- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Neha Kakkar-Rohanpreet Singh Pre...
Home » Neha Kakkar-Rohanpreet Sing...

देश की सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर सस्पेंस पैदा कर दिया है। दोनो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमे रोहन नेहा को अपना खास ध्यान रखने के लिए कह रहे हैं. रोहन ने तस्वीर में लिखा है, “अब तो तुम्हे और भी खास ध्यान रखना है नेहू….”
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी इसी साल 24 अक्टूबर को हुई है. शादी के दो महीने में ही नेहा और रोहनप्रीत ने गुड न्यूज दे दी है. तस्वीर में नेहा प्रेगनेंट लग रही हैं। यह तस्वीर जैसे ही दोनों ने पोस्ट की, उन्हें फैंस से बधाइयां मिलने लगीं। वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। कई फैंस नेहा से इस पर और जानकारी साझा करने के लिए कह रहे हैं।
शादी के बाद नेहा ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल की शूटिंग शुरू कर दी है.हाल ही में नेहा को फोर्ब्स मैगज़ीन ने साल 2020 के 100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में शामिल किया है.नेहा सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सिंगर हैं.
नेहा क्या वाकई प्रेगनेंट हैं या यह तस्वीर किसी ऐड शूट या फिर किसी म्यूजिक वीडियो की है, यह तो रोहनप्रीत और नेहा ही बता पाएंगे।

इंडियन आइडियल में जज बनी सिंगर नेहा कक्कड़ अपने मंगेतर रोहनप्रीत संग सात फेरे लेने को तैयार हैं. उनकी शादी का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन हो शुरू चुका है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए हम भी देखते हैं उनके हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें-
बॉलीवुड की बेहतरीन गायिका नेहा कक्कड की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रहे हैं. हाल ही में नेहा का रोहनप्रीत संग रोका हुआ है और 24 अक्टूबर को नेहा कक्कड़ गायक रोहनप्रीत के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उनकी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी को फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं
इन तस्वीरों में नेहा पोज़ देते हुए बहुत क्यूट लग रही हैं.
इस तस्वीर में अपने हाथों में रोहनप्रीत के नाम की मेहंदी लगा रही है.
मेहंदी आर्टिस्ट नेहा के हाथों में मेहंदी लगाते हुए नज़र आ रहे हैं.
View this post on InstagramA post shared by Neha Kakkar (@its_nehakakkar) on
यह तस्वीर नेहा के हल्दी सेरेमनी की है. इस तस्वीर में येलो कलर की साड़ी में नेहा बहुत प्यारी लग रही हैं. बाकी लोग भी येलो कलर के कपड़ों में नज़र आ रहे हैं.
View this post on InstagramA post shared by Neheart_Vishàl💕 (@neheart_vishal) on
कुछ समय से फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि यह शादी असली है या फिर अपने नए गाने “नेहु दा व्याह” के लिए पब्लिसिटी पाने के लिए नेहा कोई कोई मार्केटिंग स्टंट तो नहीं कर रही है, जैसा कि नेहा ने रियलिटी शो इंडियन आइडियल में आदित्य नारायण के साथ फर्जी शादी का नाटक किया था. लेकिन रोहनप्रीत फैंस की सारी गलतफमियों को एक वीडियो शेयर करके दूर कर दिया. इस वीडियो में नेहा रोहनप्रीत के पैरेंट्स से पहली बार मिलती हुई दिखाई दे रही हैं.
रोका और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों की तरह नेहा की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस कार्ड पर शादी की तारीख़ 24 अक्टूबर लिखी है.
View this post on InstagramA post shared by Neheart_Vishàl💕 (@neheart_vishal) on
इतना ही नहीं नेहा ने 22 अक्टूबर, गुरुवार को दिल्ली के लिए उड़ान भरते समय फ्लाइट के अंदर से एक फैमिली फोटोग्राफ भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
View this post on InstagramA post shared by Neheart_Vishàl💕 (@neheart_vishal) on
सोशल मीडिया पर नेहा ने अपने रोका सेरेमनी की वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों जमकर डांस करते नजर आ रहे थे. नेहा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- #NehuDaVyah वीडियो कल रिलीज होगा. तब तक आप सभी के लिए ये छोटा सा गिफ्ट, नेहूप्रीत की तरफ से प्यार. इतना ही नहीं, नेहा ने पैरेंट्स को शानदार इवेंट्स रखने के लिए शुक्रिया भी कहा.