- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
paresh rawal
Home » paresh rawal

पहली नज़र का प्यार बहुत कम लोगों की किस्मत में होता है. पहली ही नज़र में जिसे चाहो वो आपका हमसफ़र बन जाए, उससे ज़्यादा नसीबवाला भला कहां मिलेगा? स्वरूप संपत और परेश रावल यही वो ख़ुशनसीब जोड़ा है, जिन्होंने ज़िंदगी से जो चाहा उन्हें वो सब मिला. पहली नज़र का प्यार आज हमसफ़र बनकर ज़िंदगी की धूप छांव में पिछले 33 सालों से उनका साथ निभा रहा है और रंगमंच की यह जोड़ी असल ज़िंदगी में भी उतनी ही कामयाब है, जितनी रुपहले परदे पर. आज स्वरूप संपत के जन्मदिन पर आइए जानें कहां और कैसे मिले ये लव बर्ड्स और कैसी रही इनकी प्रेम कहानी?
दो कामयाब हस्तियां
‘ये जो है ज़िंदगी’ में रेनू वर्मा का किरदार निभानेवाली स्वरूप संपत और बॉलीवुड के मशहूर कलाकार परेश रावल की लव स्टोरी हर युवा जोड़े के लिए एक प्रेरणा है. जहां एक ओर मिस इंडिया रह चुकी स्वरूप संपत बॉलीवुड एक्ट्रेस, टीवी एक्ट्रेस और एक बेहतरीन थियेटर पर्सनालिटी हैं. फ़िल्म नाखुदा से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली स्वरूप संपत ने सवाल, लोरी, हिम्मतवाला जैसी कई फ़िल्में कीं. उन्होंने कई मराठी और गुजराती प्ले में एक्टिंग और और डायरेक्शन दोनों किया है. हाल ही में वो करीना कपूर की फ़िल्म की एंड का और फिर उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में नज़र आई थीं. वहीं दूसरी ओर परेश रावल ने शुरुआती दौर में निगेटिव किरदार निभाने के बाद, जो कॉमेडी की बरसात शुरू की तो अंदाज़ अपना अपना का तेजा हो या हेरा फेरी के बाबू भइया की ज़बर्दस्त कॉमेडी के बाद हंगामा, गोलमाल और मालामाल वीकली जैसी फिल्मों में दर्शकों को हंसा हंसाकर लोट पोट कर दिया. परेश रावल ने अभिनय के साथ ही 2014 से लेकर 2019 तक राजनीतिक पारी भी खेली, वो गुजरात से बीजेपी के लोकसभा सांसद चुने गए थे. साल 2014 में ही उन्हें अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए भारत सरकार की तरफ़ से पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया.
जब परेश को हुआ पहली नज़र का प्यार
ये उन दिनों की बात है, जब परेश रावल और स्वरूप संपत कॉलेज में पढ़ा करते थे. कॉलेज के मस्तीभरे दिनों में से ही एक ख़ुशगवार दिन था, जब परेश रावल ने गुलाबी साड़ी पहने एक बेहद ख़ूबसूरत लड़की को कॉलेज में ब्रोशर बांटते हुए देखा. गुलाबी साड़ी में उस लड़की की गुलाबी रंगत ने परेश रावल को ऐसा दीवाना बनाया कि वो पहली ही नज़र में उसे अपना दिल दे बैठे. उसी समय उन्होंने अपने दोस्त को कहा कि मैं इसी लड़की से शादी करूंगा. यह लड़की कोई और नहीं स्वरूप संपत ही थीं. शादी के बाद दिए एक इंटरव्यू में स्वरूप संपत ने बताया था कि उस दिन जब परेश रावल ने पहली बार मुझे देखा और अपने दोस्त से ऐसा कहा, तो मैंने उनकी बात सुनकर भी अनसुनी की. वो ब्रोशर लेने के बहाने काउंटर पर आए और फिर थोड़ी देर में चले गए. लेकिन सबसे मजेदार बात यह रही कि करीब सालभर तक इन्होंने मुझसे दोस्ती करने की कोई कोशिश भी नहीं की.
जब दिल दे बैठीं स्वरूप
भले ही ब्रोशर काउंटर पर स्वरूप संपत ने परेश रावल को कुछ ख़ास तवज्जो नहीं दी, पर जब उन्होंने परेश को स्टेज पर ऐक्टिंग करते हुए देखा, तो अपनी नज़रें उन पर से हटा नहीं पायीं. एक इंटर कॉलेज ड्रामा कॉम्प्टीशन के दौरान जब उन्होंने परेश रावल को स्टेज पर अभिनय करते देखा, तो देखती ही रह गयीं. उनकी बेहतरीन अदाकारी ने स्वरूप का मन मोह लिया था. बकौल स्वरूप संपत सिर्फ़ मैं ही नहीं हॉल में बैठे लगभग सभी लोगों का यही हाल था. ड्रामा थोड़ा हिंसक था, लेकिन परेश की अदाकारी ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था. उस समय जब ड्रामा ख़त्म हुआ तो पूरे हॉल में सन्नाटा था. स्वरूप बैकस्टेज जाने से ख़ुद को रोक नहीं पायीं. परेश रावल को उन्होंने बेहतरीन अभिनय के लिए बधाई दी और उसके बाद इस कपल को किसी बहाने की ज़रूरत नहीं पड़ी.
