- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Nepotism
Home » Nepotism

बिग बॉस में वीकेंड के वार पर सलमान खान सबकी क्लास लेते हैं और इस बार वो राहुल वैद्य के जान को नेपोटिज़्म पर कही बात पर बोले और खूब बोले.
सलमान ने राहुल से पूछा कि आप इस मुक़ाम तक कैसे पहुंचे, तो राहुल ने अपने माता-पिता के संघर्ष को याद किया. सलमान ने कहा कि अगर आपका बच्चा सिंगर बनना चाहेगा तो क्या आप उसके लिए मेहनत नहीं करोगे?
फिर जान से पूछा कि राहुल और आप में से कौन नामी और बड़ा सिंगर है, तो जान ने कहा कि ज़ाहिर है राहुल है. तब सलमान ने राहुल का रुख़ किया और कहा कि नेपोटिज़्म की बात आपने की तो उस हिसाब से जान के पिता नामी सिंगर हैं तो जान को बड़ा सिंगर होना चाहिए था, जबकि आपके घर में तो कोई सिंगिंग में नहीं है!
सलमान ने शाहरुख़ और अक्षय कुमार का उदाहरण दिया और यह भी कहा कि ऐसे भी स्टार किड्स हैं जो घर बैठे हैं तो यहां सब पब्लिक पर है. आप इंडस्ट्री में और फ़िल्म लाइन में किसी को लोगों पर थोप नहीं सकते. लोग जिसे एक्सेप्ट करते हैं वो ही आगे बढ़ता है, ऐसे में नेपोटिज़्म का सवाल ही कहां!
सलमान ने संजय दत्त, ऋषि कपूर और अजय देवगन का भी उदाहरण दिया कि इन्हें ज़रूर लॉन्च इनके पिता ने किया लेकिन आगे तो ये अपने दम पर बढ़े. अजय के पिता तो एक्शन डायरेक्टर थे लेकिन अजय इतने बड़े स्टार अपने दम पर बने!
सलमान ने आगे कहा कि अंबानी अपना बिज़नेस अपने बच्चों को देंगे या पड़ोसी को देकर जायेंगे? आपके पिता अपना बिज़नेस आपको ही देंगे ना या किसी और को ढूंढ कर उसे सौंपेंगे? अगर माता पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए, उनके सपने पूरे करने के लिए मेहनत करते हैं तो इसमें ग़लत क्या है!
सीधी सी बात है जो बच्चे टैलेंटेड नहीं होते वो पैरेंट्स को कंगाल कर देते हैं और जिनमें टैलेंट होता है उन्हें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता!

सुशांत केस ने वंशवाद पर एक अलग बहस को जन्म दे दिया है और अब लोग खुलकर बोलने भी लगे हैं. इसी कड़ी में टीवी एक्ट्रेस माही विज ने भी अपना अनुभव बताया. उनका कहना है कि यह सिर्फ़ फ़िल्म इंडस्ट्री में ही नहीं टीवी में भी होता है. मैं खुद इससे गुज़री हूं.
माही ने कहा कि ऐसा भी होता है कि मैं शूटिंग के लिए सेट पर गई और मुझे वहां जाकर पता चला कि मेरी जगह किसी और को लेकर शूटिंग शुरू भी हो चुकी है.
बॉलीवुड में ऐसे कैंप हैं लेकिन टीवी में भी यह होता है. मुझे कई फ़िल्मों के ऑफ़र आए और साइन करने के बाद भी मुझे पता चलता हेर कि मुझे तो रिप्लेस कर दिया गया. अभी भी मुझे फ़िल्मों और वेब सीरीज़ के ऑफ़र मिलते हैं लेकिन मेरी प्राथमिकता टीवी ही है क्योंकि मुझे यहां से ना सिर्फ़ पैसा और नाम मिला है बल्कि सम्मान और पहचान भी मिली है. विदेशों में भी लोग मुझे पहचानते हैं.
मैंने मेहनत की और मुक़ाम हासिल किया. बाकी भेदभाव तो सब जगह होता है और यक़ीन मानिए बहुत बुरा भी लगता है लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ स्टार किड्स के अलावा किसी और को मौक़ा नहीं मिलता, क्योंकि ऐसे भी स्टार किड्स हैं जिनके पास काम नहीं है. वो घर पर बैठे हैं. मेरे टीवी में कमाए नाम से मुझे फ़िल्मों में काम ज़रूर मिलेगा, लेकिन मैं फ़िल्मों में अब काम को तवज्जो नहीं देना चाहती क्योंकि वहां की ऑडियंस अलग है और मुझे टीवी से बहुत कुछ मिला है इसलिए अफ़सोस नहीं किसी भी बात का.
ग़ौरतलब है कि माही ने कई शो किए हैं और काफ़िर तुझसे लगन में उनके नकुशा के किरदार को लोग आज भी बेहद पसंद और याद करते हैं. जय भानुशाली के साथ शादी करके वो खुश हैं और उनकी बेटी तारा तो इंटरनेट पर छाई हुई हैं. क्यूटेस्ट किड हैं वो.

कंगना रनौत और उर्मिला मातोंडकर का विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रनौत को जवाब देते हुए कहा, “मुझे उन्हें ‘रुदाली’ कहने का कोई पछतावा नहीं, लेकिन अगर उन्हें बुरा लगा तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं.” बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रनौत को रुदाली कहा था, जिसके बाद कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कहा. कंगना के इस स्टेटमेंट से कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने कंगना का विरोध किया और ये विवाद बढ़ता ही चला गया. आइए, हम आपको कंगना रनौत और उर्मिला मातोंडकर के विवाद का पूरा सच बताते हैं.
ऐसे हुई विवाद की शुरुआत
कंगना रनौत को उर्मिला मातोंडकर के बीच विवाद की शुरुआत इस बात से हुई कि उर्मिला मातोंडकर ने कंगना रनौत को ‘रुदाली’ कहा, जिससे कंगना रनौत को बहुत गुस्सा आ गया और इसके जवाब में कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कहा. इसके बाद मामला बढ़ गया और कई अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ उर्मिला मातोंडकर के सपोर्ट में आ गए, जिनका कंगना ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया.
Dear @UrmilaMatondkar ji, remembering ur outstanding performances in Masoom, Chamatkaar, Rangeela, Judaai, Daud, Satya, Bhoot, Kaun, Jungle, Pyaar Tuney Kya Kiya, Tehzeeb, Pinjar, Ek Hasina Thi.. among others and have marvelled at your acting chops & brilliant dancing! Love u 💓
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 16, 2020
Just felt like saying this to one of the most beautiful, elegant, evocative, expressive actresses ever. Sending you love @UrmilaMatondkar
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 16, 2020
उर्मिला ने कहा, “मैंने कंगना को रुदाली विशेष संदर्भ (विक्टिम कार्ड खेलने के लिए) में कहा था, लेकिन कंगना को अगर किसी भी तरीके से यह आपत्तिजनक लगा हो, तो मैं माफी मांग सकती हूं. माफी मांगने से मैं छोटी नहीं हो जाऊंगी.” उर्मिला ने यह भी कहा, “मैंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, उन पर मुझे कोई खेद नहीं है. मुझे समझ नहीं आता कि आखिर क्यों कोई इंसान हमेशा विक्टिम कार्ड खेलता रहता है. जब इंडस्ट्री में आपका इतना लंबा और बेहतरीन करियर हो, जहां से आपको सबकुछ मिला हो? तो क्या आपने अपने उस एजेंडे में इसे शामिल किया, जिसमें आप आपके साथ न होने वाले लोगों के बारे में बोल रही हैं.”
