‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ की प्रेरणा को मिला नया बॉयफ्रेंड? (Who is Erica Fernandes New Boyfriend?)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
लोकप्रिय टीवी सीरियल कसौटी ज़िंदगी की 2 (Kasauti Zindagi Ki 2) के अनुराग उर्फ पार्थ समाथन और प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) रील लाइफ के साथ रियल लाइफ में अपनी केमेस्ट्री के कारण हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं. हालांकि पिछले कुछ महीनों से उनके रिश्ते में खटास की खबरें सुनने को मिल रही है. कुछ दिनों तो पहले एक इंवेट में एरिका पार्थ को हाय-हेलो किए बिना ही आगे निकल गईं. सुनने में आ रहा है कि पार्थ और एरिका के रिश्ते में खटास की वजह कोई और नहीं बल्कि विकास गुप्ता हैं. खबरों के मानें तो विकास गुप्ता एरिका को डेट कर रहे हैं, इसी कारण से एरिका और पार्थ का ब्रेकअप हो गया.
आपको बता दें कि बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट रह चुके विकास गुप्ता की ग्लैमर इंडस्ट्री में अच्छी पकड़ है. वे कई टीवी स्टार्स को जानते हैं. हाल ही में उनका नाम एरिका फर्नांडिस से जोड़ा जा रहा है. खबरों के अनुसार, एरिका का पार्थ से ब्रेकअप हो गया है और अब वे विकास गुप्ता को डेट कर रही हैं. हाल ही में विकास और एरिका एक ही तरह के हूडी पहन नजर आए, इसके बाद से ही इन खबरों को और हवा मिल गई. लेकिन एक इंटरटेंमेंट साइट को दिए इंटरव्यू में विकास गुप्ता ने एरिका के साथ डेट की खबर को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है, मैं एरिका को डेट नहीं कर रहा हूं.
काम की बात करें तो विकास गुप्ता इन दिनों रियालिटी शो एस ऑफ स्पेस सीज़न 2 के मास्टरमाइंड के रूप में नज़र आ रहे हैं. वे जल्द ही आल्टबालाजी का वेबसीरीज क्लास ऑफ 2020 भी लॉन्च करेंगे, जिसमें एरिका फर्नांडिस के अलावा रोहन मेहरा और चेतना पांडे भी नज़र आनेवाले हैं.
जमकर छुट्टियां मना रहे हैं हमारे फेवरेट टीवी स्टार्स, देखें पिक्स (TV travel diaries: Erica Fernandes, Sargun Mehta-Ravi Dubey enjoy vacay time, view pics)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड के लिए वेकेशन टाइम चल रहा है. अजय देवगन-काजोल, करीना, सैफ और उनका बेटा तैमूर, रणबीर-आलिया सहित बहुत से सितारे छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. जाहिर सी बात है कि वे अपने परिवार व पार्टनर्स के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं. उनकी छुट्टियों की अच्छी बात यह है कि हमें अच्छी-अच्छी पिक्स देखने को मिल रही हैं. वैसे छुट्टियां मनाने में बॉलीवुड के सितारे ही नहीं, बल्कि हमारे पसंदीदा टीवी स्टार्स भी पीछे नहीं है. एरिका फर्नांडिस, अशाका गरोड़िया, स्मृति झा, हेली शाह, रोहन मेहरा, जैस्मिन भसीन से लेकर सरगुन मेहता व रवि दूबे तक...बहुत से स्टार्स छुट्टियां मानने निकल हुए हैं और उनके इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक पिक देखने को मिल रहे हैं. आप भी देखिए अपने फेवरेट स्टार्स के वेकेशन पिक्स....
