- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Outfit
Home » Outfit

सुर्ख़ रंग गुलाब का, सुर्ख़ रंग प्यार का, सुर्ख़ रंग सिंदूर के ऐतबार का, सुर्ख़ रंग बहार का… लाल रंग अपने आप में बहुत कुछ कहता है. कहते हैं यह रंग आत्मविश्वास का प्रतीक है. इसको कैरी करना सबके बस की बात नहीं. रेड कलर बोल्ड माना जाता है, यह ऊर्जा का भी प्रतीक है, यही वजह है कि इसको पहनने वाले लोग भी उसी तरह के व्यक्तित्व के धनी होते हैं जिस तरह की खूबियां इस रंग में होती है.
यहां हम उन टीवी एक्ट्रेसेस की बात करेंगे जो इस रंग को बेहद शालीनता और आत्मविश्वास के साथ पहनती हैं और लगती हैं बला की हसीन.
अनीता हसनंदानी
निया शर्मा
सुरभि ज्योति
जेनिफ़र विंगेट
अवनीत कौर
हिना ख़ान
दिव्यांका त्रिपाठी
करिश्मा तन्ना

मुहब्बत बरसा देना तू… सेलिब्रेट सेल्फ लव! इस वैलेंटाइन लेसी लुक के साथ करें अपना डे स्टार्ट! (Valentine’s Day: Celebrate Self Love)
गुलाबों की महक, चॉकलेट्स का टेस्ट और वादियों में गूंजता मुहब्बत का एहसास… जी हां, वैलेंटाइन्स डे होता ही है ख़ास! तो आप इस दिन के लिए क्या ख़ास कर रही हैं? प्यार का मतलब स़िर्फ किसी और को गिफ्ट या ट्रीट देना ही नहीं होता, बल्कि ख़ुद को ख़ास महसूस कराना, ख़ुद को ट्रीट देना और अपने लिए कोई गिफ्ट लेना भी होता है. इस मुहब्बत के सीज़न में क्यों न लेसी लुक अपनाया जाए, क्योंकि लेस डेलीकेट भी होते हैं और ब्यूटीफुल भी.
– डेनिम के साथ लेसी टॉप पहनें. चाहें तो जींस के साथ या फिर डेनिम स्कर्ट के साथ. यह आपको ग्लैमरस लुक देगा.
– स्ट्रेट पैंट के साथ लेस टॉप पहनें.
– आप ऐसा ड्रेस या टॉप भी सिलेक्ट कर सकती हैं, जो कंप्लीट लेसी न होकर स़िर्फ स्लीव्स लेसी हों.
– डेनिम टॉप और शॉर्ट लेसी स्कर्ट के साथ लेगिंग्स पहनें.
– आप आउटरवेयर यानी लेयरिंग में भी लेस ट्राई कर सकती हैं, जैसे- फिटेड स्कर्ट या ड्रेस के साथ लेस कोट या जैकेट.
– पूरे लेसी लुक चाहिए तो लेसी बॉडी कॉन फिटेड शॉर्ट ड्रेस लें या आपकी एलबीडी भी लेसी हो सकती है.
– चाहें तो लेस आउटफिट को प्लेन नॉन लेसी जैकेट के साथ पेयर कर सकती हैं.
– डेनिम जैकेट के साथ भी लेस ड्रेस पहन सकती हैं या फिर फ्रंट ओपन लॉन्ग लेस ड्रेस को जींस के साथ पेयर कर सकती हैं.
लेसी इनरवेयर
– कुछ कैज़ुअल लुक कैरी करना चाहती हैं, तो लेसी इनर वेयर के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.
– लेसी ब्रा को शीयर शर्ट या टॉप के साथ पहन सकती हैं.
– लेसी ब्रा ब्लाउज़ के साथ कोट या जैकेट पहनकर ग्लैमरस लुक ट्राई कर सकती हैं.
– डेनिम स्कर्ट या शॉर्ट लेसी स्कर्ट के साथ लेसी ब्रा ट्राई करें.
– जींस के साथ लेसी ब्रा और ऊपर से सैटिन जैकेट या ब्लेज़र आपको देगा हॉट लुक.