कंगना ने ऐसे दिया उर्मिला मातोंडकर को जवाब
उर्मिला मातोंडकर ने जब कंगना को रुदाली कहा, तो कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कहा. कंगना के ट्वीट का जब बॉलीवुड सेलेब्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने विरोध किया, तो कंगना ने उन्हें भी करारा जवाब दिया. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, “तब आपका फेमिनिज्म कहां गया था, जब उर्मिला ने मुझे रुदाली और प्रोस्टीट्यूट कहा था? आपका फेक फेमिनिज्म महिला जाति पर लानत है. क्या आप जानते हैं कि इंसान के पास सिर्फ फिजिकल बॉडी ही नहीं होती. हमारे पास इमोशनल बॉडी भी होती है, मेंटल बॉडी भी होती है और साइकोलॉजिकल बॉडी भी होती है. सिर्फ इंटर-कोर्स करना ही रेप नहीं होता.”
Where was your feminism you dumb ass when Urmila called me Rudali and a prostitute? You fake feminist shame on entire woman kind, do you know a human don’t just have physical body we have emotional body, mental body and psychological body as well, rape isn’t just intercourse!!
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड माफिया का पर्दाफाश कर दिया है. कंगना रनौत ने नेपोटिज़्म से लेकर बॉलीवुड माफिया तक सबकी पोल खोलकर रख दी है. हाल ही में कंगना रनौत ने अपने इंटरव्यू में बिना नाम लिए एक बॉलीवुड स्टार के ड्रग कनेक्शन का खुलासा किया, जिसने सबको चौंका दिया.
कंगना रनौत ने इस बॉलीवुड स्टार के ड्रग कनेक्शन का किया खुलासा
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत किसी से नहीं डरतीं. बॉलीवुड में नेपोटिज़्म से लेकर बॉलीवुड माफिया तक सबके बारे में खुलासा करने के लिए कंगना खुलकर सामने आई हैं. हाल ही में अर्नब गोस्वामी को दिए अपने इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बिना नाम लिए अपने एक्स का ड्रग कनेक्शन का खुलासा किया, जिसने सबको चौंका दिया. कंगना रनौत ने अपने इंटरव्यू में बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन के बारे में खुलकर बताया कि किस तरह बॉलीवुड की हाई प्रोफाइल पार्टियों में बेधड़क ड्रग्स की सप्लाई की जाती है और किस तरह कई बॉलीवुड स्टार्स ड्रग का सेवन करते हैं. कंगना रनौत ने बिना नाम लिए अपने एक एक्स के ड्रग कनेक्शन के बारे में भी बताया. कंगना ने बताया कि किस तरह उन्हें भी ड्रग्स पार्टीज़ में शामिल किया जाता था. कंगना ने ये भी बताया कि उन्हें बहुत छोटी उम्र में कैसे ड्रग की गर्त में धकेल दिया गया था, जिसके कारण उनके करियर में कई बार परेशानियां भी आई हैं. कंगना ने बॉलीवुड की ड्रग पार्टीज़ का खुलासा करते हुए बताया कि यहां इशारों में ड्रग्स की बातें होती हैं और जब, जहां भी ऐसी पार्टीज़ होती हैं, वहां ड्रग पहुंचा दिया जाता है. कंगना ने ये भी बताया कि उनका एक्स ड्रग्स लेता था और ड्रग्स के ओवरडोज के चलते वो हॉस्पिटल में एडमिट भी हो चुका है. कंगना ने बताया कि उस स्टार के साथ उनके अफेयर के बारे में पता चलने पर उनके परिवार ने उन्हें बीमार घोषित करने की कोशिश की थी. अपने एक्स की पत्नी के बारे में बताते हुए कंगना ने कहा कि कंगना से अफेयर के बारे में पता चलने पर उनके एक्स और उसकी पत्नी ने उनके खिलाफ साचिश रचना शुरू कर दिया. ये अलग बात है कि बाद में उनका एक्स और उसकी पत्नी दोनों अलग हो गए और उनका तलाक हो गया. बता दें कि कंगना का एक्स और उनकी पत्नी इन दिनों फिर से एक साथ रहने लगे हैं. कंगना ने अपने इंटरव्यू में भले ही अपने एक्स का नाम नहीं लिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके कई फैन्स ने खुलकर बताया है कि वो बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ही हैं.
कंगना रनौत ने बताया, मेरे ड्रिंक में ड्रग्स मिलाते थे, ताकि पुलिस के पास न जाऊं
कंगना रनौत ने एक ट्वीट करके बॉलीवुड ड्रग माफिया का पर्दाफाश किया. कंगना ने खुलासा किया कि उन्हें भी धोखे से ड्रग्स दिया गया. कंगना ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत बी-टाउन के इस गटर को भी साफ किया जाए. कंगना ने एक अन्य ट्वीट में यह भी कहा है कि अगर बॉलीवुड में नॉरकोटिक्स टेस्ट हो जाए तो कई सितारे जेल में होंगे. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जब मैं नाबालिग थी. तब मेरे मेंटर इतने खतरनाक बन चुके थे कि वे ड्रिंक में ड्रग्स मिला देते थे ताकि मैं पुलिस के पास न जा सकूं. जब मैं सक्सेसफुल हो गई और बॉलीवुड की फेमस फिल्म पार्टियों में मुझे एंट्री मिलने लगी, तब मेरा ड्रग्स, अय्याशी और माफिया की उस भयानक दुनिया से सामना हुआ.’
I was still a minor my mentor turned tormentor used to spike my drinks and sedate me to prevent me from going to cops, when I became successful and got entry in to the most famous film parties I was exposed to the most shocking and sinister world and drugs,debauchery and mafia.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 26, 2020

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलिवुड में नेपोटिज्म, मूवी माफिया, इनसाइडर-आउटसाइडर को लेकर खूब बहस चलीं. उनकी मौत की कई एंगल से जांच भी चल रही है और रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. कई सारे दूसरे एक्टर्स सुशांत केस पर खूब बातें कर चुके हैं और अब नसीरुद्दीन शाह ने नेपोटिज़्म मुद्दे पर कंगना पर निशाना साधा और जवाब में कंगना ने भी नसीरूद्दीन पर पलटवार किया है.