एरिका अपने फ्रेंड्स के साथ स्विज़रलैंड घूमने गई हैंएरिका और उनके बॉयफ्रेंड पार्थ सामथन एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैंएरिका और पार्थ पूजा बनर्जी व दूसरे फ्रेंड्स के साथ स्विस वेकेशन का भरपूर मजा ले रहे हैंकुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस स्मृति झा भी बर्लिन में छुट्टियां मना रही हैंस्मृति ने यह पिक्स भी शेयर कीरवि दूबे और उनकी पत्नी मालदीव्स में बीच वेकेशन का जमकर आनंद रहे हैंटीवी एक्ट्रेस आशका गरोडिया भी अपने पति के साथ मालदीव्स में छुट्टियां मना रही हैं
https://www.instagram.com/p/BzUnHgAnhIx/?utm_source=ig_embed
आशका के वेकेशन की एक और हॉट पिकटीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन नीदरलैंड में वेकेशन का आनंद ले रही हैंजैस्मिन की एक और ख़ूबसूरत पिकटीवी एक्ट्रेस हेली शाह वेकेशन मनाने थाईलैंड पहुंची हुई हैंटीवी एक्टर रोहन मेहरा जॉर्डन में
अब इन पिक्स को देखकर आपको भी मन कर रहा होगा कि बस बैग पैक करके छुट्टियां मानने निकल जाएं.
ये भी पढ़ेंः मालदीव्स में वेकेशन मना रहा है टीवी का यह हॉट कपल, शेयर किए सेक्सी पिक्स (Sargun Mehta Dons A Blue Bikini On Her Vacation In Maldives And Looks Absolutely Divine)
Link Copied
तीन साल तक चला था दिशा पटानी और इस ‘गे’ टीवी स्टार का अफेयर, दिशा ने दो बार रंगे हाथों पकड़ा (Details Of Parth Samthaan-Disha Patani’s 3-Year-Long Relationship: Actress Caught Him Cheating Twice)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आपको शायद यह जानकर आश्चर्य होगा कि बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani), जो इन दिनों टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की गर्लफ्रेंड (Girlfriend) हैं, अपने स्ट्रगलिंग डेज़ में टीवी के हॉट हंक पार्थ समथान (Parth Samthaan) के साथ रिलेशनशिप (Relationship) में थीं. आपको बता दें कि पार्थ इन दिनों एकता कपूर के लोकप्रिय टीवी सीरियल कसौटी ज़िंदगी की 2 में अनुराग बासु का किरदार निभाते हैं. चूंकि दिशा उस समय ज़्यादा फेमस नहीं थीं. इसलिए इस रिश्ते के बारे में ज़्यादा चर्चा नहीं हुई. लेकिन दिशा के फेमस होते ही उनके पास्ट रिलेशनशिप के बारे में जोरो-शोरों से बातें होने लगीं.
पार्थ और दिशा कम से कम तीन साल तक रिलेशनशिप में थे. एक मशहूर साइट पर उनकी लवस्टोरी पर छपी रिपोर्ट के अनुसार, '' 2.5 साल तक उनका रिश्ता पार्थ के साथ काफ़ी अच्छा लगा. पार्थ उस समय टीवी जगत में अपना सिक्का जमा चुके थे और दिशा स्ट्रगल कर रही थीं. पार्थ ज़रूरत पड़ने पर दिशा को फायनेंशियल हेल्प भी करते थे. लेकिन धीरे-धीरे उनके रिश्ते में दरार पड़ने लगी और दोनों के ईगो क्लेश होने लगे. दिशा को धीरे-धीरे पार्थ की ऐय्याशियों का पता चलने लगा.
कपल से जुड़े करीबी मित्रों के अनुसार, पार्थ दिशा को लेकर बहुत पोज़ेसिव थे और यहां तक कि उनका फोन भी चेक रहते थे. दिशा ने जब पार्थ को छोड़ दिया तो पार्थ ने ये कहानियां बनाना शुरू कर दीं कि दिशा बहुत पोज़ेसिव थी और मेरा फोन चेक करती थी. जबकि सच्चाई उसके ठीक विपरीत थी. दिशा को पार्थ पर पूरा भरोसा था, लेकिन जब उन्होंने पार्थ को चीटिंग करते हुए पकड़ लिया तो बाद में उन पर नज़र रखने के लिए उनका फोन चेक करती थीं.
सूत्रों के अनुसार, पार्थ गलत थे इसलिए वे दिशा को नीचा दिखाने के लिए नई-नई स्टोरीज़ बनाते थे. यहां तक कि उन्होंने अपने दोस्तों से यह भी कहा कि दिशा को उन्होंने छोड़ा नहीं, बल्कि उसके चंगुल से पीछा छुड़ाया, क्योंकि वो उनका पीछा करती थी.
