- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
pavitra rishta
Home » pavitra rishta

‘दीया और बाती हम'(Diya Aur Baati Hum), ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) और ‘देवी आदि पराशक्ति’ (Devi Adi Parashakti) जैसे कई हिट सीरियल्स में काम करने वाली कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) ने खुद से ही शादी रचा ली है और सोशल मीडिया पर ये न्यूज़ शेयर करके हंगामा मचा दिया है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें देखकर फैंस शॉक्ड रह गए हैं.
कनिष्का ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सिंदूर और मंगलसूत्र फ्लाॅन्ट करती नज़र आ रही हैं. कनिष्का ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन भी ऐसा लिखा है, जिसे पढ़कर लोगों के होश उड़ गए हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने खुद से ही शादी कर ली है और उन्हें मर्द की ज़रूरत नहीं है.
दरअसल 16 अगस्त को कनिष्का सोनी ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे के दिन ही उन्होंने अपनी सिंदूर और मंगलसूत्र पहने दो तस्वीरें शेयर की हैं और गाना गाते हुए वीडियोज भी शेयर किया है, जो तेज़ी से वायरल रहा हैं. इन तस्वीरों में कनिष्का मांग में सिंदूर सजाए और गले में मंगलसूत्र पहने नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लम्बी चौड़ी पोस्ट भी लिखी है. उन्होंने लिखा,”मैंने खुद से तभी शादी कर ली थी जब मैंने अपने सभी सपने पूरे कर लिया. मैं सबसे ज़्यादा खुद से प्यार करती हूँ. सभी सवालों का जवाब ये है कि मुझे कभी किसी मर्द की जरूरत नहीं है. मैं अकेले बहुत खुश हूं और इस अकेलेपन में मेरे साथ गिटार है. मैं मजबूत हूं, ताकतवर हूं. शिव और शक्ति सब मेरे अंदर है. थैंक्यू.”
एक और कैप्शन में कनिष्का ने लिखा, “जिन फेसबुक हैकर को मेरे खुद से शादी करने से दिक्कत है और मुझे सजा देना चाहते हैं वह मेरे फेसबुक, फ्रेंड्स और फैन्स से दूर रहें. तेरी हर भूल में कहीं हम भी शामिल हैं गुनहगारों में.”
‘दीया और बाती हम’, ‘पवित्र रिश्ता’ और ‘देवी आदि पराशक्ति’ जैसे कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी कनिष्का सोनी टेलीविज़न को अलविदा कह चुकी हैं और हॉलीवुड में डेब्यू करने का प्लान बना रही हैं.

करीब 12 साल बाद दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीज़न ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वापसी की है. इस शो का प्रीमियर आज यानी 15 सितंबर को Zee5 पर किया गया है. ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ में सुशांत सिंह राजपूत की जगह शहीर शेख नए मानव देखमुख के रूप में नज़र आ रहे हैं, जबकि अंकिता लोखंडे पहले की तरह ही अर्चना का किरदार निभा रही हैं. शो के दूसरे सीज़न के प्रीमियर के बाद पहले एपिसोड को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. जहां कई फैन्स को शहीर शेख मानव के किरदार में पसंद आए तो कई फैन्स बोले कि सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत के लिए ही मानव की भूमिका बनी थी.
सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालों का मानना है कि पवित्र रिश्ता सुशांत के बिना अधूरा है. एक फैन ने लिखा- आज मैं बहुत परेशान और चिड़चिड़ी हूं, क्योंकि 15 महीने बाद भी सुशांत के लिए न्याय के कोई संकेत नहीं है. अब यह ‘पवित्र रिश्ता 2’ मुझे परेशान कर रहा है. उनकी हिम्मत कैसे हुई कि वे सुशांत की जगह ले सकते हैं. सुशांत के लिए न रुकने वाली क्रांति. यह भी पढ़ें: जब शहीर शेख ने गलती से बता दिया अंकिता लोखंडे का वेडिंग प्लान, तो एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन (When Shaheer Sheikh mistakenly Reveals Ankita Lokhande’s Wedding Plan, Know What Was Actress Reaction)
I’m so bugged n irritable today, first because after 15 months, no signs of justice for Sushant. Now this bl**dy pavitra rishta 2 irritating me. How dare they think they can replace Sushant.
