- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
party makeup
Home » party makeup

बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आई मेकअप करके आप भी सेलिब्रिटी लुक पा सकती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आई मेकअप करने का एक फ़ायदा ये भी है कि आप हमेशा ट्रेंडी मेकअप करेंगी और सबसे अलग नज़र आएंगी. यहां पर हम आपको बता रहे हैं करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट की तरह आई मेकअप करना. आप भी सीखें बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आई मेकअप करना.
1) करीना कपूर की तरह करें स्मोकी आई मेकअप
करीना कपूर का स्मोकी आई मेकअप बहुत पॉप्युलर है. करीना कपूर अक्सर अपर और लोवर लैशलाइन पर खूब सारा काजल लगाती हैं. करीना कपूर की तरह स्मोकी आई मेकअप करने के लिए लैशलाइन पर लिक्विड की बजाय जेल/स्केच आईलाइनर लगाएं, क्योंकि स्मोकी लुक के लिए ये बेहतर होता है. अब स्मजर ब्रश या आई बड की मदद से आईलाइनर को अच्छी तरह से स्मज कर लें. आखिर में काजल लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें.
2) इंडियन लुक के लिए दीपिका पादुकोण की तरह करें आई मेकअप
इंडियन लुक के लिए दीपिका पादुकोण की तरह आई मेकअप करने के लिए आपको आई मेकअप के लिए ब्लैक और ग्रे शेड का इस्तेमाल करना होगा. दीपिका पादुकोण की तरह आई मेकअप करने के लिए अपर और लोवर लैशलाइन पर लिक्विड की बजाय जेल/स्केच ब्लैक आईलाइनर लगाएं, क्योंकि स्मोकी लुक के लिए ये बेहतर होता है. अब स्मजर ब्रश या आई बड की मदद से आईलाइनर को अच्छी तरह से स्मज कर लें. इसके बाद ग्रे आईशैडो अप्लाई करें और उसे ब्लैक आईशैडो के साथ स्मज करें. आखिर में काजल लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें.
यह भी पढ़ें: सीखें 5 ब्राइडल मेकअप लुक्स स्टेप बाय स्टेप: मेहंदी, संगीत, शादी के फेरे, शादी की रस्म, रिसेप्शन पार्टी (5 Bridal Makeup Looks For Mehndi Function, Wedding Sangeet, Pheras, Wedding Ceremony, Reception Party)
3) सोनम कपूर की तरह करें रोज़ गोल्ड आई मेकअप
सोनम कपूर बॉलीवुड की स्टाइल दिवा हैं. उनके आउटफिट्स, मेकअप, एक्सेसरीज़ सबकुछ खासा होता है. कांस 2017 में सोनम कपूर का ड्रीमी लुक बहुत पॉप्युलर हुआ था. सोनम कपूर ने इस लुक के लिए फेस, लिप और आई मेकअप के लिए रोज़ गोल्ड शेड अप्लाई किया था. सोनम कपूर की तरह रोज़ गोल्ड आई मेकअप करने के लिए ब्लैक आई लाइनर लगाएं. फिर रोज़ गोल्ड शेड का आईशैडो लगाएं. रोज़ गोल्ड आईशैडो लोवर लैशलाइन पर भी लगाएं. आखिर में काजल और मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें.
4) पार्टी लुक के लिए सोनाक्षी सिन्हा की तरह करें आई मेकअप
पार्टी लुक के लिए सोनाक्षी सिन्हा की तरह आई मेकअप करने के लिए आपको मैटालिक ब्लू और सिल्वर शेड का प्रयोग करना होगा. सोनाक्षी सिन्हा की तरह आई मेकअप करने के लिए पहले ब्लैक आई लाइनर लगाएं. फिर आईलिड के इनर कॉर्नर पर ब्लू शेड और आउटर कॉर्नर पर सिल्वर शेड लगाकर स्मज कर दें. आखिर में काजल और मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें.
यह भी पढ़ें: 10 साल छोटी नज़र आने के लिए ऐसे करें मेकअप (Easy And Quick Makeup Tips To Look 10 Years Younger)
5) आलिया भट्ट की तरह करें सिंपल आई मेकअप
यदि आपको बहुत मेकअप करना पसंद नहीं, तो आप आलिया भट्ट की तरह सिंपल आई मेकअप करें. आलिया भट्ट की तरह सिंपल आई मेकअप करने के लिए पहले ब्लैक आई लाइनर अप्लाई करें. फिर पिंक या पीच शेड का आईशैडो लगाएं. आखिर में काजल और मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें.
आलिया भट्ट जैसी क्यूट हेयर स्टाइल बनाने के लिए देखें ये वीडियो:

यदि आपके चेहरे पर भी बढ़ती उम्र के संकेत दिखाई देने लगे हैं, तो घबराएं नहीं. मेकअप से आप अपनी बढ़ती उम्र आसानी से छुपा सकती हैं. हम आपको बता रहे हैं ऐसे आसान मेकअप टिप्स, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी उम्र को छुपाकर दस साल छोटी नज़र आ सकती हैं.
- स्किन टोन से एक शेड डार्क फाउंडेशन लगाएं. ऐसा करने से उम्र कम नज़र आती है. यदि आप अपनी स्किन से डार्क शेड का फाउंडेशन नहीं लगाना चाहती, तो अपनी स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन और एक शेड डार्क फाउंडेशन को मिक्स करके लगाएं.
- बढ़ती उम्र वाली महिलाओं को चेहरे के दाग़-धब्बे और आंखों के नीचे के काले घेरे छुपाने के लिए पूरे चेहरे पर कंसीलर नहीं लगाना चाहिए, आप स़िर्फ दाग़-धब्बे और डार्क सर्कल वाली जगह पर ही कंसीलर लगाएं.
- यंग लुक के लिए मस्कारा ज़रूर लगाएं . मस्कारा लगाते समय आई लैशेस को कर्ल करें. ऐसा करने से आंखें खूबसूरत नज़र आती हैं.
- यदि आपकी उम्र ज़्यादा है या आपके चेहरे पर बढ़ती उम्र के संकेत नज़र आने लगे हैं, आप कभी भी डार्क शेड का ब्लशर न लगाएं. यंग और फ्रेश लुक के लिए हमेशा पिंक, पीच, कोरल जैसे सॉफ्ट कलर का ब्लशर अप्लाई करें.
- ब्लशर की तरह की लिपस्टिक भी लाइट कलर की ही अप्लाई करें. आप चाहें तो सिर्फ लिप ग्लॉस भी अप्लाई कर सकती हैं.
- यंग और फ्रेश लुक के लिए लाइट शेड का आई शैडो का इस्तेमाल करें. पार्टी- फंक्शन के लिए आप स्मोकी आई मेकअप ट्राई कर सकती हैं, लेकिन ऐसा करते समय ग्रे, ब्लू जैसे शेड्स अप्लाई करें.