नसीरुद्दीन शाह ने कंगना को कहा, ‘हाफ एजुकेटेड‘
दरअसल एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि बॉलीवुड में मूवी माफिया जैसा कुछ नहीं है. ये सब कुछ गिने चुने रचनात्मक दिमागों की काल्पनिक कहानियां हैं. उन्होंने कहा, ”सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. मैं उनको पर्सनली नहीं जानता था, लेकिन वो टैलेंडेट था. उनकी मौत को लेकर जो षड्यंत्र की बातें और राजनीति हो रही हैं, वो काफी परेशान करने वाली हैं. हालांकि इन कुछ लोगों द्वारा की जा रही बातों पर मैं ध्यान नहीं देता.”
कंगना रनौत जो कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को ‘सुनियोजित हत्या’ बता रही हैं, पर इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ”हाफ एजुकेटेड सितारों के बयानों में किसी को भी दिलचस्पी नहीं है, जो ये हर चीज खुद पर ले लेती हैं कि सुशांत को न्याय दिलाना है. अगर हमें लगता है कि न्याय मिलना चाहिए तो हमें न्याय की प्रक्रिया में भरोसा रखने की जरूरत है. और यदि हमारा इससे कोई लेना देना नहीं है तो मुझे लगता है कि हमें अपना काम करना चाहिए.”
कंगना बोलीं- मुझे इस सबकी आदत है
नसीरूद्दीन के इस बयान का कंगना ने भी जवाब दिया. कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”थैंक यू नसीर जी, आपने मेरे सभी अवॉर्ड्स और उपलब्धियों का वजन बढ़ा दिया, जो कि नेपोटिज्म के स्केल पर मेरे कंटेंपररी किसी भी कलाकार के पास नहीं हैं. मुझे इस सबकी आदत है, लेकिन क्या आप मुझसे ये सब तब भी कहते, अगर मैं प्रकाश पादुकोण या अनिल कपूर की बेटी होती.”
Thank you Naseer ji, you weighed all my awards and achievements which non of my contemporaries have on the scale of nepotism,I am used to this but would you say this to me if I were Parkash Padukone/Anil Kapoor’s daughter ? 🙂 https://t.co/yA59q7Lwbf
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 18, 2020
उनकी गालियां भी प्रसाद हैं
कंगना ने एक और ट्वीट करके नसीरूद्दीन के बयान पर रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस ने लिखा, ”नसीर जी एक महान कलाकार हैं, इतने महान कलाकार की तो गालियां भी भगवान के प्रसाद की तरह हैं. बल्कि मैं सिनेमा और कला पर हमारी पुरानी पिछले साल की चर्चा को देखती हूं जब आपने मुझे कहा था कि आप मेरी कितनी तारीफ करते हैं.”
Naseer ji is a great artist, itne mahan kalakar ki toh gaaliyaan bhi bhagwan ke parshad ki tareh hain,I rather watch amazing conversation we had about cinema and our craft last year and you told me how much you appreciate me… 🙏 https://t.co/ZVXKVC4n66
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 18, 2020
बता दें कि कंगना ने बॉलिवुड के कई बड़े नामों जैसे करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और महेश भट्ट के खिलाफ आवाज़ उठा चुकी हैं और इन पर गम्भीर आरोप लगाए हैं.
सुशांत की मौत के बाद से ही कंगना लगातार इस केस में न्याय के लिए आवाज़ उठा रही हैं. आजकल वो सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए दो मुहिम #JusticeForSSR और #CBIForSSR campaign भी चला रही हैं, जिसे सुशांत के फैंस के ज़बरदस्त सपोर्ट भी मिल रहा है.

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन किसी से नहीं डरतीं. उन्हें जो सही लगता है, उसे बेबाक होकर बोल देती हैं. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में भी रवीना टंडन चुप नहीं रहीं, उन्होंने बॉलीवुड के कई राज खोले हैं. इससे पहले भी रवीना टंडन अपने बिंदास अंदाज के लिए कई बार सुर्ख़ियों में रही हैं. बॉलीवुड से लंबे समय तक दूर रहने के बावजूद रवीना सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय जरूर रखती हैं. आज हम आपको रवीना टंडन के उन 6 बेबाक बयानों के बारे में बताएंगे, जिनके कारण रवीना टंडन सुर्ख़ियों में रही हैं.
1) सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रवीना टंडन का बेबाक बयान
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रवीना टंडन ने बेबाक बयान देते हुए अपने ट्वीट में बताया है कि इंडस्ट्री में गंदी राजनीति है. रवीना ने अपने ट्वीट में बॉलीवुड एक्टर्स के करियर का भी जिक्र किया है. रवीना ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, ‘मीन गर्ल इंडस्ट्री का गैंग है. हीरोज, उनकी गर्लफ्रेंड, चमचे पत्रकारों और इनका करियर बर्बाद करने वाले फेक मीडिया स्टोरीज ने फिल्मों से उन्हें निकलवाया है. इंडस्ट्री में बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. लड़ना पड़ता है.’
“mean girl”gang of the industry.Camps do exist.Made fun of,bn removed from films by Heroes,their girlfriends,Journo chamchas&their career destroying fake media stories.Sometimes careers are destroyed.U struggle to keep afloat.fight backSome survive Some Dont.#oldwoundsrevisited
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 15, 2020
2) रवीना टंडन ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, ‘जब आप सच बोलते हैं तो आपको झूठा और पागल घोषित कर दिया जाता है. चमचे पत्रकार इस पर पेज भरकर लिखते हैं. आपकी सारी मेहनत को बर्बाद कर देते हैं. उन्हें इंडस्ट्री ने बहुत कुछ दिया जिसकी मैं आभारी हूं. गंदी राजनीति ने लेकिन मेरा मन खट्टा कर दिया.’
When you speak the truth,you are branded a liar,Mad,psychotic. Chamcha journos write pages&pages destroying all the hard work that you might have done.Even though born in the industry, grateful for all it has given me,but dirty politics played by some can leave a sour taste . https://t.co/uR9usJitdb
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 15, 2020
3) रवीना टंडन ने अपने एक और ट्वीट में बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई और राजनीति के बारे में लिखा, ‘मुझे अपनी इंडस्ट्री से प्यार है लेकिन हां, यहां प्रेशर भी यहां कहीं ज्यादा है. यहां अच्छे के साथ गंदे लोग भी हैं. दुनिया ऐसी ही है. मैं बेहतर कल के लिए प्रार्थना करती हूं.’ सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रवीना टंडन के इन ट्वीट ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वाकई इस चमचमाती बॉलीवुड इंडस्ट्री के पीछे की सच्चाई ये है.
I love my industry,but yes,the pressures are high,there are good people and people who play dirty, there are all kinds,but that’s what makes the https://t.co/YEXmquEDj2 has to pick up the pieces,walk again and again,with the head held high.Goodnight world.I pray for a better tmrw https://t.co/52nGxPma2m
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 15, 2020
4) रवीना टंडन ने कहा, मैं किसी हीरो के साथ नहीं सोई
रवीना टंडन ने ‘पिंकविला’ वेबसाइट के साथ हुई ख़ास बातचीत में कहा, “इंडस्ट्री में लोग मुझे एरोगेंट कहते थे, मेरा कोई गॉडफादर नहीं था. मैं किसी कैम्प का हिस्सा नहीं बनी थी. कोई भी हीरो मुझे प्रमोट नहीं करता था. मैं किसी हीरो के साथ नहीं सोई. मैं किसी हीरो के कहने पर नहीं चलती थी कि जब वो चाहे तब मैं हंसूं, जब वो बैठने को कहे तब मैं बैठूं.”
