Night Cream

गोरी-सुंदर-जवां दिखना है तो होममेड नाइट क्रीम (Homemade Night Cream) लगाएं और अपनी त्वचा (Skin) को दीजिए एक नया निखार. ये बात तो हम सभी जानते हैं कि हमारी त्वचा रात में रिपेयर होने का काम तेज़ी से करती है इसीलिए त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए नाइट क्रीम लगाना बेहद ज़रूरी है. हम आपको बता रहे हैं ऐसी होममेड नाइट क्रीम के बारे में, जिसे रात में लगाने से सुबह आपकी त्वचा में आप एक जवां निखार महसूस करेंगी. गोरी-सुंदर-जवां नज़र आने के लिए आप ये होममेड नाइट क्रीम ज़रूर लगाएं.

1) ऑलिव ऑयल त्वचा के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है इसलिए ऑलिव ऑयल से बनी होममेड नाइट क्रीम भी त्वचा को जवां और सुंदर बनाती है. होममेड ऑलिव ऑयल नाइट क्रीम बनाने के लिए आधा कप ऑलिव ऑयल, 1/4 कप विनेगर और 1/4 कप पानी को मिला लें. नियमित रूप से रात को सोने से पहले ऑलिव ऑयल नाइट क्रीम से चेहरे पर मसाज करें. इस नाइट क्रीम को लगाने से त्वचा नर्म-मुलायम और जवां नज़र आती है.

2) यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आप एप्पल नाइट क्रीम ट्राई करें. इसके लिए कद्दूकस किए हुए 1 सेब में 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल और 2 टीस्पून गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं. रोज़ाना रात को सोने से पहले एप्पल नाइट क्रीम लगाने से सेंसिटिव स्किन में भी ग्लो आने लगता है.

3) दूध सेहत के लिए ही नहीं त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. यदि आपकी स्किन ड्राई है, तो होममेड मिल्क नाइट क्रीम लगाकर आप अपनी त्वचा को सॉफ्ट और गोरी बना सकती हैं. होममेड मिल्क नाइट क्रीम बनाने के लिए 3 टीस्पून फेंटी हुई मलाई में आधा-आधा टीस्पून गुलाबजल, ऑलिव ऑयल और ग्लिसरीन अच्छी तरह मिला लें. यह नाइट क्रीम स्किन को नेचुरली मॉइश्‍चराइज़ करती है और ड्राई स्किन को सॉफ्ट और जवां बनाती है.

यह भी पढ़ें: खूबसूरत त्वचा पाने के लिए घर पर बनाएं 10 फ्रूट फेस पैक (10 Homemade Face Packs For Glowing Skin)

Homemade Cream For Glowing Skin

4) यदि आपकी स्किन उम्र से पहले बूढ़ी नज़र आने लगी है, तो आप ये होममेड नाइट क्रीम ट्राई करें: 1-1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल और आल्मंड ऑयल को मिलाकर इससे चेहरे पर नियमित रूप से सोने से पहले हल्के हाथों से मसाज करें. ऐसा करने से चेहरे की बारीक़ लाइन्स और झुर्रियां कम होती हैं.

5) गोरी और जवां नज़र आने के लिए ट्राई करें ये होममेड नाइट क्रीम:1 सेब को छोटे टुकड़ों में काट लें और आधा कप ऑलिव ऑयल मिलाकर ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें. इस मिश्रण में 1/4 कप गुलाबजल मिलाकर हल्का-सा गर्म करें, ताकि सारी सामग्री अच्छी तरह से मिक्स हो जाए. ध्यान रहे इस मिश्रण को ज़्यादा देर तक न पकाएं. आंच से उतारकर ठंडा करें और फिर 1/4 कप गुलाबजल मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें. इसे कांच की बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें. रोज़ रात को सोने से पहले चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इस क्रीम को लगाने से स्किन टोन होती है और रंग गोरा होता है. साथ ही बढ़ते उम्र के निशान भी कम होने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: ब्राइडल स्किन केयर: दुल्हन के लिए 90 दिनों का ब्यूटी कैलेंडर (Bridal Skin Care Routine For Indian Bride)

shutterstock_142941499

दिनभर त्वचा का ख़्याल रखने के बाद रात में बस यूंही सो जाना, आपकी त्वचा के लिए ठीक नहीं है. त्वचा को डैमेज होने से बचाने के लिए रात में नाइट क्रीम लोशन लगाना बहुत ज़रूरी है. आइए, हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही नाइट क्रीम लोशन के बारे में.

olive-oil

ऑलिव ऑयल नाइट क्रीम
आधा कप ऑलिव ऑयल, 1/4 कप विनेगर और 1/4 कप पानी को मिला लें. नियमित रूप से रात को सोने से पहले ऑलिव ऑयल नाइट क्रीम से चेहरे पर मसाज करें. इस नाइट क्रीम को लगाने से स्किन स्मूद और सॉफ्ट होती है.