यंग लुक के लिए ऐसे करें स्टेप बाय स्टेप मेकअप, देखें वीडियो:
ऐसे करें स्टेप बाय स्टेप मेकअप
- आई मेकअप को न्यूड लुक देने के लिए पलकों पर ब्राउन आईशैडो लगाकर ब्लैक ट्रांस्पेरेंट मस्कारा लगाएं.
- चीक बोन को सॉफ्ट लुक देने के लिए पिंक शेड का ब्लश ऑन अप्लाई करें.
- न्यूड पिंक लिपस्टिक से लिप मेकअप को हाईलाइट करें.
यह भी पढ़ें: एवरग्रीन रेखा की तरह करेंगी मेकअप तो हमेशा दिखेंगी खूबसूरत (Beauty Secrets Of Bollywood Actress Rekha)

मेकअप करना एक आर्ट है. यदि आपको सही मेकअप करने का आर्ट आ गया, तो आप मिनटों में अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकती हैं. हम आपको बता रहे हैं 10 ईज़ी मेकअप टिप्स, जो हर महिला को मालूम होने चाहिए, ये मेकअप टिप्स मिनटों में आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ा देंगे.
1) कई बार नींद पूरी न होने के कारण हमारी आंखों पर सूजन नज़र आती है, ऐसे में डार्क शेड का आईशैडो लगाकर आप अपनी आंखों की सूजन आसानी से छुपा सकती हैं.
2) आई मेकअप के बाद मस्कारा ज़रूर अप्लाई करें. इससे आंखें ख़ूबसूरत लगती हैं.
3) जब आपको अचानक कहीं जाना हो और आपको अपनी स्किन थकी हुई लगे, तो इंस्टेंट ग्लो के लिए मॉइश्चराइज़र के साथ स्किन वाइटलाइज़र को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. आपका चेहरा तुरंत चमकने लगेगा.
4) अगर आपके होठों का शेप वैसा नहीं है जैसा आप चाहती हैं, तो लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा लिप लाइनर से होठों को आउटलाइन करके उन्हें परफेक्ट शेप दें. फिर लिपस्टिक लगाएं. ऐसा करने से आपके होंठ खूबसूरत नज़र आएंगे.
5) यदि आपके आईब्रोज़ घने नहीं हैं, तो मेकअप करते समय आईब्रो पेंसिल से उन्हें सही शेप देकर परफेक्ट लुक पाएं.
6) अगर आपकी आंखें छोटी हैं, तो उन्हें बड़ा दिखाने के लिए व्हाइट आई पेंसिल अप्लाई करें. ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी और आकर्षक दिखेंगी.
7) अगर आपको अचानक पार्टी में जाना है और आपके पास कंप्लीट मेकअप किट नहीं है, तो ख़ूब सारा काजल और लिप ग्लॉस लगाएं. ऐसा करके आप मिनटों में तैयार हो जाएंगी और ग्लैमरस भी नज़र आएंगी.
8) अगर आप गोरी हैं, तो ख़ास फंक्शन में रेड लिपस्टिक लगाएं. गोरे चेहरे पर रेड कलर की लिपस्टिक बहुत अच्छी लगती है.
9) दिन के समय कभी भी डार्क लिपस्टिक न लगाएं. डे मेकअप के लिए हमेशा पेस्टल शेड्स या फिर पिंक लिपस्टिक लगाएं. ऐसा करके आप यंग और फ्रेश नज़र आएंगी.
10) सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो डार्क ब्लू आई पेंसिल अप्लाई करें. इससे आंखें आकर्षक नज़र आती हैं.
यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें ट्रेंडी आई मेकअप (5 Eye Makeup Trends To Pick Up From Bollywood Actresses)

आंखें दिल की ज़ुबां होती हैं और यकीन मानिए रेड आई मेकअप आपकी आंखों को बनाएगा और भी हसीन और भी ख़ूबसूरत.
रेड आईलाइन (Red Eyeliner)
अपनी आंखों में चाहत का रंग भरने के लिए आप यह ट्राई कर सकती हैं.
1) आप रेड आईलाइनर के किसी भी शेड से कैट आई लुक क्रिएट कर सकती हैं. रेड विंग्ड लाइनर आपकी नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट है.
2) थोड़ा सटल लुक चाहती हैं, तो वॉटरलाइन पर रेड का सटल शेड या मरून रेड अप्लाई करें.
3) अगर आप आईशैडो नहीं लगा रही हैं, तो अंडर आई पर रेड पेंसिल लाइनर अप्लाई करके उसे स्मज करें. यह आपको बोल्ड और स्टाइलिश लुक देगा.
यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें ट्रेंडी आई मेकअप (5 Eye Makeup Trends To Pick Up From Bollywood Actresses)
रेड आईशैडो (Red Eyeshadow)
बोल्ड लुक के लिए आप यह ट्राई कर सकती हैं.
4) ब्राइट रेड शेड को आईशैडो के तौर पर लगाएं या फिर रेड का पॉपअप ऐड करने के लिए क्रीज़ पर लाइट क्रीम शेड पर रेड का पॉप ऐड करें.
5) अगर आपको बहुत ब्राइट शेड पसंद नहीं, तो डीप रेड या बर्गंडी रेड का आईशैडो अप्लाई करें और क्रीज़ पर ब्राउन कलर अप्लाई करके स्मज करें.
6) अगर आप एक्सपेरिमेंट करने से नहीं डरतीं और बोल्ड लुक कैरी कर सकती हैं, तो लोअर लैश लाइन पर ब्रश की मदद से रूबी रेड शेड का लिक्विड आईशैडो ट्राई करें.
यह भी पढ़ें: मेकअप हटाने के 10 आसान घरेलू उपाय (10 Natural Homemade DIY Makeup Removers)
रेड मस्कारा (Red Mascara)
यह ट्रेंड में है और आपको डिफरेंट लुक भी देगा. बेहतर होगा कि पारंपरिक ब्लैक, ब्राउन या ट्रांस्परेंट मस्कारा की जगह यह न्यू शेड ट्राई करें. डीपर रेड कलर के कुछ कोट्स लगाएं. आप चाहें तो ग्लिटरी लुक भी क्रिएट कर सकती हैं. आप चाहें तो रेड के डिफरेंट शेड्स ट्राई करके अपना शेड सिलेक्ट कर सकती हैं.

पार्टी के लिए शिमरी-शाइनी सीक्वेंस पार्टी ड्रेस पहन रही हैं और आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि ड्रेस की स्टाइलिंग कैसे करें, तो हम आपको बता रहे हैं शिमरी-शाइनी सीक्वेंस पार्टी ड्रेस के लिए ईज़ी स्टाइलिंग टिप्स. शिमरी पार्टी ड्रेस के साथ क्या पहनें, आइए हम आपको बताते हैं.