— Nandini🇮🇳 (@nandini051) September 14, 2021
Unstoppable Revolution 4 SSR
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है- यह प्रतिष्ठित भूमिका सिर्फ सुशांत की है. यह सोचना मूर्खता है कि उसे बदला जा सकता है. इतिहास ने दिखाया है कि ज्यादातर रीमेक फ्लॉप होते हैं. फ्लॉप शो ‘पवित्र रिश्ता 2’ में आपका स्वागत है.
This iconic role belongs to Sushant ONLY. Foolish of u to think he can be replaced. History has shown that most remakes r flops. Welcome to flop show pavitra Rishta 2.
— Nandini🇮🇳 (@nandini051) September 14, 2021
Unstoppable Revolution 4 SSR@anky1912 @Shaheer_S pic.twitter.com/CK6OBJmnEA
वहीं एक यूजर ट्वीट कर लिखा है- ‘पवित्र रिश्ता 2’ के नाम पर सुशांत का उपयोग करके एकता और अंकिता मौके को भुना रही हैं.
What nerve ekta and Ankita got to cash using Sushant in name of pavitra rishta 2
— bunnyzbear`♡ (@itisrimathi) September 15, 2021
हालांकि कई प्रशंसकों ने ‘पवित्र रिश्ता 2’ में अंकिता लोखंडे और शहीर शेख के अभिनय की प्रशंसा की है. एक फैन ने लिखा- पवित्र रिश्ता 2 @anky1912 @Shaheer_S, आप दोनों ने सचमुच मार डाला… मुझे पता है कि आप दोनों एक साथ अच्छे दिखेंगे. वास्तव में यह सीरीज़ एक इमोशनल रोलरकोस्टर है. हर एक सीन पसंद आया.
#PavitraRishta2 @anky1912 @Shaheer_S guys you both literally killed it… I know that you both will look good together, but I didn’t know that you both will look this perfect 🥺❤️… Really, this series is an emotional rollercoaster. Loved each and every scene. (1) pic.twitter.com/sE2HGokL4U
— AL✨ᵖᵃᵛⁱᵗʳᵃ ʳⁱˢʰᵗᵃ ¹⁵ ˢᵉᵖᵗ (@hereforankita) September 15, 2021
एक यूजर ने लिखा- @Shaheer_S ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिल जीत लिया. शहीर को मानव के रूप में देखकर उसकी सादगी से प्यार हो गया. वेब सीरीज़ में केवल शहीर ही खुश, नरम, शर्मीले, सदमे, उदास, दर्द और क्रोध के रूप में इतनी सारी भावनाएं चित्रित कर सकते हैं.
@Shaheer_S killed it with his brilliant performance he made me fall in love with manvas simplicity
— Varsha (@VarshaASNS) September 15, 2021
So many emotions in web series only shah can portray happy, being soft & shy, shock, sad, pain &anger uff 🔥
#ShaheerSheikh #ShaheerAsManav #PavitraRishta2 #PavitraRishta
From @anky1912 💓#ShaheerSheikh #ShaheerAsManav #PavitraRishta2 @Shaheer_S pic.twitter.com/qmQyer9CiE
— Priya ||Only Shaheer Matters (@Priya8729) September 15, 2021
#PavitraRishta2
— N͒a͒b͒i͒l͒a͒ A͒s͒a͒d͒ K͒h͒a͒w͒a͒j͒a͒ (@NabilaKhawaja) September 15, 2021
Season 2 better come out fast coz this ending will haunt me forever…@Shaheer_S you have outdone yourself. That simplicity, that innocence, the way you make others relate to your character is unparalleled
Congratulations!!#ShaheerSheikh #ShaheerAsManav pic.twitter.com/SLbMmSalDq
#PavitraRishta2 Manav Deshmukh a simple garage mechanic. His life’s goal is the happiness of his loved ones. A selfless man who goes out of his way to help others. A man of meagre means but so rich by the heart that it’s wealth overflows. pic.twitter.com/gjIfK0BFLT
— ShaheerBirdieFC (SBFC) (@ShaheerBirdieFC) September 15, 2021
I want to tell you that I cried with Manav @Shaheer_S!! .. All 8 episodes were so Beautiful.