5) रवीना टंडन ने ‘पिंकविला’ वेबसाइट के साथ हुई ख़ास बातचीत में सवालों का जबाव देते हुए कहा, “कई महिला पत्रकार खुद को फेमिनिस्ट बताती थीं और अल्ट्रा फेमिनिस्ट कॉलम लिखा करती थीं, लेकिन वहीँ दूसरी औरतों के साथ गलत करती थीं. मेरी ईमानदारी की वजह से मैंने फिल्में भले नहीं खोई, लेकिन मेरे बारे में काफी कुछ बकवास लिखा गया. उन्होंने जितना मुझे दबाने की कोशिश की, उतनी तेजी से मैंने फाइट बैक किया.”
6) रवीना टंडन ने चीन को दिया करारा जवाब
आपको याद होगा कि कोरोना वायरस को लेकर शुरुआत में ये ख़बरें आई थीं कि इसकी शुरुआत चमगादड़ या इसी तरह के किसी जीव के कारण हुआ था, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई थी. खबरों के अनुसार, चीन के मीट मार्केट में चमगादड़, मगरमच्छ, मेंढक, कुत्ते, बिल्ली आदि का मांस मिलता है. चीन की खानपान की आदतें कई लोगों को पसंद नहीं हैं. रवीना को चीन की खानपान की आदतें बिल्कुल पसंद नहीं हैं. ऐसे में रवीना टंडन ने ट्वीट करके चीन की जमकर बुराई की. रवीना टंडन ने ट्वीट करके लिखा- “इंसानों ने अपने हिस्से के सबक नहीं सीखे, हालांकि इसकी बहुत बड़ी कीमत भी उन्हें चुकानी पड़ी है. उसने एक बार फिर अपनी बर्बर प्रथाओं की तरफ रुख़ किया है. दुनिया में चीन पशुओं के साथ दुर्व्यवहार और वन्यजीव अपराध के लिए सबसे बदतर देश है.”
रवीना टंडन के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप
1) आपको बता दें कि रवीना ने शादी से पहले ही दो बच्चियों को गोद लिया था, उनका पूरा खर्च वो खुद उठाती थी, अब उन दोनों लड़कियों की शादी हो चुकी है, इसके बाद उन्होने फिल्म डिस्टीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे हैं, यानी एक्ट्रेस कुल 4 बच्चों की मां हैं.
2) रवीना टंडन गलत बात और गलत हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाती. एक बार रवीना टंडन ने अपने पति की पहली पत्नी नताशा पर शराब से भरा हुआ ग्लास फेंक दिया था. रवीना ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उनके पति की पहली पत्नी नताशा उनके साथ बैठकर उनसे बात कर रही थी.
3) एक बार जब रवीना टंडन के एक फैन ने उन्हें भी मैरिज प्रपोज़ल दिया था, तो रवीना ने बड़ा क्यूट सा जवाब दिया था. उनके फैन ने जब पूछा था कि क्या आप मुझसे शादी करोगी, तो रवीना ने बड़ा ही मज़ेदार जवाब दिया, ‘सॉरी यार, आपने पूछने में 13 साल देर कर दी.’
4) ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम ने जब सिनेमाजगत को छोड़ने का फैसला किया, तो जायरा वसीम के फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने पर रवीना ने पहले उनके फैसले के खिलाफ ट्वीट किया और बाद में उसे डिलीट कर माफी मांगी. जायरा के पोस्ट के बाद रवीना ने ट्वीट किया था, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता अगर वो लोग जिन्होंने महज 2 फिल्मों में काम किया है, इस इंडस्ट्री के प्रति कृतज्ञता महसूस नहीं करते हैं कि उन्हें यहां क्या-क्या मिला है. उम्मीद करिए कि वो शांति के साथ यहां से निकल जाएं और अपने उल्टे रास्तों पर चलने वाली सोच को खुद तक ही सीमित रखें.’

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म, कैंपबाजी और बुलिंग को लेकर मुहिम सी छिड़ गई है, जो म्यूजिक इंडस्ट्री तक पहुंच गई है. सोनू निगम के बाद सिंगर अदनान सामी और अलिशा चिनॉय ने तो इंडस्ट्री में एक्टिव म्यूजिक माफिया के खिलाफ आवाज उठाई ही थी, अब इंडियन म्यूजिक को इंटरनेशनल पहचान दिलाने वाले ग्रेट म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने भी आरोप लगाया है कि बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में कुछ गैंग उनके खिलाफ काम कर रहे हैं.
जानिए क्या कहा रहमान ने
ऑस्कर विनिंग कंपोजर और ग्रेट म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्मों में कम काम करने को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनका कहना है कि एक गैंग उनके बारे में अफवाहें फैला रहा है, जिसके चलते उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम नहीं दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का म्यूजिक एआर रहमान ने ही कंपोज किया है. इस फ़िल्म को लेकर जब एक इंटरव्यू में रहमान से पूछा गया कि अब वे ज़्यादातर तमिल सिनेमा के लिए ही काम करते हैं और हिंदी सिनेमा में उनका संगीत सुनने का मौका कम ही मिलता है, इसकी वजह? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि ”मैं अच्छी फिल्मों के लिए मना नहीं करता, लेकिन मुझे लगता है कि कोई गैंग है, जो मेरे खिलाफ काम कर रहा है.”
कोई गैंग गलत अफवाहें फैला रहा है
रहमान ने बताया, “मैं अच्छी फिल्में करना चाहता हूं और इसके लिए कभी ना नहीं कहता, लेकिन मुझे लगता है कि एक गैंग कुछ गलतफहमी के चलते मेरे खिलाफ गलत अफवाहें फैला रहा है.” उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि, ”जब ‘दिल बेचारा है’ के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए, तो मैंने उन्हें दो दिनों में चार गाने तैयार करके दिए. उन्होंने मुझे बताया कि कितने ही लोगों ने उनसे कहा था कि एआर रहमान के पास मत जाओ और उन्होंने मुझे कहानियों पर कहानियां सुनाईं.” रहमान ने कहा कि इसका मतलब है लोग चाहते हैं कि मैं उनके लिए काम करूं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो नहीं चाहते कि मुझे काम मिले. इसलिए इस तरह की बातें की जा रही हैं.
लगाए और भी आरोप, कहा कुछ लोग बिना सोचे समझे मेरा नुकसान कर रहे हैं
“मैंने मुकेश छाबड़ा की बातें सुनीं, तो सोचा कि ठीक है, अब मैं समझ गया हूं कि मुझे कम काम क्यों मिल रहा है और अच्छी फिल्में मेरे पास क्यों नहीं आ पा रही हैं. मैं डार्क फिल्में करता हूं, क्योंकि एक पूरा ग्रुप मेरे खिलाफ काम कर रहा है. वह बिना सोचे समझे मेरा नुकसान कर रहा है.”