शिमरी-शाइनी सीक्वेंस पार्टी ड्रेस के लिए स्टाइलिंग टिप्स
1) बेसिक सीक्वेंस ड्रेस ही चुनें. सिंपल कट सिलेक्ट करें. सीक्वेंस ड्रेस अपने आप में स्टेटमेंट पीस होता है. ऐसे में आपको ड्रामैटिक कट या नेकलाइन की ज़रूरत ही नहीं है. इसलिए सीक्वेंस ड्रेस के साथ किसी तरह का एक्सपेरिमेंट न करें और सिंपल कटवाली ड्रेस या गाउन ही सिलेक्ट करें.
2) आप स्ट्रैपलेस ड्रेस, शिफ्ट ड्रेस, रेसर बैक डे्रस या टी-शर्ट ड्रेस सिलेक्ट कर सकती हैं. ये सिंपल और अच्छी लगती हैं.
3) सीक्वेंस ड्रेस सिलेक्ट करते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि उसकी लेंथ अच्छी हो, ताकि आप कंफर्टेबली और कॉन्फिडेंटली उसे कैरी कर सकें.
4) अगर आप ब्लैक ड्रेस पहन रही हैं, तो फिटिंग में छोटी-मोटी गड़बड़ी को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है, लेकिन सीक्वेंस ड्रेस की फिटिंग के साथ आप किसी तरह का कॉम्प्रोमाइज़ नहीं कर सकतीं, क्योंकि जब आप सीक्वेंस ड्रेस पहनती हैं, तो सबकी नज़रें आप पर ही होती हैं, ऐसे में आप फिटिंग के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं कर सकतीं.
अपनी 1 ड्रेस को ऐसे दें 5 अलग-अलग लुक, देखें वीडियो:
5) अगर आप स्लीववाली सीक्वेंस ड्रेस ख़रीद रही हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि वो शोल्डर्स पर परफेक्टली फिट हो.
6) अगर आप ओवरऑल सीक्वेंसवाली ड्रेस ख़रीद रही हैं, तो ध्यान रखें कि वो सिंगल कलर ड्रेस हो. मल्टीकलर सीक्वेंस ड्रेस बहुत लाउड लगती है और आंखों को चुभती है.
7) सीक्वेंस ड्रेस का मतलब ऑलओवर स्पार्कल होना नहीं है. सीक्वेंस एक्सेंटवाली ड्रेस ज़्यादा ट्रेंडी लगती हैं और कंफर्टेबल व वेयरेबल भी होती हैं, इसलिए फुल सीक्वेंस ड्रेस की बजाय ऐसी ड्रेस सिलेक्ट करें, जिसके पॉकेट या स्लीव पर सीक्वेंस का पैच हो या जिसमें सीक्वेंस का थोड़ा-सा हिंट हो. ये पार्टी परफेक्ट होते हैं.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर कैटरीना कैफ तक बॉलीवुड एक्ट्रेस को पसंद है रेड साड़ी (Bollywood Actress Likes Red Saree From Kareena Kapoor To Katrina Kaif)
क्या एक्सेसरीज़ पहनें?
शिमरी-शाइनी सीक्वेंस पार्टी ड्रेस के साथ ये एक्सेसरीज़ पहनें:
1) सॉलिड कलर के साथ कंबाइन करें
अगर आप सीक्वेंस ड्रेस के साथ जैकेट या टाइट्स पहन रही हैं, तो ब्लैक ही पहनें. स्पार्कल के साथ स्पार्कल को कंबाइन करने की ग़लती न करें. अपने सीक्वेंस ड्रेस को ही हाइलाइट होने दें, बाकी पूरे लुक को सिंपल ही रखें.
2) फुटवेयर को सिंपल रखें
भले ही शिमरी, कलरफुल फुटवेयर आपकी पहली पसंद हों, लेकिन इन्हें सीक्वेंस ड्रेस के साथ पेयर करने से बचें. सिंपल, सॉलिड कलर के हील्स या फ्लैट फुटवेयर सीक्वेंस ड्रेस के साथ परफेक्ट लगते हैं. मैटालिक फुटवेयर अवॉइड करें.
3) नो ज्वेलरी लुक अपनाएं
सीक्वेंस ड्रेस में पहले से ही इतना ब्लिंग होता है, तो ऐसे में किसी और तरह का ब्लिंग अवॉइड ही करें. ईयरिंग्स, नेकपीस, ब्रेसलेट या कोई भी ज्वेलरी न पहनें. ध्यान रखें कि एक्स्ट्रा ब्लिंग आपके लुक को क्राउडेड बना सकता है.
4) स्लीक जैकेट के साथ लेयर करें
अगर आप लेयरिंग करना चाहते हैं, तो सिल्क ब्लेज़र या लेदर जैकेट से अपने सीक्वेंस ड्रेस को लेयर करें. ध्यान रखें कि चाहे कलर हो या डिटेलिंग- आउटर वेयर को सिंपल रखें.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह पहनें गोल्डन ड्रेस (Bollywood Actresses In Golden Dress)
कैसा हो मेकअप?
शिमरी-शाइनी सीक्वेंस पार्टी ड्रेस के साथ ये मेकअप करें:
1) न्यूट्रल लुक परफेक्ट है
बोल्ड सीक्वेंस ड्रेस के साथ आपको फेस पर ब्राइट कलर्स से बचना है. न्यूट्रल कलर पैलेट सिलेक्ट करें. ये आपको परफेक्ट लुक देगा. आईशैडो के लिए टैन ब्राउन, ग्रे या ब्लैक कलर चूज़ करें. न्यूड या सॉफ्ट पिंक रंग की लिपस्टिक अप्लाई करें.
2) लिपग्लॉस लगाएं
न्यूट्रल लिपस्टिक अप्लाई करने के बाद उसे ग्लॉस से लेयर करें. इससे लिपस्टिक को हल्की-सी शाइन मिलेगी, जो आपके पार्टी ड्रेस के साथ कॉम्प्लीमेंट करेगी. इससे आपके न्यूट्रल मेकअप को भी ब्राइट लुक मिलेगा.
3) फेस को ब्रॉन्ज़र से हाइलाइट करें
स्पार्कलिंग ड्रेस के साथ ग्लोइंग स्किन आपकी ख़ूबसूरती को और बढ़ा देती है. अपने चीक्स पर ब्लश अप्लाई करें. फिर हल्का-सा ब्रॉन्ज़र डस्ट करें. फोरहेड, नेक और चेस्ट पर भी ब्रॉन्ज़र अप्लाई करना न भूलें.

