- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
patriotism
Home » patriotism

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत अपने विवादित बयानों और ट्वीट्स को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन लगता है कि किसानों के आंदोलन को लेकर ट्वीट करके कंगना बुरी तरह से फंस गई हैं. दरअसल, कंगना ने ट्वीट कर किसान आंदोलन में शामिल हुई बुजुर्ग महिला को सीएए प्रोटेस्ट की बिलकिस बानो बताया था, जिसके बाद मामला इतना गरमा गया कि उनके खिलाफ़ कई लोग अपनी आवाज़ बुलंद करने लगे. इसी मुद्दे को लेकर कंगना और एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ में ट्विटर वॉर भी छिड़ गया. यहां तक कि उनके खिलाफ़ कई जगहों पर केस भी दर्ज हुए हैं. कंगना ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है- फ़िल्म माफ़िया ने मेरे खिलाफ़ कई सारे केस किए हैं. जावेद अख़्तर ने एक और केस किया है. महाराष्ट्र सरकार ने केस किया है, पंजाब में कांग्रेस ने केस किया है. लगता है ये मुझे महान बनाकर ही छोड़ेंगे.
दिलजीत दोसांझ के बाद अब कंगना के ट्वीट को लेकर सिंगर मीका सिंह ने उन पर निशाना साधा है. कंगना के ट्वीट से भड़के मीका ने उन्हें नसीहत देते हुए ट्वीट किया है कि बेटा आपका टार्गेट क्या है ये तो समझ आए, आप टैलेंटेड ब्यूटीफुल लड़की हैं. आप एक्टिंग करो ना यार… अचानक इतनी देशभक्ति वो भी ट्विटर और न्यूज़ पर…
Par beta aapka target Kya hai ye tau samajh aaye, you are a talented beautiful girl aap acting karo na yar .. suddenly itni desh bhagti wo bhi twitter and news pe .. https://t.co/bW3kSnHptN
— King Mika Singh (@MikaSingh) December 4, 2020
इससे पहले मीका सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से उसी बुजुर्ग महिला की तस्वीर शेयर करके लिखा था कि मेरे मन में कंगना रनौत के लिए बहुत सम्मान था, जब उनके ऑफिस में तोड़फोड़ हुई तब मैंने कंगना को सपोर्ट किया था, लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं गलत था. अगर आप में ज़रा सी भी सभ्यता है तो माफ़ी मांगें. आपको शर्म आनी चाहिए. यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ से लिया पंगा, कहा- ओ करण जौहर के पालतू… (Kangana Ranaut Hits Back At Diljit Dosanjh, Actress Calls Him ‘Karan Johar Ke Paltu’)
I used to have immense respect for @KanganaTeam, I even tweeted in support when her office was demolished. I now think I was wrong, Kangana being a woman you should show the old lady some respect. If you have any ettiquete then apologise. Shame on you.. pic.twitter.com/FqKzE4mLjp
— King Mika Singh (@MikaSingh) December 3, 2020
बता दें कि बुजुर्ग किसान दादी को बिलकिस बानो बताकर उनका मज़ाक उड़ाए जाने से गुस्साए दिलजीत दोसांझ ने ट्वीट कर कंगना से कहा था कि बंदे को इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए. एक औरत होते हुए दूसरी औरत को 100 रुपए दिहाड़ी वाली कहना कितनी गलत बात है. बुजुर्ग किसान दादी को लेकर कंगना और दिलजीत के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गया और दोनों के ट्वीट काफ़ी वायरल हुए.
उधर, कंगना के खिलाफ़ बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है. यहां सबसे ख़ास बात तो यह है कि यह याचिका एक्ट्रेस के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग को लेकर की गई है. इस याचिका में कहा गया है कि कंगना अपने विवादित ट्वीट्स के ज़रिए लगातार नफ़रत और वैमन्स्य फैलाकर देश को बांटने का काम कर रही हैं.
बता दें कि बुजुर्ग किसान दादी की फोटो ट्वीट कर कंगना ने कहा था कि वह 100 रुपए में उपलब्ध हैं, जिसे लेकर विवाद इतना गहरा गया कि सोशल मीडिया पर कंगना को जमकर आलोचना झेलनी पड़ी. हालांकि इस ट्वीट को लेकर मचे बवाल के बाद उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर दिया. इस मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य की ओर से कंगना को कानूनी नोटिस भेजा गया है और उनसे बिना शर्त माफ़ी मांगने के लिए कहा गया है. यह भी पढ़ें: अब बुजुर्गों के घुटनों का ट्रांसप्लांट करवाएंगे सोनू सूद, 2021 में एक्टर की नई पहल (Sonu Sood Will Now Focus on Knee-Replacement Surgeries For The Elderly, Actor’s New Initiative in 2021)
गौरतलब है कि कंगना के इस ट्वीट को लेकर पंजाब के वकील हरकम सिंह ने भी उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें लिखा गया है कि हम आपको बताना चाहते हैं कि आप जिन्हें बिलकिस बानो बता रही हैं, उनका नाम महिंदर कौर है और वह किसान लभ सिंह नंबरदार की पत्नी हैं. वह बठिंडा से ताल्लुक रखती हैं और वह फेक महिला नहीं हैं.