– ज़िवामे ने भी वैलेंटाइन स्पेशल यानी आपके वी डे को ख़ास बनाने के लिए अपने न्यू कलेक्शन में कई ऑप्शन्स शामिल किए हैं, जिसमें उनका व्हिमसिकल एब्स्ट्रक्ट कलेक्शन और मोरोक्कन लेस कलेक्शन रेडी है आपको ख़ास व न्यू लुक देने के लिए.
– लेस न स़िर्फ ब्यूटीफुल लगता है, बल्कि यह आपको सेक्सी और बोल्ड लुक भी देता है.
– आप भी ट्राई करें लेसी आउटफिट्स और इनरवेयर और अपने वॉर्डरोब को चेंज करके इस वैलेंटाइन को ख़ास बनाएं.
– हो सकता है आपके पार्टनर को भी आपका यह नया अंदाज़ पसंद आए और आप दोनों और भी करीब आएं.

हॉट पैंट्स में कहर ढातीं बॉलीवुड हॉटीज़… (Bollywood Hotties In Hot Pants)
बॉलीवुड की हॉट हसीनाएं यूं भी अपने हुस्न से सबको दीवाना बना देती हैं, लेकिन जब उनका हॉट अंदाज़ सामने आता है, तो वो कहर ढाती नज़र आती हैं. देखिए बॉलीवुड हॉटीज़ की ऐसे ही हॉट अंदाज़…
सारा अली खान: स्वीट लुक्सवाली सारा का ऐसा क्यूट और हॉट अंदाज़ कभी-कभार ही नज़र आता है. अक्सर उन्हें वर्कआउट के बाद जिम लुक में क्लिक किया जाता है, जहां वो काफ़ी हॉट और स्मार्ट लुक में रहती हैं.
जाह्नी कपूर: जाह्नी के जिम लुक्स काफ़ी पॉप्युलर हैं, लेकिन इसके बाहर भी वो अपने हॉटनेस का जलवा बिखेरती नज़र आती हैं.
प्रियंका चोपड़ा: जितनी ये टैलेंटेड हैं, उतनी ही हॉट भी.
दिशा पटानी: फिट और हॉट बेब्स का ज़िक्र हो, तो दिशा का नाम चार्ट में काफ़ी ऊपर रहता है. इन्होंने हॉटनेस को भी काफ़ी एलीगेंसी के साथ कैरी किया है.
करीना कपूर खान: अपनी बेहतरीन ड्रेस सेंस के लिए ये पहले से ही मशहूर हैं, पर इसके साथ ही फिटनेस व हॉटनेस की बात हो, तो ये ट्रेंड सेटर हैं.
कृति सैनॉन: कृति जितनी क्यूट हैं, उतनी ही अपनी फिटनेस व हॉट लुक्स के लिए फेमस भी हैं.
कैटरीना कैफ: कैट के क्यूट लुक्स को तो सभी पसंद करते हैं, लेकिन उतना ही उनके हॉट अंदाज़ को भी सराहा गया है.
मलाइका: हॉटनेस की बात हो, तो इनका ज़िक्र बनता ही है. मलाइका के सिज़लिंग लुक्स के चलते वो हर उम्र के लोगों में पॉप्युलर हैं और हॉटनेस के मामले में वो अपने से यंग एक्ट्रेसेस को भी काफ़ी पीछे छोड़ती नज़र आती हैं.
दीपिका पादुकोण: जितना टैलेंट उतना ही ग्लैमर… दीपिका की फिट बॉडी उन्हें हर लुक में ग्लैमरस दिखाती है.

बी पार्टी रेडी… (Be Party Ready)
थोड़ी-सी बारिश, थोड़े-से बादलों के टुकड़े, एक सर्द हवा का झोंका और ढेर सारे जुगनुओं का साया… तुम्हारा ज़िक्र भी
कुछ-कुछ ऐसा ही है… कभी महकती हवा की तरह, कभी बरसती फ़िज़ा की तरह… कभी रंगों से भरे मौसम जैसा, कभी रौशनी के ख़ुमार जैसा… कभी फूलों की तरह, कभी बहार जैसा…
सितारे भी टूटकर तुम्हारे दामन में सिमट आए… चांद से छनकर चांदनी भी तुम्हारे आंचल से लिपट गई… मोतियों का नूर, तुम्हारे शबाब का सुरूर… बेहद दिलकश है तुम्हारे अंदाज़ का ग़ुरूर…सितारे भी टूटकर तुम्हारे दामन में सिमट आए… चांद से छनकर चांदनी भी तुम्हारे आंचल से लिपट गई… मोतियों का नूर, तुम्हारे शबाब का सुरूर… बेहद दिलकश है तुम्हारे अंदाज़ का ग़ुरूर…
जी हां, पार्टी सीज़न है, तो आप भी क्यों पीछे रहें. पार्टीज़ की रौनक़ बनना चाहती हैं, तो सितारों की तरह चमकती रहें, ताकि हर नज़र आप पर ही ठहर जाए.