15 ईज़ी मेकअप टिप्स से सीखें ब्राइडल मेकअप, पार्टी मेकअप, फेस्टिवल मेकअप, स्मोकी आई मेकअप और पाएं परफेक्ट मेकअप लुक. मेकअप से आप मिनटों में अपना लुक बदल सकती हैं. हम आपको बता रहे हैं 15 ऐसे मेकअप टिप्स, जिन्हें ट्राई करके आप मिनटों में परफेक्ट मेकअप लुक पा सकती हैं. आप भी ज़रूर ट्राई करें ये 15 मेकअप टिप्स और हर ओकेज़न में सबसे खूबसूरत नज़र आएं.
1. ब्राइट कलरफुल मस्कारा
अब ब्लैक मस्कारा को ब्रेक देने का समय आ गया है. अपने आई लैशेज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करें और उन्हें दें कलरफुल लुक, क्योंकि मेकअप ट्रेंड के अनुसार, ब्राइट कलर्ड मस्कारा लुक इस साल पॉप्युलर रहेगा. पिंक, ग्रीन, ब्लू इनमें से किसी भी शेड का मस्कारा आपके लुक में ग्लैमर ऐड करेगा.
2. पॉप विद नियॉन
आईशैडो में कलर्स का इस्तेमाल इस साल आउट ऑफ ट्रेंड रहेगा, ख़ासकर नियॉन कलर्स. फ्रेश और मिनिमल आई मेकअप लुक इन होगा. पूरी आईलिड पर नियॉन कलर अप्लाई करने से बेहतर है कि आंखों के कॉर्नर्स पर नियॉन आईशैडो का हल्का-सा डैब करें. ये आई मेकअप को फ्रेश लुक देगा और कलर का हिंट भी ऐड करेगा.
3. पिंक लिप्स होगा पॉप्युलर
बोल्ड रेड लिप्स भूल जाएं. इस साल हॉट पिंक लिपस्टिक लुक मेकअप वर्ल्ड का हॉट फेवरेट होगा. अगर पिंक के शेड को लेकर कन्फ्यूज़ हैं, तो ब्लू अंडरटोनवाला हॉट पिंक लिपस्टिक सिलेक्ट करें. ये सभी कॉम्प्लेक्शन पर ख़ूबसूरत लगता है. अगर चाहते हैं कि पिंक लिपस्टिक लॉन्ग लास्टिंग हो, तो मैट पिंक ही सिलेक्ट करें.
4. फ्लोटिंग आईलाइनर
अब ज़रूरी नहीं कि आपका आईलाइनर आपकी लैश लाइन के एकदम पास हो, ना ही इस साल आईलाइनर का ब्लैक होना ज़रूरी है. मेकअप एक्सपर्ट के अनुसार, इस साल फ्लोटिंग आईलाइनर का ट्रेंड होगा. यानी आप आईलाइनर लैश लाइन से दूर आंखों की क्रीज़ पर लगा सकती हैं. नियॉन आईलाइनर इस साल फैशन में है और कूल लुक देगा.
यह भी पढ़ें: पहली बार आई मेकअप कैसे करें? (Eye Makeup Tips For Beginners)
5. वॉटर कलर आई लुक
वॉटर कलर आई लुक हॉटेस्ट मेकअप लुक होगा. ये सॉफ्ट और ड्रीमी लुक देगा. आप चाहें तो वन कलर लुक ट्राई कर सकती हैं. या चाहें तो इनर कॉर्नर पर एक कलर, लिड के सेंटर में दूसरा कलर और आउटर कॉर्नर पर तीसरा कलर अप्लाई करके मल्टीकलर लुक क्रिएट कर सकती हैं.
6. स्ट्रक्चर्ड आईब्रो
पिछले कुछ सालों से बेतरतीब, मेसी आईब्रोज़ का ट्रेंड था, लेकिन यह साल स्ट्रक्चर्ड आईब्रोज़ का है. तो आईब्रो का लुक पॉलिश्ड, स्ट्रॉन्ग और स्ट्रक्चर्ड रखें. आईब्रो जेल अप्लाई करें और आईब्रो के बालों को अच्छी तरह पॉलिश करके रखें.
7. मिनिमल लिपस्टिक लुक
अगर आप बोल्ड लिपस्टिक लुक नहीं चाहतीं, तो स्टेन्ड लिप्स लुक ट्राई करें, जो इस साल मेकअप लवर्स की पहली पसंद होगा. स्टेन्ड लिप्स यानी नो लिपस्टिक लुक या मिनिमल लिपस्टिक लुक. इसके लिए नेचुरल शेड की लिपस्टिक अप्लाई करें, लिपस्टिक परफेक्टली अप्लाई करने की भी ज़रूरत नहीं, न ही बार-बार टचअप की ज़रूरत है.
8. आईशैडो मिसमैच करें
अगर आपको अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, तो एक ही आईशैडो कलर की बजाय दोनों आंखों के लिए डिफ़रेंट आईशैडो सिलेक्ट करें. बोल्ड लुक चाहती हैं, तो दोनों आंखों के लिए एकदम कॉन्ट्रास्ट शेड सिलेक्ट करें, जैसे ब्लू और ऑरेंज. या आप चाहें तो एक ही फैमिली के दो शेड सिलेक्ट कर सकती हैं, जैसे पिंक और पर्पल.
यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें ट्रेंडी आई मेकअप (5 Eye Makeup Trends To Pick Up From Bollywood Actresses)
9. कलर्ड आईलाइनर
पिछले साल नियॉन आईलाइनर का क्रेज़ था. लेकिन अब ट्रेंड है पेस्टल आईलाइनर का. लाइट पिंक, टील ब्लू, मेटालिक पर्पल, ऑरेंज, पेस्टल ग्रीन जैसे डिफरेंट शेड के आईलाइनर सिलेक्ट करें. नए साल के मेकअप ट्रेंड को फॉलो करने का ये ईज़ी और क्विक तरीका है.
10. परफेक्ट विंग्ड लुक
आईलाइनर की स्टाइल में 60 के दशक के ट्रेंड का इफेक्ट दिखाई देगा. परफेक्ट विंग्ड आईलाइनर लुक ब्यूटी वर्ल्ड में पूरे सालभर छाया रहेगा. रेड, पिंक, ग्रीन आईलाइनर से शार्प विंग्ड लुक क्रिएट करें. बाकी मेकअप के लिए मिनिमल लुक सिलेक्ट करें.
11. रेड स्मोकी आईज़
ब्लैक स्मोकी आईज़ बहुत हो चुका. नए साल में ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन या ब्लू जैसे डार्क शेड्स से स्मोकी आईज़ क्रिएट करना आउट ऑफ ट्रेंड हो गया है. ट्रेंडी रूबी रेड स्मोकी आईज़ ट्राई करें. ये यक़ीनन आपको एकदम डिफरेंट लुक देगा.
