- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Panjabi Singer And Actress Shahn...
Home » Panjabi Singer And Actress ...

जब किसी शख्स का स्टारडम बढ़ता है, उसकी फैन फॉलोइंग बढ़ती है तो लोग उसके लिए क्रेजी होने लग जाते हैं. खासकर अगर बात हो किसी फिल्म स्टार की तो उनके लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. लेकिन कई बार फैंस की दीवानगी सिलेब्स के लिए सर दर्द भी बन जाता है. दरअसल कई बार ये फैन अपने चहीते स्टार को देखकर अपना आपा खो बैठते हैं और कुछ ऐसा कर गुजरते हैं, तो सिलेब्स को बिल्कुल भी रास नहीं आता. ऐसा कुछ हुआ शहनाज गिल के साथ, जब उनके एक उतावले फैन ने उन्हें छूने की कोशिश की. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
फैन ने की शहनाज को पकड़ने की कोशिश – सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शहनाज अपने कुछ फैंस केे साथ सेल्फी मोमेंट एंजॉय करती दिख रही हैं. लेकिन अचानक ही वो हैरान होकर चौंक उठती है. दरअसल उनका एक फैन उनके करीब आने की कोशिश करता है और अपनी बांहे फैलाकर शहनाज को पकड़ने की कोशिश करता है. लेकिन शहनाज एकदम से सतर्क हो जाती हैं और जल्दी से थोड़ा पीछे हट जाती हैं. हालांकि बाद में वो फैन अपने इस तरह के व्यवहार के लिए शहनाज को सॉरी भी कहता है.
शहनाज के अन्य फैंस हुए क्रोधित – शहनाज का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ उनके बाकी के फैंस काफी गुस्सा हो गए. कई फैंस ने इस तरह के फैंस को लताड़ा है, जो सिलेब्स के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में इस तरह का व्यवहार कर बैठते हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, “शहनाज को खुद की हिफाजत करनी आती है.” तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, “ओ भाई जरा तमीज से तेरी दोस्त नहीं है वो” तो किसी ने लिखा है, “oops ये कितना गलत व्यवहार था फिर भी शहनाज उस शख्स के साथ अच्छे से पेश आई, वे बहुत अच्छी हैं.”
हाल ही में करीना कपूर को भी की गई थी छूने की कोशिश – हाल ही में शहनाज गिल से पहले करीना कपूर खान के साथ भी एक फैन ने कुछ इसी तरह का व्यवहार किया था. करीना के साथ फोटो खिचवाने के चक्कर में वो अपना दायरा भूल बैठा और एक्ट्रेस को पकड़ने की कोशिश करने लगा. फैन के इस व्यवहार से करीना काफी घबरा गई थीं. हालांकि सिक्योरिटी ने वक्त रहते करीना को उस सिरफिरे फैन से बचा लिया.
वहीं अगर शहनाज गिल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान नजर आने वाले हैं. तो वहीं हाल ही में वो बिग बॉस के घर में गई थीं, लेकिन साजिद खान को सपोर्ट करने के चक्कर में उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा था.

शहनाज गिल को खुश देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. शहनाज लगातार आगे बढ़ रही हैं और कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. अपने काम को लेकर वो काफी सीरियस हैं, लेकिन उनका क्यूट अंदाज आज भी वैसा का वैसा ही है, जिसपर उनके फैंस अपना दिल हार बैठते हैं. हाल ही में एक फैन से एक्ट्रेस के सामने शादी का प्रपोजल रखा, तो उन्होंने उस फैन के सामने ऐसी शर्त रखी, जिसे जानकर आप मुस्कुराने को मजबूर हो जाएंगे.
शादी के प्रपोजल पर शहनाज ने रखी ये शर्त – सोशल मीडिया पर मसाबा मसाबा वेब शो की स्टार मसाबा गुप्ता के साथ शहनाज गिल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मसाबा के साथ बात करते हुए शहनाज गिल ने अपने शादी को लेकर प्लान्स का खुलासा किया. शहनाज से फैंस के पूछे गए सवाल को मसाबा ने शहनाज से पूछे. उन्हीं सवालों में से एक सवाल था, क्या शहनाज गिल मुझसे शादी करेंगी?
फैंस के पूछे गए शादी के सवाल का शहनाज ने अपने क्यूट अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, “अगर फैन पूछ रहे हैं तो ठीक है भेजो बायोडाटा. मुझे झेलना बहुत मुश्किल है. मैं अच्छी लिस्नर नहीं हूं. उस शख्स को सिर्फ मुझे ही सुनना पड़ेगा और पूरे दिन मेरी तारीफ करनी पड़ेगी. क्यों मुझसे शादी करनी है, पक जाओगे यार.”
शहनाज ने आगे कहा कि वो उनके साथ शादी के प्लान्स न बनाएं, क्योंकि 24 घंटे उसे सिर्फ शहनाज की तारीफ करनी होगी. अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वो उसे छोड़ देंगी. शहनाज के इस क्यूट अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया. वैसे आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शहनाज ज्यादा बातें नहीं करती हैं.
गौरतलब है कि उनके बेस्ट फ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज बुरी तरह से टूट गई थीं, लेकिन फैंस और अपनों के प्यार ने उन्हें फिर से जिंदगी में आगे बढ़ना सिखाया और आज वो आगे बढ़ रही हैं, जिसे देखकर उनके अपनौं के साथ-साथ उनके फैंस भी काफी खुश हैं. शहनाज जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘भाईजान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. यही नहीं संजय दत्त के वर्ल्ड टूर का हिस्सा भी बनी हैं शहनाज गिल.