— Juhi Agarwal (@itsjuhi004) September 15, 2021
You have shined bright n won everyone’s heart..(yet again)
Your hardwork,patience n dedication has paid off definitely…
Loads of love💗#PavitraRishta2#ShaheerAsManav #ShaheerSheikh pic.twitter.com/USJXJFzXhW
शहीर शेख ने इससे पहले ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ से अंकिता लोखंडे और उषा नाडकर्णी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इसके ही उन्होंने शो में सुशांत सिंह राजपूत द्वारा निभाई गई मानव की भूमिका को लेकर एक इमोशनल नोट भी लिखा. एक्टर ने लिखा- जब मुझे पहली बार पीआर 2 के लिए संपर्क किया गया था तो मैं दंग रह गया था कि सही फ्रेम में सुशांत सिंह राजपूत द्वारा अमर कैरेक्टर को निभाने की कोशिश कौन कर सकता है. यह भी पढ़ें: ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ के ट्रेलर में अंकिता लोखंडे और शहीर शेख को देख आपको भी आ जाएगी सुशांत सिंह राजपूत की याद (Pavitra Rishta 2.0: Seeing Ankita Lokhande and Shaheer Sheikh in Trailer, You Will Miss Sushant Singh Rajput)
शहीर ने आगे कहा कि तब मैंने सोचा, सुशांत हर चुनौती का सामना करते थे और इसलिए मैंने फैसला किया कि मैं उनके किरदार को निभाउंगा. हालांकि मानव का किरदार निभाकर दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना डरावना है, लेकिन कोशिश ना करना और भी डरावना है, इसलिए मैंने इस चुनौती को स्वीकार करने का फैसला किया. जब टीम ने मुझे बताया कि वे किसी ऐसे व्यक्ति को चाहते हैं जो ईमानदार हो ताकि हम सभी एक कहानी बता सकें जो सुशांत की विरासत के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी. गौरतलब है कि पवित्र रिश्ता का पहला सीज़न 1 जून 2009 से 25 अक्टूबर 2014 तक चला था.

‘पवित्र रिश्ता’ की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आज यानी 1 अगस्त को अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन का 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अपने बॉयफ्रेंड के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए अंकिता ने खास सरप्राइज़ प्लान किया और गिफ्ट देकर विक्की जैन को आश्चर्यचकित कर दिया. अंकिता ने इस स्पेशल मुमेंट का एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है, जिसमें वो विक्की जैन के बर्थडे को बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट करती दिख रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में अंकिता जॉगर्स और हुडी में हेडफोन का सेट हाथ में लिए हुए नज़र रही हैं. विक्की के बर्थडे पर वो उन्हें सरप्राइज़ देने के लिए मुड़ने के लिए कहती हुई दिखाई दे रही हैं, फिर मुड़ने के बाद विक्की उनसे बर्थडे गिफ्ट मांगते हैं तो वो उसे एक स्मार्ट हेडफोन सेट देकर सरप्राइज़ देती हैं. गिफ्ट मिलने के बाद विक्की के चेहरे की खुशी देखते ही बनती है और वो खुशी से अंकिता को गले लगा लेते हैं. दोनों गले मिलकर एक-दूसरे को किस करते हैं. यह भी पढ़ें: पवित्र रिश्ता 2.0: सेट पर कोविड टेस्ट कराते समय अंकिता लोखंडे ने बनाया अजीबो-गरीब मुंह, वीडियो हुआ वायरल (Pavitra Rishta 2.0: Ankita Lokhande Made a Strange Mouth While COVID-19 Test on The Set, Video Goes Viral)
अंकिता ने इस खास लम्हे का एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन लिखा है- ‘आपका सबसे अच्छा साल आपके आगे है और आपका सर्वश्रेष्ठ अब मेरे साथ है और मैं वादा करती हूं कि मैं जीवन के हर उतार-चढ़ाव में आपके साथ रहूंगी. हैप्पी बर्थडे माय मैन.ट अंकिता द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स लाइक्स व कमेंट के ज़रिए विक्की जैन को बर्थडे विश कर रहे हैं.