मेरे पास आने के लिए आप सभी का स्वागत
”मैं भाग्य में विश्वास करता हूं और मैं मानता हूं कि सब कुछ आपके पास ईश्वर के जरिए आता है. इसलिए मैं अपनी फिल्में कर रहा हूं. लेकिन अब मैं ये भी समझ गया हूँ कि एक ग्रुप ऐसा भी है जो मुझे काम दिए जाने से रोक रहा है. खैर यह भी ठीक है. आप सबसे कहना चाहूंगा कि आप सभी का मेरे पास आने के लिए स्वागत है. आप सब अच्छी फिल्में बना रहे हैं और मैं अच्छी फिल्मों के साथ जुड़ना चाहता हूँ.”
रहमान की यह टिप्पणी ऐसे टाइम में आई है जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड के बाद बॉलीवुड में ‘इनसाइडर और आउटसाइडर’ को लेकर तेज़ बहस छिड़ी हुई है.
कंगना ने दिया रिएक्शन
कंगना रानौत जिन्होंने सुशांत की मौत के बाद तथाकथित बॉलीवुड माफिया और बड़े फ़िल्म मेकर्स के खिलाफ एक कैम्पेन चला रखा है और लगातार नेपोटिज़्म के खिलाफ आवाज़ उठा रही हैं, ने एआर रहमान को भी सपोर्ट किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘इस इंडस्ट्री में सभी का शोषण किया जाता है, उनकी बुलिंग की जाती है, खासकर अगर आप अपने दम पर, अपने टैलेंट के दम पर यहां अकेले अपनी पहचान बनाना चाह रहे हों, तो कुछ गैंग द्वारा आपको परेशान किया जाता है.’

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. कंगना एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो किसी से नहीं डरतीं और जो उन्हें सही लगता वो बेझिझक बोल देती हैं. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की घटना पर भी कंगना खुलकर सामने आईं और अपना पक्ष रखा. हाल ही में कंगना ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया और बॉलीवुड के कई बड़े खुलासे किए.
कंगना रनौत ने अपने इंटरव्यू में किए ये खुलासे:
- कंगना ने कहा, सुशांत सिंह राजपूत की हत्या प्लांड मर्डर है.
- कंगना रनौत ने भट्ट कैंप, रोशन कैंप, करण जौहर और आदित्य चोपड़ा जैसे नामचीन हस्तियों पर लोगों के करियर को बर्बाद करने का आरोप लगाया है.
- कंगना ने कहा कि एक वक्त ऐसा आया था, जब उन्हें भी यह बताया जा रहा था कि उन्हें जीने का कोई हक नहीं और उन्हें या तो इंडस्ट्री छोड़ देनी चाहिए या फिर आत्महत्या कर लेनी चाहिए.
- कंगना ने कहा, “साल 2016 में मैंने ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ जैसी हिट फिल्म दी थी. मैं अपने करियर से खुश थी कि तभी मेरा एक्स सामने आता है, जिससे कि मेरा ब्रेकअप साल 2013 में हो गया था. पहले तो मुझे लगा कि वो बीती बातें भुलाकर मेरे पास आया है, लेकिन वो एक प्लान के तहत मेरे पास आया था. मुझे बर्बाद और कमजोर बनाने के लिए मुझ पर केस कर दिए गए. मेरे लिए ‘डायन’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया, मेरी शादी करने और परिवार बनाने के ऑप्शन ही खत्म कर दिए गए.
- कंगना रनौत ने कहा, ये ‘मूवी माफिया’ लोग हैं. ये लोग किसी को इतना परेशान कर देते हैं कि इंसान हार मानकर वो सबकुछ करने पर मजबूर हो जाता है, जो वो कभी नहीं करना चाहता.
- कंगना ने यहां तक कह दिया कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है, तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी.
आप भी देखें कंगना रनौत का ये बेबाक इंटरव्यू:
View this post on InstagramA post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की घटना पर भी कंगना खुलकर सामने आई और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके उन्होंने उनकी आत्महत्या को मर्डर कहा. इस वीडियो में कंगना ने बॉलीवुड में हो रहे पक्षपात का पर्दाफ़ाश किया है. कंगना रनौत ने कहा कि बॉलीवुड में कुछ लोग ऐसे हैं, जो टैलेंटेड कलाकारों को आगे नहीं बढ़ने देते, उनका आत्मविश्वास तोड़ते हैं और जानबूझकर उन्हें डिप्रेशन का शिकार बताते हैं. आप भी देखिए कंगना का ये वीडियो:
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से एक बार फिर नेपोटिज़्म पर बहस तेज़ हो गई है
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरा देश सदमे में हैं. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी समेत सुशांत के फैन्स लगातार उनकी ह्त्या की CBI जांच की मांग कर रहे हैं. साथ ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत से नेपोटिज़्म पर भी बहस तेज़ हो गई है.
कंगना रनौत ने करण जौहर के लिए कहा ये
नेपोटिज्म को लेकर कंगना रनौत और करण जौहर के बीच हुआ विवाद भी काफी चर्चा में रहा. कंगना रनौत जब करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में शामिल हुई, तब उन्होंने करण जौहर पर फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया था. कंगना रनौत का ये बेबाक बयान कई लोगों को चुभा था, लेकिन कंगना कब किसी की परवाह करती हैं, उन्हें जो सही लगता है, वो बेझिझक बोल देती हैं. कंगना रनौत के इस बयान पर करण जौहर ने कंगना को ‘महिला कार्ड’ और ‘विक्टिम कार्ड’ कार्ड का इस्तेमाल करने वाली एक्टर बताया था और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देने की सलाह भी दी थी. करण जौहर के इस बयान पर कंगना ने एक बार फिर अपना बेबाक जवाब दिया था और कहा था, “ये इंडस्ट्री आपके पापा का दिया हुआ स्टुडियो नहीं है, जो छोड़ दूं.”
कंगना रनौत ने रितिक रोशन के लिए कहा ये
कुछ समय पहले कंगना रनौत और रितिक रोशन के बीच कथित तौर पर प्रेम संबध को लेकर भी विवाद इतना बढ़ गया था कि कंगना एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गई थी. इस विवाद की शुरुआत तब हुई थी जब कंगना ने रितिक को ‘सिली एक्स’ कहा था. बाद में मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे को कानूनी नोटिस तक भेज दिए थे. ऋतिक रोशन के साथ हुए विवाद पर कंगना ने कहा था, “मुझे कई बड़े लोगों के घर बुलाया गया और कहा गया कि अगर मैंने अपना मुंह खोला तो मेरा करियर बर्बाद कर दिया जाएगा.”