12. पिंक ब्लश
नए साल में पीच ब्लशऑन को अपने मेकअप किट से हटा दें. क्योंकि इस साल ग्लोइंग पिंक ब्लशऑन के साथ आप भी ग्लो करें. नए साल का ट्रेंड तो यही कहता है. ब्लशऑन को सिर्फ चीक्स तक सीमित न रखें. इसे गालों के टेम्पल्स और आई ब्रो बोन पर भी अप्लाई करें और पाएं पिंक ग्लो.
यह भी पढ़ें: मेकअप से ऐसे छुपाएं चेहरे की कमियां और मिनटों में पाएं परफेक्ट लुक (How To Get Symmetrical Face With Makeup)
13. डिस्को लुक
मेकअप में ग्लिटर पिछले साल भी ट्रेंड में था और इस साल भी रहेगा. तो आई मेकअप में ग्लिटर ऐड करें. या ब्रो बोन को ग्लिटर से हाईलाइट करें और पाएं परफेक्ट पार्टी लुक.
14. ग्लॉसी स्किन है पॉप्युलर
ग्लोइंग और ग्लॉसी स्किन पॉप्युलर रहेगी. पोस्ट फेशियल लुक ट्रेंड में होगा. चाहे फैशन शो हो या कोई पार्टी, मेकअप से पहले स्किन एक्सपर्ट फेशियल मसाज की सलाह दे रहे हैं, ताकि चेहरे पर वो ख़ूबसूरत ग्लो बना रहे. इसके अलावा नो मेकअप लुक भी इस साल ट्रेंड में होगा. चेहरे पर ग्लॉसी बेस, मस्कारा और लिप कलर- ये नेचुरल लुक ही लोगों की पहली पसंद होगा.
15. गोल्ड आईज़
गोल्ड का हल्का-सा हिंट ग्लैमरस लगता है और ईवनिंग लुक के लिए मेकअप एक्सपर्ट की पहली पसंद भी. इस साल गोल्ड शिमर के साथ स्ट्रॉन्ग स्मोकी आईज़ का ट्रेंड होगा और ये सबसे पॉप्युलर ईवनिंग लुक होगा. आप स्मोकी आईज़ नहीं चाहतीं, तो आंखों पर गोल्ड शिमर डैब करें, ये भी ख़ूबसूरत लगता है.
सीखें स्मोकी आई मेकअप स्टेप बाय स्टेप, देखें वीडियो:

मेकअप से चेहरे की कमियां छुपाकर आप मिनटों में परफेक्ट लुक पा सकती हैं. हर किसी के नैक-नक्श परफेक्ट नहीं होते, ऐसे में मेकअप से आप अपने चेहरे की कमियां छुपाकर अपने नैक-नक्श को परफेक्ट बना सकती हैं. यदि आपके नैक-नक्श परफेक्ट नहीं हैं, तो ये मेकअप टिप्स आपके बहुत काम आएंगे. आप भी ये मेकअप टिप्स ट्राई करें और मिनटों में मेकअप से चेहरे की कमियां छुपाकर पाएं परफेक्ट लुक.
1) यदि आपकी आंखें छोटी हैं
यदि आपकी आंखें बहुत छोटी हैं और काजल लगाने पर आंखें अच्छी नहीं लगतीं, तो आपको अपना आई मेकअप का तरीका बदल देना चाहिए. आप व्हाइट कलर की आई पेंसिल अप्लाई करें, इससे आपकी आंखें बड़ी नज़र आती हैं. साथ ही आप आई लाइनर बहुत थिन लगाएं. ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी और ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.
2) यदि आपका माथा बड़ा है
यदि आपका माथा बड़ा है, जिससे आपको हेयर स्टाइल सिलेक्ट करने में दिक्कत होती है, तो बड़ा माथा छुपाने के लिए आपको फ्रिंज़ या फ्लिक्स कट हेयर स्टाइल ट्राई करनी चाहिए. इससे आपके माथे की चौड़ाई छुप जाएगी.
यह भी पढ़ें: गोल चेहरे वाली महिलाएं इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आज़माएं 5 बेस्ट मेकअप टिप्स (5 Best Makeup Tips For Round Faces)
3) यदि आपके होंठ मोटे हैं
यदि आपके होंठ मोटे हैं, जिसके कारण आप लिपस्टिक लगाने से भी डरती हैं, तो आपको लिप मेकअप बहुत सोच समझकर करना चाहिए. आप लिप मेकअप के लिए डार्क शेड की मैट लिपस्टिक चुनें. आप लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले लिप पेंसिल से होंठों को थोड़ा-सा अंदर की तरफ़ से आउटलाइन कर लें, फिर लिपस्टिक अप्लाई करें.
4) यदि आपकी नाक चौड़ी है
यदि आपकी नाक चौड़ी है, तो आप मेकअप करते समय डार्क ब्राउन शेड से नाक की कंटोरिंग (लंबाई में) करें, इससे आपकी नाक पतली नज़र आएगी. नाक की तरह ही आप चीक बोन्स की कंटोरिंग भी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय की तरह अप्लाई करें रेड लिपस्टिक (Kareena Kapoor Khan, Aishwarya Rai Bachchan, Deepika Padukone: Bollywood Celebrities With Red Lipstick)
5) यदि आपके चीक बोन्स उभरे हुए हैं
यदि आपके चीक बोन्स उभरे हुए हैं और थोड़ा-सा भी ब्लशर लगाने से वो और ज़्यादा हाईलाइट होने लगते हैं, तो आपको सॉफ्ट मेकअप करना चाहिए, ब्लशर भी पिंक, पीच जैसे लाइट शेड का ही लगाना चाहिए. साथ ही आपको ऐसी हेयर स्टाइल ट्राई करनी चाहिए जिससे आपके चीक बोन्स कवर हो जाएं.
दीपिका पादुकोण जैसी एलिगेंट हेयर स्टाइल बनाना सीखने के लिए देखें ये वीडियो:

हर बार पार्लर जाकर मेकअप कराना मुमकिन नहीं है. जब कभी पार्लर जाने का टाइम न हो या आपको अचानक किसी पार्टी फंक्शन में जाना हो, तो आप घर पर ही पार्टी मेकअप (Party Makeup) कर सकती हैं. लेकिन इसके लिए आपको मेकअप का सही तरीक़ा मालूम होना चाहिए. घर पर मेकअप कैसे करें, ये सवाल यदि आपके दिमाग में भी अक्सर आता है तो अब आपको ये सोचने की कोई ज़रूरत नहीं है. हम आपको बता रहे हैं घर पर मेकअप करने का स्टेप बाय स्टेप आसान तरीका. अब आप भी मिनटों में घर बैठे मेकअप कीजिए.
सीखें घर पर मेकअप करने का स्टेप बाय स्टेप आसान तरीका
* मेकअप करने से पहले चेहरे को माइल्ड फेसवॉश या गुनगने पानी से धो लें.
