहे वो कोई आम महिला हो या फिर सेलेब्रिटी वुमन, मां बनने के इस खूबसूरत एहसास को हर महिला चाहती है. वैसे तो शादी के बाद से ही लोग बच्चे को लेकर तरह-तरह के सवाल करने लगते हैं, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की बात करें तो इस मामले में उन्होंने यह साबित किया है कि जब आप मां बनने के लिए तैयार हैं, तभी आपको इस बारे में सोचना चाहिए. कई अभिनेत्रियों ने 35 साल की उम्र के बाद मां बनने का फैसला किया और हर किसी को यह संदेश देने की कोशिश की है कि मां बनने की सही उम्र तभी है, जब आप इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

करीना कपूर खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

करीना कपूर खान ने साल 2012 में सैफ अली खान के साथ शादी की थी, लेकिन शादी के करीब 4 साल बाद उन्होंने अपने पहले बेटे तैमूर को जन्म दिया. करीना जब पहली बार प्रेग्नेंट हुईं तब उनकी उम्र 36 साल थी. तैमूर के बाद एक्ट्रेस ने साल 2021 में अपने दूसरे बेटे जेह को जन्म दिया. यह भी पढ़ें: फ्लॉप फिल्मों से इन सितारों ने की थी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत, आज करते हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज (These Stars Started Their Acting Career With Flop Films, Today They Are Ruling in The Bollywood Industry)

ऐश्वर्या राय बच्चन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के करीब 4 साल बाद कपल ने अपनी बेटी आराध्या का इस दुनिया में स्वागत किया. ऐश्वर्या ने जब अपनी बेटी को जन्म दिया था तब उनकी उम्र 37 साल थी.

दीया मिर्ज़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने साल 2014 में पहली शादी साहिल सांघा के साथ की थी, लेकिन साल 2019 में दोनों ने तलाक लेकर अपनी शादी खत्म कर ली. इसके बाद दीया ने 15 फरवरी 2021 को बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी की. शादी के महज कुछ ही महीनों बाद यानी 14 जुलाई 2021 को उन्होने बेटे को जन्म दिया. बता दें कि दीया 39 साल की उम्र में मां बनी हैं.

प्रीति ज़िंटा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रीति ज़िंटा 46 साल की उम्र में सरोगेसी की मदद से जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं. उन्होंने अपने बच्चों का नाम जे ज़िंटा गुडइनफ और जिया ज़िंटा गुडइनफ रखा है. उन्होंने साल 2016 में अमेरिकी बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी की थी.

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की सबसे फिट और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी. शादी के करीब 3 साल बाद 37 साल की उम्र में शिल्पा पहली बार मां बनी थीं और उन्होंने बेटे वियान को जन्म दिया था, फिर 44 साल की उम्र में वो दोबारा सरोगेसी के ज़रिए बेटी समीशा की मां बनी हैं.

रानी मुखर्जी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साल 2014 में रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा के साथ इटली में सात फेरे लिए थे. दोनों की प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में बेहद करीबी लोग शामिल हुए थे. शादी के बाद 37 साल की उम्र में रानी ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. कपल ने अपनी बेटी का नाम आदिरा रखा है.

नेहा धूपिया

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने साल 2018 में शादी की थी और शादी के महज कुछ ही महीने बाद नेहा ने बेटी मेहर को जन्म दिया. अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान नेहा की उम्र 38 साल थी, फिर 3 अक्टूबर 2021 को नेहा धूपिया ने अपनी दूसरी संतान के तौर पर बेबी बॉय को जन्म दिया.

माधुरी दीक्षित

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपने करियर के पीक पर माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर ली थी. शादी के बाद एक्ट्रेस यूएस शिफ्ट हो गई थीं और 37 साल की उम्र में उन्होंने अपने पहले बेटे को जन्म दिया. फिर 39 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया.