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

पूरा देश आज़ादी की 74वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस लॉकडाउन में भले ही हम सार्वजनिक स्वतंत्रता दिवस समारोहों का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन देश पर, तिरंगा पर गर्व महसूस कर रहे हैं. हमारे टेलीविजन एक्टर्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पूरे जोश और गर्व के साथ इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेट किया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.
हिना खान
हिना खान ने ये देश है वीर जवानों का… गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया और सभी देशवासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक जोश भरा संदेश भी दिया. सुखविंदर सिंह का देश को ये म्यूज़िकल ट्रिब्यूट ने मुझमें भी जोश भर दिया है. देश की असली पहचान की दोबारा सबको याद दिलाई है. ये देश जिसने हर मुश्किल से मुश्किल घड़ी में जीत हासिल की है. ई हमारे जवानों ने हर बार बहादुरी दिखाई और ये साबित कर दिखाया कि इस देश की सदियों से रीत है, डर के आगे जीत है. इसी जुनून के साथ इस मुश्किल से भी फिर जीतेंगे हम. एक अलग ही जोश दौड़ उठा. इसी जोश और गर्व के साथ मेरा भी इस देश को सैल्यूट.
View this post on InstagramA post shared by HK (@realhinakhan) on
शोएब इब्राहिम
शोएब ने तिरंगा के साथ अपनी फोटो पोस्ट करके देशवासियों और अपने फैंस को इंडिपेंडेंस डे की शुभकामनाएं दीं और साथ में लिखा जयहिंद!!!
करणवीर बोहरा
करणवीर बोहरा ने अपनी दोनों बेटियों के साथ हाथ में तिरंगा लिए हुए एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की है और साथ में एक प्यारा सा मैसेज भी.
”हमें हमारे जवानों द्वारा दी गई उन कुर्बानियों को कभी नहीं भूलना चाहिए, जो उन्होंने हमें ये आज़ादी दिखाने के लिए दीं. जय हिंद. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!”
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका ने इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन की स्कूल डेज की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन ज़्यादातर ऐसे ही होते हैं. इस खास दिन मैं कामना करती हूँ कि हम पहले की तरह काम कर सकें, बच्चे पहले की तरह स्कूल जा सकें, हम ट्रैवेल कर सकें और पहले की तरह सांस ले सकें. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!!
करण सिंह ग्रोवर
करण सिंह ग्रोवर ने ट्राई कलर में अपना एक आर्टपीस शेयर किया और साथ में इस इंडिपेंडेंस डे पर लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए लिखा, ”ये आज़ादी हम तभी हासिल कर पाए जब हम एकजुट हुए. अगर हम देश को बदलना चाहते हैं तो हमें फिर से एकजुट होना होगा. हम सब एक हैं. हम सबमें एक ही धरती माँ का खून दौड़ रहा है. हमें पहले खुद एकजुट होना होगा, फिर देश अपने आप एकजुट हो जाएगा. चलो आज से ही शुरुआत करें. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!!”
कपिल शर्मा
एक्टर होस्ट कपिल शर्मा ने चीन बॉर्डर, बुमला पास की अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए शहीद जोगिंदर सिंह को याद किया. इस फोटो के साथ कपिल ने शहीद जोगिंदर सिंह के लिए बहुत ही भावुक संदेश भी लिखा है, “उस शहीद की याद में, जिन्होंने अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, जिन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया.” कपिल शर्मा ने इस पोस्ट में शहीद जोगिंदर सिंह के बारे में और भी जानकारी शेयर करके इस इंडिपेंडेंस डे उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
जूही परमार
जूही परमार ने बेटी के साथ नन्हा मुन्ना राही हूँ गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर करके इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेट किया. वीडियो के साथ उन्होंने एक मैसेज भी शेयर किया, ”देश की संस्कृति, सभ्यता, परंपराओं, विरासत और सबसे ऊपर देश की आज़ादी का सेलिब्रेशन. देश और देशवासियों को नमन! हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!!”
View this post on InstagramA post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar) on
मनीष पॉल
टेलिविज़न के पॉपुलर एंकर और एक्टर ने भी तिरंगा के साथ फोटो शेयर करके सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. मनीष ने लिखा, मेरा भारत महान… जय हिंद… भारतीय होने पर गर्व महसूस कर रहा हूँ. हम हमेशा भारतीय होने पर गर्व करते रहेंगे और देश को भी गौरवान्वित करेंगे. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!!
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.