मिस इंडिया का ताज
कॉलेज के साथ-साथ थियेटर भी चल रहा था, उसी दौरान स्वरूप संपत के पिता ने उन्हें मिस इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, पर स्वरूप का इस कोई इरादा नहीं था. उन्होंने यह बात अपने भाई और परेश रावल को बताई और दोनों ने ही उनकी बात का समर्थन किया और ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने की सलाह दी. परेश रावल के सपोर्ट से उन्होंने कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और नसीब देखिए, प्रतियोगिता जीतकर उन्होंने 1979 में मिस इंडिया का ताज अपने सर पर सजाया.
कहानी में आया एक अजीब मोड़
लेकिन कॉन्टेस्ट जीतने के ज़िंदगी ने अजीब मोड़ लिया. हमेशा से ही साथ खड़े रहनेवाले परेश रावल के मन में कहीं कुछ खटकने लगा. स्वरूप संपत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके मन में न जाने कहां से यह बात आ गई कि अब पहले जैसा कुछ नहीं रहेगा, सब बदल जायेगा. उनके मन में यह डर समा गया था कि मैं बदल जाऊंगी. पर ऐसा कुछ नहीं हुआ. मैंने उनका डर दूर किया और उन्हें पापा से अपना हाथ मांगने के लिए कहा. ज़िंदगी में किसी और चीज़ की बजाय यह मेरे लिए यह सबसे ज़्यादा मयबे रखता था, इसलिए जैसा मैंने चाहा था, वैसा ही हुआ. परेश ने पापा से शादी की बात की और हमारी शादी पक्की हो गयी.
पेड़ के नीचे लिए सात फेरे
दोनों ही बेहद शानदार शादी चाहते थे, पर सिर्फ़ घरवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में. वो सबको अपनी शादी के बारे में नहीं बताना चाहते थे. मुंबई के लक्ष्मी नारायण मंदिर में शादी का कार्यक्रम रखा गया. स्वरूप संपत ने बताया कि हमारे परिवार वाले 129 साल बाद बेटी की शादी देख रहे थे, इसलिए मैंने सबसे पहले ही कह दिया था कि कोई बहुत ज़्यादा इमोशनल मत होना. मैंने अपनी शादी ख़ूब एंजॉय की. हमने शादी की विधि के लिए 9 पंडित बुलाए थे, जो मंत्र जाप कर रहे थे. बाकी दुल्हनों की तरह बिना शरमाये मैंने अपनी शादी का खाना ख़ूब एंजॉय किया. शादी में बहुत ज़्यादा तामझाम नहीं था, बल्कि एक बहुत बड़ा पेड़ था, जिसके नीचे हमने सात फेरे लिए थे.
गृहस्थ जीवन
परेश रावल और स्वरूप संपत ने 1987 में शादी के बाद अपनी गृहस्थी को आगे बढ़ाया. उनके दो बेटे हैं, अनिरुद्ध और आदित्य रावल. अनिरुद्ध ने फ़िल्म सुल्तान में बतौर असिस्टेंट डायरेक्ट काम किया था, साथ ही वो अभिनेता नसरुद्दीन के साथ प्ले में मदद करते हैं. वहीं आदित्य न्यूयॉर्क में स्क्रीनप्ले की पढ़ाई कर रहा है.
कॉलेज के ज़माने से देखें तो परेश रावल और स्वरूप संपत पिछले 40 से भी ज़्यादा सालों से एक साथ हैं. जीवन के हर मोड़ पर साथ निभानेवाले और हर सुख-दुख में सबकुछ साथ झेलनेवाले इन लव बर्ड्स का प्यार यूं ही बना रहे. आपको इनकी प्यारी सी लव स्टोरी कैसी लगी, हमें ज़रूर बताएं.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस से शादी तक का सफ़र, ट्विस्ट्स से भरी थी प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की ये अलग-सी लव स्टोरी! (Prince Narula And Yuvika Chaudhary’s Love Story: Nothing Less Than A Fairy-Tale Romance)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

फिल्मों में हर कोई हीरो का किरदार निभाना चाहता है. लेकिन यह भी सच है कि बॉलीवुड की कोई भी फिल्म खलनायक के बिना पूर्ण नहीं होती है. अब वो दिन बीत गए, जब फिल्मों में खलनायक के रोल के लिए भारी भरकम आवाज़ और लंबी-चौड़ी कद-काठी की जरुरत होती थी. पिछले कुछ सालों से दर्शक ऐसे विलेन्स को परदे पर देख रहे हैं, टेलेंटेड होने के साथ-साथ चार्मिंग भी है और जिन्होंने निगेटिव रोल अदा करके बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई और दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया. आइये ऐसे ही एक्टर्स के बारे में हम आपको बताते हैं.
