- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
New Year 2021
Home » New Year 2021

क्रिसमस हो या फिर न्यू ईयर, बॉलीवुड के सेलेब्स हर स्पेशल इवेंट को खास अंदाज़ में सेलिब्रेट करते हैं. क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद जहां बॉलीवुड के कई सितारे अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर नए साल का जश्न मनाते दिखे तो कई सितारों ने घर पर रहते हुए शानदार तरीके से नए साल का स्वागत किया. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी अपनी फैमिली के साथ गोवा में न्यू ईयर सेलिब्रेट करती दिखीं. न्यू ईयर ईव यानी साल 2020 के आखिरी दिन की तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर करने के बाद शिल्पा ने साल 2021 के पहले दिन बहुत ही स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी लाड़ली बेटी समीशा अपने पापा के साथ गुनगुनाती हुई नज़र आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने जो मनमोहक वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके पति राज कुंद्रा बेटी समीशा के साथ गाना गा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले राज गुनगुनाते हैं, फिर उनके पीछे बेटी भी सुर में सुर मिलाती हैं. पिता और बेटी के बीच गाने की यह जुगलबंदी कुछ देर तक ऐसे ही चलती है. बैकग्राउंड में शिल्पा की आवाज़ भी सुनाई देती है जो इस खास लम्हे का आनंद ले रही हैं.
इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ‘टेंशन कम लें, गाना ज़्यादा गाएं. समीशा शेट्टी कुंद्रा अपने पिता राज कुंद्रा से कहती हैं कि आपको सिंगिंग बंद कर देना चाहिए.’ आखिर में नए साल की शुभकामनाएं देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- हैप्पी न्यू ईयर इंस्टा फैम. वीडियो आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: पति आनंद आहूजा को लिप-लॉक करके सोनम कपूर ने किया नए साल का वेलकम, शेयर की रोमांटिक तस्वीर (Sonam Kapoor And Anand Ahuja Welcomes New Year With Lip-Lock Kiss, See Romantic Pic)
समीशा शेट्टी कुंद्रा का जन्म फरवरी 2020 में हुआ था. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने इसके लिए सरोगेसी का सहारा लिया था. शिल्पा ने सेकेंड चाइल्ड को लेकर कहा था कि वो पिछले पांच साल से बेबी प्लान कर रही थीं, जिसके बाद वो मां बनी हैं. शिल्पा और राज कुंद्रा ही नहीं, बल्कि विहान भी समीशा के आने से बेहद खुश हैं.
बता दें कि शिल्पा न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अपनी फैमिली के साथ गोवा पहुंचीं, जहां वो वेकेशन को खूब एन्जॉय कर रही हैं और उनकी फैमिली की मौजूदगी से यह हॉलिडे उनके लिए और भी स्पेशल हो गया. बेटी समीशा के सिंगिंग के वीडियो को पोस्ट करने से पहले शिल्पा ने सनकिस्ड फोटो शेयर की, जिसमें वो साल के आखिरी दिन को एन्जॉय करती दिखीं. इस तस्वीर की सबसे खास बात तो यह है कि इसे उनके बेटे वियान ने कैप्चर किया है.
नए साल के आखिरी दिन की फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘साल के आखिरी सनसेट को बड़ी कृतज्ञता से देख रही हूं. इस दिन को बहुत शांत तरीके से अलविदा कहना चाहती हूं…जिसने हमें जीवन के कुछ महत्वपूर्ण सबक याद दिलाए हैं. आज कुछ पल शांति से खुद के साथ बिताएं, अच्छी चीज़ों को अपने भीतर लें और निगेटिविटी को बाहर निकालें.’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा है- यह उम्मीद और दुआ कर रही हूं कि न्यू ईयर हम सभी के लिए मंगलमय हो. यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां को देती हैं, मां ने ऐसे दिखाई इन्हें सफलता की राह (10 Bollywood Actress Gives Credit For Her Success To Her Mother)
बहरहाल, प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो कई सालों तक फ़िल्मों से दूर रहने के बाद शिल्पा फ़िल्म ‘निकम्मा’ से अपना कमबैक करेंगी. इसके अलावा शिल्पा ‘हंगामा 2’ में भी नज़र आएंगी, जिसमें उनके साथ परेश रावल भी मुख्य भूमिका में होंगे, जो साल 2003 की फ़िल्म ‘हंगामा’ की सीक्वल है. शिल्पा आखिरी बार फ़िल्म ‘ढिश्कियाऊं’ में नज़र आई थीं और अब एक बार फिर वो बॉलीवुड में कमबैक करने को तैयार हैं.

