- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
oscars paid tribute
Home » oscars paid tribute

बॉलीवुड इंडस्ट्री ने हाल ही में श्रीदेवी (Sridevi) और शशि कपूर (Shashi Kapoor) जैसे दो दिग्गज कलाकारों को खोया है. सिनेमा जगत के साथ-साथ लाखों-करोड़ों फैंस इन दोनों सितारों के योगदान को कभी नहीं भूला पाएंगे. सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री ने ही इन दोनों सितारों को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित नहीं की है बल्कि हॉलीवुड ने भी इन दोनों दिग्गज सितारों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
दरअसल हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर पुरस्कार समारोह के दौरान मेमोरियम सेक्शन में बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता शशि कपूर और अभिनेत्री श्रीदेवी को भी याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. शशि कपूर भारत के उन चंद सितारों में से एक रहे हैं जिन्होंने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी काम किया है. बता दें कि पिछले साल शशि कपूर का निधन हुआ था जबकि इसी साल कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री ने श्रीदेवी को खोया है.
वहीं विद्या बालन ने ट्वीट किया है कि ऑस्कर ने हमारी प्यारी श्रीदेवी को याद किया है और उनकी विरासत हमेशा ज़िंदा रहेगी, दूसरी तरफ अभिनेता वरुण धवन ने भी श्रीदेवी और शशि कपूर को ऑस्कर में याद किए जाने को लेकर ट्वीट किया है.
The Oscars paid tribute to our beloved Sridevi…#YourLegacyLivesOn
— vidya balan (@vidya_balan) March 5, 2018
So amazing to see the #oscars pay respect to #shashikapoor and #sridevi #Oscar90
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) March 5, 2018
यह भी पढ़ें: रामेश्वरम में बोनी कपूर ने जाह्नवी और ख़ुशी के साथ श्रीदेवी की अस्थियाँ कीं विसर्जित