- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Padmavat
Home » Padmavat

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले सक्सेसफुल एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. इस फिल्म को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से एक जैसी प्रतिक्रिया मिली है तो वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को विदेशों में कई जगहों पर बैन कर दिया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. हालांकि विदेश में बैन होने वाली यह बॉलीवुड की पहली फिल्म नहीं है, क्योंकि इससे पहले भी भारत में बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाली कई बॉलीवुड फिल्मों को विदेशों में बैन किया जा चुका है. चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में…
बेल बॉटम
खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ बीते 19 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी, लेकिन अब इस फिल्म को सऊदी अरब, कुवैत और कतर में बैन कर दिया गया है. साल 1980 में हुई विमान हाईजैक की घटना पर बनी इस स्पाई थ्रिलर फिल्म को लेकर इन देशों के सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है. यह भी पढ़ें: फिल्म स्टार्स का बचपन का प्यार… भी बेहद दिलचस्प रहा है, जानें कौन हैं वे… (The Childhood Love Of Film Stars…)
नीरजा
नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित फिल्म ‘नीरजा’ में सोनम कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही पैन एएम उड़ान में सवार चालक दल की सदस्य नीरजा भनोट की कहानी को पर्दे पर दर्शाने वाली इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था. दरअसल, 360 लोगों की जान बचाने वाली नीरजा भनोट की प्लेन हाइजैक के दौरान आतंकियों ने कराची एयरपोर्ट पर गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके चलते इस फिल्म को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था.
पद्मावत
फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर भारत में जमकर विवाद हुआ था, लेकिन जब फिल्म रिलीज़ हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. हालांकि इस फिल्म पर मलेशिया नेशनल सेंसरशिप बोर्ड ने बैन लगा दिया था और यह दलील दी गई थी कि इस फिल्म में इस्लाम की संवेदनशीलता को ठेस पहुंचाई गई है, जो मलेशिया जैसे मुस्लिम बहुल देश के लिए चिंता का विषय है.
ओह माई गॉड
अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ‘ओह माई गॉड’ ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था, लेकिन इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुए. दरअसल, फिल्म में धर्म से जुड़े अंधविश्वास को लेकर कई सवाल किए गए थे, इसलिए इस फिल्म को मध्य पूर्वी देशों में लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का हवाला देते हुए बैन कर दिया गया था.
द डर्टी पिक्चर
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में उनका बोल्ड अंदाज़ देखने को मिला था. फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए सिल्क स्मिता के किरदार को खूब पसंद किया गया था, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को कुवैत समेत कई देशों में बैन कर दिया गया था. हालांकि यह फिल्म भारत में सुपरहिट साबित हुई थी.
डेल्ही बेली
साल 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘डेल्ही बेली’ का निर्देशन अभिनव देव ने किया था, जिसमें इमरान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस ब्लैक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था, लेकिन इसे नेपाल में बैन कर दिया गया था. नेपाल सेंसर बोर्ड ने दलील दी थी कि फिल्म से अश्लील सीन्स को हटाया नहीं गया है. यह भी पढ़ें: फिल्म हिट हुई तो गर्लफ्रेंड बनाऊंगा, अभी इतना पैसा नहीं कि बीवी या गर्लफ्रेंड के नख़रे उठाऊं… फैसल खान ने अपनी दूसरी शादी से लेकर भाई आमिर खान के तलाक़ पर भी खोले दिल के राज़! (Faissal Khan Opens Up On Brother Aamir Khan’s Divorce & About His Wedding Plans, Actor Says- I Can’t Afford A Wife)
फिजा
करिश्मा कपूर और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फिजा’ रिलीज़ होते ही विवादों में घिर गई थी. दरअसल, फिल्म में मुस्लिम व्यक्ति की भूमिका निभाने वाले ऋतिक रोशन आगे चलकर आतंकवादी बन जाते हैं, इसलिए रिलीज़ होते ही इसका कई जगहों पर जमकर विरोध भी किया गया. मलेशियाई सरकार ने इसका विरोध करते हुए एक बयान जारी कर कहा था कि एक मुसलमान आतंकवादी नहीं हो सकता है, इसलिए इसे इस देश में बैन कर दिया गया था.