– जब बात पार्टी की आती है, तो शिमर और ब्लिंग से बेहतर कुछ भी नहीं.प एक टाइम था, जब स़िर्फ गोल्डन या ब्लैक को ही पार्टी ड्रेस माना जाता था, लेकिन अब ट्रेंड बदल गया है.
– आजकल हर कलर में शिमरी ड्रेसेस आ रही हैं. प न स़िर्फ शिमरी ड्रेस आप वेल्वेट भी ट्राई कर सकती हैं, क्योंकि ये देती हैं आपको रॉयल और रिच लुक.
– इन्हें आप ब्लिंग या शिमरी एक्सेसरीज़ के साथ पेयर कर सकती हैं.
– अगर आपने सिंपल, प्लेन ब्लैक ड्रेस पहना है, तो आप उसके साथ गोल्डन सैंडल पहन सकती हैं.
– इसी तरह से अपने हैंडबैग या क्लच को भी पार्टी लुक दें.
– स़िर्फ ब्लिंग या शिमरी ही नहीं, मेटालिक ड्रेसेस भी काफ़ी इन हैं. ये आपको देंगी परफेक्ट पार्टी लुक.
– आप गोल्डन मेटालिक स्कर्ट के साथ पेस्टल कलर का मेटालिक टॉप पेयर करें और न्यूड सैंडल के साथ अपना लुक कंप्लीट करें.
– एक्सेसरीज़ में स़िर्फ गोल्डन ही नहीं आप सिल्वर कलर भी ट्राई कर सकती हैं.
– इसके अलावा गोल्डन गाउन्स या फिर वेल्वेट गाउन्स भी आपको बनाएंगी पार्टी रेडी.
यह भी पढ़ें: पार्टी मेकअप बेसिक्स (Party Makeup Basics)

बी फैशनेबल… स्मार्ट फैशन टिप्स (Be Fashionable: Smart Fashion Tips)
ब्लैक इज़ ब्यूटीफुल
है ये शब का रंग और घटाओं का भी, है ये तेरी काजल में शामिल और अब तेरी अदाओं में भी… जी हां, ब्लैक कलर को अगर आप अपने वॉर्डरोब में शामिल करेंगी, तो आपकी अदा होगी एकदम हॉट.
– कहा जाता है, जब भी कंफ्यूज़न हो, तो ब्लैक पहनें, क्योंकि यह सबसे सेफ होता है.
– अपने लिटिल ब्लैक ड्रेस को बाहर निकालें और हो जाएं पार्टी रेडी.
– आप चाहें तो प्लेन ब्लैक या फिर शिमरी ड्रेस भी पहन सकती हैं.
– ब्लैक सब पर सूट करता है, आपको स्लिम लुक भी देता है और आप लगती हैं एकदम कॉन्फिडेंट.
– आप चाहें, तो ब्लैक साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं, यह भी आपको देगी हॉट और ग्लैमरस लुक.
– ब्लैक के साथ रेड हैंड बैग या कोई शिमरी क्लच भी आपके लुक को कंप्लीट करेगा.
हाई ऑन हील्स…
तेरे क़दमों की आहटें मेरे सोये अरमान जगाती हैं… तड़प उठती हैं मेरी सांसें, जब तू यूं ही शाम ढली चली आती है…
– बिना स्टाइलिश फुटवेयर के आपको लुक कभी भी कंप्लीट नहीं हो सकता.
– हील्स आपको कॉन्फिडेंट और स्लिम लुक देती हैं, तो अपने वॉर्डरोब में हाई हील्स को भी ज़रूर जगह दें.
– आजकल सटल गोल्डन और शिमरी, स्टडेड फुटवेयर भी फैशन में हैं, तो इन्हें भी ज़रूर रखें अपने पास.
