- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Niya Sharma
Home » Niya Sharma

लंबे लॉकडाउन ने आम लोगों को ही नहीं बल्कि सेलेब्स को भी घरों में बंद रहने पर मजबूर कर दिया था. लेकिन अब धीरे धीरे अनलॉक शुरू हो चुका है और जैसे ही अनलॉक शुरू हुआ, हमारे कुछ टेलीविजन सेलेब्स भी निकल पड़े अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शॉर्ट हॉलिडे ट्रिप पर और अपनी ट्रिप की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की. आइये जानते हैं हमारे ये फेवरेट टीवी सेलेब्स ने कहां और कैसे एन्जॉय किया अपनी ट्रिप.
पति शोएब संग लोनावला में एन्जॉय करती दिखीं दीपिका
लॉकडाउन के बाद टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब इब्राहिम और पूरे परिवार के साथ अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर लोनावला रवाना हो गए. दीपिका और शोएब की यह फेवरेट जगह है, जहां वे घूमने अक्सर आते रहते हैं. अपने लोनावाला ट्रिप की कुछ शानदार और बेहतरीन तस्वीरें शेयर करते हुए दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है. इसमें वह बारिश में भीगती हुई और बारिश की बूंदों का लुत्फ़ उठती हुई दिख रही हैं. फ़ोटोज़ में इस कपल की ख़ुशी उनके चेहरों पर साफ़ तौर पर देखी जा सकती है.
गोवा घूमने निकले पार्थ समथान
‘कसौटी जिंदगी के’ के आखिरी एपिसोड की शूटिंग पूरी करने के बाद वक्त मिलते ही पॉपुलर टीवी एक्टर पार्थ समाथान भी छोटे से ब्रेक के लिए गोवा पहुंच गए. पार्थ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बीते दिनों गोवा ट्रिप की एक वीडियो भी शेयर की थी, जिसमें वो ट्रिप को काफी एन्जॉय करते हुए दिख रहे थे.
अर्जुन बिजलानी ने की गोवा में मस्ती
बाकी कई सितारों की तरह जैसे अर्जुन बिजलानी के लिए भी गोवा पसंदीदा जगहों में से एक है. तो फुर्सत मिलते ही और अनलॉक होते ही वे भी अपने परिवार के साथ गोवा में वेकेशन एन्जॉय करते नज़र आए. अपनी गोवा ट्रिप की फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. ये अलग बात है कि इस ट्रिप के दौरान वे एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए. दरअसल, बीच पर घूमते हुए अचानक उनका पैर दो पत्थरों के बीच में आ गया. इस वजह से उनके पैरों में खिंचाव आ गया है और डॉक्टर ने उन्हें फिलहाल छह हफ्तों के लिए रेस्ट करने की सलाह दी है.
अलीबाग में रिजॉर्ट में निया पूल पार्टी एन्जॉय करती नज़र आईं
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का हाल ही में बर्थडे था. बर्थडे सेलिब्रेट करने और साथ में रिलैक्स करने के लिए वो अपने दोस्तों के साथ अलीबाग के एक रिसॉर्ट में पहुंची थीं. वहां उन्होंने दोस्तों के साथ पूल पार्टी की और खूब डांस भी किया, जिनकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
गोवा ट्रिप पर गए जय भानुशाली-माही विज
फैन्स के चहेते एक्टर जय भानुशाली भी अनलॉक में गोवा गए. उनके साथ उनकी पत्नी माही विज और उनकी बेटी तारा भी थीं. उनके गोवा ट्रिप की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. जय ने वहां से बीच साइड की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह माही और नन्हीं परी तारा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे.
एकता कपूर ने अपनी गर्ल गैंग के साथ रिसॉर्ट में बिताई छुट्टियां
एकता कपूर भी हाल ही में बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर हाल ही में अनीता हसनंदानी, क्रिस्टल डिसूजा और अपने फ्रेंड्स के गैंग के साथ एक खास जगह पर छुट्टियां किसी रिसॉर्ट गई थीं, जिसकी फोटोज भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. हालांकि उनकी इस ट्रिप के सीक्रेट लोकेशन का पता नहीं चल पाया है.
अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी छुट्टी पर
‘ये है मोहब्बतें’ एक्टर अली गोनी भी अपनी सो कॉल्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ हॉलिडे ट्रिप पर गए थे. उनके साथ चारू मेहरा और अरिजीत तनेजा भी नजर आए.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

अपने डूबते करियर को बचाने के लिए और सफलता पाने के लिए कई टीवी कलाकारों ने अपना नाम तक बदल दिया. सफलता पाने के लिए सेलिब्रिटीज़ क्या नहीं करते. फिटनेस, लुक्स, फैशन… हर चीज़ का ध्यान रखते हैं और जब इससे भी बात नहीं बनती, तो सफलता पाने के लिए अपना नाम तक बदल देते हैं. आइए, हम आपको उन टीवी कलाकारों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपना नाम बदला.
