- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Nusrat Jahan
Home » Nusrat Jahan

डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ (Kaali) के पोस्टर पर खूब बवाल मचा हुआ है. फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की इस फिल्म के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते और एक हाथ में LGBTQ का झंडा लिए दिखाया गया है. इस पोस्टर के रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर घमासान (Kaali Poster Controversy) मचा हुआ है. लीना के खिलाफ धार्मिक भावना को आहत करते हुए मामला भी दर्ज हुआ है. बात इतनी बढ़ गई कि कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने भी इस मामले पर बयान जारी कर दिया है.
और अब एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की एमपी नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने भी इस विवाद पर रिएक्शन दिया है और कहा है कि धर्म को बेचने वाली चीज नहीं बनाना चाहिए. उनका कहना है कि किसी की भी धार्मिक भावना को आहत नहीं करना चाहिए.
क्यों हो रहा है विवाद?
फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ का पोस्टर रिलीज़ किया है. इस पोस्टर में एक लड़की मां काली के भेष में नजर आ रही है, जिसके चार हाथ हैं. एक हाथ से वो सिगरेट पी रही है, वहीं एक हाथ में उसने एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा लिया हुआ है. मां काली को सिगरेट पीते हुए इस तरह दिखाए जाने पर लोग भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर घमासान मच गया है. यूजर्स लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए लीना को अरेस्ट करने तक की मांग कर रहे हैं.
नुसरत ने क्या कहा?
पोस्टर को लेकर हो रहे हंगामे के बीच नुसरत जहा ने भी इस विवाद पर एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत की. उन्होंने कहा, “धर्म को बीच में मत लाओ. इसे बेचने लायक मत बनाओ. ड्राइंग रूम में बैठकर सारी मसालेदार स्टोरी को देखना बहुत आसान होता है. मैंने हमेशा क्रिएटिविटी को अलग से सपोर्ट किया है. व्यक्तित्व को अलग सपोर्ट किया है, लेकिन मेरा ये भी मानना है कि धार्मिक भावनाएं आहत नहीं की जा सकतीं.”
क्रिएटिविटी और धर्म को अलग रखो
नुसरत ने आगे कहा कि इस तरह का पोस्टर बिल्कुल गलत है, इस तरह किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाना, ऐसे पोस्टर्स के जरिए देवी-देवताओं के साथ खिलवाड़ करना सरासर गलत है. “मैं किसी की धार्मिक भावना आहत नहीं कर सकती, क्योंकि मैं अपने धर्म को अपने तरीके से फॉलो करती हूं. अगर आप क्रिएटिवली कुछ कर रहे हैं, तो उसकी जिम्मेदारी बॉडी है. मैं नहीं कहूंगी कि आप सही हो या गलत, लेकिन मैं क्रिएटिविटी और धर्म को अलग रखती हूं और यही ठीक है.”
खुद भी इस तरह के धार्मिक विवाद में फंस चुकी हैं
नुसरत खुद भी 2 साल पहले इसी तरह के विवाद को जन्म दे चुकी हैं. दो साल पहले उन्होंने मां दुर्गा की तरह ड्रेस पहनकर एक स्पेशल फोटोशूट कराया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसकी वजह से काफी हंगामा भी मचा था. इस वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था.

पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद और बंगाली फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस नुसरत जहां अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ राजनीति में अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं, फिर चाहे वो पति निखिल जैन से अलग होना हो, प्रेग्नेंसी हो या फिर यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप से जुड़ी कोई बात हो. नुसरत अक्सर मीडिया की हेडलाइन में आ ही जाती हैं. एक बार फिर से एक्ट्रेस अपनी नाक की सर्जरी को लेकर चर्चा में आ गई हैं. हालांकि नुसरत जहां ने डिलीवरी के बाद आए बदलाव को लेकर खुलकर बात की है और नोज़ सर्जरी को लेकर उन्होंने क्या कहा, चलिए जानते हैं.