पहली बार जब दिशा ने पार्थ को चीटिंग करते हुए पकड़ा तो उसे माफ करते हुए दूसरा मौक़ा देने का फैसला किया, लेकिन जब दूसरी बार उसे ऐसा करते हुए पकड़ा तो फिर रिश्ते का अंत करने का फैसला ले लिया. इतना ही नहीं, ब्रेकअप के 4 महीने के अंदर ही दिशा को यह भी पता चला कि पार्थ के जीवन में विकास गुप्ता भी हैं और दिशा के साथ रिलेशनशिप के दौरान पार्थ विकास के साथ भी टू-टाइमिंग कर रहा था. रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा को इससे जुड़े कुछ सबूत भी मिले थे, जिसके बाद उन्होंने पार्थ से इसे लेकर बात की थी. कहा जाता है कि पार्थ ने भी विकास से रिश्ते की बात मानी तो दिशा ने रिश्ता तोड़ना ही बेहतर समझा. दिशा को तब पता चला कि पार्थ बायसेक्सुअल हैं.
आपको बता दें कि फिलहाल पार्थ कसौटी ज़िंदगी की 2 की अपनी को-स्टार एरिका फर्नांडिस को डेट कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने अपने रिलेशनशिप को कभी स्वीकार नहीं किया लेकिन इस बात के अनेक सबूत मिले हैं कि दोनों फिलहाल रिश्ते में हैं. वहीं दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं और उनका फिल्मी करियर भी अच्छी तरह शेप कर रहा है.
‘प्रेरणा’ और ‘अनुराग’ ने इस अंदाज़ में दी ‘कोमोलिका’ को विदाई, देखें पिक्स (Hina Khan aka Komolika bids adieu to Kasautii Zindagii Kay with an amazing farewell party-See Pics)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
हाल ही में हिना खान (Hina Khan) ने अपना कोमोलिका (Komolika) के सफर का आखिरी दिन था. यही वजह थी कि सीरियल के शूट के बाद सभी स्टारकास्ट ने मिल कर हिना खान को फेयरवेल पार्टी (Farewell Party) दी.
इस पार्टी में हिना अपने इन नए दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती नजर आईं. शूट खत्म होते ही एरिका और पार्थ ने हिना को सरप्राइज दिया. एरिका और पार्थ के अलावा इस दौरान पूजा बनर्जी और साहिल आनंद भी नजर आए.
पूजा शो के दौरान हिना की बहुत अच्छी दोस्त बन गई थीं, अब जब हिना शो में नहीं होगीं तो वो उनको सबसे ज्यादा मिस करने वाली हैं.
हिना खान ने एरिका, पार्थ और बाकी लोगों के साथ जम कर तस्वीरें क्लिक करवाई जो कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं.
शूट के आखिरी दिन हिना ने अपनी पूरी टीम को धन्यवाद कहा. इस दौरान एरिका हिना यानी कोमोलिका की जम कर नकल बनाती नजर आईं.
हिना ने अपनी टीम के साथ खूब पोज दिए. हिना खान अपनी प्यारी दोस्त पूजा बनर्जी को अपने हाथों से केक खिलातीं नजर आईं. गोल्डन कलर के आउटफिट में हिना कमाल लग रही थीं. जिस तरह से एरिका इस केक के थामें हुए हैं उसको देख कर हिना ने उनको ड्रामेबाद बता दिया.
भले ही हिना अब शो से अलग हो रही हैं, लेकिन अब पार्थ की अच्छी दोस्त बन गई हैं. हिना के पास काम ज्यादा है और समय कम इसलिए ही उन्होंने एक दिन में तीन तीन दिन के शूट को फटाफट खत्म किया. आपको बता दें कि शूटिंग की शुरुआत में हिना खान की टीम से अच्छी नहीं बनती थी और अक्सर एरिका व हिना में नोंक-झोंक की खबरें आती थीं, लेकिन धीरे-धीरे हिना टीम के साथ अच्छी तरह घुल-मिल गईं.
https://www.instagram.com/p/BxZZoLHhuFq/
आपको बता दें कि सीरियल में दिखाया जाएगा कि कोमोलिका मर जाएगी. जिसके साथ ही हिना खान का यह सफर खत्म हो जाएगा. कसौटी के बाद हिना अपने नए एलबम रांझणा की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. जिसके बाद वो बाद वह विक्रम भट्ट की फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगी.