Close

भाई दूज पर अपने दिवंगत भाई जतिन को याद कर इमोशनल हुईं निक्की तंबोली, फोटो शेयर कर कही ये बात (Nikki Tamboli Remembers her Late Brother Jatin on Bhai Dooj, Shares Emotional Note with His Pic)

'खतरों के खिलाड़ी 11' की कंटेस्टेंट और 'बिग बॉस 14' की फेम निक्की तंबोली पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनके 29 वर्षीय भाई जतिन तंबोली का कोविड-19 जटिलताओं की वजह से निधन हो गया. उनके लिए यह सबसे मुश्किल दौर इसलिए भी था, क्योंकि अपने भाई के निधन के दो दिन बाद ही उन्हें 'खतरों के खिलाड़ी 11'  में हिस्सा लेने के लिए केप टाउन के लिए उड़ान भरनी पड़ी थी. बहुत कम उम्र में कोविड-19 के कारण अपने भाई को खोने वाली निक्की तंबोली अब भी उनके गम से पूरी तरह से उबर नहीं पाई हैं. ऐसे में दिवाली उत्सव के आखिरी दिन जब हर कोई भाई-बहन के अटूट बंधन का पर्व भाई दूज मना रहा है तो निक्की अपने दिवंगत भाई जतिन तंबोली को याद करके इमोशनल हो गईं. उन्होंने अपने भाई की एक तस्वीर शेयर करके दिल को छू लेने वाली बात कही है.

Nikki Tamboli
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

निक्की तंबोली ने भाई दूज पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने भाई को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर करके भाई दूज की बधाई दी है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भाई के साथ अपनी एक फोटो शेयर करके निक्की ने लिखा- भाई दूज का पवित्र अवसर मुझे उन दिनों की याद दिलाता है, जब हम बच्चे थे. हम लड़े और आसानी से मान गए. वे प्यारे दिन वापस तो नहीं आ सकते, लेकिन हमेशा मेरे दिल में रहेंगे. हमारा मन हमारी यादों को ताजा रखता है. हमारा दिल हमारा प्यार संजो कर रखता है. हमारा विश्वास हमें बताता है कि हम फिर मिलेंगे... हैप्पी भाई दूज भाई... यह भी पढ़ें: जन्नत जुबैर-अयान से लेकर दिशा वकानी-मयूर तक, क्या टीवी के इन भाई-बहनों की जोड़ी को जानते हैं आप (Jannat Zubair-Ayaan to Disha Vakani-Mayur, Do You Know These Siblings of TV)

निक्की अपने परिवार  और अपने भाई के साथ संबंधों के बारे में खुलकर बोलने के लिए जानी जाती हैं. जब कोरोना के चलते उनके भाई का निधन हो गया था, तो उन्होंने अपने चाहने वालों को इस दुखद घटना की जानकारी खुद दी थी. भाई के निधन पर निक्की ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना गम ज़ाहिर किया था और अब एक बार फिर से भाई दूज पर अपने दिवंगत भाई को याद करके वो इमोशनल हो गई हैं.

Nikki Tamboli
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Nikki Tamboli's Brother
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

भाई दूज पर अपने दिवंगत भाई को याद करने वाली निक्की तंबोली का इससे पहले दिवाली पर फेस्टिव अंदाज़ देखने को मिला. दिवाली पर निक्की ने ट्रेडिशनल ड्रेस में अपने दिलकश अंदाज़ से फैन्स का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर रील वीडियो शेयर किय़ा, जिसमें वो पिंक कलर के ट्रेडिशनल ड्रेस में नज़र आईं. उन्होंने अपने आउटफिट के हिसाब से मेकअप और ज्वेलरी कैरी किया था. फैन्स को निक्की का यह अंदाज़ बेहद पसंद आया और लोगों ने कमेंट्स व लाइक्स के ज़रिए उन पर जमकर प्यार लुटाया. यह भी पढ़ें: निक्की तंबोली के पज़ेसिव बॉयफ्रेंड का पता चलते ही घरवालों ने उनका कॉलेज जाना करवा दिया था बंद, पर आज तक निक्की ने नहीं तोड़ा वो रिश्ता, एक्ट्रेस ने खुद किया ख़ुलासा! (Nikki Tamboli’s Parents Stopped Her Going To College Because Of Possessive Boyfriend, Actress Says, She Still Did Not Break Up With Him)