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरा देश सदमे में हैं. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी समेत सुशांत के फैन्स लगातार उनकी ह्त्या की CBI जांच की मांग कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जब उनके फैन्स का ये हाल है, तो ज़रा सोचिए, उनके परिवार पर क्या गुजर रही है. इतनी कम उम्र में बेटे, भाई का इस दुनिया से चले जाना, इतना बड़ा दुख सहन कर पाना आसान नहीं हैं. सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भाई के जाने का दुख सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. श्वेता सिंह कीर्ति ने एक बार फिर अपने भाई सुशांत की याद में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर सुशांत के फैन्स भावुक हो रहे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया ये भावुक कर देने वाला वीडियो
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. रिपोर्ट्स के मताबिक सुशांत डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उनका ट्रीटमेंट भी चल रहा था.सुशांत की मौत को एक महीने से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अब भी उनके फैन्स उन्हें याद करते रहते हैं. उनके परिवार के सदस्य अपना दुख साझा करते रहते हैं. सुशांत के फैन्स, दोस्त और परिवार के सदस्य सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और फोटो पोस्ट करते रहते हैं. एक बार फिर सुशांत की याद में उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने भाई के लिए लिखा है, ‘माय फॉरएवर स्टार’. ये वीडियो सुशांत सिंह राजपूत के उन सभी वीडियोज़ का कंपाइलेशन था, जिसमें एक्टर गिटार बजाते, अपने डॉग के साथ खेलते, स्केचिंग करते, गाने सुनते, फिल्म देखते, गोविंदा के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत का ये वीडियो उनके फैन्स को भावुक कर रहा है, उनके फैन्स सुशांत को भुला नहीं पा रहे हैं. सुशांत के इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा है, ‘माय फॉरएवर स्टार! बहुत गहरा सदमा और दुख पहुंचा है. एक ऐसी चोट पहुंची है, जिसे किसी के साथ शेयर नहीं कर पा रही हूं.’ आप भी देखें सुशांत सिंह राजपूत का ये वीडियो:
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 30 दिन पूरे होने पर भी श्वेता ने शेयर की थी ये फोटो
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति अपना दुख सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 30 दिन पूरे होने पर भी श्वेता ने इंस्टाग्राम पर सुशांत की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘तुम एक महीने पहले हमें छोड़ कर चले गए थे, लेकिन हम सब आज भी तुम्हारी मौजूदगी महसूस करते हैं. लव यू भाई. उम्मीद है तुम हमेशा खुश रहोगे.’ आप भी देखिए सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति की ये पोस्ट:
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर सुशांत का एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था, ‘वर्ल्ड का बेस्ट बेबी… जिसकी आंखों में हमेशा सपने थे.’
View this post on InstagramMy best baby in the world…with eyes filled with dreams ❤️
A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत कई अभिनेताओं ने CBI जांच की मांग की है, लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यों की. सुशांत की आत्महत्या के बाद नेपोटिज़्म पर भी बहस तेज हो गई है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर कई स्टार किड्स ट्रोल हुए हैं और उनके फॉलोवर्स भी बहुत कम हो गए हैं. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का कहना है कि उन्हें यौन शोषण और मर्डर की धमकी मिल रही है. आइए, जानते हैं, क्या है ये पूरा माजरा.
निशाने पर हैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की घटना को 1 महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यों की. सुशांत के फैन्स का गुस्सा अभी तक शांत नहीं हुआ है, वे अपने चहेते स्टार के लिए न्याय चाहते हैं. सुशांत की आत्महत्या के बाद एक बार फिर नेपोटिज़्म पर बहस तेज़ हो गई है, इसी के चलते कई स्टार किड्स को ट्रोल भी किया गया है और उनके फॉलोवर्स भी कम हो गए हैं. सुशांत की मौत के बाद से ही उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी लगातार लोगों के निशाने पर हैं. लोग उनसे नफरत करने लगे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें धमकी तक देने लगे हैं. बात अब इतनी बढ़ गई है कि रिया को यौन शोषण और मर्डर की धमकी तक मिल रही है. सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती अब तक तो चुप रही, लेकिन अब रिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर इस धमकी का करारा जवाब दिया है.
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को मिली ये धमकी
सुशांत की मौत के बाद से ही उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर बहुत भला-बुरा कहा जा रहा है. अब बात इतनी बढ़ गई है कि रिया को यौन शोषण और मर्डर की धमकी तक मिल रही है. रिया चक्रवर्ती ने इस धमकी का जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर धमकी वाले मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और जिस महिला ने उन्हें ये धमकी दी है, उन्हें करारा जवाब दिया है. बता दें कि रिया चक्रवर्ती के लिए ये धमकी भरा मैसेज मन्नू राउत नाम की महिला ने लिखा है. इस मैसेज में उस महिला ने लिखा है, ‘मुझे यकीन है कि तुम्हारा रेप होगा और तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी. तुम आत्महत्या कर लो, वरना मैं जल्द ही कुछ लोगों को भेजूंगी जो तुम्हारा खून कर दें.’
View this post on InstagramA post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने धमकी का ये जवाब दिया
रिया चक्रवर्ती ने इस धमकी का जवाब लिखते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है. रिया ने इंटाग्राम पर इस धमकी वाले मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे लालची कहा गया… मैं शांत रही, मुझे कातिल कहा गया… मैं शांत रही, मुझे बेशर्म औरत कहा गया… मैं शांत रही. लेकिन मन्नू राउत, मेरी चुप्पी ने आपको ये कहने का आधिकार कैसे दे दिया कि मैंने यदि आत्महत्या नहीं की, तो आप मेरा यौन शोषण और हत्या करवा देंगी? आपने जो भी कहा है उसकी गंभीरता के बारे में अंदाज़ा भी है आपको? ये अपराध है. किसी को भी… मैं फिर दोहराती हूं किसी को भी…. इस तरह का हैरेसमेंट नहीं झेलना चाहिए.’ बता दें कि इस पोस्ट में रिया ने साइबर क्राइम को भी टैग किया है और महिला के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने गृहमंत्री अमित शाह से की ये अपील
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर सुशांत की फोटो शेयर करते हुए गृहमंत्री अमित शाह के लिए लिखा, ‘आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके आकस्मिक निधन को एक महीने से अधिक समय हो गया है. मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि मैं न्याय के लिए हाथ जोड़कर आपसे अपील करती हूं कि इस मामले की सीबीआई जांच हो. मैं सिर्फ इतना समझना चाहती हूं कि सुशांत ऐसे कौन से दबाव में था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाने का फैसला कर लिया. सत्यमेव जयते.’ सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया ने ट्वीट करके भी गृहमंत्री अमित शाह से सुशांत सिंह राजपूत की मौत की CBI जांच करने की अपील की है.

सुशांत सिंह सुसाइड केस के बाद नेपोटिज़्म की बहस में अब एक और एक्टर का नाम जुड़ गया है. बिग बॉस 8 के विनर एक्टर गौतम गुलाटी ने इस मामले में अब टीवी क्वीन एकता कपूर पर निशाना साधा है.
जानें क्या है पूरा मामला
‘बिग बॉस 8’ के विनर और टीवी एक्टर गौतम गुलाटी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. टीवी सीरियल ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ और ‘प्यार की ये एक कहानी’ जैसे सीरियल में काम कर चुके गौतम गुलाटी अब छोटे पर्दे से बड़े पर्दे की तरफ रुख कर रहे हैं. जल्द ही एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ फिल्म वर्जिन भानुप्रिया में वे नजर आने वाले हैं.