* मेकअप करने से पहले अपनी स्किन पर 5-10 मिनट तक ब़र्फ घिस लें. इसके बाद मेकअप करने से वो ज़्यादा देर तक टिकता है.
* मेकअप करने से पहले ऑयल फ्री मॉइश्चराइज़र से चेहरे का मसाज करें.
* अब पहले माथे, नाक, ठोड़ी और गालों पर फाउंडेशन के डॉट्स लगाकर उंगलियों से धीरे-धीरे थपथपाते हुए फाउंडेशन को ब्लेंड करें. आप चाहें तो गीले स्पॉन्ज से भी फाउंडेशन को अच्छी तरह ब्लेंड कर सकती हैं.
* आईशैडो के बेस के तौर पर आईलिड पर भी फाउंडेशन अप्लाई करें.
* फाउंडेशन लगाने के बाद कोई दाग-धब्बे नज़र आएं तो कंसीलर से उन्हें कवर कर लें. छोटे ब्रश या स्पॉन्ज से इन हिस्सों, ख़ासकर जॉलाइन के नीचे और नाक के आसपास कंसीलर लगाएं. उंगलियों से हल्के से थपथपाएं, ताकि कंसीलर अच्छी तरह सेट हो जाए.
यह भी पढ़ें: 10 मेकअप मिस्टेक्स कभी न करें (10 Makeup Mistakes You Need To Avoid)
* आंखों के आसपास कंसीलर और फाउंडेशन सेट करने के लिए एक छोटे-से ब्रश को लूज़ पाउडर में डिप करके हल्के से डस्ट करें.
* अब फाउंडेशन से मैच करता ट्रांस्लुसेंट पाउडर अप्लाई करें. एक बड़े राउंड ब्रश से थोड़ा-सा ट्रांस्लुसेंट पाउडर डस्ट करें. मैट फिनिश के लिए हल्का-सा पाउडर पफ लगाएं.
* घर से निकलते समय टचअप के लिए स्टिक फाउंडेशन साथ में रखें और जब भी ज़रूरत हो मेकअप को फ्रेश टचअप देने के लिए स्टिक फाउंडेशन अप्लाई कर लें.
* यदि आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो लाइट शेड की फाउंडेशन क्रीम लगाएं और उसे डार्क एरिया के साथ ब्लेंड कर दें.
* अगर जल्दी में हों और आंखों के मेकअप के लिए ज़्यादा व़क़्त न हो तो ब्राउन आईशैडो का एकदम डार्क शेड लें और आईलिड पर ब्रश की सहायता से स्मज करें. ख़ूब सारा मस्कारा लगाएं और निचले लिड पर काजल लगाएं.
* स्मोकी आई मेकअप करना चाहती हैं, तो डार्क ग्रे आईशैडो आंखों की ऊपरी आईलिड पर लगाकर अच्छी तरह स्मज करें. ज़्यादा स्मोकी लुक के लिए ग्रे आईशैडो के ऊपर ब्लैक आईशैडो लगाएं और दोनों को बड़े ब्रश से ब्लेंड करें. इसके बाद लैशलाइन पर आईलाइनर लगाएं. फिर स्मजर ब्रश या आई बड की मदद से आईलाइनर को अच्छी तरह स्मज कर लें. आखिर में काजल लगाएं.
यह भी पढ़ें: 10 कॉस्मेटिक्स आपके पैसे बचा सकते हैं (10 Ways To Save Money On Cosmetics And Beauty Products)
* अब चिक बोन को हाईलाइट करने के लिए ब्लशर अप्लाई करें. ब्लशर को चिकबोन से कान की तरफ़ ले जाते हुए अप्लाई करें. इस बात का भी ध्यान रखें कि ब्लशर और लिपस्टिक के शेड्स आपस में मेल खाते हुए हों.
* यदि आप आई मेकअप को हाईलाइट करना चाहती हैं, तो लिप मेपअप लाइट रखें यानी पिंक, पीच जैसे लाइट शेड की लिपस्टिक लगाएं. यदि आप आई मेकअप लाइट रख रही हैं, तो रेड, ऑरेंज, मैरून जैसे ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाएं.
* लिपस्टिक लगाने के लिए लिप ब्रश का इस्तेमाल करें. इससे लिपस्टिक पूरे होंठों पर समान रूप से अप्लाई होगी और लंबे समय तक टिकी रहेगी.
* अगर आपके होंठ बहुत पतले हैं, तो लिपलाइन से थोड़ा बाहर की ओर आउटलाइन करें और उसके बाद लिपस्टिक लगाएं.
* अगर आपके होंठ बहुत मोटे हैं, तो लिपलाइन के अंदर से आउटलाइन करें. पहले होंठों पर हल्का शेड लगाएं, फिर दोनों के सेंटर में डार्क शेड लगाकर ब्रश से ब्लेंड करें.
* होंठों का आकार बड़ा दिखाने के लिए ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाएं. उन्हें छोटा दिखाने के लिए डार्क कलर की लिपस्टिक लगाएं.
5 घरेलू नुस्खों से पाएं गोरी-सुंदर त्वचा, देखें वीडियो:

हर कोई अपनी उम्र से छोटा नज़र आना चाहता है. महिलाएं ख़ुशनसीब हैं कि वो सही मेकअप (Makeup) से अपनी उम्र आसानी से छुपा सकती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सही मेकअप से आप 10 साल छोटी नज़र आ सकती हैं. आइए, हम आपको बताते हैं मेकअप करने की वो टेकनीक, जिससे आप अपनी उम्र से 10 साल छोटी नज़र आ सकती हैं.
10 साल छोटी नज़र आने के लिए ऐसे करें मेकअप की शुरुआत
* मेकअप की शुरुआत मॉइश्चराइज़र से करें यानी सबसे पहले मॉइश्चराइज़र लगाएं.
* फिर अपनी स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन और फेस पाउडर लगाएं. गोरी नज़र आने के लिए अपनी स्किन टोन से लाइट फाउंडेशन न लगाएं, वरना आपका चेहरा अजीब लगेगा. हां, फेस करेक्शन के लिए आप फाउंडेशन के दो शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. .
* अगर आपका फेस चौड़ा है, तो चेहरे के बाहरी हिस्से पर डार्क शेड का फाउंडेशन इस्तेमाल करें और जिन फीचर्स को उभारना हो, वहां लाइट शेड यूज़ करें.
* हाइलाइटर की मदद से आप फेस को स्लिम दिखा सकती हैं. इसके लिए हाइलाइटर को आईब्रोज़ के बीच में अप्लाई करें, फिर नोज़ ब्रिज पर लगाएं, अपर लिप्स के ऊपर और चिन के बीच के हिस्से पर लगाएं.