साल 2021 बंगाल की टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां के लिए कई मायनों में खास रहा. एक ओर जहां उन्होंने अपने पति निखिल जैन से अलगाव कर लिया तो वहीं अगस्त महीने में एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया. नुसरत ने अपने लाड़ले का नाम यीशान रखा है. सोशल मीडिया पर भी नुसरत अक्सर अपने बेटे की खूबसूरत झलकियां शेयर करती रहती हैं. मदरहुड पीरियड को एन्जॉय करने के साथ ही एक्ट्रेस यश दासगुप्ता के साथ अपनी खुशहाल ज़िंदगी बिता रही हैं. हालांकि प्रेग्नेंसी के चलते एक्ट्रेस की बॉडी में कई बदलाव आए हैं, जिनके बारे में उन्होंने खुलकर बात की है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया है कि डिलीवरी के बाद उन्होंने मानसिक और शारीरिक तौर पर कैसा महसूस किया. यह भी पढ़ें: निखिल जैन से अपनी विवादित शादी को लेकर नुसरत जहां ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे हर तरह से सिर्फ गलत ही दिखाया गया (Nusrat Jahan Breaks Her Silence About Her Controversial Marriage With Nikhil Jain, said- I was Only Shown Wrong in Every Way)
इश्क एफएम यूट्यूब पर एक्ट्रेस ने अपनी नोज़ सर्जरी की खबरों की सच्चाई बताते हुए कहा कि उनकी नाक का साइज़ इसलिए बढ़ गया है, क्योंकि डिलीवरी के बाद उनके अंदर कई हार्मोनल चेंजेस आए हैं. नुसरत की मानें तो उन्होंने कोई नोज़ सर्जरी नहीं कराई है और हार्मोनल बदलाव के कारण ही उनकी नाक का साइज़ थोड़ा बदल गया है. इसके अलावा बॉडी में आए बदलाव के लेकर एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पैरों में सूजन आई रहती है, उनकी बॉडी दो रंगों में आ चुकी है, यहां तक कि उन्हें खुद की बॉडी कई बार जेब्रा की तरह दिखाई देती है. हालांकि बेटे के जन्म के बाद से वो धीरे-धीरे अपने पुराने लुक में वापस आ रही हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत भी कर रही हैं.
अपनी प्रेग्नेंसी पर बात करते हुए नुसरत ने कहा कि मदरहुड पीरियड में आना मेरी लाइफ के सबसे बोल्ड फैसलों में से एक रहा है. उनका मानना है कि इसे लेकर उन्होंने कोई गलती नहीं की है, क्योंकि ये उनकी ज़िंदगी है और उन्हें अपने बारे में सोचने और फैसले करने का पूरा हक है. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने इसके लिए लंबे समय से इसलिए बात नहीं की थी, क्योंकि वो शांति चाहती थीं. नुसरत ने कहा कि मैं एक सिंगल मदर नहीं हूं, जैसे हर बच्चे के माता-पिता होते हैं, वैसे ही मेरे बच्चे के भी माता-पिता हैं. यह भी पढ़ें: नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता के साथ कराया रोमांटिक फोटोशूट, यश की गोद में बैठी आईं नज़र (Nusrat Jahan-Yash Dasgupta’s latest romantic photoshoot goes viral, Nusrat is seen Sitting on Yash’s Lap)
अपनी पर्सनल लाइफ और मां बनने को लेकर खबरों में रहने वाली नुसरत जहां अब यश दासगुप्ता के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर ओपन हो रही हैं. कुछ समय पहले वो यश दासगुप्ता के साथ कश्मीर की हसीन वादियों में पहुंची थीं और उनके इस वेकेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई थीं. वहीं अगर बात करें नुसरत जहां के वर्कफ्रंट की तो वो फिलहाल टीएमसी से एमपी हैं. वो कई सारी बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

बंगाली फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. निखिल जैन से शादी, फिर प्रेग्नेंसी और एक्टर यश दासगुप्ता के साथ अपने अफेयर को लेकर नुसरत जहां लंबे समय से मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं. अब एक बार फिर से एक्ट्रेस लाइमलाइट में आ गई हैं. इस बार उन्होंने निखिल जैन के साथ विवादित शादी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि मुझे हर तरह से सिर्फ गलत ही दिखाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निखिल जैन ने न शादी पर कोई खर्च किया और न ही होटल का बिल भरा. एक्ट्रेन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी और निखिल जैन को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं.
