- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Palak Tiwari
Home » Palak Tiwari

श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. दोनों के रिश्ते इतने बिगड़ गए कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा. पिछले साल श्वेता तिवारी ने अभिनव के खिलाफ डोमेस्टिक वॉयलेंस की शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी पलक तिवारी की ओर से भी शिकायत दर्ज कराई थी कि अभिनव उनकी बेटी के साथ गलत व्यवहार करते हैं. श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली का विवाद एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है. अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी पर निशाना साधने के बाद अब उनकी बेटी पलक तिवारी को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए हैं. श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और ये बहस थमने का नाम नहीं ले रही है.
श्वेता तिवारी शादी में दो बार फेल हो चुकी हैं
बता दें कि श्वेता तिवारी शादी में दो बार फेल हो चुकी हैं और दोनों बार उन्हें घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा है. श्वेता तिवारी ने दो बार शादी में फेल होने को लेकर बड़ी बेबाकी से अपना पक्ष रखा. श्वेता तिवारी ने कहा कि जब भी कोई औरत तलाक़ लेने का फैसला करती है, तो लोग उसे ही दोषी मानते हैं. कोई ये जानने की कोशिश नहीं करता कि आखिर उसकी ज़िंदगी में क्या चल रहा है, वो अपनी पर्सनल लाइफ में किस दौर से गुज़र रही है. श्वेता तिवारी ने कहा कि जब उनका राजा चौधरी के साथ तलाक़ हुआ, तब भी उनके बारे में यही कहा गया था कि श्वेता तिवारी में ही कोई कमी रही होगी इसलिए उनका तलाक़ हो गया. लेकिन किसी ने ये नहीं कहा कि मुझे इस रिश्ते से क्या तकलीफ हो रही है. वर्ष 2019 में जब श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से अलग होने का फैसला किया, तब भी कई लोगों ने उन पर उंगली उठाई, उनके बारे में भला-बुरा कहा, लेकिन किसी ने श्वेता तिवारी से नहीं पूछा कि आखिर उनके साथ क्या हुआ, क्यों वो इतना बड़ा फैसला ले रही हैं. श्वेता तिवारी ने कहा कि कम से कम उन्होंने हिम्मत की है, फिर से अपने पैरों पर खड़ी हुई हैं. अपने बच्चों की हर ज़िम्मेदारी अच्छी तरह पूरी कर रही हैं और अब यही उनकी प्राथमिकता है.
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच सोशल मीडिया पर फिर छिड़ी बहस
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली का मामला अब सोशल मीडिया पर फिर से तूल पकड़ रहा है. दरअसल, अभिनव कोहली सोशल मीडिया पर श्वेता तिवारी के कमेंट्स और स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. इसी के साथ वे उनसे कई सवाल भी कर रहे हैं. श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच झगड़े की शुरुआत तब हुई जब पिछले साल श्वेता ने अभिनव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. उस समय श्वेता की बेटी पलक ने सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था. अब अभिनव उसी पोस्ट को लेकर सवाल कर रहे हैं. अभिनव ने पलक से पूछा कि उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट क्यों कर दिया था और अब फिर से उनकी टाइमलाइम पर पोस्ट वापस आ गया है. बता दें कि अभिनव ने पलक के इंस्टाग्राम अकाउंट के कई स्क्रीनशॉट साझा किए हैं. साथ ही अभिनव ने लिखा है, ‘पहले मेरा सवाल था कि डिलीट क्यों किया, अब मेरा सवाल है कि मेरे पोस्ट के बाद दोबारा क्यों पोस्ट किया?’ देखिए अभिनव कोहली के इंस्टाग्राम पोस्ट:
View this post on InstagramLovu why would you delete this post from your Instagram?