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ ने अपने पहले वीकएंड पर 115 करोड़ रु. की शानदार कमाई की है. रविवार को 31 करोड़ रु. बटोरने वाली इस फिल्म ने रिलीज के पहले सोमवार पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, सोमवार को फिल्म के खाते में 15 करोड़ रु. आए है. वीकडे पर 15 करोड़ का बिजनेस बटोरने से साफ है कि फिल्म दर्शकों की नज़रों में खरी उतरी है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 130 करोड़ रु. पहुंच चुकी है.
‘पद्मावत’ राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे 3 बड़े राज्यों में रिलीज नहीं हुई है, बावजूद इसके फिल्म जोरदार कमाई कर रही है. ‘पद्मावत’ ने पेड प्रिव्यू के जरिए 5 करोड़, गुरुवार को 19 करोड़, शुक्रवार को 32 करोड़, शनिवार को 27 करोड़ और रविवार को 31 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है. फिल्म का ओवसीज कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पहले वीकएंड तक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 222.50 करोड़ रु. रहा.
ये भी पढ़ेंः इस एेक्ट्रेस ने भंसाली को लगाई लताड़, ख़ुद हुईं ट्रोल

पद्मावत को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वैसे फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है. फिल्म की खूब तारीफें भी हो रही हैं. फिल्म के स्टारकास्ट, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के काम की सराहना की जा रही है, लेकिन हाल ही में एेक्ट्रेस स्वरा भास्कर को फिल्म देखने के बाद कुछ ऐसा लगा कि उन्होंने तुरंत ही संजय लीला भंसाली को ओपन लेटर लिख दिया. दरअसल संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के कंटेंट पर स्वरा भास्कर ने आपत्ति जताई है. उन्होंने भंसाली को ओपन लेटर लिखकर फिल्म में दिखाए गए जौहर सीन को महिमामंडित करने की बात कही है. स्वरा ने ट्वीट करते हुए द वायर में प्रकाशित अपने ओपन लेटर को पोस्ट किया है.
बता दें कि स्वरा ने अपने ओपन लेटर की शुरुआत ‘At The End of Your Magnum Opus… I Felt Reduced to a Vagina – Only’ हेडिंग से करते हुए की है. स्वरा ने लिखा है कि इस फिल्म के जरिए भंसाली जी ने सती और जौहर प्रथा का महिमामंडन किया है. स्वरा फिल्म के जरिए स्त्रियों की पेश हुई छवि से बहुत नाराज हैं. ओपन लेटर की शुरुआत में तो स्वरा भास्कर ने भंसाली की और से फिल्म में काम करने वाले स्टार्स की तारीफ की. आगे उन्होंने लिखा कि महिलाओं को ‘वजाइना’ के तौर पर सीमित कर दिया है. फिल्म के आखिर में रानी पद्मावती द्वारा इज्जत की रक्षा के लिए खुद को जला देने के दृश्य पर वह लिखती हैं, ‘सर, महिलाओं को रेप का शिकार होने के अलावा जिंदा रहने का भी हक है.’
पुरुष का मतलब आप जो भी समझते हो-पति, रक्षक, मालिक, महिलाओं की सेक्शुअलिटी तय करने वाले, उनकी मौत के बावजूद महिलाओं को जीवित रहने का हक है.’ स्वरा आगे और भी तल्ख रुख अपनाते हुए कहती हैं, ‘महिलाएं चलती-फिरती वजाइना नहीं हैं. हां महिलाओं के पास यह अंग होता है लेकिन उनके पास और भी बहुत कुछ है. इसलिए लोगों की पूरी जिंदगी वजाइना पर केंद्रित, इस पर नियंत्रण करते हुए, इसकी हिफाजत करते हुए, इसकी पवित्रता बरकरार रखते हुए नहीं बीतनी चाहिए.’
इसके बाद स्वरा की इस आपत्ति को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग होनी शुरू हो गई. एक यूजर ने लिखा, भंसाली की जान ले लो, पहले अनपढ़ पीछे पड़े थे, अब अनपढ़ पीछे पड़े हैं.
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि सती होने और जौहर होने में काफी अंतर है. एक यूजर ने लिखा है स्वरा को तीन तलाक और हलाला पर लिखना चाहिए, न कि उस प्रथा पर जो सात सौ साल पहले चलती थी. एक यूजर ने कहा कि यदि कोई गुलामी पर फिल्म बनाता है तो ऐसा नहीं है कि गुलामी का मंहिमामंडन किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा है कि आपने भी रांझणा में स्टॉकिंग को ग्लोरिफाई किया है.
ये भी पढ़ेंः ट्विंकल खन्ना- मैं पीरियड्स के दाग़ देख दौड़ पड़ी…