गौरतलब है कि निक्की तंबोली को हाल ही में 'बिग बॉस 15' में बतौर स्पेशल गेस्ट देखा गया था, जहां उन्होंने प्रतीक सहजपाल के समर्थन में बात की थी. निक्की ने प्रतीक सहजपाल के लिए खुले तौर पर अपने प्यार का इज़हार किया था, जब वो संडे का वार के एपिसोड़ में एक विशेष अतिथि के तौर पर 'बिग बॉस ओटीटी' हाउस में गई थीं. इससे पहले उन्होंने ने 'बिग बॉस 14' में काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

Share this article

‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के सेट पर मस्ती और धमाल मचाते दिखे कंटेस्टेंट्स ,दिव्यांका त्रिपाठी ने दी कोरोना टेस्ट से जुड़ी जानकारी (Khatron Ke Khiladi 11; Divyanka Tripathi shares Covid Test Related Video,Contestants Shares Their Latest Pics from Cape Town)

टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग केप टाउन में है जहाँ टीवी के सितारे एक के बाद एक खतरनाक स्टंट कर एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं तो वहीँ केप टाउन में खूब धमाल भी मचा रहे हैं. शूटिंग लोकेशन से टीवी सितारों की मस्ती से भरपूर तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.

Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

टीवी की चर्चित कलाकार दिव्यांका त्रिपाठी अपने खुशमिजाज़ अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं तो वहीँ केप टाउन में उनका अलग ही रंग दिखाई दे रहा है. दिव्यांका त्रिपाठी ने साथी कंटेस्टेंट्स और दोस्तों के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमे काफी मज़े करती दिख रही हैं दिव्यांका त्रिपाठी दहिया.

Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

दिव्यांका त्रिपाठी ने मौज मस्ती के साथ रियलिटी शो से जुड़ी खास बात भी शेयर की.दिव्यांका त्रिपाठी ने ये भी बताया कि शो के दौरान हर 5 दिन में कंटेस्टेंट्स को कोविड का एंटीजन टेस्ट करवाना जरुरी है जिसकी तस्वीरें भी दिव्यांका ने शेयर कीं.

Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Divyanka Tripathi
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

सिर्फ दिव्यांका त्रिपाठी ही नहीं श्वेता तिवारी भी केप टाउन में अपनी अदाओं से सुर्खियां बटोर रही हैं. कुछ दिन पहले श्वेता तिवारी का साड़ी वाला लुक काफी वायरल हुआ था. इसके बाद श्वेता ने साथी कंटेस्टेंट विशाल सिंह के साथ एक और तस्वीर शेयर की है जिसका कैप्शन काफी दिलचस्प है.श्वेता तिवारी ने तस्वीर के साथ लिखा है 'तिवारी और बिहारी..श्वेता का लिखा ये कैप्शन काफी पसंद किया जा रहा है.

Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

केप टाउन का तापमान बढ़ाने में निक्की तंबोली भी पीछा नहीं हैं. खतरों के खिलाड़ी 11 में निक्की बतौर कंटेस्टेंट भाग ले रही हैं लेकिन केप टाउन से निक्की तंबोली की बोल्ड पिक्स लोगों का ध्यान खींच रही हैं.

Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बिग बॉस 14 से काफी पॉपुलर हो चुके अभिनव शुक्ला केप टाउन में कंटेस्टेंट्स के फेवरेट बन चुके हैं. खासतौर पर शो की गर्ल गैंग के साथ अभिनव की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

अभिनव शुक्ला जहाँ साथी कलाकारों के फेवरेट बने हैं तो वहीँ सिंगर और बिग बॉस 14 से काफी पॉपुलर हुए राहुल वैद्य पत्ते खेल अपना टाइम बिता रहे हैं. शूट के दौरान राहुल वैद्य पत्ते खेलने के लिए समय निकल लेते हैं.

Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Khatron Ke Khiladi 11
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग इस बार साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हो रही है जहाँ रोहित शेट्टी खतरनाक स्टंट्स से इन सितारों का सामना करवा रहे हैं लेकिन शूटिंग के बिजी शेड्यूल के बीच ये कलाकार मस्ती के लिए समय निकल ही लेते हैं. उनका ये मज़ेदार अंदाज़ उनके फैंस को भी पसंद आ रहा है.

Share this article

भाई की मौत से टूटी निक्की तंबोली नए मिशन के लिए तैयार,अब सामना करेंगी खतरों का!(Nikki Tamboli Broken by Brother’s Death, Ready for ‘Fear Factor’)

भाई जतिन तंबोली के कोरोना से निधन के बाद निक्की अब उससे उबरने के सारे प्रयास कर रही हैं. तंबोली परिवार पर इस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.निक्की जहाँ अपने भाई के निधन पर आहत हैं तो वहीँ अपने वर्क कमिटमेंट्स के चलते इस दर्द से उबरने का रास्ता भी ढूंढ रही हैं. निक्की ने अपने सोशल अकॉउंट पर तस्वीरें शेयर की जिसमे निक्की तंबोली ने जैकेट पहना है जिस पर 'फियर फैक्टर' लिखा हुआ है. निक्की दरअसल खतरों के खिलाडी रियलिटी शो में भाग लेने वाली हैं.