अनीता हसनंदानी
ये है मोहब्बतें सीरियल की शगुन यानी अनीता हसनंदानी का नाम पहले नताशा हसनंदानी था. बहुत कम लोगों को ये बात मालूम है. दरअसल नाम बदलने के पीछे वजह ये थी कि उन्हें लगा, नताशा नाम लोगों को शायद जल्दी याद न रहे, लेकिन अनीता नाम बहुत पॉप्युलर है इसलिए लोग उसे याद रखेंगे. और हुआ भी यही, नताशा हसनंदानी जब से अनीता हसनंदानी बनीं, तब से उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई. ये है मोहब्बतें सीरियल की शगुन यानी अनीता हसनंदानी आज घर-घर में मशहूर हैं.
रश्मि देसाई
उतरन सीरियल की तपस्या यानी रश्मि देसाई को इस शो ने घर-घर की चहेती बना दिया, लेकिन बहुत कम लोगों को ये बात मालूम है कि रश्मि देसाई का असली नाम दिव्या देसाई था. आपको जानकर हैरानी होगी कि रश्मि देसाई का नाम उनकी मां ने बदला है. रश्मि की मां ने एक प्रोफेशनल न्यूमरोलाॅजिस्ट के कहने पर उनका बदल दिया और इस तरह दिव्या देसाई बन गई रश्मि देसाई. रश्मि देसाई ने उतरन सीरियल के आलावा दिल से दिल तक, झलक दिखला जा, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी, नच बलिए, बिग बॉस जैसे शो में काम किया है. रश्मि देसाई का ये बदला हुआ नाम उनके लिए लकी साबित हुआ और आज रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री का एक सफल चेहरा हैं.
करण वीर वोहरा
करण वीर वोहरा ने अपने करियर की शुरुआत ‘कसौटी ज़िंदगी की’ सीरियल से की. इसके अलावा करण वीर वोहरा ने दिल से दी दुआ, सौभाग्यवती भव, शरारत, नागिन 2, क़ुबूल है आदि शो में भी काम किया है. लेकिन क्या आपको करण वीर वोहरा का असली नाम पता है? करण वीर वोहरा का जन्म राजस्थान के जोधपुर में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था. करण वीर वोहरा के दादाजी ने उनका नाम मनोज वोहरा रखा था, क्योंकि वे एक्टर मनोज कुमार से काफी प्रभावित थे और चाहते थे कि उनका पोता भी बड़ा होकर मनोज कुमार जैसा बने. फिर जब करण वीर वोहरा ने ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की, तो कुछ प्रोफेशनल कारणों से उन्होंने अपना नाम मनोज वोहरा से बदल कर करण वीर वोहरा कर लिया. ये नाम उनके लिए लकी साबित हुआ और करण वीर वोहरा टीवी इंडस्ट्री के स्टार बन गए.
दलजीत कौर
कुलवधू, इस प्यार को क्या नाम दूं, काला टीका, नच बलिए, बिग बॉस जैसे शोज़ में काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपना नाम बदल कर दीपा कर लिया है. दलजीत कौर ने कहा, “मेरा नाम बदलने का श्रेय मेरी मां को जाता है.” दलजीत की मां को लगता था कि उनका नाम बोलने में थोड़ा मुश्किल है और किसी की ज़ुबान पर नहीं चढ़ता, इसलिए उन्होंने दलजीत का नाम बदल दिया. दरअसल, दलजीत कौर को घर में सब दीपा बुलाते थे, इसलिए उनका नाम बदलकर दीपा कौर कर दिया गया. दलजीत कौर ने अपना नाम बदले जाने की खबर इंस्टाग्राम पर खुद दी.
निया शर्मा
एक हाज़ारों में मेरी बहना है, काली, जमाई राजा, इश्क़ में मरजावां, खतरों के खिलाड़ी, नागिन जैसे शोज़ में काम कर चुकी निया शर्मा आज टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि निया शर्मा का असली नाम नेहा शर्मा है. निया शर्मा को अपना नाम कॉमन लगता था इसलिए उन्होंने अपना नेहा शर्मा से बदलकर निया शर्मा कर दिया. निया शर्मा का ये स्टाइलिश नाम उनके लिए लकी साबित हुआ और वो सफल व मशहूर हो गई हैं.