आज के समय में घर घर में अपनी पहचान बना चुकी शहनाज गिल के बारे में ये तो आप जानते ही होंगे, कि उन्होंने पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि असली पहचान उन्हें ‘बिग बॉस 13’ से मिली. बिग बॉस के घर में शहनाज गिल सबसे ज्यादा इंटरटेनिंग कंटेस्टेंट रही थीं. लेकिन क्या पंजाब की इस कैटरीना कैफ के बारे में आप जानते हैं कि उन्होंने सबसे पहली बार मॉडलिंग कहां और किस परिस्थिती में की थी?
इस बाक्ये का जिक्र शहनाज गिल ने बिग बॉस के घर में किया था. एक्ट्रेस और सिंगर ने बताया था कि, एक बार उनके कॉलेज में कोई यूथ कॉन्टेस्ट होने वाला था. लेकिन शहनाज को इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि ये है क्या. ऐसे में शहनाज के किसी फ्रेंड ने उन्हें सजेस्ट किया कि तू पार्टिसिपेट कर ले, जबकि वहां पर सारी प्रैक्टिस हो चुकी थी. अब शहनाज के पास प्रैक्टिस के लिए एक ही दिन बच रहे थे. फिर भी शहनाज उस प्रैक्टिस वाले जगह पर गईं. वहां पर जो लड़के मौजूद थे वो भांगड़ा क्लास वाले थे. वो सबके सब सीनियर स्टूडेंट्स थे.
उन दिनों शहनाज फर्स्ट इयर की ही स्टूडेंट थीं. उन लड़कों से शहनाज ने बात की और बोलीं कि मुझे भी बताओ कि ये क्या है. शहनाज ने कहा कि, “मुझे फॉर्म भरना नहीं आता, लेकिन मुझे इसमें हिस्सा लेना है.” तब उन लड़कों ने शहनाज से कहा, “ठीक है आप कर लो, लेकिन प्रैक्टिस हो चुकी है तो आप कर पाओगे?” तब शहनाज ने कहा कि, “बस मुझे करना है.” इसके बाद शहनाज गिल ने अपना नाम रजिस्टर करवा दिया. उसी के अगले दिन फर्स्ट राउंड होने वाला था.
जब शहनाज बिग बॉस के घर में थी, तब उन्होंने अपने कॉलेज के दिन का ये किस्सा शेयर करते हुए कहा था कि, “पहला राउंड मेरा बकवास गया, सुंदर सबसे ज्यादा मैं ही लग रही थी, लेकिन मेरा जवाब अच्छा नहीं था.” हालांकि इस राउंड के बाद कपल थीम पर मॉडलिंग होनी थी, जिसमें शहनाज सेकेंड नंबर पर आ गईं. इसी के बाद से शहनाज के पास म्यूज़िक वीडियोज के ढेर सारे ऑफर आने लग गए. शहनाज को म्यूज़िक इंजस्ट्री में एंट्री मिल चुकी थी. इसके बाद तो खुद रास्ते बनते चले गए.
शहनाज गिल पहली बार साल 2015 में आई म्यूजिक अलबम ‘शिव दी किताब’ में गुरविंदर बराड़ के साथ नज़र आई थीं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद उन्होंने अनेकों म्यूजिक वीडियो में काम किया. बता दें कि शहनाम जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही अच्छी वो सिंगर भी हैं. उन्होंने कई हिट गानों में अपनी आवाज़ दी है. वहीं म्यूजिक अलबम के अलावा शहनाज ने पंजाबी फिल्म ‘काला शाह’ से अपना फिल्मी डेब्यू भी किया, जो सुपरहिट साबित हुई. इन सबके बाद उन्होंने दिलजीत दोझांस के साथ फिल्म ‘होसला रख’ से अपने करियर को नई उड़ान देने का काम किया है.