बता दें कि अंकिता लोखंडे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेन ने अपने दिवंगत पूर्व प्रेमी सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि के एक दिन बाद विक्की जैन के लिए एक प्रशंसा पोस्ट भी लिखा था. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था- ‘मैं सोचती थी कि अतीत में मैंने जो भी दिल टूटने और निराशाओं का अनुभव किया है, उसके कारण मुझे फिर कभी खुशी या प्यार नहीं मिलेगा, लेकिन फिर मैं तुमसे मिली और तुमने मुझ पर विश्वास किया, फिर हमें प्यार हो गया.’
अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने आगे लिखा था- ‘मेरे जीवन में आने और मुझे दुनिया की सबसे खुश लड़की बनाने के लिए धन्यवाद. आपके प्यार के लिए धन्यवाद जो मुझे एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करता है. मैं आपको वह सभी खुशी देने का वादा करती हूं जिसके आप हकदार हैं. अपने साथी की सराहना करना महत्वपूर्ण है कि वह आपके लिए क्या कर रहा है. हर आदमी इस स्थिति को उस तरह से नहीं संभाल सकता जैसा आपने किया था. हर चीज के लिए धन्यवाद.’ यह भी पढ़ें: पवित्र रिश्ता 2 के बॉयकॉट की मांग पर शहीर शेख ने सुशांत को याद कर लिखा इमोशनल नोट, बताया कि क्यों डर रहे थे मानव का रोल करने से! (Pavitra Rishta 2.0: ‘Sushant, You Will Always Be Manav’ Shaheer Sheikh Pens Emotional Note)
गौरतलब है कि बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि यानी 14 जून 2021 को अंकिता ने सुशांत की कई अनमोल यादों को सोशल मीडिया के ज़रिए फैन्स के साथ शेयर किया था. यहां तक कि उन्होंने दिवंगत एक्टर की याद में उनकी आत्मा की शांति के लिए एक हवन भी किया था. अंकिता और सुशांत को ‘पवित्र रिश्ता’ में साथ देखा गया था और मानव व अर्चना के किरदार में दोनों की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया था.

टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किए गए शोज में से एक ‘पवित्र रिश्ता’ के सेकंड सीज़न की शूटिंग शुरू हो चुकी है. ‘पवित्र रिश्ता’ शो का नाम सुनते ही आज भी अर्चना के लुक में अंकिता लोखंडे और मानव के रूप में सुशांत सिंह राजपूत का ही चेहरा जेहन में आता है. इन दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को इतनी पसंद आई थी और रील लाइफ से दोनों रियल लाइफ कपल भी बन गए.
अब एक बार फिर से इस शो को नए अंदाज में दर्शकों के सामने पेश करने की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि, अब इस शो में कुछ चीज़ें बदल चुकी हैं. ‘अर्चना’ के किरदार में इस बार भी भले ही अंकिता लोखंडे नजर आएं, लेकिन शो के लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं. ऐसे में ‘पवित्र रिश्ता 2’ में मानव की भूमिका में सुशांत सिंह राजपूत की जगह शाहीर शेख नजर आने वाले हैं. शूटिंग के सेट से शाहीर और अंकिता की पहली तस्वीरें सोशल सामने आ चुकी हैं.
लेकिन सोशल मीडिया पर शूटिंग की पिक्चर्स आने के बाद से ही सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स नाराज़ नज़र आ रहे हैं. वो मानव के रोल में किसी और एक्टर को देखना स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर शो के खिलाफ लिखना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं ट्विटर पर हैशटैग बायकॉट पवित्र रिशता-2 ट्रेंड कर रहा है और सुशांत के फैंस का कहना कि वो यह शो नहीं देखेंगे, जिसमें अब सुशांत को मानव के रूप में नहीं दिखाया जाएगा. फैंस ने अंकिता लोखंडे को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं और उनको नौटंकिता नाम तक दे डाला है.