* अगर आपकी चिन फैटी और चब्बी है, तो जॉ लाइन पर ब्रॉन्ज़र अप्लाई करें. यहां यह ध्यान रखें कि ब्रॉन्ज़र को ठीक से ब्लेंड करें, ताकि जॉ लाइन के पास स्ट्राइप्स जैसा नज़र आए.
यह भी पढ़ें: सांवली त्वचा के लिए 10 आसान मेकअप टिप्स (10 Easy Makeup Tips For Dark Skin Tones)
* अगर आपको डार्क सर्कल्स हैं, तो आंखों को हाइलाइट न करें, वरना इसका इफेक्ट ख़राब पड़ेगा.
* ब्लैक की बजाय ब्राउन आईलाइनर लगाएं, ये आपको यंग लुक देगा.
* लोअर लिड पर मस्कारा न लगाएं. ऐसा करने से उम्र ज़यादा नज़र आती है.
* शिमरी आईशैडो न लगाएं, ये रिंकल्स और फाइन लाइन्स को उभारता है, जिससे उम्र ज़्यादा नज़र आती है.
* आई प्राइमर यूज़ करें, ये फाइन लाइन्स को स्मूद करता है. इसके बाद आप लाइट शेड का आईशैडो लगाएं.
* काजल लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें.
यह भी पढ़ें: सीखें डेली मेकअप का आसान तरीक़ा स्टेप बाय स्टेप (How To Learn Easy Daily Makeup Step By Step)
* आई मेकअप के बाद पिंक, पीच जैसे लाइट शेड का ब्लश अप्लाई करें.
* आख़िर में लिपस्टिक या लिप ग्लॉस लगाकर मेकअप पूरा करें.
* यंग लुक के लिए लाइट शेड का लिप मेकअप करें. डार्क कलर आपको मैच्योर लुक देगा.
* बालों की स्ट्रेटनिंग या सॉफ्ट कर्ल्स कराकर भी आप यंग लुक पास सकती हैं.

पहली बार आई मेकअप (Eye Makeup) करने जा रही हैं, तो आपको कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखना होगा. आई मेकअप तभी अच्छा लगता है, जब आपको मेकअप की सही टेकनीक पता हो. यदि आप पहली बार आई मेकअप कर रही हैं, तो हमारे बताए टिप्स आपके बहुत काम आएंगे.
पहली बार ऐसे करें आई मेकअप
1) कंसीलर
आई मेकअप लंबे समय तक टिके, इसके लिए सबसे पहले आई लिड पर कंसीलर लगाएं.
2) कॉम्पैक्ट
उसके बाद लूज़ पाउडर का प्रयोग करें, ताकि कंसीलर सेट हो जाए. इस तरह मेकअप का बेस बन जाएगा और वह लंबे समय तक टिका रहेगा.
3) आई शैडो
अपनी पसंद के अनुसार आई शैडो अप्लाई करें. चाहें तो 2-3 शेड्स को ब्लेंड करके आई मेकअप को और भी आकर्षक बना सकती हैं.
4) आई लाइनर
अब ब्लैक, ब्राउन या मनपसंद शेड का आई लाइनर लगाएं.
5) आई पेंसिल
फिर आई पेंसिल लगाकर उसे ईयर बड से स्मज कर लें. इससे आपको स्मोकी लुक मिलेगा और आंखें बड़ी नज़र आएंगी.
6) मस्करा
आख़िर में मस्कारा लगाएं. मस्कारा लगाने से पहले आई लैशेज (पलकों) को कर्ल ज़रूर कर लें.
यह भी पढ़ें: कॉन्टेक्ट लेंस लगाती हैं तो आई मेकअप करते समय ध्यान रखें ये 10 बातें (How To Apply Eye Makeup With Contact Lenses)
आई मेकअप के स्मार्ट टिप्स
1) हमेशा अच्छी क्वालिटी के आई मेकअप प्रॉडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें. आई मेकअप प्रॉडक्टस की क्वालिटी यदि अच्छी नहीं है, तो इससे आंखों को नुकसान हो सकता है.
2) आई मेकअप हमेशा क्रीम बेस्ड ही रखें, पाउडर बेस्ड मेकअप आंखों के अंदर जा सकता है, जिससे आंखों में जलन या अन्य कोई शिकायत हो सकती है.
3) यदि आंखें बहुत छोटी हैं तो ग्रे, ब्राउन, बेज आदि शेड के आईशैडो का चुनाव आपके लिए बेस्ट है.
4) आप आईलिड के किनारे पर डार्क शेड अप्लाई करते हुए उसे अंदर की तरफ हल्का करते हुए ब्लेंड कर दें. ऐसा करने से आंखें बड़ी व ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.
5) आईशैडो के लिए कौन-सा शेड चुनना चाहिए, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप मेकअप दिन के समय के लिए कर रही हैं या रात के. दिन के मेकअप के लिए ज़्यादातर न्यूड या अर्दी टोन्स का चुनाव बेहतर होता है. रात के लिए आप अपने आई मेकअप में बोल्ड व वायब्रेंट शेड्स चुन सकती हैं.
सीखें स्मोकी आई मेकअप, देखें वीडियो:

फेस्टिवल मेकअप (Festival Makeup) हर महिला की ख़ास ज़रूरत है. फेस्टिवल के मौके पर हर महिला मेकअप करती है, लेकिन सही मेकअप करना बहुत कम लोगों को आता है. यहां पर आपको 10 मिनट में फेस्टिवल मेकअप करने का आसान तारीका बता रहे हैं, ताकि आप जल्दी से तैयार हो जाएं और ख़ूबसूरत भी नज़र आएं. फेस्टिवल सीज़न में आप भी सीखें फेस्टिवल मेकअप का आसान तरीका, वो भी स़िर्फ 10 मिनट में.
10 मिनट में ऐसे करें फेस्टिवल मेकअप
* 10 मिनट में फेस्टिवल मेकअप करने के लिए सबसे पहले मॉइश्चराइज़र लगाएं. फिर अपनी स्किन टोन से मैच फाउंडेशन और फेस पाउडर लगाएं. जल्दी मेकअप करना है तो व्हाइट आईशैडो लगाएं, इससे आपको फ्रेश लुक मिलेगा. अब ब्लैक काजल, आईलाइनर और मस्कारा लगा लें. पिंक, पीच जैसे लाइट शेड का ब्लश अप्लाई करें. आख़िर में लिपस्टिक या लिप ग्लॉस लगाकर मेकअप पूरा करें. लीजिए, स़िर्फ 10 मिनट में कंप्लीट हो गया आपका फेस्टिवल मेकअप.