हाल ही में एक बातचीत के दौरान वे सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर शुरू हुई आउटसाइडर बनाम इनसाइडर की बहस पर भी खुलकर बोले. साथ ही उन्होंने जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर पर गंभीर आरोप भी लगाते हुए कहा कि एकता ने उनके साथ धोखा किया.
एकता कपूर ने फोन का जवाब तक नहीं दिया
एकता कपूर और उनकी बालाजी टेलीफिल्म्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए गौतम ने बताया कि पांच साल पहले जब उन्होंने बिग बॉस जीता था, तब किसी ने उनकी मदद नहीं की. इसी बीच एकता कपूर ने उन्हें तीन फिल्मों की डील आफर की और उन्होंने तीन फिल्में साइन की थीं. वे बहुत खुश भी थे, लेकिन पहली ही फिल्म में उनका रोल काट दिया गया. इस घटना के बाद वो काफी निराश हो गए. अपने रोल के काटे जाने के बाद उन्होंने लगातार एकता को कई फोन किए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. वो उन्हे कॉल करते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
एकता ने धोखा किया
गौतम ने बताया कि एकता कपूर की फिल्मों के लिए उन्होंने रिस्क भी लिया,” मैंने कलर्स के साथ कई कॉन्ट्रेक्ट तोड़े. लेकिन एकता ने मेरे साथ धोखा किया. अगर काम को लेकर कोई धोखा देता है तो एक्टर्स का दिल टूट जाता है. मैं काफी परेशान रहने लगा.” गौतम ने बताया कि एकता की इस हरकत ने उन्हें काफी परेशान किया और इसी वजह से उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट तोड़ दिया.उन्होंने कहा, ”मुझे पैसों की चिंता नहीं थी, बल्कि मैं अच्छा काम करना चाहता था. मेकर्स को यंग आर्टिस्ट और बाहर से आने वाले आर्टिस्ट का ख्याल रखना चाहिए. फिल्म बिजनस में ट्रांसपैरेंसी के साथ काम करना चाहिए.”
सलमान ने भरोसा जताया
गौतम ने बातचीत के दौरान सलमान की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अब मैं सुरक्षित महसूस कर रहा हूं. मैं सलमान खान के साथ फिल्में कर रहा हूं. उन्होंने मेरे टैलेंट पर यकीन किया. सलमान की वजह से आउटसाइडर के तौर पर भी अब मैं महसूस करता हूं. उन्होंने बताया कि सलमान से उनकी मुलाकात कैसे हुई, ”कुछ महीने पहले मैं उनसे एक पार्टी में मिला था, तो वे मुझसे मेरे प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछने लगे. मैंने उन्हें बताया कि जैसी फिल्में मुझे मिल रही हैं मैं वो नहीं करना चाहता और कुछ फिल्मों की रिलीज रुकी हुई है. उन्होंने तुरंत मुझे अपने साथ काम करने का ऑफर दे दिया. उस समय मुझे यकीन ही नहीं हो पा रहा था. मैंने उनसे दोबारा पूछा तो उन्होंने कहा- हां बिलकुल, मेरा नंबर लो. अगले चार दिन के अंदर मुझे उनकी टीम से मिलवाया गया. इसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा. मैं सभी मेकर्स से अपील करना चाहता हूँ कि सलमान खान की तरह बॉलीवुड के सभी लोगों को यंग टैलेंट को सपोर्ट करना चाहिए.”
बता दें कि गौतम सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आएंगे, जिसका डायरेक्शन प्रभु देवा कर रहे हैं.

कंगना रणौत और करण जौहर में हमेशा से ही छत्तीस का आंकड़ा रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह है बिंदास बेबाक बोलने वाली कंगना की बयानबाज़ी. करण जौहर जैसे बडे मेकर के खिलाफ भी कंगना बिंदास बोलीं और खुलकर बोलीं, कई मौकों पर तो सरेआम उन्होंने करण जौहर की क्लास तक ले ली, जिसकी वजह से दोनों में हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी बनी रही. आइए जानते हैं कंगना ने करण के बारे में कब क्या कहा?
जब कंगना ने कपिल शर्मा के शो में करण को कह दिया चुगलीबाज़
कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में जब कंगना अपने एक फ़िल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचीं, तो उन्होंने करण जौहर पर जमकर अपनी भड़ास निकाली थी. शो में जब कपिल ने उनसे पूछा कि अगर उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री का पीएम बना दिया जाए और उन्हें इंडस्ट्री से किसी शख्सियत को सूचना प्रसारण मंत्री चुनने को कहा जाए तो किसे चुनेंगी, इसके जवाब में तपाक से कंगना ने कहा कि ”करण जौहर को.” इसके बाद कंगना ने कहा, ”उन्होंने खुद बताया है कि उन्हें चुगलीबाज़ी करना, गॉसिप करना अच्छा लगता है. इसके लिए उन्होंने एक शो भी बनाया है, जिसमें वो ओपनली चुगलीबाज़ी करते हैं, जिसमें वो ओपनली सबसे पूछते हैं कि आपके पैंट के अंदर चड्ढी का क्या रंग है. किसके अंदर क्या चल रहा है. अगर आप ऐसी सिचुएशन में उसके बेड पर होंगे तो उसकी वाइफ को क्या करेंगे. तो उनसे अच्छी ये मिनिस्ट्री कोई नहीं देख सकता.” ज़ाहिर है कंगना का ये तेवर देखकर शो में मौजूद सब दंग रह गए.
करण के मुंह पर ही उन्हें मूवी माफिया कह दिया
करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के दौरान जब कंगना ने खुलेआम करण की क्लास ले ली, तो करण से कुछ कहते ही नहीं बना. यहां तक कि शो में मौजूद सैफ अली खान भी कंगना की बेबाकी से बस उनका मुंह देखते ही रह गए. हुआ यूं कि शो के रैपिड फायर राउंड में करण कंगना को पूछ बैठे कि इंडस्ट्री में आपको सबसे ज़्यादा एटीट्यूड कौन देता है, तो इसके जवाब में कंगना से बिंदास कह दिया, तुम और कौन? साथ ही कंगना ने ये भी कहा कि ”अगर कभी मेरी बायोपिक फ़िल्म बनी, तो करण आप उसमें स्टीरियो टिपिकल तरह के आदमी का किरदार निभाएंगे जो घमंडी है और बॉलीवुड में बाहर से आनेवाले लोगों के लिए इन्टॉलरेंट यानि असहनशील भी, जो नेपोटिज़्म का लीडर है और नेपोटिज़्म का झंडा लेकर घूमता है. उसे मूवी माफिया भी कह सकते हैं.” इसके बाद करण और कंगना में लंबे समय तक नेपोटिज़्म पर बहस छिड़ गई थी और दोनों जमकर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाज़ी करते रहे थे.