अमृता राव

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म ‘विवाह’ से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस अमृता राव ने आरजे अनमोल से शादी की है. शादी के बाद 39 साल की उम्र में अमृता ने अपने बच्चे को जन्म दिया है. साल 2020 में कपल अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बने. यह भी पढ़ें: ‘सिंगल मदर बनना ब्रेवरी नहीं, जवानी का जोश था…’ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोलीं नीना गुप्ता, कास्टिंग काउच समेत कई मुद्दों पर एक्ट्रेस ने रखी अपनी बेबाक़ राय! (‘Becoming A Single Mother Was Not Bravery, It Was The Passion Of Youth…’ Says Neena Gupta At Jaipur Lit Fest, Actress Expressed Her Opinion On Many Issues Including Casting Couch)

गुल पनाग

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी 35 साल की उम्र के बाद मां बनकर यह साबित किया है कि जब आप पूरी तरह से तैयार हैं तभी मां बनें. वैसे तो गुल पनाग ने साल 2011 में शादी कर ली थी, लेकिन शादी के सात साल बाद 39 साल की उम्र में उन्होंने बेटे को जन्म दिया.

साल 2021 अब अलविदा कहने वाला है और नया साल यानी 2022 दस्तक देने वाला है. कुछ दिन बाद ही पुराना साल खट्टी-मिठी यादें देकर बीत जाएगा, जबकि नया साल नई खुशियां, नई उमंग और नए जोश के साथ दस्तक देगा. नए साल का जश्न मनाने की तैयारियों में वैसे तो हर कोई कई दिन पहले से ही जुट जाता है, लेकिन गुज़रते हुए साल ने जिन्हें नई खुशियां दी हैं वो इस साल को कभी नहीं भूलेंगे. जी हां, साल 2021 में जहां कोरोना महामारी का प्रकोप जारी रहा तो वहीं, कई लोगों के जीवन में नई खुशियों ने दस्तक भी दी. चलिए जानते हैं करीना कपूर खान से लेकर अनुष्का शर्मा तक, बॉलीवुड के उन सेलेब्स के बारे में जिनके घर में साल 2021 में किलकारी गूंजी और उन्होंने नन्हे मेहमान का अपने जीवन में स्वागत किया.

करीना कपूर खान

Bollywood Celebs

साल 2021 करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान के लिए खुशियों भरा रहा है, क्योंकि इस कपल ने 21 फरवरी 2021 को अपनी दूसरी संतान का स्वागत किया. करीना ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया और तैमूर के छोटे भाई का नाम जेह रखा गया. जेह भी अपने बड़े भाई तैमूर की तरह बेहद क्यूट हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस हैं अपने ससुर की लाडली बहू, अब कैटरीना भी बन गई हैं अपने ससुर की फेवरेट(This Bollywood actress are father-in-law’s beloved bahu, Katrina also shares cute bonding with her father-in-law)

अनुष्का शर्मा

Bollywood Celebs
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने साल 2021 में अपनी पहली संतान का स्वागत किया. एक्ट्रेस ने 11 जनवरी 2021 को बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने वामिका रखा. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के जन्म की गुड न्यूज़ फैन्स के साथ शेयर की थी.

दिया मिर्जा

Dia Mirza And Vaibhav Rekhi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दिया मिर्जा और उनके बिजनेस मैन पति वैभव रेखी ने भी साल 2021 में नन्हे मेहमान का स्वागत किया. दिया मिर्जा ने 14 मई 2021 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने अव्यान आजाद रखा है. मां बनने के बाद दिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी.

नेहा धूपिया

Bollywood Celebs
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी के लिए भी साल 2021 खुशियां लेकर आया, क्योंकि कपल ने अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया. बता दें कि 3 अक्टूबर 2021 को नेहा धूपिया ने बेबी बॉय को जन्म दिया. कपल की तीन साल की बेटी भी हैं, जिनका नाम मेहर बेदी है.

प्रीति जिंटा

Bollywood Celebs
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा और उनके पति जेन गुडइनफ के लिए भी साल 2021 खुशियों की सौगात लेकर आया था. दोनों18 नवंबर 2021 को सरोगेसी के ज़रिए जुड़वा बच्चों के पैंरेंट्स बने. दोनों बच्चों का नाम उन्होंने जय और जिया रखा. बता दें कि साल 2016 में प्रीति जिंटा ने अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जेन गुडइनफ के साथ शादी की थी.

फ्रीडा पिंटो

Freida Pinto
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

स्लमडॉग मिलिनेयर फेम फ्रीडा पिंटों ने भी साल 2021 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. फ्रीडा पिंटो ने 22 नवंबर 2021 को फोटोग्राफर कोरी ट्रैन के साथ अपने पहले बच्चे का वेलकम किया. इससे पहले एक्ट्रेस ने जून 2021 में अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान किया था.