* यदि आपके पास मेकअप के लिए 10 मिनट भी नहीं हैं, तो आप 5 मिनट में भी तैयार हो सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले मॉइश्चराइज़र लगाएं. फिर अपनी स्किन टोन से मैच फाउंडेशन और फेस पाउडर लगाएं. फिर ख़ूब सारा काजल और लिप ग्लॉस लगाएं. ऐसा करने से आपको मिनटों में फेस्टिवल लुक मिलेगा और आपका टाइम भी बच जाएगा.
* यदि आपकी नींद पूरी नहीं हुई है, जिसके कारण आंखों पर सूजन है तो डार्क शेड का आईशैडो अप्लाई करें. इससे आपकी आंखों की सूजन छुप जाएगी और आप फ्रेश नज़र आएंगी.
यह भी पढ़ें: 5 तरीके से लगाएंगी लिपस्टिक तो टिकेगी लंबे समय तक (5 Easy Tips To Apply Long Lasting Lipstick)
* इवनिंग फेस्टिवल मेकअप के लिए आप शिमरी-शाइनी मेकअप भी ट्राई कर सकती हैं. इसके लिए पहले मॉइश्चराइज़र लगाएं. फिर अपनी स्किन टोन से मैच फाउंडेशन और फेस पाउडर लगाएं. इवनिंग फेस्टिवल मेकअप के लिए ब्लू आईलाइनर लगाएं. इस पर ब्लू शेड के ही ग्लिटर आई लाइनर से विंग्ड लुक दें. पीच शेड का ब्लशर लगाएं. आख़िर में रेड लिपस्टिक लगाएं.
* फेस्टिवल मेकअप करने का ये मतलब नहीं है कि ख़ूब सारा मेकअप कर लें. फेस्टिवल मेकअप करते समय लिप या आई मेकअप में से किसी एक को ही हाईलाइट करें यानी यदि आई मेकअप हैवी कर रही हैं, तो लाइट कलर की लिपस्टिक लगाएं. इसी तरह यदि लिप मेकअप हैवी कर रही हैं, तो आई मेकअप लाइट रखें.
Photo Courtesy: Jashn
यह भी पढ़ें: गोल चेहरे वाली महिलाएं इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आज़माएं 5 बेस्ट मेकअप टिप्स (5 Best Makeup Tips For Round Faces)

मॉनसून (Monsoon) में मेकअप (Makeup) करना सबसे बड़ा चैलेंज होता है. हर समय ये डर बना रहता है कि कहीं मेकअप खराब न हो जाए. मॉनसून में यदि आप सही तरीके से मेकअप करेंगी, तो आपका मेकअप खराब भी नहीं होगा और आप सबसे अलग और स्पेशल भी नज़र आएंगी. मॉनसून में कैसे करें मेकअप, ताकि मेकअप लंबे समय तक खराब न हो, ये जानना हर महिला के लिए जरूरी है. मॉनसून में आपको मिस ब्यूटीफुल बनाने के लिए हम आपको बता रहे हैं 10 मॉनसून मेकअप टिप्स (Monsoon Makeup Tips). 10 मॉनसून मेकअप टिप्स ट्राई करके आप भी बिना डरे मॉनसून में मेकअप कर सकती हैं.
10 मॉनसून मेकअप टिप्स
1) मॉनसून में त्वचा को हेल्दी (हाइड्रेटेड) बनाएं
मॉनसून में मेकअप की शुरुआत प्राइमर या मॉइश्चराइज़र से करें, ताकि आपकी स्किन में नमी बनी रहे और स्किन हेल्दी रहे.
2) मॉनसून में ऐसे करें बेस मेकअप
मॉनसून में फाउंडेशन, कंसीलर और कॉम्पैक्ट ज़रूरत से ज़्यादा न लगाएं, क्योंकि भीगने पर ये आपका लुक बिगाड़ सकते हैं.
3) मॉनसून में वॉटरप्रूफ या वॉटर रेज़िस्टेंट मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें
मॉनसून में मेकअप के लॉन्ग लास्टिंग इफेक्ट के लिए वॉटरप्रूफ या वॉटर रेज़िस्टेंट मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. इनके प्रयोग से भीगने पर भी आपका मेकअप खराब नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: 10 कॉस्मेटिक्स आपके पैसे बचा सकते हैं (10 Ways To Save Money On Cosmetics And Beauty Products)
4) मॉनसून में ऐसे करें लॉन्ग लास्टिंग मेकअप
मॉनसून में अपने मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए मैटिफाइंग प्राइमर का इस्तेमाल करें. मार्केट में आजकल मैटिफाइंग प्राइमर भी मिलते हैं. मॉनसून में इसका इस्तेमाल आपको लॉन्ग लास्टिंग मेकअप की गारंटी देगा.
5) मॉनसून में ऐसे करें आई मेकअप
मॉनसून में आई मेकअप के लिए पेस्टल या बेज शेड का चुनाव करें. मॉनसून में आई मेकअप के लिए पेस्टल शेड्स परफेक्ट होते हैं.
6) मॉनसून में ऐसे लगाएं मस्कारा
मॉनसून में आईब्रोज़ को डिफाइन करने के लिए जेल बेस्ड वॉटरप्रूफ ब्रो मस्कारा लगाएं. ये मस्कारा मॉनसून में आपके आई मेकअप को खराब नहीं होने देगा.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय की तरह अप्लाई करें रेड लिपस्टिक (Kareena Kapoor Khan, Aishwarya Rai Bachchan, Deepika Padukone: Bollywood Celebrities With Red Lipstick)
7) मॉनसून में ऐसे लगाएं काजल
मॉनसून में ब्लैक काजल को अपने कॉस्मेटिक बैग से हटा दें. मॉनसून में ब्लू या ग्रीन काजल बहुत अच्छी लगती है, ये काजल लगाकर आप सबसे अलग और स्पेशल नज़र आएंगी.
8) मॉनसून में मेकअप को ऐसे रखें सेफ
मॉनसून में भीगने पर चेहरे को रब करके न सुखाएं, बल्कि टिश्यू से हल्के से डैब करते हुए सुखाएं. इससे आपका मेकअप फैलेगा नहीं और न ही आपका लुक बिगड़ेगा.
यह भी पढ़ें: 10 तरीके से करेंगी मेकअप तो दिख सकती हैं बूढ़ी (Top 10 Makeup Tips For Young Look)
9) मॉनसून में ऐसे लगाएं ब्लशर
मॉनसून में मेकअप के लिए क्रीम ब्लश परफेक्ट होते हैं. ये आसानी से अप्लाई तो होते ही हैं, भीगने पर भी स्प्रेड नहीं होते.
10) मॉनसून में ऐसे लगाएं लिपस्टिक
मॉनसून में लिपस्टिक की जगह लिप पेंसिल यूज़ करें. लिप पेंसिल आपको लॉन्ग लास्टिंग इफेक्ट देगी और भीगने पर आपका लिप मेकअप खराब भी नहीं होगा.