साल 2020 को अलविदा कह पूरी दुनिया ने नए साल का दिल खोलकर स्वागत किया है. आम लोगों से लेकर खास लोगों तक, हर कोई नए साल के जश्न में सराबोर नज़र आया. बॉलीवुड के सितारों ने भी खुशी-खुशी नए साल का स्वागत किया. फ़िल्मी दुनिया के कई सितारे जहां अपने घर पार्टी करते नज़र आए तो कई सितारे अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर नए साल का सेलिब्रेशन करते दिखे. एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी खास अंदाज़ में नए साल का वेलकम किया है. सोनम ने इस खास मौके पर अपने पति आनंद आहूजा को लिप-लॉक करते हुए नए साल का शानदार स्वागत किया. एक्ट्रेस ने इस रोमांटिक तस्वीर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर प्यार भरे कैप्शन के साथ शेयर किया है.
सोनम कपूर की यह रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. एक्ट्रेस ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है- ‘2021 मैं अपने जीवन में आपके प्यार को लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. यह साल प्यार, परिवार, दोस्तों, काम, यात्रा, आध्यात्मिक विकास और कई चीज़ों से भरा रहने वाला है. मैं सिर्फ अपने जीवन के सबसे अच्छे समय का इंतज़ार कर रही हूं. हम कड़ी मेहनत करेंगे और जीवन को पूरी तरह से जीएंगे और हम बिल्कुल भी पीछे नहीं हटेंगे.’
इंस्टाग्राम पर सोनम ने पति आनंद आहूजा के साथ लिप-लॉक किस वाली जो रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, उसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस फोटों को शेयर किए जाने के कुछ ही घंटों में इसे चाढ़े चार लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं. इतना ही नही सोनम के चाहने वालों ने भी इस तस्वीर पर अपने कमेंट्स के ज़रिए प्यार बरसाया है और बॉलीवुड के इस रोमांटिक कपल को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. यह भी पढ़ें: Viral Pics: सोनम कपूर ने आनंद आहूजा संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, पति के लिए कही दिल को छू लेने वाली बात (Viral Pics: Sonam Kapoor Shares Romantic Photos With Anand Ahuja, Writes Heart Touching Note For Husband)
बता दें कि सोनम कपूर इन दिनों अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में रह रही हैं. फ़िल्म क्रिटिक अनुपम चोपड़ा के साथ एक वीडियो चैट के दौरान सोनम ने बताया था कि वो पिछले साल जुलाई महीने में पति आनंद के साथ लंदन गई थीं. सोनम कहती हैं कि हम सभी लंदन में आनंद की दादी के साथ रह रहे हैं, जिनकी उम्र करीब 80 साल है. एक्ट्रेस का कहना है कि उनके पति के घर में कोई नहीं था, जो उनकी दादी का ख्याल रख सके, इसलिए वो अपने पति के साथ लंदन में रहकर परिवार के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभा रही हैं.
सोनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और किसी न किसी खास मौके पर पति आनंद के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करती हैं. नए साल का रोमांटिक अंदाज़ में स्वागत करने से कुछ समय पहले सोनम ने आनंद के साथ अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें कपल स्नोफॉल के बीच खड़ा नज़र आ रहा था. दोनों के चेहरे पर एक-दूजे के साथ होने की खुशी साफ तौर पर झलक रही थी. सोनम मे इन फोटोज़ के साथ आनंद आहूजा के लिए रोमांटिक नोट में लिखा था- आई लव यू… आप आप मेरे लिए हर दिन को शानदार बनाते हैं. यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां को देती हैं, मां ने ऐसे दिखाई इन्हें सफलता की राह (10 Bollywood Actress Gives Credit For Her Success To Her Mother)
सोनम और आनंद की लव स्टोरी की बाते करें तो कपल साल 2014 में पहली बार मिला था. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम से पहली मुलाकात के एक महीने बाद ही आनंद ने उन्हें प्रपोज़ कर दिया था. करीब 4 साल तक एक-दूजे को डेट करने के बाद कपल ने 8 मई 2018 को सात फेरे लिए और हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए.