लीसा हेडन

Lisa Haydon
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

लीजा हेडन के लिए साल 2021 खुशियां लेकर आया, क्योंकि एक्ट्रेस ने इसी साल अपने तीसरे बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया. 22 जून 2021 को लीजा ने अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया और सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी न्यू बॉर्न बच्ची लारा की पहली झलक उन्होंने फैन्स को दिखाई थी. यह भी पढ़ें: क्या नए साल में सात फेरे लेने को तैयार हैं अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा, दोनों की शादी को लेकर सामने आई ये खबर (Arjun Kapoor and Malaika Arora will Tie A Knot In New Year, This News Came out About Their Marriage)

श्रेया घोषाल

Shreya Ghoshal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल और उनके पति शिलादित्य मुखोपाध्याय ने 22 मई 2021 को अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में वेलकम किया था. कपल ने बेटे के नाम देवयान रखा. बता दें कि श्रेया ने इसी साल 4 मार्च को अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी इन दिनों अपने पैरेंटहुड को एन्जॉय कर रहे हैं. नेहा ने 3 अक्टूबर 2021 को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. बेटी मेहर के बाद दूसरी बार माता-पिता बनकर नेहा और अंगद काफी खुश हैं. कपल अक्सर अपने बच्चों की झलकियां फैन्स के साथ सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर करता रहता है. अपनी बेटी के साथ अक्सर फोटोज़ शेयर करने वाले अंगद बेदी ने इस बार एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी बेटी के नाखूनों पर नेल पेंट लगाते दिख रहे हैं और बेहद खास अंदाज़ में अपनी लाड़ली पर प्यार लुटा रहे हैं.

Angad Bedi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Angad Bedi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अंगद बेदी को सुपर-डैड कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा, क्योंकि एक पिता होने की ज़िम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाने के साथ-साथ वो अपनी लाडली के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं. अब उन्होंने अपनी बेटी के साथ जो वीडियो शेयर किया है, उसे देख उनके चाहने वाले तारीफों के पूल बांध रहे हैं. दरअसल, एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी छोटी बेटी मेहर धूपिया बेदी के साथ नज़र आ रहे हैं. वीडियो में अंगद बेदी अपनी बेटी मेहर के हाथ और पैर के नाखूनों में नेल पॉलिश लगाते हुए दिख रहे हैं. यह भी पढ़ें: न्यूबॉर्न बेटे को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो, तो यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल (Neha Dhupia Get Trolled For Shared Photo Of Breastfeeding To Her Son)

Angad Bedi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Angad Bedi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वीडियो में देखा जा सकता है कि अंगद बेदी बड़े ही प्यार से अपनी बेटी के नाखूनों पर नेल पेंट लगा रहे हैं. इस नज़ारे को देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि वो अपनी बेटी से कितना प्यार करते हैं. इस वीडियो पर लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है. एक फैन ने लिखा है- ‘हमेशा बेस्ट डैड’, वहीं एक और फैन ने लिखा है- ‘ये बहुत प्यारा है.’ वीडियो के साथ अंगद ने कैप्शन लिखा है- ‘नवा काम शुरू कित्ता जी… वीकेंड के लिए तैयार हो रही है, मेरी जांसिंग पार्टनर मेहर…’

बता दें कि नेहा धूपिया ने 3 अक्टूबर 2021 को बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद उनकी फैमिली अब कंप्लीट हो गई है. बेटे के जन्म की खुशखबरी को अंगद बेदी ने फैन्स के साथ शेयर किया था. उन्होंने अपनी वाइफ नेहा धूपिया के साथ एक फोटो शेयर कर फैन्स को बताया था कि उन्हें एक बेटे का आशीर्वाद मिला है. उन्होंने कैप्शन में लिखा था- ‘बेदीज बॉय’ यहां है… भगवान ने आज हमें एक और बच्चे का आशीर्वाद दिया. नेहा और बच्चा दोनों ठीक हैं. मेहर नए बेबी का वेलकम करने के लिए तैयार है. वाहेगुरु मेहर करें @nehadhupia इस यात्रा के दौरान वॉरियर होने के लिए थैंक यू. यह भी पढ़ें: नेहा धूपिया ने पहली बार दिखाया न्यू बॉर्न बेटे का चेहरा, साथ दिखे अंगद बेदी और बेटी मेहर, एक्ट्रेस ने भावुक पोस्ट लिख डॉक्टर्स को कहा शुक्रिया! (Neha Dhupia Reveals New Born Son’s Face For The First Time, Thanks Doctors For Her Delivery)