– अगर आपका ड्रेस बहुत सिंपल है और आपके पास ज़्यादा ऑप्शन्स या टाइम नहीं है, तो सबसे बेस्ट तरीक़ा है स्टाइलिश फुटवेयर को पहन लें, आपका सिंपल ड्रेस भी पार्टी लुक देगा.
– इसके अलावा आप शिमरी, ग्लिटर फुटवेयर में वेजेस, फ्लैट और स्नीकर्स भी ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: पेस्टल कलर कॉम्बीनेशन ट्रिक्स (Pastel Color Combination Tricks)
डॉन्ट क्राय, बाय ए बैग…
मेरा अंदाज़ है कुछ जुदा, हैं अदाएं क़ातिलाना… क्यों हूं इतनी अलग मैं, मुझसे पूछता है ये ज़माना…
– कुछ अलग नज़र आने के लिए आपको कुछ अलग सोचना भी पड़ेगा.
– अक्सर लोग हर चीज़ पर ध्यान देते हैं, लेकिन अपने हैंडबैग पर बिल्कुल भी नहीं.
– आप कुछ अलग सोचें और अपने स्टाइल को एनहांस करने के लिए अपने बैग पर भी ध्यान दें, वरना पूरा लुक ख़राब हो जाएगा.
– शॉपिंग बैग को ही ऑफिस बैग और ऑफिस बैग को ही पार्टी बैग बनाने की ग़लती न करें.
– बैग्स में कुछ ऑप्शन्स ज़रूर रखें.
– ब्लैक के साथ ब्राइट कलर का बैग या फिर ग्लिटरी बैग कैरी करें.
– आजकल बैग्स में बहुत वैरायटी है, तो आप अपने कंफर्ट और ज़रूरत के अनुसार इन्हें कैरी कर सकती हैं.
– टोट बैग, क्लच, स्लिंग बैग, बैक पैक आदि ज़रूर रखें. आजकल बैक पैक में भी बहुत स्टाइलिश ऑप्शन्स हैं.
यह भी पढ़ें: लहंगा सिलेक्शन ट्रिक्स (Lehanga Selection Tricks)

साड़ी में ऐसे लगें खूबसूरत (Latest Saree Styling Tips)
तेरे आंचल की ख़ुशबू, मेरे लिए सारा ज़माना…
तेरे दामन में भर दूं, ख़ुशियों का ख़ज़ाना…
तेरे पैरहन पर लिख दूं, मुहब्बत का अफ़साना…
जिसे पढ़कर बन जाए कोई नया फ़साना…
तेरा रूठना, मेरा मनाना… अब नहीं चलेगा कोई बहाना… धड़कनें बोल रही हैं कुछ तुझसे, बातें इनकी ज़रा मुझे भी सुनाना… कहने को बहुत कुछ है, मगर इतना ही कहूंगा… मुख़्तसर-सी है ज़िंदगी… मुख़्तसर-सी ही है बात… ख़ामोश रहूं तो इक़रार समझना, गर लफ़्ज़ बोले तो इश्क़ की बरसात… तेरे लबों का इक़रार, मेरे ख़्वाबों की बारात… जो तेरी पलकें उठेंगी, तो चाहत का दिन होगा, गर ये झुकेंगी, तो वस्ल की रात…
- फेस्टिवल मूड हो, तो ट्रेडिशनल लुक से ज़्यादा कुछ भी बेहतर नहीं.
- फेस्टिवल मूड हो, तो ट्रेडिशनल लुक से ज़्यादा कुछ भी बेहतर नहीं.
- यही तो मौसम होता है हैवी आउटफिट्स और ख़ासतौर से मनपसंद साड़ी पहनने का.
- बनारसी साड़ी एवरग्रीन होती है. ये कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होतीं और हर ओकेज़न पर अच्छी ही लगती हैं.
- आप इस दिवाली अपनी हैवी बनारसी साड़ियों को वॉर्डरोब से बाहर निकालें और ट्रेडिशनल लुक को एंजॉय करें.
- आजकल साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल भी बदल गया है, हालांकि बनारसी साड़ी जितनी ट्रेडिशनल स्टाइल में पहनी जाएगी, उतनी ही सुंदर लगेगी.