A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on
View this post on InstagramA post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on
अभिनव कोहली को श्वेता तिवारी ने दिया ये जवाब
श्वेता तिवारी ने अभिनव द्वारा शेयर किए जा रहे पलक के इंस्टाग्राम पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट को हरासमेंट बताते देते हुए कहा, “मेरी बच्ची के बारे में पोस्ट करना बंद करो. ये हैरासमेंट है. और तुम्हें पता है कि तुमने क्या किया है.” श्वेता के इस सवाल के जवाब में अभिनव ने कहा, “अभी तक तुमने तलाक की अर्जी क्यों नहीं दी है.” इसके अलावा उन्होंने वो व्हाट्सएप चैट भी शेयर की है, जिसमें श्वेता और अभिनव घरेलू बातें करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा है कि ‘मैं विक्टिम कार्ड हूं.’
View this post on Instagram@shweta.tiwari AND WHY HAVEN’T YOU FILED FOR DIVORCE TILL DATE.
A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on
View this post on InstagramA post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के रिश्ते में आया नया मोड़
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली का रिश्ता अब एक अजीब मोड़ पर आ गया है. अभिनव कोहली अब श्वेता के साथ अपना रिश्ता ख़त्म कर देना चाहते हैं, लेकिन वे अपने बेटे से भी बहुत प्यार करते हैं. श्वेता भी अब अभिनव के साथ नहीं रहना चाहतीं. श्वेता तिवारी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपने मन की बात कही थी. श्वेता ने इंस्टाग्राम पर बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ फोटो शेयर की और उसमें कैप्शन में लिखा, ‘मेरा सारा जहां.’ श्वेता ने बताया कि इस समय उनका बेटा रेयांश और बेटी पलक उनकी प्राथमिकता हैं. श्वेता तिवारी ने कहा कि इस समय वो अपने बच्चों के अलावा अपना टाइम किसी और को नहीं देना चाहती.
यह भी पढ़ें: 5 टीवी एक्ट्रेस साड़ी में लगती हैं बेहद खूबसूरत (5 TV Actress Looks Stunning In Saree)
अभिनव कोहली ने बेटे के लिए इस तरह जताया अपना प्यार
अभिनव कोहली अपने बेटे को लेकर बहुत भावुक हो रहे हैं. अभिनव कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो और उनका बेटा रेयांश टॉय गन से खेल रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में अभिनव ने लिखा है, “मैं अपने पूरी ज़िंदगी में कई बार अरेस्ट हो सकता हूं सिर्फ तुम्हें कम्प्लीट ग्रोथ और प्यार देने के लिए.
View this post on InstagramA post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on

कसौटी ज़िंदगी की (Kasautii Zindagii Kay) सीरियल की प्रेरणा उर्फ श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो कसौटी ज़िंदगी की (Kasautii Zindagii Kay) ने घर-घर की चहेती बना दिया था. श्वेता तिवारी की एक्टिंग को आज भी दर्शक भूले नहीं हैं. अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी जल्द ही टीवी सीरियल में नज़र आ सकती हैं. पलक तिवारी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले ही बहुत पॉप्युलर हैं. पलक तिवारी के इंस्टाग्राम पर लाखों फोलोवर्स हैं और पलक अक्सर अपनी बोल्ड फोटोग्राफ्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें: हिना खान बनीं बंगाली दुल्हन, शादी के जोड़े में फोटो हुई वाइरल (Kasautii Zindagii Kay 2 Actress Hina Khan’s Bengali Bride Look As Komolika)
आप भी देखिए श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की बोल्ड इंस्टाग्राम पिक्चर्स:
View this post on InstagramA post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on
View this post on InstagramA post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on
View this post on InstagramButterfly effect PC- @tarushgandhi
A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on
जहां तक पलक तिवारी के टेलीविज़न डेब्यू की बात है, तो ऐसा सुनने में आ रहा है कि पलक तिवारी जल्द ही टीवी शो ये रिश्ते हैं प्यार के (Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke) में नज़र आने वाली हैं. हालांकि पलक तिवारी की मां श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर इस बात का खंडन किया है और कहा है कि ये ख़बर झूठ है और उनकी बेटी पलक तिवारी किसी सीरियल में फिलहाल काम नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ें: नागिन मौनी रॅाय हुई और भी बोल्ड, ब्लैक ड्रेस में फोटो हुई वाइरल (Naagin Mouni Roy Posted Bold Pictures On Instagram)
अब पलक तिवारी टेलीविज़न से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगी या नहीं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा, लेकिन ये बात तो तय है कि दर्शक और मेकर्स दोनों ही पलक तिवारी को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं.