- निकेतन धीर
यह टोल और हैंडसम एक्टर बॉलीवुड के पॉप्युलर अभिनेता पंकज धीर के बेटे हैं. निकेतन धीर ने ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या रॉय स्टार्रर फिल्म जोधा अकबर में खलनायक की भूमिका निभाकर बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की. उसके बाद निकेतन फिल्म रेड्डी और दबंग २ के अलावा कुछ और फिल्मों में भी निगेटिव रोल में दिखाई दिए. लेकिन शाहरुख़ खान-दीपिका पादुकोन अभिनीत फिल्म चेन्नई में “थंगबली” की भूमिका को कोई नहीं भूल सकता है.
2. नील नितिन मुकेश
मूवी जॉनी गद्दार में श्रीराम राघवन का निगेटिव किरदार निभाकर नील नितिन मुकेश ने बॉलीवुड में एंट्री की. अपने इस निगेटिव किरदार से नील ने ऑडियंस को प्रभावित किया. इसके अलावा उन्होंने फिल्म “प्रेम रतन धन पायो” में भी खलनायक की भूमिका अदा की.
3. विद्युत जामवाल
बॉलीवुड में ऐसे बहुत कम कलाकार हैं, जो एक्टिंग में निपूर्ण होने के साथ-साथ मार्शल आर्ट में भी माहिर हैं. विद्युत जामवाल ऐसे ही बहुमुखी प्रतिभावान कलाकारों में से एक हैं. विद्युत ने फिल्म फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था. फिल्म फोर्स में जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभाई थी. विद्युत अभिनीत इस फिल्म मेन रोल की तुलना में खलनायक के रोल को ऑडियंस ने काफी सराहा.
4. ताहिर राज भसीन
इस चॉकलेटी बॉय ने फिल्म मर्दानी में नकारात्मक भूमिका निभाकर बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ काम किया है. इस फिल्म में उनकी परफॉरमेंस को क्रिटिक्स और ऑडियंस द्वारा काफी सराहा गया. इस निगेटिव रोल के लिए ताहिर राज को बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.
5. फ्रेड्डी दारुवाला
कोई ऐसा सोच भी नहीं सकता है कि बॉलीवुड का यह हैंडसम फ्रेड्डी दारुवाला निगेटिव रोल भी अदा कर सकता है. अपनी बेहतरीन एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीतने वाले फ्रेड्डी दारुवाला ने फिल्म “हॉलिडे” में निगेटिव रोल प्ले किया था.
6. राहुल देव
राहुल देव ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म चैंपियन में निगेटिव रोल निभाकर की थी. उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की अनगिनत फिल्मों में निगेटिव रोल निभाए, जिनमें फाइट क्लब, फुटपाथ, आवारा पागल दीवाना शामिल है. हाल ही में वे छोटे परदे के धारावाहिक “देवों के देव महादेव” में निगेटिव किरदार में नज़र आए हैं.
7. सास्वत चटर्जी
फिल्म कहानी-२ में सास्वता चटर्जी की परफॉरमेंस को कौन भूल सकता है, जिसमें उन्होंने पेड शूटर का निगेटिव रोल अदा किया है. हालांकि फिल्म में उनका रोल बहुत छोटा था पर अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों के मन में गहरी छाप छोड़ दी. उनके इस नकारात्मक भूमिका की आलोचकों ने भी बहुत सराहना की.
8. परेश रावल
बॉलीवुड के मशहूर और प्रतिभावान अभिनेताओं में से एक हैं परेश रावल. पिछले कुछ सालों से वे फिल्मों कॉमेडियन की भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि परेश रावल ने वर्ष १९८६ में आई फिल्म नाम में खलनायक की भूमिका निभाकर बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने अनेक फिल्मों में बहुत सारे निगेटिव रोल अदा किए.
9. परमीत सेठी
फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” में कुलजीत का रोल आज भी ऑडियंस के जेहन में ताज़ा है. इस फिल्म कुलजीत का रोल बहुत हल्का-पुलका और मस्तीवाला था, जिस दर्शकों ने बहुत प्यार दिया। इसके अलावा परमीत सेठी अनेक फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाया है.