Angad Bedi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Angad Bedi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Angad Bedi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि नेहा और अंगद ने 10 मई 2018 में शादी की थी और उसी साल उन्होंने अपनी बेटी मेहर को जन्म दिया था. नेहा और अंगद अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जिन्हें कपल के चाहने वाले भी देखना काफी पसंद करते हैं और कपल की बेटी पर अपना प्यार लुटाते हैं.

दोबारा मम्मी बनी नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट और बोल्ड फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में नेहा अपने न्यूबॉर्न बेबी बॉय को ब्रेस्टफीड करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस बोल्ड तस्वीर को शेयर करते हुए नेहा आम से लेकर खास तक महिलाओं को ये संदेश देना चाहती हैं कि ब्रेस्टफीड उसका अधिकार है और इसमें शर्माने जैसी कोई बात नहीं है. लेकिन यूजर्स को उनका यह सन्देश रास नहीं आया और उन्होंने नेहा को सोशल मीडिया ट्रोल कर दिया .

बॉलीवुड कपल नेहा धूपिया और अंगद बेदी के घर 3 अक्टूबर के दिन नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजी है. नेहा धूपिया ने इसी महीने अपने दूसरे बच्चे (बेटे) को जन्म दिया है. इस गुड न्यूज़ को एक्ट्रेस के पति और एक्टर अंगद बेदी ने सोशल मीडिया पर शेयर, इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी. और अब  नेहा अपने बेटे के साथ मदरहुड को एन्जॉय कर रही है.

Neha Dhupia

एक्ट्रेस नेहा हमेशा से ही पब्लिक प्लेस पर “फ्रीडम टू ब्रेस्टफीड” के बारे में अपने विचार बेबाकी से रखती  रही हैं. और अब जब नेहा दूसरी बार मम्मी बनी हैं तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने न्यूबॉर्न बेबी बॉय के साथ एक बोल्ड फोटो शेयर की हैं. नेहा और उनके पति अंगद ने अभी तक अपने फैंस को बेबी बॉय की झलक नहीं दिखाई है, इस तस्वीर को क्लिक करते हुए भी नेहा ने बेबी बॉय का चेहरा अपने हाथ से छुपा दिया है.

इस बोल्ड फोटो को शेयर करते हुए नेहा महिलाओं के लिए एक स्पेशल मैसेज भी लिखा है. साथ में “फ्रीडम टू फीड” हैशटैग लिखते इस प्यारी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

Neha Dhupia

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस ब्रेस्टफीडिंग को प्रमोट कर रही हैं.एक्ट्रेस ने ही इंटरनेशनल ब्रेस्टफीडिंग वीक 2019 के दौरान #FreedomToFeed की पहल  की थी. बेटी मेहर  के जन्म के बाद नेहा ने अपनी मदरहुड और ब्रेस्ट फीडिंग की स्टोरीज के बारे में बताया था. इस पहल में उनके एक्टर पति अंगद बेदी ने उनका खूब साथ दिया. बॉलीवुड सेलेब्रटी के साथ ही उनके  फैंस ने भी नेहा की इस पहल की काफी सराहना की.

Neha Dhupia

जैसे ही नेहा ने बेटे को ब्रेस्टफीड कराते हुए वाली सोशल मीडिया पर शेयर की, कुछ  ही देर में यह तस्वीर वायरल होने लगी. अनेक बॉलीवुड सेलेब्स सहित अनेक सोशल मीडिया यूजर्स ने नेहा की इस पोस्ट की जमकर तारीफ की. तो कुछ यूजर्स  ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया.

Neha Dhupia

एक यूजर  ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, ‘यह सब दिखाने की क्या जरूरत है।’ एक दूसरे यूजर ने कमेंट लिखा, ‘कुछ रह गया है तो वह भी पोस्ट कर दो, कोई शर्म नाम की चीज भी होती है. आजादी का मतलब भद्दापन नहीं होता है.’  एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘यह freedomtofeed क्या होता है. इसको किसने मना किया फीड करने से ? ड्रामेबाज.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘किसने रोका है मां और बच्चे का पवित्र रिश्ता है, लेकिन इस बात का दिखावा सही नहीं.’