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) अपनी मां की तरह की बलां की ख़ूबसूरत दिखती हैं. वे सभी पिक्चर्स में बेहद सुंदर दिखती हैं. पलक ने हाल में ही फोटोशूट कराया है, जिसमें वे किसी स्टार से कम नहीं दिख रहीं. उनकी बादाम जैसी आंखें, लंबे-घने बाल और तीखे नैन-नक्श देखकर उनपर से नज़रें हटाने का मन नहीं करता. ब्लैक कलर की ड्रेस पहने पलक दीवा जैसी दिख रही हैं. एकदम हल्का मेकअप और लहराते बाल उनकी ख़ूबसूरती को निखार रहे है. हम तो हम बस उनके बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं. आप भी उनकी रिसेंट पिक्चर देखिए.
ये भी पढ़ेंः HBD Abhishek: पढ़िए अभिषेक और ऐेश की प्यारी-सी प्रेम कहानी

छोटे पर्दे व भोजपूरी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री आज श्वेता तिवारी 37 वर्ष की हो गईं है. श्वेता सिर्फ़ टीवी में काम करने वाली एेक्टर ही नहीं, बल्कि साहस व अटूट हिम्मत रखनेवाली आधुनिक भारतीय नारी का जीता-जागता उदाहरण हैंं. श्वेता अपने जीवन की सभी भूमिकाओं में ख़ुद को सर्वश्रेष्ठ साबित किया और हमेशा सिर उठाकर जिया है. जैसा कि हम जानते हैं कि बहुत कम उम्र में उनकी शादी राजा चौधरी से हो गई थीं और उन्हें बहुत-कुछ सहना पड़ा. छोटी-सी उम्र में मां बनने के बाद वे न सिर्फ़ अपनी छोटी-सी बेटी पलक को संभालती थीं, बल्कि रोज़ी-रोटी के लिए टीवी सीरियल कसौटी ज़िंदगी की के सेट पर घंटों पसीने बहाती थीं. जैसा कि सुनने में आता है कि राजा उन्हें पीटते भी थे. लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी हार न मानते हुए श्वेता न हिम्मत दिखाई और काफ़ी दिक्कतों का सामना करते हुए राजा से तलाक़ लिया और अकेले अपने दम पर अपनी बेटी का पालन-पोषण किया. वर्ष 2012 में राजा से तलाक़ लेने के बाद उन्होंने 13 जुलाई 2013 को अभिनव कोहली से दूसरी शादी की, जिनसे उन्हें एक प्यारा-बेटा है.
इतने कम उम्र में इतना कुछ झेलने के बाद शायद कोई भी टूट जाए, लेकिन श्वेता न हार नहीं मानी, लेकिन जि़ंदगी को पूरे हिम्मत और विश्वास से जिया. पर्सनल लाइफ में इतने उठा-पटक का श्वेता ने अपने प्रोफेशनल लाइफ पर कोई असर नहीं पड़ने दिया. बल्कि एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल करते गईं. चाहे वो बिस बॉस 3 जीतना हो या फिर बेगुसराय सीरियल में निगेटिव किरदार निभाना. श्वेता ने हर बार साबित किया कि वे एक सच्ची रॉक स्टॉर हैं. श्वेता के बर्थडे के मौके पर उनकी बेटी पलक ने मां के लिए खास इंस्टाग्राम पोस्ट लिखी है. श्वेता की स्टनिंग तस्वीर साझा करते हुए पलक ने उन्हें 37 शानदार सालों के लिए शुभकामनाएं दी है. ग़ौरतलब कि श्वेता तिवारी की 17 वर्षीय बेटी उन्हीं की राह पर चलते हुए जल्द ही अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने जा रही हैं.