इससे पहले आपको बता दें कि जून 2019 में निखिल के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद नुसरत नवंबर महीने में उनसे अलग हो गई थीं, जिसके बाद वो अपनी प्रेग्नेंसी और अफेयर की खबरों के चलते लाइमलाइट रहीं, फिर अगस्त महीने में बेटे को जन्म दिया. उनके बच्चे को यश दासगुप्ता ने पिता के तौर पर अपना नाम दिया है. अब अपनी विवादित शादी पर चुप्पी तोड़ते हुए इंटरव्यू में नुसरत ने कहा कि निखिल जैन ने शादी के लिए पैसे तक नहीं खर्च किए और न ही होटल का बिल भरा था. मैं ईमानदार हूं और मुझे कुछ भी कहने की ज़रूरत नहीं है. मुझे ही इस मामले में हर तरह से सिर्फ गलत ही दिखाया गया, लेकिन मैंने अब सारी बातें साफ कर दी है. यह भी पढ़ें: नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता के साथ कराया रोमांटिक फोटोशूट, यश की गोद में बैठी आईं नज़र (Nusrat Jahan-Yash Dasgupta’s latest romantic photoshoot goes viral, Nusrat is seen Sitting on Yash’s Lap)
इस दौरान नुसरत जहां ने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि दूसरों को बदनाम करना और गलत साबित करना बहुत आसान होता है. मैंने इस पूरे विवाद में कभी भी किसी के लिए कोई गलत बात नहीं की. अपनी कंट्रोवर्शियल मैरिज पर खुलकर बात करने के अलावा उन्होंने अपने राजनीतिक करियर को लेकर कहा कि वो नवंबर में संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेंगी. इससे पहले भी एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने साफ तौर पर कहा था कि मेरी निजी ज़िंदगी से जुड़े मामले पब्लिक के लिए नहीं है, इसलिए मैं अपनी शादी और रिलेशनशिप को लेकर चल रही अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती.
ज्ञात हो कि जब नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई थी, तो लोगों को उनके प्रेग्नेंट होने से ज्यादा हैरानी उनके पति निखिल जैन के बयान को लेकर हुई थी. नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी की खबरों पर निखिल जैन ने कहा था कि ये बच्चा उनका नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वो 6 महीने से भी ज्यादा समय से अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं, ऐसे में यह बच्चा भला उनका कैसे हो सकता है? पति निखिल जैन से अलग होने के बाद नुसरत और यश दासगुप्ता के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियां बनीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने शादी कर ली है और ईशान इन दोनों की संतान है. यह भी पढ़ें: ‘बच्चे के पिता को पता है…’ नुसरत जहां से पूछा गया कि उनके बच्चे का पिता कौन है, तो भड़कते हुए एक्ट्रेस ने दिया ऐसा गोलमोल जवाब कि सब दंग रह गए! (Baby’s Father Knows He Is The Father, Nusrat Jahan Responses To Media Questioning About Father Of Her Baby)
गौरतलब है कि नुसरत जहां ने तुर्की के बॉडरम टाउन में 19 जून 2019 को बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ शादी की थी. दोनों की शादी हिंदू, मुस्लिम और ईसाई धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी. हालांकि शादी के बाद दोनों के रिलेशनशिप में जब अनबन की खबरें सामने आईं, तब नुसरत जहां ने इस शादी को अवैध बता दिया था. एक्ट्रेस ने बयान जारी कर कहा था कि एक विदेशी भूमि पर शादी होने की वजह से तुर्की मैरिज रेगुलेशन के मुताबिक ये शादी अवैध है. यह शादी दो मजहब के लोगों के बीच हुई थी, जिसके चलते इसे भारत में वैधानिक मान्यता देने की ज़रूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसलिए यह शादी अमान्य है.

टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां जबसे लाइक लाइट में आई हैं वो अपनी खूबसूरती से भी ज़्यादा पर्सनल लाइफ़ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. पति निखिल जैन से अलगाव और अपनी शादी को अमान्य कहने पर नुसरत खबरों में आई. निखिल और नुसरत की शादी तुर्की में हुई थी लेकिन जब नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबरें आई तब निखिल ने कहा कि वो दोनों लंबे अरसे से अलग रह रहे हैं और ऐसे में वो बच्चा निखिल का हो ही नहीं सकता, निखिल ने ये तक कहा कि उनको नुसरत की प्रेग्नेंसी की जानकारी तक नहीं है.
इन खबरों के बाद ये खबर भी आई कि नुसरत और बांग्ला एक्टर यश दासगुप्ता के बीच काफ़ी नज़दीकियां हैं और दोनों का अफ़ेयर चल रहा है.