यह भी पढ़ें: फेस्टिवल फैशन मंत्र (Festival Fashion Mantra)
- ज्वेलरी से भी लुक बदला जा सकता है. प आप ट्रेडिशनल कलर्स की जगह डिफरेंट कलर्स की बनारसी साड़ी ट्राई करें, यह मॉडर्न लुक देगी.
- आप मरून या रेड की जगह ब्लैक, ग्रे या ब्लू कलर ट्राई करें. प स्टेटमेंट नेकपीस से लुक कंप्लीट करें.
- हेयर स्टाइल से भी आप अपना लुक चेंज कर सकती हैं. यह पूरी तरह आपकी चॉइस पर निर्भर करता है कि आप कैसा लुक चाहती हैं.
- आप डिफरेंट लुक के लिए ब्लाउज़ के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.
-गीता शर्मा
यह भी पढ़ें: कौन-सी बिंदी आपके चेहरे पर जंचेगी (Choose Bindi According Your Face Shape)

सुपर स्टाइलिश नज़र आने के लिए मेरी सहेली (Meri Saheli) के फैशन सेक्शन में पढ़िए कंप्लीट फैशन गाइड (Fashion Guide), साथ ही देखें ट्रेंडी आउटफिट की फोटो गैलरी और बुनाई ने न्यू डिज़ाइन्स (Bunai Designs), जो आपको डिज़ाइनिंग के न्यू ट्रेंड्स बताएंगे. सारी ड्रेपिंग, ब्लाज़ डिज़ाइन्स (Bouse Designs) , सेलिब्रिटीज़ का स्टाइलिश लुक व सीक्रेट्स, फैशन शो, लॅक्मे फैशन वीक, रैंप वॉक, शो स्टॉपर्स, फिल्म एक्ट्रेसेस व एक्टर्स से जुड़ी कंप्लीट इंफॉर्मेशन आपको मेरी सहेली वेबसाइट पर मिल जाएगी.
मॉनसून फैशन गाइड (Monsoon Fashion Guide)
बरसात का मौसम बहुत कुछ लेकर आता है, कुछ रूमानियत, कुछ मदहोशी, कुछ ग़ज़ल, तो कुछ शेरो-शायरी… इन सबके बीच सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि कैसे हमेशा महबूब को प्यारे लगें, ताकि उनकी रूमानियत कम न हो और हमारे हुस्न की कशिश भी बरक़रार रहे. तो बस, इन फैशन टिप्स को आज़माएं और इस मौसम में भी बेपनाह हुस्न की मलिका बन जाएं.
सितारे जो टपके हैं आज कहकशां से, तेरे बदन पर आकर ठहर गए हैं वो सारे… लिपटे हैं कुछ तेरे पैरहन पर, कुछ बिखर गए हैं तेरे क़दमों के किनारे… बूंदों के दरमियान, जो नूर बिखर रहा है तेरे हुस्न का, लबों पर जैसे नाम आकर ठहर गया हो मेरे महबूब का… सिमटी है तू भीगी-सी इस रुत में मेरी बांहों में, मेरा वजूद भी आने को बेक़रार है तेरी पनाहों में.
- यह मौसम है लाइट फैब्रिक और ब्राइट कलर्स का. ये आपको फ्रेश लुक देंगे. इस मौसम में अपने वॉर्डरोब में लाइट फैब्रिक को जगह दें, क्योंकि ये गीले होने पर जल्द ही सूख जाते हैं.
- बेहतर होगा आप शिफॉन, कॉटन मिक्स, नायलॉन आदि के कपड़े पहनें.
- ब्राइट और पॉपअप कलर्स फैशन वर्ल्ड में काफ़ी इन हैं और ये परफेक्ट सीज़न है उन्हें पहनने का. आप यलो, शॉकिंग पिंक, ऑरेंज, रेड, फ्लोरोसेंट और इलेक्ट्रिक कलर्स पहनें. ये आपको फ्रेश फील देंगे.
- डेनिम रेनी सीज़न के लिए आउट ऑफ फैशन है. हां, आप शॉर्ट्स या हॉट पैंट्स ज़रूर पहन सकती हैं.
- लॉन्ग, फ्लोरलेंथ, फ्लोई आउटफिट इस मौसम में बैड चॉइस है. यहां तक कि लॉन्ग स्कर्ट्स या मैक्सी ड्रेस भी न पहनें. ये बेहद असुविधाजनक होंगे.
