- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
parth Samthan
Home » parth Samthan


इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड के लिए वेकेशन टाइम चल रहा है. अजय देवगन-काजोल, करीना, सैफ और उनका बेटा तैमूर, रणबीर-आलिया सहित बहुत से सितारे छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. जाहिर सी बात है कि वे अपने परिवार व पार्टनर्स के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं. उनकी छुट्टियों की अच्छी बात यह है कि हमें अच्छी-अच्छी पिक्स देखने को मिल रही हैं. वैसे छुट्टियां मनाने में बॉलीवुड के सितारे ही नहीं, बल्कि हमारे पसंदीदा टीवी स्टार्स भी पीछे नहीं है. एरिका फर्नांडिस, अशाका गरोड़िया, स्मृति झा, हेली शाह, रोहन मेहरा, जैस्मिन भसीन से लेकर सरगुन मेहता व रवि दूबे तक…बहुत से स्टार्स छुट्टियां मानने निकल हुए हैं और उनके इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक पिक देखने को मिल रहे हैं. आप भी देखिए अपने फेवरेट स्टार्स के वेकेशन पिक्स….
एरिका अपने फ्रेंड्स के साथ स्विज़रलैंड घूमने गई हैं
एरिका और उनके बॉयफ्रेंड पार्थ सामथन एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं
एरिका और पार्थ पूजा बनर्जी व दूसरे फ्रेंड्स के साथ स्विस वेकेशन का भरपूर मजा ले रहे हैं
कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस स्मृति झा भी बर्लिन में छुट्टियां मना रही हैं
स्मृति ने यह पिक्स भी शेयर की
रवि दूबे और उनकी पत्नी मालदीव्स में बीच वेकेशन का जमकर आनंद रहे हैं
टीवी एक्ट्रेस आशका गरोडिया भी अपने पति के साथ मालदीव्स में छुट्टियां मना रही हैं
View this post on InstagramA post shared by Aashka Goradia Goble (@aashkagoradia) on
आशका के वेकेशन की एक और हॉट पिक
टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन नीदरलैंड में वेकेशन का आनंद ले रही हैं
जैस्मिन की एक और ख़ूबसूरत पिक
टीवी एक्ट्रेस हेली शाह वेकेशन मनाने थाईलैंड पहुंची हुई हैं
टीवी एक्टर रोहन मेहरा जॉर्डन में
अब इन पिक्स को देखकर आपको भी मन कर रहा होगा कि बस बैग पैक करके छुट्टियां मानने निकल जाएं.


हाल ही में हिना खान (Hina Khan) ने अपना कोमोलिका (Komolika) के सफर का आखिरी दिन था. यही वजह थी कि सीरियल के शूट के बाद सभी स्टारकास्ट ने मिल कर हिना खान को फेयरवेल पार्टी (Farewell Party) दी.
इस पार्टी में हिना अपने इन नए दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती नजर आईं. शूट खत्म होते ही एरिका और पार्थ ने हिना को सरप्राइज दिया. एरिका और पार्थ के अलावा इस दौरान पूजा बनर्जी और साहिल आनंद भी नजर आए.
पूजा शो के दौरान हिना की बहुत अच्छी दोस्त बन गई थीं, अब जब हिना शो में नहीं होगीं तो वो उनको सबसे ज्यादा मिस करने वाली हैं.
हिना खान ने एरिका, पार्थ और बाकी लोगों के साथ जम कर तस्वीरें क्लिक करवाई जो कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं.
शूट के आखिरी दिन हिना ने अपनी पूरी टीम को धन्यवाद कहा. इस दौरान एरिका हिना यानी कोमोलिका की जम कर नकल बनाती नजर आईं.
हिना ने अपनी टीम के साथ खूब पोज दिए. हिना खान अपनी प्यारी दोस्त पूजा बनर्जी को अपने हाथों से केक खिलातीं नजर आईं. गोल्डन कलर के आउटफिट में हिना कमाल लग रही थीं. जिस तरह से एरिका इस केक के थामें हुए हैं उसको देख कर हिना ने उनको ड्रामेबाद बता दिया.
भले ही हिना अब शो से अलग हो रही हैं, लेकिन अब पार्थ की अच्छी दोस्त बन गई हैं. हिना के पास काम ज्यादा है और समय कम इसलिए ही उन्होंने एक दिन में तीन तीन दिन के शूट को फटाफट खत्म किया. आपको बता दें कि शूटिंग की शुरुआत में हिना खान की टीम से अच्छी नहीं बनती थी और अक्सर एरिका व हिना में नोंक-झोंक की खबरें आती थीं, लेकिन धीरे-धीरे हिना टीम के साथ अच्छी तरह घुल-मिल गईं.
https://www.instagram.com/p/BxZZoLHhuFq/
आपको बता दें कि सीरियल में दिखाया जाएगा कि कोमोलिका मर जाएगी. जिसके साथ ही हिना खान का यह सफर खत्म हो जाएगा. कसौटी के बाद हिना अपने नए एलबम रांझणा की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. जिसके बाद वो बाद वह विक्रम भट्ट की फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगी.