- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
nickyanka wedding
Home » nickyanka wedding

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी (Wedding) को भले ही दो महीने के आस-पास हो गए हैं. लेकिन इस शादी से जुड़ी खबरें अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं. ऐसी ही एक और खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. जी हां, हाल ही में प्रियंका ने ख़ुद अपनी शादी को लेकर एलेन डीजेनरेस के चैट शो में एक दिलचस्प खुलासा किया. जिसमें उन्होंने बताया कि मेरी शादी के दौरान मां मधू चोपड़ा (Madhu Chopra) मुझसे बेहद खफा (Upset) थीं.
चैट शो के दौरान मां की नाराजगी की वजह बताते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि शादी में हमने 200 मेहमानों को बुलाया था. जिनमें ज्यादातर परिवार के लोग ही शामिल थे. मेरी मां इसी बात से नाराज थीं कि मैंने शादी में सबको क्यों नहीं बुलाया. वो पूरी शादी मुझसे कहती रहीं कि तुमने अपने हेयर ड्रेसर, ज्वेलरी डिजाइनर को क्यों नहीं बुलाया.
मां की इच्छा को जाहिर करते हुए उन्होंने आगे यह भी बताया, ‘मेरी मां चाहती थीं कि मैं एक पार्टी रखूं, उस पार्टी में तकरीबन 15 हजार लोगों को बुलाया जाए. मां चाहती थीं कि उनकी बेटी की शादी है ऐसे में हर करीबी इंसान को शादी का न्योता जाना जरूरी है.’ गौरतलब है कि प्रियंका की शादी जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में तीनों दिनों तक शाही शादी हुई थी. वहीं प्रियंका चोपड़ा के काम की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ेंः ईशा अंबानी ने पति के बारे में किए कई खुलासे (Isha Ambani Reveals About Hubby Anand Piramal)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी (Wedding) आज जोधपुर में क्रिश्चियन रिवाज से हो गई है और कल हिंदू रीति से दोनों फेरे लेंगे. क्रिश्चियन रिवाज से हुई इस शादी में निक के पिता पॉल केविन जोनस ने शादी की रस्में पूरी कराई. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी के फोटो-वीडियो शूट का काम उसी कंपनी को दिया गया है, जिसने अनुष्का-विराट और दीपिका-रणवीर की शादी कवर की है. बता दें कि जोधपुर में शादी की रस्में पूरी करने के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस दिल्ली और मुंबई में दो रिसेप्शन देंगे.
रविवार काे सात फेरे लेंगे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
आज क्रिश्चियन रिवाज से शादी करने के बाद प्रियंका-निक हिंदू रीति-रिवाज से 2 दिसम्बर यानी कल शादी करेंगे. शादी में प्रियंका चोपड़ा अबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए हुए आउटफिट पहननेगी.
यह भी पढ़ें: Nickyanka Wedding: जानिए निक और प्रियंका की लवस्टोरी से जुड़ी कुछ अनकही बातें (Priyanka Chopra And Nick Jonas Love Affair)
अंबानी परिवार और ये सेलेब्रिटीज़ पहुंचे जोधपुर प्रियंका-निक की शादी में
प्रियंका-निक की शादी (Priyanka Nick Wedding) की तैयारियां बहुत ज़ोरों पर हैं और शादी के फंक्शन में शामिल होने कई सेलेब्रिटीज़ जोधपुर पहुंच चुके हैं. बता दें कि शुक्रवार को प्रियंका-निक की संगीत सेरेमनी हुई और संगीत में शामिल होने के लिए मुकेश अंबानी भी अपने परिवार पत्नी नीता अंबानी, बेटे अनंत और बेटी ईशा के साथ पहुंचे. प्रियंका और निक की शादी में शरीक होने के लिए कई देशी-विदेशी वीवीआईपी मेहमान जोधपुर पहुंच चुके हैं. शादी में शरीक होने वाले मेहमानों में सबसे पहले शुक्रवार को सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता अपने बेटे आहिल को लेकर जोधपुर पहुंचीं. इसके अलावा मशहूर मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर भी प्रियंका चोपड़ा को सजाने के लिए जोधपुर पहुंच चुके हैं. पॉप्युलर सिंगर मानसी स्कोट भी शादी में शरीक होने जोधपुर पहुंची हैं. मानसी स्कोट के साथ उनकी टीम भी इस शादी में परफॉर्म करेगी. हां, प्रियंका और निक की शादी में मेहमानों के लिए कुछ नियम ज़रूर बनाए गए हैं, जिसमें सबसे प्रमुख ये है कि मेहमान कैमरे वाले मोबाइल लेकर शादी में एंट्री नहीं कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: निकयंका की शादी में लगी इस चीज़ पर रोक (Priyanka Chopra-Nick Jonas Bans Smartphones At Their Wedding Venue)
ऐसे की गई है प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी तैयारियां:
* प्रियंका की संगीत सेरेमनी के लिए उम्मेद पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया.
* संगीत सेरेमनी की थीम राजस्थानी रखी गई.
* प्रियंका और निक की शादी हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति रिवाजों से होगी.
* प्रियंका और निक की शादी के फंक्शन 5 दिन तक चलेंगे.
* जोधपुर में शादी की रस्में पूरी करने के बाद प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस दिल्ली और मुंबई में दो रिसेप्शन देंगे.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी हो चुकी है और इसके बाद सभी को जिस शादी का बेसब्री से इंतज़ार है, वो है देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और विदेशी मुंडे निक जोनस (Nick Jonas) की शादी (Wedding) का. यह शादी 1-2 दिसंबर को जोधपुर के शानदार होटल उम्मेद भवन पैलेस में होगी. इस शाही शादी की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. निक जोनस अपने परिवार के साथ भारत पहुंच चुके हैं.
शादी से पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के परिवार एक साथ आए और साथ में डिनर किया. दोनों के परिवार ने साथ में थैंक्सगिविंग सेलिब्रेट किया. इस स्पेशल डिनर की तस्वीर प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है, जिसमें निक सेंटर में बैठे हैं जबकि प्रियंका और निक के परिवार एक-दूसरे के सामने बैठे हैं. तस्वीर में हर शख्स के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही है. आपको बता दें कि प्रियंका और निक अभी दिल्ली में हैं, जहां प्रियंका फिल्म स्काई इज़़ पिंक की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में फरहान अख्तर भी हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने एक और रोमांटिक पिक्चर पोस्ट की, जिसमें वे निक जोनस के कंधों पर सिर रखे हुए हैं. प्रियंका ने इस पिक्चर को कैप्शन दिया है-वेलकम होम बेबी.
निक जोनस ने भारत आने से पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था बाय-बाय एनवायसी….
प्रियंका और निक दोनों ही इस शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं. यही वजह है कि शादी को यादगार बनाने के लिए दोनों ने जोधपुर के आलीशान महल को चुना है. प्रियंका और निक काफी समय से रिलेशन में थे और अगस्त महीने में दोनों ने सगाई की थी. जाने माने अमेरिकी सिंगर निक प्रियंका से 11 साल छोटे हैं.
मेगन मर्केल हो सकती हैं शादी में शामिल
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की इस शादी में ब्रिटेन के शाही परिवार की बहू मेगन मर्केल भी मेहमान बन सकती हैं. आपको बता दें कि मेगन मर्केल अमेरिका की टीवी सीरियल की एक्ट्रेस हैं. मेगन और प्रियंका काफी अच्छे दोस्त भी हैं. अमेरिकन मीडिया E!News के मुताबिक मेगन प्रियंका और निक की शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं. सूत्रों की मानें तो मेगन मार्कल इस शादी में शामिल हो सकती हैं। हालांकि जरूरी काम की वजह से प्रिंस हैरी इस आयोजन में नहीं आ पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः मुंबई वापस लौटे दीपवीर, देखें पिक्स, साथ ही बैंगलुरु रिसेप्शन के अनसीन पिक्स (DeepVeer Returned To Mumbai, See Pics)