- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Nisha Kaur weber
Home » Nisha Kaur weber

इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड की सनसनी सनी लियोनी (Sunny Leone) एक अच्छी मां है और समय-समय पर अपनी बेटी निशा कौर वेबर के लिए प्यार जताकर वो इसका सबूत भी देती हैं. इस बार भी सनी लियोनी ने अपनी बेटी के लिए कुछ ख़ास किया है जिसे लेकर वो चर्चा में हैं. दरअसल, सनी ने अपनी प्यारी बेटी निशा के लिए काफ़ी मेहनत करके एक ख़ास हैंडमेड गिफ्ट तैयार किया है, जिसे बनाने के लिए सनी को सात महीने लग गए.
बता दें कि सनी लियोनी ने करीब 7 महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो बेटी निशा के लिए एक गिफ्ट तैयार कर रही हैं और अब उनका यह गिफ्ट बनकर तैयार हो गया है. उन्होंने बेटी निशा के लिए क्रिस्टल बिडेड पीस तैयार किया है. सनी ने इसे कई हज़ार क्रिस्टल का इस्तेमाल करके बनाया है और इसका हर एक स्टोन बेटी निशा को याद करते हुए डाला है. दरअसल, सनी इस गिफ्ट के ज़रिए अपनी बेटी को यह बताना चाहती हैं कि वो उससे कितना प्यार करती हैं.
View this post on InstagramA post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on
बता दें कि सनी और उनके पति डेनियल ने निशा को पिछले साल लातूर से गोद लिया था. बताया जाता है कि इससे पहले करीब 11 कपल्स ने काले रंग की वजह से निशा को गोद लेने से इंकार कर दिया था. निशा को गोद लेने के बाद इसी साल मार्च में सनी और डेनियल सरोगेसी की मदद से दो जुड़वा बेटों के माता-पिता बने हैं.
यह भी पढ़ें: फिल्म के प्रमोशन को छोड़ बेटे तैमूर के स्कूल पहुंची मॉमी करीना

बॉलीवुड की सनसनी सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपनी बेटी निशा कौर वेबर को सीने से लगाकर एक तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. दरअसल, सनी ने जो फोटो इंटाग्राम पर शेयर की है उसमें वो अपनी बेटी निशा को हुड जैकेट में छिपाती हुई नज़र आ रही हैं और इसी के ज़रिए वो एक ख़ास संदेश भी दे रही हैं.
सनी ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है कि ‘मैं वादा करती हूं मेरे दिल, आत्मा और शरीर का हर कतरा तुम्हारी हिफाज़त के लिए है. मतलब ये कि इस दुनिया की हर बुरी चीज़ से तुम्हें बचाने के लिए मैं अपनी जान भी दे दूंगी. बुरे शैतान लोगों के ख़िलाफ दुनिया के हर बच्चे को सुरक्षा का एहसास होना चाहिए. आइए हम अपने बच्चों को थोड़ा और अपने पास ले आएं, ताकि हर कीमत पर वो सुरक्षित रहें’.
View this post on InstagramA post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on
सनी के इस पोस्ट से कयास लगाए जा रहे हैं कि सनी ने कठुआ में हुए 8 साल की बच्ची से गैंगरेप की घटना से आहत होकर यह इमोशनल पोस्ट लिखा है. बता दें कि पिछले साल ही सनी ने इस बच्ची को गोद लिया था. इस बच्ची के बाद सनी लियोनी ने दो बेटों अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर की मां बनने की खुशखबरी भी दी थी.
यह भी पढ़ें: इस मशहूर पंजाबी सिंगर व एक्टर पर अज्ञात शख्स ने चलाई गोली