करन जौहर लोगों का ब्रेनवॉश कर रहे हैं
अनुपम खेर शो के शो में भी कंगना को बतौर गेस्ट बुलाया गया था और जब ज़िक्र करण जौहर और नेपोटिज़्म के खिलाफ कंगना के बयानों का चला, तो कंगना ने साफ कह दिया कि उन्होंने सच ही कहा है और सच बोलने का कोई पछतावा नहीं होता. उन्होंने इस चैट शो में करण पर निशाना साधते हुए कहा, ”कुछ लोग ऐसे हैं, कुछ ऐसे ग्रुप हैं, जिन्हें जो सही लगता है वही करते हैं. वही प्रोपोगेट करते हैं. लेकिन हम तो अपनी सच्चाई दुनिया के सामने लाएंगे न.” उन्होंने करण जौहर द्वारा नेपोटिज़्म पर लिखे ब्लॉग पर भी उनकी क्लास लगाई, ”इतने समझदार इंसान होने के बावजूद उन्होंने लिखा कि मैं क्या करूँ. जितने अच्छे फ़िल्म इंडस्ट्री के बच्चे हैं, उतना कोई आउटसाइडर नहीं है तो इसमें मेरा कसूर है? इतने हज़ारों लोगों का ऑडिशन लिया मैंने, पर अच्छे वही हैं जो मेरे कॉन्टैक्ट में हैं, तो क्या ये मेरा कसूर है? अगर अच्छे लुक्स और टैलेंट फ़िल्म इंडस्ट्री के बच्चों में ही हैं, तो क्या इसमें मेरा कुसूर है? मुझे इसमें ऑब्जेक्टिविटी कम और ब्रेनवॉशिंग ज़्यादा लगती है. क्या फ़िल्म इंडस्ट्री कुछ स्टूडियोज तक सीमित है, क्या ये इंडस्ट्री सिर्फ चार खानदानों से चल रही है. इंडिया में बाकी जो इतना टैलेंट है, उसे आपने एकदम से नकार दिया कि आपके लिए कोई चांस ही नहीं है. ऐसा थोड़े ही होता है. करण सिर्फ सबका ब्रेन वाश करने में लगे हैं.”
करण की फिल्मों में पुरुष लड़कियों को कपड़ों की तरह बदलते हैं
करण जौहर की फिल्मों में महिलाओं की भूमिका पर भी कंगना ने एक बार विवादित बयान दे दिया था और ये बात करण को बहुत बुरी भी लगी थी. इस एक बयान में कंगना ने कहा, ” करण अपनी फिल्मों में लड़कियों को बार्बी डॉल की तरह दिखाते हैं, जो सही नहीं है. उनकी फिल्मों में पुरुष लड़कियों को कपड़ों की तरह बदलते हैं और ऐसे पुरुष और करैक्टर को हीरो बनाकर क्यों पेश किया जाता है? क्या इस तरह से कभी किसी महिला किरदार को ग्लोरिफाई किया गया है?’ कहना न होगा इस बयान के बाद कंगना ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं और करण को मन मसोस कर रह जाना पड़ा था.
करण को च्यवनप्राश के डोज़ की ज़रूरत है
ये स्टेटमेंट कंगना ने तब दिया जब करण जौहर ने IIFA के मंच पर कंगना का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि वह जॉबलेस हैं और उनसे जॉब चाहती हैं. कंगना ने करण के इस बयान का मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा, “‘जरा करण जौहर मेरा टैलेंट देखें और अपनी फिल्में देखें. कुछ लोगों को च्यवनप्राश के डोज की जरूरत होती है.” कंगना ने ये भी कहा, ”मुझे किसी का सपोर्ट नहीं चाहिए. मैं अपने बलबूते सक्सेसफुल हुई हूं.”
”करण अपने शो पर जहर पिलाता है, मुझसे पूछो”
ये कंगना ने तब कहा जब करण जौहर और रोहित शेट्टी ने उन्हें नए टीवी शो ‘द इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में जज के दौर पर आमंत्रित किया गया. कंगना ने भी पुरानी दुश्मनी भुलाकर इस न्योते को स्वीकार किया. लेकिन जब कंगना से पूछा गया कि करण शो में अपने मेहमानों को क्या पिलाते हैं? तो कंगना ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘जहर पिलाता है, मुझसे पूछो’. इसके पहले जब करण से पूछा गया था कि क्या वे अपने शो में कंगना को बुलाएंगे तो उन्होंने जवाब दिया था, यदि चैनल बुलाता है तो हम निश्चित तौर पर उनके आने से खुश होंगे. हमारा दिल बड़ा है, घर खुला है और जिसको भी न्योता जाएगा, हम चाहते हैं वो आए और हम प्रेम और बड़ी इज्जत से उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद कंगना ने भी इस आमंत्रण को स्वीकार किया. उन्होंने कहा, करण मेरा स्वागत कर रहे हैं, मैं इससे खुश हूं, लेकिन मैं हर प्लेटफॉर्म पर जाने की काबिलियत भी रखती हूं. किसी ने मेरे लिए दरवाजे नहीं खोले, मैंने अपने बूते सारे दरवाजे खोले हैं.’
करण अपने जिम और एयरपोर्ट लुक के बारे में 10 ट्वीट कर सकते हैं, लेकिन #MeToo के बारे में नहीं
#MeToo मूवमेंट के पक्ष में कंगना ने खुलकर अपनी बात कही और इस मूवमेंट को समर्थन भी दिया, साथ ही करण जौहर की इस मामले में चुप्पी पर जमकर बरसीं भी, ”फिल्म इंडस्ट्री के बड़े लोग अब तक चुप क्यों हैं? करण जौहर और शबाना आजमी जैसे लोग अब चुप क्यों हैं? करण के पास जिम और एयरपोर्ट लुक्स को लेकर बातें होती हैं. वो अपने जिम लुक और एयरपोर्ट लुक के बारे में 10 बार ट्वीट कर सकते हैं, लेकिन #MeToo के बारे में नहीं. ये तो गलत है न.” साथ ही कंगना ने ये भी कह दिया कि ऐसे समय में भी करण के शो में हर बार की तरह वही बेतुकी बातें होंगी, कौन किसके साथ सोता है और कौन नहीं.
उसने पूरी साजिश की थी कि मेरा करियर तबाह कर सके
सुशांत सिंह राजपूत के डेथ के बाद लगातार वो नेपोटिज़्म को लेकर हमला कर रही हैं. हाल ही में करण जौहर पर तीखा हमला बोलते हुए कंगना ने कहा, ”उसने मुझसे भी एक फिल्म करवाई थी ‘उंगली’. उसने पूरी साजिश की थी कि मेरा करियर तबाह कर सके. पहले कहा कि मेरा 45 मिनट का रोल है. बाद में रोल को 10 से 15 मिनट का कर दिया. यही चीज करण ने सुशांत सिंह राजपूत की ‘ड्राइव’ के साथ की. उसे डिजिटल प्लेटफार्म पर डाल दिया. अब यह बात बिल्कुल छिपी हुई नहीं है कि आउटसाइडर्स को ऊंचा उठने से रोकने के लिए यहां करण जैसे लोगों द्वारा साजिशें की जाती हैं. उन साजिशों को अंजाम देने के लिए खुद का पैसा भी लगाते हैं ये लोग.”