- आप स्कर्ट्स, प्रिंटेड ड्रेसेस और प्ले सूट्स ट्राई करें, ये आपको ट्रेंडी लुक भी देंगे और कंफर्टेबल भी होंगे.
- आजकल शॉर्ट कुर्ती के साथ लेगिंग्स या चूड़ीदार पहनने का फैशन है, आप इसे ट्राई करें, लेकिन लॉन्ग दुपट्टे की जगह स्कार्फ या स्टोल कैरी करें.
- सिंपल शर्ट या क्रॉप टॉप्स पहनें, ये कंफर्टेबल भी होते हैं और स्टाइलिश लुक भी देते हैं.
- मॉनसून में केप्रीज़, कलरफुल स्लिपर्स, अंब्रेला, रेनकोट्स और फ्लोरल ड्रेस ज़्यादा स्टाइलिश लगते हैं. तो इस सीज़न में अपनी केप्रीज़, बरमूडा, शॉर्ट्स और स्कर्ट को अलमारी से बाहर निकालें और अपने स्टाइलिश लुक को रिक्रिएट करें.
- अगर आप वर्किंग हैं, और ऑफिस में फॉर्मल्स पहनती हैं, तो अपने ट्राउज़र या पैंट को फोल्ड करके स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. आप फुल या फ्लोर लेंथ की बजाय एंकल लेंथ, नी लेंथ पेंट या केप्री पहन सकती हैं. आप नी लेंथ स्कर्ट्स भी ट्राई कर सकती हैं.
- इस सीज़न में ट्रेंचकोट्स भी अच्छा ऑप्शन होते हैं. आप चाहें, तो प्रिंटेड ट्रेंचकोट सिलेक्ट कर सकती हैं.
- बारिश में व्हाइट और एकदम लाइट कलर के कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि भीगने पर वो ट्रांसपरेंट हो जाते हैं और गंदे भी जल्दी होते हैं.
- समर में जहां पेस्टल कलर्स इन होते हैं, वहीं मॉनसून में ब्राइट पेस्टल कलर्स इन रहते हैं. आप इन्हें ट्राई करें.
- बोल्ड कलर्स भी इन रहते हैं, क्योंकि मॉनसून में ये हॉट फेवरेट होते हैं.
- रेनी सीज़न में फुटवेयर भी ब्राइट कलर्स के इन रहते हैं. पॉपअप कलर्स के जेली शूज़ इस मौसम में काफ़ी नज़र आते हैं. ये ज़्यादा महंगे भी नहीं होते और आपको ट्रेंडी लुक देते हैं.
- आजकल गमबूट फिर से फैशन में हैं. बारिश में ये आरामदायक होते हैं और शॉर्ट ड्रेसेज़ के साथ स्टाइलिश लगते हैं.
- आर्टिफिशियल एक्सेसरीज़, ज्वेलरीज़ जितना हो सके कम यूज़ करें.
मॉनसून मिस्टेक्स
लेदर बैग्स और फुटवेयर: कुछ लोग इस तरफ़ ध्यान ही नहीं देते कि लेदर हर सीज़न के लिए नहीं होता और बारिश के लिए तो बिल्कुल भी नहीं. बारिश में ये एक बार भीग गए, तो न स़िर्फ सूखने में पूरा दिन लग जाएगा, बल्कि ये ख़राब हो जाएंगे. बेहतर होगा कि आप रेनी सीज़न के अनुसार ही एक्सेसरीज़ लें.
लेदर स्ट्रैप वॉच: माना कि आपको महंगी घड़ियों का शौक़ है, लेकिन बारिश में अपनी लेदर स्ट्रैप वॉच को सेफ रखने के लिए ज़रूरी है कि आप स्टाइलिश पॉपअप कलर्स की वॉटरप्रूफ वॉच ख़रीदें.
डेनिम लव: कुछ लोगों को डेनिम इतना अच्छा लगता है कि रेनी सीज़न में भी उसका पीछा नहीं छोड़ते, जबकि डेनिम बारिश में भीगकर हैवी हो जाता है और जल्दी सूखता भी नहीं. गीली जींस देर तक पहने रहने से आपको स्किन एलर्जी भी हो सकती है.