आज उनके 37वें जन्मदिन पर हम उन्हें ढेरों शुभकामनाएं देते हैं और ख़ास श्वेता तिवारी के प्रशंसकों के लिए हम उनके बेटी व बेटे की कुछ बेहद क्यूट पिक्स शेयर कर रहे हैं. उनके जन्मदिन पर हमारी तरफ़ से उनके फैन्स को छोटा-सा तोहफ़ा.
View this post on InstagramA post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on
View this post on InstagramThank you Mere Bhai log..😘😘😘😘😘😘😘
A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on
View this post on InstagramSecurity is having a Big Sister 👧🏻 @palaktiwarii
A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on
View this post on InstagramTraveling is always fun with this little munchkin 😘 #nanhayatri #Jaipur #rajasthan
A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on
View this post on InstagramMy baby Loveees nature, and his @soulslings carrier. #superlightweight #fitsinyourpurse #easytocarry
A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on
View this post on InstagramMy Children are the reason I laugh, smile and want to get up every morning.
A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on
View this post on InstagramOh my god! I Love Him So Much!!! 😘
A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on
View this post on InstagramThese shoes take a while to tie
A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on
ये भी पढ़ेंः Super Cute! सोते हुए भी क्यूट लगते हैं तैमूर ! मॉमी के साथ मुंबई लौटे छोटे नवाब

सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ प्रेरणा यानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों भले ही टेलीविजन पर नज़र नहीं आ रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर श्वेता काफी एक्टिव हैं. उनके फैन्स श्वेता तिवारी को सोशल मीडिया पर फॉलो करते रहते हैं. बिग बॉस 4 की विजेता रह चुकी श्वेता तिवारी अपनी फैमिली फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, ख़ासकर बेटे रेयांश के साथ आपको श्वेता की कई फोटोग्राफ्स नज़र आ जाएंगी.
View this post on InstagramA post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on
View this post on Instagram💕You don't have wealth until you have something money can not buy ❤️
A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on
View this post on InstagramLovely candid by wonderful @sachin113photographer
A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on
View this post on InstagramOff to Delhi… ✈️ #nanhayatri #delhi
A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on
श्वेता की तरह ही उनकी बेटी पलक भी अपने भाई रेयांश के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. बता दें कि पलक जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. ख़बरों के अनुसार ‘तारे ज़मीन पर’ फेम दर्शील सफारी के साथ पलक फिल्म में नजर आने वाली हैं.
View this post on InstagramWhy Fit in when you are Born to Stand Out ! #mybabies #myjaan #mykids #ambyvalley
A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on
रेयांश के साथ फोटो खिंचवाने में भला पापा अभिनव कोहली क्यों पीछे रहते, देखिए पापा अभिनव के साथ रेयांश की क्यूट फोटो.
बता दें कि अभिनव कोहली के साथ श्वेता तिवारी की ये दूसरी शादी है. पहले पति राजा चौधरी के साथ तलाक़ के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की.
https://www.instagram.com/p/BMVivDxgiQg/?taken-by=shweta.tiwari

इन दिनों स्टार किड्स की ख़ूब बातें हो रही हैं. कभी श्रीदेवी की बेटी जानवी के पिक्चर्स वायरल होते हैं, तो कभी अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली की पिक्चर्स मीडिया में छा जाती है. एक और स्टार किड है, जो इन दिनों सबकी फेवरेट बनी हुई हैं. हम बात कर रहे हैं श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की. पलक 16 साल की हैं और अपनी मम्मी की ही तरह बेहद ख़ूबसूरत भी हैं. हाल ही पलक ने फोटोशूट करवाया था, जिसके पिक्चर्स उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किए हैं. वैसे पलक अक्सर अपनी पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफ़ी है. देखें पिक्चर्स.