नेचुरल नाइट क्रीम-1
1-1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल और आल्मंड ऑयल को मिलाकर इससे चेहरे पर नियमित रूप से सोने से पहले हल्के हाथों से मसाज करें. ऐसा करने से चेहरे की बारीक़ लाइन्स और झुर्रियां कम होती हैं.

rose-water-venus-articles.us_

नेचुरल नाइट क्रीम-2
1 सेब को छोटे टुकड़ों में काट लें और आधा कप ऑलिव ऑयल मिलाकर ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें. इस मिश्रण में 1/4 कप गुलाबजल मिलाकर हल्का-सा गर्म करें, ताकि सारी सामग्री अच्छी तरह से मिक्स हो जाए. ध्यान रहे इस मिश्रण को ज़्यादा देर तक न पकाएं. आंच से उतारकर ठंडा करें और फिर 1/4 कप गुलाबजल मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें. कांच की बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें. रोज़ रात को सोने से पहले चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इस क्रीम को लगाने से स्किन टोन होती है और कॉम्प्लेक्शन में निखार आता है. साथ ही एजिंग इफेक्ट कम होता है.

slices

एप्पल नाइट क्रीम
कद्दूकस किए हुए 1 सेब में 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल और 2 टीस्पून गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं. रोज़ाना रात को सोने से पहले एप्पल नाइट क्रीम लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है. सेंसिटिव स्किन के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है.

79559337

मिल्क क्रीम
फेयर कॉम्प्लेक्शन, ग्लो और नॉर्मल स्किन के लिए मिल्क क्रीम बहुत ही फ़ायदेमंद है. मिल्क क्रीम बनाने के लिए 3 टीस्पून फेंटी हुई मलाई में आधा-आधा टीस्पून गुलाबजल, ऑलिव ऑयल और ग्लिसरीन अच्छी तरह से मिला लें. यह नाइट क्रीम स्किन को नेचुरली मॉइश्‍चराइज़ करती है.

नरिशिंग क्रीम
नरिशिंग क्रीम त्वचा में मॉइश्‍चर की कमी को पूरा करने के साथ-साथ उसका पोषण करती है. ये क्रीम्स विटामिन्स की कमी को पूरा कर स्किन को हेल्दी व स्मूद बनाती हैं. इन नरिशिंग क्रीम्स में ऑयल व मॉइश्‍चर दोनों होते हैं, जो स्किन में नमी का संतुलन बनाए रखते हैं, जिससे स्किन सॉफ्ट व स्मूद होती है.
नरिशिंग क्रीम का इस्तेमाल अपनी स्किन टाइप के अनुसार रात या दिन में कभी भी कर सकते हैं. हालांकि दिन में यूज़ होने वाले क्रीम्स नाइट क्रीम से अलग होते हैं. दिन में यूज़ होेनेवाली क्रीम हल्की होेने के कारण धूल व मिट्टी को कम आकर्षित करती है, जबकि नाइट क्रीम गाढ़ी और हैवी होेती है. नियमित रूप से नरिशिंग क्रीम लगाने से चेहरे की थकी मांसपेशियों को आराम मिलता है और यह चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ाता है, इसलिए रोज़ाना रात को सोने से पहले चेहरे और गर्दन पर नरिशिंग क्रीम लगाना अपने ब्यूटी रूटीन में ज़रूर शामिल करें.

 

ग्लिसरीन नरिशिंग क्रीम
2-2 टेबलस्पून ग्लिसरीन और नींबू का रस मिलाकर कोल्ड क्रीम की तरह चेहरे और गर्दन पर लगाएं. रोज़ रात को सोने से पहले इस नरिशिंग क्रीम से चेहरे पर मसाज करें.

almond-oil-benefits-blog1

आल्मंड नरिशिंग क्रीम
15-20 बादाम को 5-6 घंटे तक भिगोकर रखें. छिलका निकालकर मिक्सर में पीस लें. बादाम के पेस्ट में 100 ग्राम दही मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 1 घंटे बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.

coconut

कोकोनट फेस क्रीम
3 टेबलस्पून नारियल का तेल, 1 टेबलस्पून ग्रेप सीड ऑयल और 1 टीस्पून विटामिन ई ऑयल को मिलाकर क्रीमी होने तक फेंट लें. रोज़ाना रात को सोने से पहले इस क्रीम को लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. यह बहुत अच्छी इंस्टेंट रिपेयर ओवरनाइट मॉइश्‍चराइज़िंग क्रीम है.

×