नया साल शुरू हो चुका है। और इस नए साल में टीवी पर छाएगा नए सीरियल्स का जादू , तो वहीं कुछ बहुचर्चित पुराने सीरियल आ रहे हैं नए फ्लेवर के साथ। जी हाँ नब्बे के दशक का चर्चित सीरियल वागले की दुनिया फिर आ रहा है नए अंदाज़ के साथ । वागले की इस नई दुनिया में शामिल होंगे एक्टर सुमित राघवन। सोनी सब ने ‘वागले की दुनिया’ का फर्स्ट लुक एक ताजा और नये अवतार में प्रस्तुत किया है। इसका प्रोमो परिवार के मकसद को सामने लाता है और दर्शकों को अपने प्रियजनों के साथ अच्छा समय बिताने का दमदार कारण देता है ।
नये साल में कदम रखते हुए, खुशियों और आकांक्षाओं का वादा करने वाला शो ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी, नये किस्से’ दर्शकों को पुरानी यादें ताजा करने की यात्रा पर ले जाएगा और आज के मध्यम वर्ग की बेहद प्रासंगिक महत्वाकांक्षाओं को बिलकुल सही तरीके से दर्शाएगा। सोनी सब और वागले की दुनिया मिस्टर वागले (अंजन श्रीवास्तव) और जूनियर वागले (सुमीत राघवन) के बीच के मुग्ध कर देनेवाले सौहार्द्र को जीवंत करेंगे।
‘वागले की दुनिया’ में जहाँ नए मेंबर्स शामिल हो रहे हैं तो वहीँ टीवी के दूसरे चैनलों के पुराने शो में नए तड़के लग रहे हैं. साल 2021 के एपिसोड और मजेदार बनेंगे। एंड टीवी के पॉपुलर शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में सौम्या टंडन की जगह नई भाभी आएगीं ,आपको बता दें की सौम्या शो को पहले ही छोड़ चुकी हैं उनकी जगह नई भाभीजी की तलाश चल रही है. ‘भाभीजी घर पर हैं’ काफी चर्चीत प्रोग्राम है. इससे पहले शो की एक और चर्चित किरदार शिल्पा शिंदे शो को बीच में ही छोड़कर चलीं गयीं थी ,लेकिन निर्माताओं ने उनकी जगह काफी ऑडिशंस करने के बाद बिलकुल वैसा ही किरदार निभानेवाला एक्टर ढूंढ लिया और अब सौम्या की जगह भी नया चेहरा ‘भाभीजी’ बनेगा .
जहाँ कॉमेडी शो में भारी बदलाव हो रहे हैं तो वहीँ पौराणिक शोज़ में नए किरादरों की एंट्री हो रही है. ‘संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं’ में अभिनेता दानिश अख्तर की एंट्री होगी। वह भगवान हनुमान का किरदार शो में निभाएंगे। ‘संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं’ शो काफी लम्बे समय से चल रहा है और इसके भी अपने एक खास दर्शक हैं जो शो को नियमित तौर पर देखते हैं.
फ़िल्मी परदे पर भले ही पुरुषों का बोलबाला हो लेकिन छोटे परदे पर हमेशा से ही महिलाओं का साम्राज्य रहा है, इस साल टीवी धारावाहिकों में सशक्त महिलाओं की कहानियों पर जोर रहने वाला है। जी टीवी पर आगामी धारावाहिक तेरी मेरी इक जिंदड़ी में जहां माही (अमनदीप सिद्धू) अपने पति को सम्मान दिलाने के लिए दुनिया से लड़ेगी। वहीं सोनी चैनल नया शो आनेवाला है धारावाहिक पुण्यश्लोक अहिल्याबाई में मराठा सम्राज्य चलाने वाली अहिल्याबाई होलकर की प्रेरणादायक कहानी दिखाई जाएगी।
स्टार प्लस चैनल पर इस साल नए और बड़े शो आ रहे हैं । जिनमें क्राइम ड्रामा रुद्रकाल, पंड्या स्टोर, नच बलिए, मास्टर शेफ, डांस प्लस, टेड टॉक्स इंडिया के नए-नए सीजन्स और कुछ और फिक्शन शोज लेकर आएंगे। पंड्या स्टोर एक पारिवारिक ड्रामा होगी, जिसमें किंशुक महाजन, शाइनी दोशी मुख्य किरदार में होंगे। बालिका वधु के मेकर्स इस शो को लेकर आ रहे हैं
नए साल में नए शोज के साथ टीवी की दुनिया में आएगा ट्विस्ट और टर्न। वहीं कुछ पुराने प्रसिद्ध शोज को नए अंदाज में बनाया जाएगा। रियलिटी शो में भी नए तरह के बदलाव किया गए हैं जो ज्यादा एंटरटेनिंग होंगे। लंबे चलने वाले शोज को सीमित एपिसोड में बनाया जाएगा।

बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे नए साल का जश्न मनाने के लिए इन दिनों मालदीव वेकेशन पर हैं, जहां वो अपने वेकेशन को खूब एन्जॉय कर रही हैं. अपनी खूबसूरती और अपनी दिलकश अदायगी से लोगों को दीवाना बनाने वाली अनन्या पांडे का नाम बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अनन्या के चाहने वाले उनकी फोटोज़ का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. इस बीच अनन्या की मालदीव वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं, जिनमें अनन्या बिकनी पहनकर अपना हॉट अंदाज़ दिखा रही हैं.