रिद्धिमा तिवारी
दो दिल एक जान, ससुराल गेंदा फूल, गुलाम जैसे शोज़ में काम कर चुकी रिद्धिमा तिवारी ने अपना नाम श्वेता तिवारी से बदलकर रिद्धिमा तिवारी कर दिया. रिद्धिमा के अनुसार, उनके स्ट्रगलिंग दिनों में अपने नाम श्वेता तिवारी के कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था. श्वेता तिवारी नाम काफी काॅमन था और दूसरी एक्ट्रेस से भी उनका नाम मिलता था, इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलने का फैसला किया. रिद्धिमा तिवारी ने अपना नाम बदलने के लिए अपने गुरु से सलाह ली और न्यूमरोलॉजी का भी सहारा लिया. रिद्धिमा तिवारी का ये बदला हुआ नाम उनके लिए लकी साबित हुआ और उन्हें सफलता दिलाने में भी सहायक साबित हुआ.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

लॉकडाउन का असर और फाइनेंसियल प्रॉब्लम अब तक आम लोगों पर तो दिख ही रहा था, अब टीवी सेलेब्स पर भी लॉकडाउन की मार पड़ने लगी है. कुछ के हाथ से तो कई बड़े प्रोजेक्ट निकल भी गए हैं और फिलहाल वो बेरोजगार हो गए हैं. आइए जानते हैं लॉकडाउन ने किन टीवी सेलेब्स से काम छीन लिया है.
जेनिफर विंगेट
लॉकडाउन का सबसे पहले साइड इफ़ेक्ट झेलना पड़ा है जेनिफर को. टीवी की दुनिया में बेशुमार पॉपुलर्टी बटोर चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर इन दिनों ‘बेहद 2’ में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत रही थीं, लेकिन अब खबर आई है कि ‘बेहद 2’ को बन्द किया जा रहा है और इस बारे में जेनिफर को इन्फॉर्म भी कर दिया गया है. फिलहाल जेनिफर के पास यही एक सीरियल था, अब उसके बन्द हो जाने से ज़ाहिर है वो बेरोजगार हो गई हैं.
रश्मि देसाई
बिग बॉस 13 के बाद रश्मि की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें ‘नागिन 4’ में लिया गया था, जिसमें वो शलाका का रोल कर रही थीं, लेकिन अब उन्हें शो से हटा दिया गया है और इस बारे में उन्हें इन्फॉर्म भी कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार चैनल और प्रोड्यूसर्स बजट को कम करना चाहते हैं, क्योंकि फिलहाल बाजार की हालत खराब है और रश्मि काफी महंगी एक्ट्रेस थीं। इसलिए उनके किरदार को खत्म का फैसला लिया गया है. यानी अब रश्मि भी बेरोजगार हो गई हैं.
निया शर्मा
निया शर्मा ‘नागिन 4’ में लीड रोल कर रही थीं, लेकिन एकता कपूर ने फिलहाल उनको भी गुडबाय बोल दिया है. मेकर्स का कहना है कि फिलहाल वो इतने बड़े कलाकारों की फीस एफोर्ड नहीं कर सकते. ‘नागिन’ के चौथे सीजन से रश्मि देसाई और निया शर्मा के अलावा विजयेंद्र कुमेरिया जैसे बड़े कलाकारों को भी बाहर कर दिया गया है. इसका कारण निर्माताओं को लॉकडाउन के दौरान पैदा हुआ भारी नुकसान बताया जा रहा है.
मोनालिसा
मोनालिसा फिलहाल ‘नज़र 2’ में नज़र आ रही थीं और इस सीरियल से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी भी मिली थी, लेकिन लॉकडाउन का हवाला देते हुए निर्माताओं ने फिलहाल ये शो बन्द करने का एलान किया है. अब चूंकि मोनालिसा के पास फिलहाल यही एक शो था, तो वो भी मुश्किल में पड़ गई हैं.
अशनूर कौर अशनूर कौर का पॉपुलर टीवी शो ‘पटियाला बेब्स’ भी लॉकडाउन का शिकार हो गया है. इसके प्रोड्यूसर्स ने भी इसे बन्द करने का अनाउंसमेन्ट कर दिया है और अशनूर के पास फिलहाल कोई काम नहीं है. |
‘गुड्डन- तुमसे ना हो पाएगा’ शो के स्टार्स को भी मिली छुट्टी
टीवी शो ‘गुड्डन- तुमसे ना हो पाएगा’ के कई कलाकारों के भी शो से बाहर होने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन के बाद जब यह शो शुरू होगा, तब इस शो में 20 साल का लीप लेने का प्लान कर रहे हैं. इस वजह से अब तक इस शो का हिस्सा रहे ज्यादातर कलाकार इस शो से बाहर कर दिए जाएंगे. पता चला है कि निर्माताओं ने इस शो के कलाकार कनिका मन और दलजीत सौंध को छोड़कर बाकी सभी कलाकारों को बाहर करने का फैसला किया है. बाहर हुए कलाकारों में मुख्य रोल निभाने वाले निशांत मलकानी भी शामिल हैं.
बेरोजगारी का स्ट्रेस ले चुका है दो लोगों की जान
लॉकडाउन के दौरान पैदा हुए मानसिक तनाव से अब तक दो टीवी स्टार्स सुसाइड कर चुके हैं. पहले एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने लॉकडाउन की वजह से डिप्रेस्ड होकर आत्महत्या कर ली थी और पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान पैदा हुआ मानसिक तनाव टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता की जान भी ले चुका है. लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी की समस्या से तंग आकर उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.