और भी पढ़ें: दीया मिर्जा ने दिखाई बेटे अव्यान की जंगल थीमवाली नर्सरी की झलक, देखें खूबसूरत तस्वीरें (Dia Mirza Shares A Glimpse Of Son Avyaan’s Jungle Themed Nursery, See Photos)

नेहा धूपिया और अंगद बेदी हाल ही में दूसरी बार मम्मी-पापा बने हैं और बेटे के जन्म के बाद खुद अंगद ने इस ख़ुशख़बरी फैंस से साझा की थी. नेहा अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई हैं और इस दौरान उन्होंने न सिर्फ़ अपने नन्हे बेटे की क्यूट पिक्चर्स शेयर की हैं बल्कि अस्पताल के डॉक्टर्स के साथ भी तस्वीरें साझा कर उन्हें धन्यवाद दिया है.

नेहा के साथ अंगद और बिटिया मेहर भी कुछ पिक्चर्स में नज़र आ रहे हैं. नेहा ने बेहद भावुक पोस्ट लिखी है, जिसमें बच्चे के जन्म की ख़ुशी और डिलीवरी के दौरान हुई तकलीफ़ों का ज़िक्र है. नेहा ने डॉक्टर्स को शुक्रिया कहा है कि किस तरह से उन्होंने उनके सभी सवालों का धैर्य पूर्वक जवाब दिया. उनको चुटकुले सुनाकर उनका मन भी बहलाया और उनके दर्द को भी शांत किया.

Neha Dhupia

नेहा ने लिखा कि पहली बार बच्चे के हाथों को छूना, उसकी धड़कनों को सुनना और वो पहली आवाज़ जिसने मेरे दर्द और तकलीफ़ों को शांत कर दिया… मेरे पास आपके लिए सिर्फ़ सवाल थे और आपके पास मेरे उन तमाम सवालों के जवाब थे और धैर्य भी.

Neha Dhupia

नेहा ने लिखा कि पहली बार बच्चे के हाथों को छूना, उसकी धड़कनों को सुनना और वो पहली आवाज़ जिसने मेरे दर्द और तकलीफ़ों को शांत कर दिया… मेरे पास आपके लिए सिर्फ़ सवाल थे और आपके पास मेरे उन तमाम सवालों के जवाब थे और धैर्य भी. सबसे महत्वपूर्ण आपने हर कदम पर हमारी देखभाल की वो भी डिलीवरी से पहले और बाद की उन लंबी रातों में. डिलीवरी रूम में आपने मुझे जोक्स भी सुनाए ताकि मैं प्रसव पीड़ा यानी उस संकुचन के दर्द को महसूस न कर सकूं. आपकी मुस्कान और ह्यूमर और सबसे महत्वपूर्ण आपके ज्ञान और स्पर्श ने मुझे उस दौरान बेहद आराम महसूस कराया. अब हम चार लोगों का परिवार हैं और आप भगवान द्वारा भेजे गए आशीर्वाद! नेहा ने डॉक्टर्स को टैग भी किया है.

नेहा का नोट काफ़ी लम्बा है जिसपर अंगद ने भी कमेंट करके लिखा है कि लंबा चिट्ठा बढ़िया है पर मेनू कौन थैंकयू बोलेगा…

Neha Dhupia

नेहा ने काफ़ी पिक्चर्स शेयर की हैं जो अस्पताल में ली गई हैं वहां के डॉक्टर्स व स्टाफ़ के साथ और उसके बाद नेहा अस्पताल से बाहर आती दिखीं, आगे की तस्वीरें नेहा के घर में प्रवेश करने की हैं जिसमें बेबी का चेहरा नज़र आ रहा है-

Neha Dhupia
Neha Dhupia
Neha Dhupia
Neha Dhupia
Neha Dhupia
Neha Dhupia
Neha Dhupia

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस: सैनिटरी पैड्स में ड्रग्स छिपाकर ले गई थीं आर्यन खान की दोस्त मुनमुन धमेचा, एनसीबी ने जारी किया वीडियो, जिसे देख उड़े सबके होश! (Mumbai Cruise Drugs Case: NCB Video Alleges Munmun Dhamecha Hid Drugs In Sanitary Pads)