इसी बीच पिछले महीने नुसरत ने एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम ईशान रखा, लेकिन तभी से लोगों में ये जानने की उत्सुकता है कि आख़िर बच्चे का पिता कौन है? एक्ट्रेस ने पहले भी इस सवाल के जवाब में यही कहा था कि वो सिंगल पैरेंट है तो क्या ज़रूरत है बच्चे के पिता का नाम बताने की. लेकिन ये सवाल नुसरत का पीछा नहीं छोड़ रहा और हाल ही में नुसरत को कोलकाता में एक इवेंट में स्पॉट किया गया जहां मीडिया ने उनसे फिर वही प्रश्न किया कि बच्चे के पिता का नाम क्या गई?
नुसरत ने इस सवाल पर कहा कि ये बेकार का सवाल है, किसी भी महिला से ये पूछना कि उसके बच्चे का पिता कौन है उसके चरित्र पर काला धब्बा लगाने जैसा है. बच्चे के पिता जानते हैं कि वो इस बच्चे के पिता हैं और हम साथ मिलकर अपने बच्चे की अच्छी परवरिश कर रहे हैं. यश और मैं साथ में अच्छा वक़्त बिता रहे हैं.
नुसरत से इसके बाद पूछा गया कि वो बेटे का चेहरा कब सबको दिखायेंगी तो एक्ट्रेस ने कहा कि ये तो आप उसके पापा से ही पूछिए, वो इसका चेहरा किसी को दिखाने नहीं देते.
बता दें कि नुसरत की डिलीवरी की खबर यश ने ही दी थी और सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए बच्चे और नुसरत के स्वस्थ होने की जानकारी भी यश ने ही दी थी, ऐसे में लोग ये क़यास लगा रहे हैं कि ये बेबी यश का हो सकता है क्योंकि निखिल पहले ही बच्चे का पिता होने से इंकार कर चुके थे.
हालाँकि नुसरत ने न तो यश के साथ अपने रिश्ते और अफ़ेयर पर और न ही यश के बच्चे का पिता होने पर कुछ भी कहा है!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी की सांसद नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन से अलग होने व शादी में अनबन की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसके बावजूद प्रेग्नेंट नुसरत जहां फैन्स का मनोरंजन करने के लिए लगातार सोशल मीडिया पर नए-नए पोस्ट शेयर कर रही हैं. हाल ही में नुसरत जहां ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी फोटोज़ शेयर की थीं और अब एक्ट्रेस ने अपने हॉट फोटोशूट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो स्विमिंग पूल में अपनी बोल्ड अदाओं से आग लगाती नज़र आ रही हैं. जी हां, प्रेग्नेंट नुसरत जहां ने स्विमिंग पूल में हाल ही में हॉट फोटोशूट कराया है और अपनी कातिलाना अदाओं से कहर बरपाती दिख रही हैं.
नुसरत जहां ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका बोल्ड और हॉट अंदाज़ देखते ही बन रहा है. स्विमिंग पूल के भीतर ब्लू एंड ब्लैक कलर के आउटफिट में उनका बोल्ड अंदाज़ फैन्स को मदहोश कर रहा है. वीडियो में नुसरत जहां कैमरे के लिए अलग-अलग तरह के पोज़ करती दिख रही हैं. स्विमिंग पूल के भीतर भीगी हुई नुसरत जहां के बोल्ड अंदाज़ को देख उनके फैन्स की बेकरारी बढ़ रही है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
पति निखिल जैन से अलग रह रहीं नुसरत जहां अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं. प्रेग्नेंसी में स्विमिंग पूल में उतरीं नुसरत कैमरे की ओर देखते हुए ग्लैमरस पोज़ दे रही हैं. उन्होंने इस फोटोशूट के लिए हैवी मेकअप किया है और अपनी आंखों को स्मोकी लुक दिया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ‘कोई रिस्क नहीं, कोई स्टोरी नहीं.’ उनका यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
हॉट फोटोशूट के वीडियो को शेयर करने के अलावा नुसरत ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो साड़ी पहने हुए नज़र आ रही हैं. इस पोस्ट में वो कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स को प्रमोट करती नज़र आ रही हैं. नुसरत ने सोमवार को यह तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो साड़ी पहने हुए हैं और गर्भनिरोधक गोली का प्रचार कर रही हैं. हालांकि नुसरत ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया, लेकिन उन्होंने इस महीने की शुरुआत में अपनी एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उनका बेबी बंप साफ तौर पर नज़र आ रहा था.
