- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Neha Kaul’s Baby Shower
Home » Neha Kaul's Baby Shower

बॉलीवुड की तरह ही टीवी जगत के सेलेब्रिटीज़ भी सरप्राइज़ देने में किसी से पीछे नहीं हैं. कभी किसी सेलेब के डेटिंग की खबर मिलती है, तो कभी किसी के शादी तो किसी के मां बनने की. ऐसी ही एक और खबर सुनने में आ रही है. मशहूर टीवी सीरियल बहू हमारी रजनी कांत की एक्ट्रेस नेहा कौल इन दिनों बेहद ख़ुश हैं और हो भी क्यों न. नेहा सात महीने की प्रेग्नेंट हैं और वे जल्द ही अपने फर्स्ट बेबी को जन्म देने वाली हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या वे शादीशुदा भी हैं? जिन लोगों को नहीं पता, उनकी जानकारी के लिए हम बताना चाहेंगे कि नेहा कौल की शादी लेज़ली सिंह से 2012 में हुई थी और नेहा ने अपने प्रेग्नेंसी की घोषणा मदर्स डे यानी 12 मई 2019 को की. नेहा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ यह गुड न्यूज़ शेयर की कि वे सेवन मंथ प्रेग्नेंट हैं. नेहा ने अपना बेबी बंब फ्लॉट करते हुए एक पिक शेयर करते हुए लिखा साथ में हमारा पहला मदर्स डे. इस ख़ूबसूरत गिफ्ट के लिए मैं भगवान का जितना शुक्रिया अदा करूं, उतना कम है. नेहा का प्रेग्नेंसी अनाउंस करने का अंदाज़ बहुत अनोखा था.
नेहा की गोद भराई कुछ दिनों पहले ही संपन्न हुई. नेहा के क्लोज़ फ्रेंड्स ने एक फंक्शन आयोजित किया. नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि अबाउट लास्ट नाइट, जब फ्रेंड्स हमें स्पेशल फील कराने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते. नेहा ने यह पिक शेयर करते हुए अपने फ्रेंड्स को धन्यवाद कहा.
कुछ दिनों पहले नेहा ने अपने बेबी मून की तस्वीरें भी शेयर की थीं. जिनकी पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि मैं और मेरे पति बच्चे के आने से समय अंतिम बार एक साथ क्वॉलिटी लाइम स्पेंड करने का निर्णय किया. नेहा और लेज़ली सिंह ने नवंबर 2018 में शादी को 6 साल पूरे किए. जिसके पिक्स उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किए थे.