नेहा धूपिया और अंगद बेदी एक बार फिर मम्मी-पापा बन गए हैं, इस बार उनके घर आया है नन्हा राजकुमार! खुद अंगद बेदी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस को ये ख़ुशख़बरी दी है और लिखा है- ऊपरवाले की कृपा से हमें आज बेटा हुआ है. नेहा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. बेटी मेहर भी अब अपना बेबी टाइटल घर में आए नए मेहमान को देने के लिए पूरी तरह तैयार है. बेदीज़ बॉय आ गया है. आगे अंगद ने पंजाबी में लिखा है कि वाले गुरू मेहर करे नेहा बहुत-बहुत शुक्रिया इस पूरे सफ़र में एक मज़बूत योद्धा की तरह तुम रहीं. चलो अब हम चारों के लिए इसे यादगार बना दें!

अंगद और नेहा को शुभकामनाएं मिलने लगी हैं! अंगद और नेहा को तीन साल की बेटी है मेहर. नेहा अंगद से शादी से पहले ही प्रेगनेंट हो गई थीं और दोनों ने साल 2018 में अचानक शादी करके सबको चौंका दिया था. अब दोनों को बेटा हुआ है और इससे पहले भी अंगद ने कहा था कि दूसरे बेबी के बाद हमारा परिवार पूरा हो जाएगा.

अंगद ने ये ख़ुशख़बरी देने के लिए एक प्यारी तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें नेहा बेबी बंप के साथ नज़र आ रही हैं और कपल ने जींस और वाइट टॉप पहना है. अंगद प्यार से नेहा की आंखों me झांक रहे हैं और नेहा भी प्यारभरी मुस्कान बिखेर रही हैं!

Neha Dhupia

नेहा भी पूरी प्रेगनेंसी के दौरान काफ़ी स्टाइल में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती रही थीं और उनके बेबी शॉवर की तस्वीरें भी काफ़ी वायरल हुई थीं. कपल को बेटे के जन्म पर बधाई हो!

Photo Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: टीवी शो जोधा-अकबर की ‘सलीमा बेगम’ मनीषा यादव का 29 साल की उम्र में निधन, हाल ही में सेलिब्रेट किया था बेटे का पहला बर्थडे! (RIP: Jodha Akbar Fame Manisha Yadav Passes Away At 29)

नेहा धूपिया 41 साल की उम्र में दोबारा मां बनने वाली है. प्रेग्नेंट नेहा इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय कर रही हैं. प्रेग्नेंट होने के बावजूद नेहा आए दिन बेबी बंप के साथ फोटो शूट करवाती नजर आ जाती हैं और उनका मेटरनिटी फैशन सेंस लोगों का दिल जीतता रहता है.

Neha Dhupia

एक बार फिर नेहा धूपिया अपनी फोटोज़ के चलते सुर्खियों में हैं. दरअसल नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें वो पूल में एन्जॉय करती नज़र आ रही हैं. इन फोटोज़ को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘पूल पार्टी फ़ॉर टू’

Neha Dhupia

काले रंग की बिकिनी पहन नेहा ने पूल किनारे जमकर पोज़ दिए. हैवी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नेहा का ये हॉट बिकनी लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Neha Dhupia

नेहा धूपिया इन फोटोज में बेहद हॉट लग रही हैं और उनके इन फोटोज पर फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी दिल की इमोजी के साथ कमेंट्स कर रहे हैं और उन्हें हॉट मॉम, गॉर्जियस, फेब भी कह रहे हैं.

Neha Dhupia

हाल ही में नेहा के पति अंगद बेदी ने उनके लिए सरप्राइज बेबी शॉवर भी प्लान किया था, जिसकी कुछ तस्वीरें खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. पति से मिले इस सरप्राइज़ पार्टी से नेहा बेहद खुश नजर आ रही थीं.

Neha Dhupia

बता दें कि नेहा और अंगद ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी कि वे दोबारा मां बनने वाली है. नेहा 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं और प्रेग्नेंसी में भी सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा एक्टिव हैं और अक्सर ही अपने प्रेगनेंसी से जुड़े अनुभव, फोटोज़ और वीडियोज़ फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

Neha Dhupia

नेहा जल्द ही अपने दूसरे बेबी को जन्म देने वाली हैं और इस वक्त वो अपनी जिंदगी के इस खूबसूरत फेज को फिर से जी रही हैं.

×