गौरतलब है कि नुसरत जहां ने साल 2019 में टर्की के बोडरम में बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी ने मीडिया में काफी सुर्खियां भी बटोरी, लेकिन शादी के महज दो साल के भीतर ही दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी में कड़वाहट आने लगी. शादी में आए तनाव के कारण दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं. जब उनकी शादी में चल रहे तनाव की खबरें मीडिया में आई तो नुसरत ने अपने बयान में कहा कि निखिल के साथ उनकी शादी रजिस्टर्ड ही नहीं है, इसलिए यह शादी अमान्य है और ऐसे में तलाक का कोई सवाल ही नहीं उठता है.

एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर काफ़ी सुर्ख़ियों में हैं. नुसरत ने अपनी शादी को अमान्य बताकर सबको चौंका दिया था और साथ ही ये खबर भी आई कि नुसरत मां बननेवाली हैं. इसके बाद लोग लगातार नुसरत से सवाल कर रहे हैं. यहां तक कि निखिल जैन ने भी कहा कि उनको नुसरत की प्रेग्नेंसी की कोई खबर नहीं और चूंकी वो दोनों पिछले कई महीनों से अलग रह रहे हैं तो ये बच्चा उनका नहीं.
अपनी निजी ज़िंदगी में इतनी उथल-पुथल के बाद भी नुसरत सोशल मिडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपने बेबी बंप की तस्वीरें भी कुछ समय पहले पोस्ट की थीं…
लेकिन अब जिस बात को लेकर वो ट्रोल हो रही हैं उसकी वजह ये है कि कुछ रोज़ पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर उनके द्वारा किए गए एक एड की पिक्चर पोस्ट की है. यह एड गर्भ निरोधक गोली का है. इस एड की तस्वीर में नुसरत ने साड़ी पहनी हुई है, माथे पे बिंदी है और मांग में सिंदूर भरा है. बस इसी को देख लोगों का ग़ुस्सा भड़क गया.
कुछ लोगों ने उन पर सिंदूर के अपमान का आरोप लगाया तो कुछ ने कहा कि ये भावनाओं से खिलवाड़ है.
एक यूज़र ने लिखा कि सिंदूर लगा कि किस दुःख में सिंदूर लगा रखा है, किसी ने कहा कि जब शादी अमान्य है तो सिंदूर लगाकर ढोंग क्यों कर रही हो… लोग ये भी कह रहे हैं कि तुमने तो कहा था कि तुम शादीशुदा नहीं हो, तो अब ये सिंदूर क्यों?
ट्रोल्स का कहना है कि इस तरह तुमने सिंदूर का अपमान व हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया है… दरअसल नुसरत तभी से लोगों के निशाने पर हैं जबसे उन्होंने ये कहा कि भारत में उनकी शादी अमान्य है.
नुसरत ने निखिल से साल 2019 में तुर्की में शादी की थी, लेकिन पश्चिम बंगाल के चुनाव के वक़्त उनका नाम बंगाली फ़िल्मों के अभिनेता व बीजेपी नेता यश दासगुप्ता के साथ जुड़ा और उनके अफ़ेयर की चर्चा काफ़ी हुई. फ़िलहाल नुसरत और निखिल की शादी टूटने के कगार पर है और इसीलिए लोगों का कहना है कि जब शादी को मानती ही नहीं तो सिंदूर लगा के ड्रामा क्यों कर रही है नुसरत, आख़िर वो साबित क्या करना चाहती है!
नुसरत ने अपने इंस्टा से पति निखिल जैन संग जो भी तस्वीरें थीं वो भी डिलीट कर दी हैं और अब वो जो भी पिक्चर्स शेयर करती हैं उनमें न तो उनकी मांग में सिंदूर नज़र आटा है और न ही वो शादीशुदा लगती हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

खूबसूरत बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी की सांसद नुसरत जहां इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर लाइमलाइट में हैं. जी हां, खबर है कि नुसरत जहां प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं, लेकिन अभी तक इस बारे में नुसरत या उनकी टीम की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. इस बीच सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तो यह है कि उनके पति निखिल जैन का कहना है कि वो पिछले 6 महीने से अलग रह रहे हैं, ऐसे में यह बच्चा उनका कैसे हो सकता है? पति की इस प्रतिक्रिया के बाद प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच नुसरत जहां ने बड़ा बया दिया है. एक्ट्रेस ने अपने पति निखिल जैन संग अपनी शादी को ही अवैध बता दिया है.