Nikki Tamboli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Nikki Tamboli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

निक्की तंबोली शो खतरों के खिलाड़ी में भाग लेने वाली हैं जिसकी जानकारी खुद उन्होंने इन तस्वीरों के जरिये और अपने पोस्ट में दी है. निक्की ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है ,'मै अपने जिंदगी के उस पड़ाव पर हूँ जहाँ मेरे परिवार की मेरी जरुरत है क्यूंकि उन्होंने वो खोया है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती और दूसरी तरफ मै अपने करियर की उचाईयों पर हूँ जहाँ मेरे वर्क कमिटमेंट्स हैं.अगर मुझे इन दोनों में से एक को चुनना पड़े तो इसमें कोई शक नहीं कि परिवार ही मेरी प्राथमिकता होगी लेकिन मेरे पिता ने कहा है की इस मुश्किल समय में भी अपने सपनों के बारे में सोचना मत छोड़ो उन्हें हासिल करने की कोशिश करों क्यूंकि जतिन भी यही चाहता था.'

Nikki Tamboli's Brother
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Nikki Tamboli's Parents
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि निक्की ने कुछ दिन पहले ही बताया था कि खतरों के खिलाड़ी शो में उनका जाना उनके भाई जतिन की इच्छा थी जिसे वे पूरा करना चाहती हैं.निक्की तंबोली ने आगे लिखा।इसके अलावा निक्की ने चैनल को भी उन्हें ये मौका देने के लिए धन्यवाद् कहा. निक्की ने आगे पोस्ट में लिखा ,'मैं सबकी स्ट्रांग दिखने की कोशिश कर रही हूँ लेकिन मैं और मेरा परिवार जनता है कि मैं काफी टूट चुकी हूँ.. लेकिन अपने भाई ,अपने परिवार और अपने डर के लिए मैं इस शो का हिस्सा बनना चाहती हूँ.. मैं जानती हूँ इस दुःख की घड़ी में लाखों लोग मेरे परिवार के लिए दुआएं कर रहे हैं लेकिन मुझे पता है मैं जो हासिल करने के लिए इस शो से जुड़ रही हूँ वो मुझे जरूर मिलेगा क्यूंकि मेरे एंजेल दादा मुझे ऊपर से देख रहे हैं और अपने आशीर्वाद दे रहे हैं. मैं चाहती थी कि भाई हॉस्पिटल से लौटें और मुझे इस शो में देखें लेकिन ये हो नहीं सका और अब भाई मुझे और भी पास से ऊपर से देख रहे हैं.'

Nikki Tamboli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Nikki Tamboli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

निक्की तंबोली ने कोरोना से जूझ रहे भाई की सेहत के लिए पूजा कर हवं भी करवाया था लेकिन उनकी तबियत में कोई सुधर नहीं हुआ और जतिन की मौत हो गयी. निक्की और उनका परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में निक्की की इन तस्वीरों पर सबने उनकी हौसलाअफजाई की है तो कुछ लोगों ने उन्हें कमेंट करते हुए लिखा है कि वे उनके साथ हैं.

Share this article

भाई के निधन पर टूट गईं निक्की तंबोली,कोरोना से संक्रमित थे जतिन तंबोली (Nikki Tamboli’s Brother Passes Away Due to COVID-19)

कोरोना काल में सबसे बड़ा नुकसान एक्ट्रेस निक्की तंबोली को हुआ है. निक्की पर इस वक़्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है उनके भाई जतिन तंबोली का कोरोना के कारण निधन हो गया है. भाई के निधन की जानकारी खुद निक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर पोस्ट करके दी. निक्की के भाई कोरोना से जूझ रहे थे. इन्फेक्शन के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था. जहाँ उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया. हालाँकि डॉक्टरों की कोशिशों के बाद भी जतिन की हालत बिगड़ती चली गयी और आखिरकार उनकी मौत हो गयी.

