Close

बेटी के जन्म के बाद पहली बार अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली संग नज़र आई, बेटी का चेकअप कराने पहुंचे पैरेंट्स (Anushka Sharma And Virat Kohli Spotted For The First Time After Birth Of Their Baby)

बॉलीवुड के पावर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इसी महीने में एक प्यारी-सी बेटी के पैरेंट्स बने हैं. हाल ही में कपल मुंबई के बांद्रा में इलाके में स्पॉट किए. यह पहला अवसर है जब पैरेंट्स बनने के बाद वे एक साथ नज़र आए.

बी-टाउन की सबसे फेवरेट जोड़ी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हाल ही में एक प्यारी से बेटी के पैरेंट्स बने हैं. पैरेंट्स बनने के बाद अनुष्का शर्मा अपने पति  विराट कोहली के साथ मुंबई के बांद्रा एरिया में नज़र आईं.

Anushka Sharma And Virat Kohli

बेटी को जन्म के बाद अनुष्का पहली बार पति संग नज़र आईं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया  पर खूब वायरल हो रही हैं.

Anushka Sharma And Virat Kohli

विराट और अनुष्का बांद्रा में अपनी बेटी के चेकउप करने के लिए गए  थे.

Anushka Sharma And Virat Kohli

इसी दौरान पैपराजी ने कपल को देखकर फोटो क्लिक करना शुरू कर दिया. अच्छी बात यह थी कि पैपराजी को देखकर विराट और अनुष्का ने भी मुस्कुराकर पोज़ दिए.

Anushka Sharma And Virat Kohli

इन तस्वीरों में अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंसी से पहले की तरह फिट नज़र आ रही हैं. जबकि उन्हें बेटी को जन्म दिए करीबन 10 दिन ही हुए हैं. तस्वीरों में देखने के बाद ऐसा लग ही नहीं रहा है कि अनुष्का ने हाल में बेटी को जन्म दिया है.

Anushka Sharma And Virat Kohli

पैपराजी के अनुरोध करने पर कपल ने उन्हें साथ में शानदार और स्टाइलिश  पोज़ दिए.

Anushka Sharma And Virat Kohli

इन फोटोज़ में अनुष्का कम्पलीट डेनिम में दिखाई दे रही हैं, उनका स्टाइलिश लुक साफ दिखाई दे रहा है. वहीँ विराट कोहली ब्लैक आउटफिट में थे.

Anushka Sharma And Virat Kohli

फैंस  की जानकारी के लिए बता दें कि  एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट  कोहली हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. 

Anushka Sharma And Virat Kohli

इस गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विराट कोहली ने एक पोस्ट भी लिखा था- हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और शुभकामानओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और बेटी दोनों बिल्कुल ठीक हैं.''

और भी पढें: राम मंदिर निर्माण के लिए दान मांगने पर अक्षय कुमार हुए बुरी तरह ट्रोल, ट्रोलर्स ने लगाई जमकर फटकार (Akshay Kumar Being Trolled For Asking Donation For construction Of Ram Mandir)

Share this article