नुसरत जहां ने बकायदा एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने पति निखिल जैन संग अपनी शादी को अवैध बताया है. नुसरत का कहना है कि निखिल जैन के साथ उनकी शादी कभी वैध थी ही नहीं, क्योंकि भारत में एक अंतरधार्मिक विवाह को विशेष विवाह अधिनियम के तहत मान्यता प्राप्त करने की ज़रूरत होती है, जो हमनें नहीं कराया था. यह शादी कानूनी, वैध और टिकाऊ नहीं था, लिहाजा इसमें तलाक का कोई सवाल ही नहीं है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि हम काफी पहले अलग हो गए थे, लेकिन मैंने इस मसले पर बात नहीं की, क्योंकि मैं अपनी निजी ज़िंदगी को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार, नुसरत का कहना है कि एक विदेशी ज़मीन पर होने के कारण और तुर्की मैरिज रेगुलेशन के तहत यह शादी अमान्य है. यह अंतरधार्मिक विवाह था, इसे विशेष विवाह अधिनियम के तहत मान्यता की आवश्यकता है, जो नहीं हुआ. कोर्ट ऑफ लॉ के अनुसार, यह शादी नहीं बल्कि रिलेशनशिप/लिव-इन है. ऐसे में तलाक का सवाल ही नहीं उठता है.
Thus the question of divorce does not arise. Our separation happened long back, but I did not speak about it as I intended to keep my private life to myself: TMC MP Nusrat Jahan issues a statement pic.twitter.com/9fWBy3KvJH
— ANI (@ANI) June 9, 2021
हिंदुस्तान टाइम्स बांग्ला की एक रिपोर्ट के अनुसार, नुसरत जहां 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं. इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में उनके ससुराल और पति निखिल को जानकारी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि कपल की शादी टूटने की कगार पर है. वहीं नुसरत के पति निखिल का कहना है कि नुसरत पिछले साल दिसंबर से उनका घर छोड़कर अपने माता-पिता के साथ बालीगंज वाले घर में रह रही हैं और तब से वो अपनी पत्नी से नहीं मिले हैं. ऐसे में ये बच्चा उनका कैसे हो सकता है?
उधर, खबरों की मानें तो नुसरत जहां बंगाल चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रहे एक्टर यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों की मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी, जिसके बाद से दोनों को अक्सर एक-दूजे के साथ स्पॉट किया जाने लगा. आपको बता दें कि नुसरत जहां ने तुर्की के बॉडरम टाउन बिज़नेसमैन निखिल जैन से 19 जून 2019 में शादी की थी. कपल ने हिंदू, मुस्लिम और ईसाई धर्म के रीति-रिवाजों के हिसाब से शादी की थी. निखिल जैन का कोलकाता में टेक्सटाइल का कारोबार है और नुसरत उनकी टेक्सटाइल चेन की ब्रांड एंबेसडर भी हैं.
आपको बता दें कि गैर मुस्लिम शख्स से शादी करने पर नुसरत को काफी विवादों का सामना भी करना पड़ा था. उनके खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने फतवा जारी कर दिया था और इस शादी को इस्लाम के खिलाफ बताया था. इतना ही नहीं उन्होंने नुसरत की शादी और उनके द्वारा मंगलसूत्र पहनने को भी गलत करार दिया था.
बंगाली एक्ट्रेस के तौर पर मशहूर नुसरत जहां ने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की तरफ से चुनाव लड़ा था और बशीरहाट सीट से उन्हें करीब 3.5 लाख वोटों से जीत मिली थी. सांसद बनने पर नुसरत ने बंगाली भाषा में लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण की थी.
उनके फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2011 में आई बांग्ला फिल्म ‘शोत्रु’ से की थी. इसके बाद उन्हें ‘खोका 420’, ‘खिलाड़ी’, ‘योद्धा: द वॉरियर’, ‘जमाई 420’, ‘केलोर कीर्ति’, ‘लव एक्सप्रेस’, ‘क्रिसक्रॉस’ और ‘नकाब’ जैसी कई फिल्मों में देखा जा चुका है.