10. प्रकाश राज
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट टेलेंटेड एक्टर्स में से एक प्रकाश राज ने फिल्म खाकी में नकारात्मक भूमिका निभाकर बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में उन्होंने एसीपी नायडू का निगेटिव रोल निभाया था. बाद में, उन्होंने सिंघम, दबंग 2, वांटेड और कई जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में कई नकारात्मक भूमिकाएँ निभाईं.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

जाने-माने अभिनेता, दिग्गज थिएटर आर्टिस्ट और ई.एन.टी सर्जन डॉ. श्रीराम लागू का कल शाम यानी 17 दिसंबर को निधन हो गया. 16 नवंबर 1927 को सातारा में जन्में डॉ. श्रीराम लागू पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे . 100 से अधिक हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुके डॉ. श्रीराम लागू के रिश्तेदार सुनील महाजन ने मीडिया को बताया कि शाम लगभग साढ़े सात बजे पुणे में उन्होंने अंतिम सांस ली. सिनेमा के अलावा मराठी, हिंदी और गुजराती थिएटर से जुड़े रहे डॉ. श्रीराम लागू ने 20 से अधिक मराठी नाटकों का निर्देशन भी किया. मराठी थिएटर में तो उन्हें 20वीं सदी के सबसे बेहतरीन कलाकारों में गिना जाता है.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
₹ 1,999.00 ₹ 229.00
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 450.00 ₹ 285.00
Nike Men's Acmi Running Shoes

सिनेमा घरों में राष्ट्रगान को अनिवार्य किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बॉलीवुड दो गुटों में बंट गया है. कुछ सेलेब्रिटीज़ इस फैसले से ख़ुश हैं और कुछ नाराज़. आइए जानते हैं किसने क्या कहा?
शेखर कपूर ने टि्वटर पर कहा, ”उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट संसद में भी हर सदन से पहले राष्ट्रगान गाने का आदेश दे दे. आखिरकार वहां भी फिल्मों की तरह ड्रामा होता है.”
Hope Supreme Court orders Indian Parliament to sing our Nation Anthem before each session. Often its drama too is movie like #nationalanthem
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) November 30, 2016
राम गोपाल वर्मा ने भी टि्वटर पर इससे जुड़े कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने लिखा है, ”सम्मान दिल से महसूस किया जाना चाहिए. अगर ज़बरदस्ती सम्मान करने के लिए कहा जाएगा तो ये और भी अपमानजनक होगा.”
Respect has to be felt and if it is enforced it will be faked which would be even more disrespectful to the #NationalAnthem
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 1, 2016
Shouldn't #NationalAnthem be played in temples,churches and mosques before prayers begin?
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 1, 2016
राम गोपाल वर्मा ने ताना देते हुए कई सवाल किए कि नाइट क्लबों में ड्रिंकिंग और डांसिग शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाने को अनिवार्य क्यों नहीं किया जाना चाहिए? मंदिरों, चर्च और मस्जिदों में प्रार्थना से पहले क्या राष्ट्रगान नहीं बजना चाहिए?
Shouldn't the #NationalAnthem be compulsorily played in all night clubs before drinking and dancing begins ?
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 1, 2016
चेतन भगत भी कोर्ट के इस फैसले से काफ़ी नाराज़ नज़र आए. उनका टि्वटर पेज इसी विषय से भरा पड़ा है.
If we shove the national anthem down people's throats it takes away the organic love for the country. Please, let me be a patriot my way.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) December 1, 2016
प्रकाश झा सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से काफ़ी ख़ुश नज़र आए. उन्होंने कहा, ”इस फैसले का पूरे दिल से स्वागत है…जय हो!”
Whole heartedly Welcome this Order..Jai Ho! Play national anthem in all cinemas before film screening: Supreme Court https://t.co/7PJLxU8kt1
— PrakashJhaFilms (@prakashjha27) November 30, 2016
परेश रावल ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और इस फैसले का विरोध कर रहे लोगों पर निशाना साधते हुए कहा, ”जो इसका विरोध कर रहे हैं, मुझे लगता है कि उनमें बुद्धि कम है. वे हर चीज का विरोध करेंगे. यह एक अच्छा फैसला है.’’ संसद के बाहर परेश ने कहा, ” अगर हमारा राष्ट्रगान नहीं बजेगा तो किसका बजेगा, सोमालिया का?”
अशोक पंडित ने भी कोर्ट को सम्मान देते हुए इस फैसले का स्वागत किया है.
A welcome judgement. #Respects https://t.co/haA2qYg5J7
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 30, 2016
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
₹ 1,999.00 ₹ 229.00
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 450.00 ₹ 285.00