Nikki Tamboli's Brother
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Nikki Tamboli's Brother
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

निक्की तंबोली ने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर भाई के निधन की जानकारी देने के साथ उनके लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है. इसके अलावा निक्की ने बताया की उनके भाई 29 साल के थे लेकिन कई सालों से उन्हें हमेशा स्वास्थ्य संबंधी तकलीफें रहीं थीं. 20 दिन पहले मेरे भाई को अस्पताल में भर्ती किया गया क्यूंकि उनका लंग्स कोलैप्स हो चूका था और वो सिर्फ एक ही लंग्स पर अब तक सर्वाइव कर रहा था. इसके बाद जातरीन को टूबर्क्युलॉस और कोवीड से संक्रमित पाया गया. आज सुबह उसकी साँसें भी रुक गयीं. ईश्वर ने हमेशा मेरा साथ दिया है. भाई को भी उन्होंने कई बार बचाया है. लेकिन जो किस्मत में लिखा है उसे कौन बदल सकता है. मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ जिन्होंने मेरे भाई के लिए प्रार्थना की. मेरा भाई भी अस्पताल के चक्कर लगाकर थक चूका था. अब वो बेहतर जगह और सही हाथों में है. ईश्वर हमेशा उसका ध्यान रखेंगे.

Nikki Tamboli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Nikki Tamboli's Brother
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

आपको बता दें की भाई जतिन की तबियत की खबर निक्की तंबोली लगातार अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर कर रहीं थी. भाई की तबियत में सुधर लाने के लिए निक्की ने पूजा भी करवाई थी. कोरोना के संक्रमण के कारण जतिन की हालत दिन-ब दिन ख़राब होती चली गयी.और निक्की ने अपने भाई के लिए अपने फैंस से दुआ करने की अपील भी की थी.लेकिन हज़ार कोशिश के बाद भी निक्की अपने भाई को बचा नहीं पाईं।

Nikki Tamboli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Nikki Tamboli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Nikki Tamboli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

जतिन तंबोली अपनी बहन निक्की तंबोली को खतरों के खिलाडी में देखना चाहते थे. अपने भाई की इस इच्छा को पूरा करने के लिए ही निक्की खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनी हैं. निक्की अस्पताल से अपने भाई के जल्द घर लौटने का इंतज़ार कर रहीं थीं लेकिन ये मुमकिन नहीं हुआ. इस खबर के बाद से निक्की को उनके दोस्त और फैंस दिलासा दे रहे हैं लेकिन उनके दुःख को समझ पाना नामुमकिन है. इस समय निक्की पूरी तरह से टूट चुकी हैं.

Share this article

निक्की तम्बोली ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें ;लोगों ने किया ट्रोल(Nikki Tamboli shares Bold Pics;Troll by Fans)

बिग बॉस सीजन 14 से कई कलाकारों को खूब लोकप्रियता मिली थी इसमें से एक नाम निक्की तम्बोली है. बिग बॉस से खूब चर्चा बटोर चुकी निक्की तम्बोली अब किसी और वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं दरअसल निक्की ने अपने सोशल अकॉउंट पर तस्वीरें हैं जो हद से ज्यादा बोल्ड हैं। इन तस्वीरों के कारण निक्की ट्रोल का शिकार हो रही हैं.

Nikki Tamboli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Nikki Tamboli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

निक्की तम्बोली ने जिस तरह की ड्रेस पहनी है वो लोगों को और उनके फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आयी है. एक्ट्रेस का ये बोल्ड और रिवीलिंग अंदाज़ उनके फॉलोवर्स को नागवार गुजरा है. ऐसे नहीं है कि निक्की ने बोल्ड तस्वीरें इससे पहले शेयर नहीं की हैं. निक्की का इंस्टाग्राम अकॉउंट बोल्ड तस्वीरों से भरा हुआ है.

Nikki Tamboli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Nikki Tamboli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Nikki Tamboli
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

निक्की तम्बोली अपनी तस्वीरों के कारण अक्सर ट्रोल होती रहती हैं लेकिन लगता है उन्हें लोगों की नाराज़गी से कोई फर्क नहीं पड़ता इसलिए निक्की ऐसे पिक्स शेयर करना बंद नहीं करतीं. बात करें निक्की के प्रोफेशनल लाइफ की तो निक्की ने साल 2019 में आई एक साउथ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद बिग बॉस 14 से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की और अभी हाल ही में निक्की तम्बोली 'बर्थडे पावरी' म्यूजिक वीडियो में दिखीं थीं.

Share this article

कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद ‘बिग बॉस 14’ फेम निक्की तंबोली ने शेयर की नई पोस्ट, बताया खुश रहने का सीक्रेट (‘Bigg Boss 14’ Fame Nikki Tamboli Reveals The Secret of Happiness in Her Latest Post After Testing COVID-19 Positive)