अनन्या ने अपने मालदीव वेकेशन की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिनमें उनका हॉट अवतार देखते ही बन रहा है. उनकी तस्वीरों को फैन्स न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि अपना प्यार भी लुटा रहे हैं.
अनन्या की तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे उन्होंने मालदीव को अच्छी तरह से एक्सप्लोर कर लिया है और बिकिनी पहनकर वो बीच के किनारे चिल आउट करती दिख रही हैं. इन फोटोज़ को लेकर अनन्या काफी सुर्खियां बटोरी रही हैं. यह भी पढ़ें: 2020: टीवी की इन 20 एक्ट्रेसेस ने अपनी बिकिनी फोटोज़ से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए इनके बिकिनी फोटोज़ (Most Popular ‘Bikini Girl-2020’ On Tv, See Their Hot And Sexy Bikini Photos)
अपनी लेटेस्ट बिकिनी फोटोज़ में अनन्या समंदर के किनारे बैठी हैं और सुकून भरे लम्हों को आनंद ले रही हैं. इसके अलावा कुछ तस्वीरों में उनका मस्ती भरा अंदाज़ भी दिख रहा है और वो बर्गर खाती हुई नज़र आ रही हैं. अनन्या के फैन्स उनकी इन हॉट तस्वीरों को न सिर्फ लाइक कर रहे हैं, बल्कि कमेंट्स करके अपना प्यार भी जता रहे हैं. उनका ये खूबसूरत अंदाज़ फैन्स को दीवाना बना रहा है.
अनन्या बॉलीवुड की उन चंद यंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्हें फैन्स शुरू से ही काफी पसंद करते हैं. इतना ही नहीं उनके चाहने वालों में कई ऐसे भी हैं जो उन्हें स्टॉक भी करते हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अनन्या के फैन्स की भरमार है, जो उनकी लेटेस्ट तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं.
बता दें कि चुलबुली और नटखट सी नज़र आने वाली अनन्या पांडे अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस हैं और वो अपनी सेहत व फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं. उन्हें अक्सर जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है. फिट रहने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाने वाली अनन्या अपनी डायट का भी खास ख्याल रखती हैं, लेकिन मालदीव वेकेशन पर वो सब कुछ भूलाकर बस एन्जॉय कर रही हैं. यह भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, ये हैं बॉलीवुड के दिलफेंक आशिक, एक की तो 10 से ज्यादा गर्लफ्रेंड हैं (Stories Of Bollywood Lover Boys)
जानकारी के लिए बता दें कि अनन्या के साथ ईशान खट्टर भी मालदीव में नज़र आए हैं. शाहिद कपूर के भाई और एक्टर ईशान ने मालदीव पहुंचने के बाद अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमे वो अपनी बॉडी दिखा रहे हैं. तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है, जैसे उन्हें अनन्या ने क्लिक की है. अनन्या और ईशान खट्टर साल 2020 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘खाली-पीली’ में साथ नज़र आए थे, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई थी.
बहरहाल, अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उनकी पहली फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी नज़र आए थे. अपनी डेब्यू फ़िल्म से ही अनन्या फैन्स के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाने में कामयाब रहीं. इस फ़िल्म के बाद अनन्या ने ‘खाली-पीली’, ‘पति-पत्नी और वो’ में काफी सराहनीय काम किया था. ख़बर है कि जल्द ही अनन्या दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ शकुन बत्रा की फ़िल्म में नज़र आएंगी.