मेकअप एडिक्शन: माना आपको मेकअप का शौक़ है, लेकिन यह सही मौसम नहीं है हैवी मेकअप का. आपका पूरा लुक ख़राब हो सकता है. बेहतर होगा लाइट मेकअप करें और जितना संभव हो, वॉटरप्रूफ मेकअप यूज़ करें.
स्नो व्हाइट: कुछ लोग व्हाइट लवर होते हैं, वो बारिश में भी व्हाइट पहनना ही पसंद करते हैं. बेहतर होगा इस मौसम में व्हाइट अवॉइड करें.
यह भी पढ़े: क़ीमती गहनों की देखभाल के 10 आसान तरीक़े (10 Easy Ways To Take Care Of Your Expensive Jewellery)
मॉनसून मस्टहैव्स
- वॉटरप्रूफ कलरफुल हैंड बैग.
- बेस्ट ऑप्शन है वॉटरप्रूफ क्यूट बैकपैक, क्योंकि हैंडबैग्स मॉनसून में कैरी करना बोरिंग आइडिया है और वो असुविधाजनक भी होता है. बैकपैक में सामान सेफ रहता है और आपके हाथ फ्री रहते हैं.
- वॉटरप्रूफ रिस्ट वॉच.
- वॉटरप्रूफ ओपन फुटवेयर. बेहतर होगा आपके फुटवेयर ओपन स्टाइल के हों, ताकि उनमें पानी, कीचड़ और गंदगी न भरे.
- फ्लोरल या ट्रांसपरेंट रेनकोट और अंब्रेला.
- गमबूट्स.
- वॉटरप्रूफ मेकअप किट.
- ड्राई टिश्यू पेपर्स.
- नैपकिन्स.
- वॉटरप्रूफ मोबाइल केस.
- वॉटरप्रूफ जैकेट्स, जो हूड के साथ हों, तो और भी बेहतर. वो आपके बालों को भी प्रोटेक्ट करेंगे और स्टाइलिश लुक भी देंगे.
- हाई एंड ड्राई, नी लेंथ से ज़्यादा लंबे कपड़े न पहनें और प्रिटी अंब्रेला के साथ-साथ ट्रेंडी रेनकोट भी ज़रूर रखें.
- स्कार्फ स़िर्फ विंटर्स के लिए ही नहीं, मॉनसून के लिए भी परफेक्ट चॉइस माने जाते हैं. वो आपको गर्माहट तो देते ही हैं, आपके स्टाइल को भी एनहांस करते हैं.
- ब्राइट कलर्स के थिन फैब्रिक में टी-शर्ट्स.
- प्रिंटेड हॉट पैंट्स और प्ले सूट्स.
- नी लेंथ स्कर्ट्स और ड्रेसेस.
– गीता शर्मा
यह भी पढ़े: 10 फुटवेयर सिलेक्शन टिप्स हर महिला के लिए ज़रूरी हैं (10 Tips To Choose The Right Footwear For Women)

करीना कपूर खान यूं तो अपने स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इस बार जब करीना एक बुक लॉन्च पर पहुंची तो उनके लुक्स ने क्रिटिक्स को निराश किया. इस साल आइफा से दूर रहने वाली करीना पहुंची न्यूट्रिशनिस्ट रुतुजा दिवेकर की बुक प्रेगनेंसी नोट्स : बिफोर, ड्यूरिंग एंड आफ्टर को लॉन्च करने. इस मौक़े पर करीना ने पहन रखी थी मल्टीकलर की ड्रेस और लॉन्ग इयररिंग्स. क्रिटिक्स ने करीना के इस लुक को आउटडेटेड बताया. प्रिंटेट ड्रेस के साथ बड़े से प्रिटेंट बेल्ट का कॉम्बिनेशन और भी बुरा रहा.
वैसे करीना हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश करती हैं. ज़्यादातर उनका स्टाइल पसंद किया जाता रहा है. भले ही इस बार करीना के स्टाइल को नापसंद किया गया हो, लेकिन इससे उनके स्टारडम पर शायद ही कोई फ़र्क पड़े.
फिलहाल करीना जिम में घंटों मेहनत करके अपना वज़न कम करने में बिज़ी ही. जल्द ही वो फिल्म वीरे दी वेडिंग में नज़र आएंगी. देखे करीना के ये पिक्चर्स.