सुशांत के एक फैन ने ट्वीट किया, ‘कोई भी सुशांत की जगह नहीं ले सकता. किसी में भी उसके चरित्र को बदलने की हिम्मत नहीं है. वह हमारे साथ है. वह हमारे दिलों में जीवित है. हम उसके सम्मान के लिए लड़ते रहेंगे’.
तो कुछ लोग कह रहे हैं, हमारा मानव सिर्फ और सिर्फ सुशांत था. एक अन्य फैन ने ट्वीट किया है, ‘सुशांत नहीं तो पवित्र रिश्ता नहीं. हमारा सुशांत ही मानव है बायकॉट पवित्र रिश्ता 2’
वहीं एक फैन ने ट्वीट किया, ‘सुशांत की जगह कोई नहीं ले सकता. किसी में भी उसके चरित्र को बदलने की हिम्मत नहीं है. वह हमारे साथ है. वह हमारे दिलों में ज़िंदा है. हम उसके सम्मान के लिए लड़ते रहेंगे.’
वहीं कई फैन्स अंकिता को सुशांत की मृत्यु के एक साल बाद शो के दूसरे सीजन का हिस्सा बनने के लिए ट्रोल कर रहे हैं. एक फैन ने अंकिता पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है, ‘पवित्र रिश्ता सुशांत की वजह से पॉपुलर था, किसी ‘नौटंकिता’ के लिए नहीं.’
बता दें कि ‘पवित्र रिश्ता’ में सुशांत-अंकिता ने मानव और अर्चना के किरदारों को इतनी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा था कि लोग दोनों को रियल लाइफ में भी कपल के तौर पर देखने लगे थे और ऐसा ही हुआ भी था. सुशांत-अंकिता रियल लाइफ में भी एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. पवित्र रिश्ता’ 2014 में ऑफ एयर हो गया था और सुशांत की डेथ के बाद से ही इसका सीज़न 2 बनाने की तैयारी चल रही थी. और अब जबकि इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है तो सुशांत के फैन्स शो में मानव के रोल में किसी और को देखने की कल्पना भी नहीं कर रहे. ऐसे में ऑन एयर होने से पहले ही ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ को बॉयकॉट करने की मांग उठने लगी है.

इसमें कोई दो राय नहीं है कि ‘पवित्र रिश्ता’ की अर्चना और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक बेहतरीन अदाकारा हैं और अपनी एक्टिंग को निखारने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं. इसके साथ ही अंकिता अपनी फिटनेस का भी खास तौर पर ख्याल रखती हैं. खुद को फिट और एक्टिव बनाए रखने के लिए अंकिता जमकर पसीना बहाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने वीकेंड वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक्सरसाइज़ करती नज़र आ रही हैं. अंकिता के इस वीकेंड वर्कआउट का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से प्यार का इज़हार करने के बाद अंकिता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हार्ड वर्कआउट करती दिख रही हैं. ब्लैक कलर के जिम आउटफिट में अंकिता दौड़ती-भागती हुई नज़र आ रही हैं. हालांकि इस वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ अंकिता ने अपने ट्रेनर से दया रखने की गुज़ारिश भी की है.
वीडियो में अंकिता जमकर एक्सरसाइज़ कर रही हैं और पसीना बहा रही हैं. वर्कआउट के दौरान वो थक भी जा रही हैं, बावजूद इसके वो रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ‘मैं वीकेंड के लिए तैयार हूं? क्या आप है?’ इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्रेनर को टैग करते हुए लिखा है- ‘प्लीज़ थोड़ी दया दिखाओ.’ इससे यह ज़ाहिर होता है कि उनके ट्रेनर उनसे जमकर एक्सराइज़ करवा रहे हैं.
अंकिता के वायरल हो रहे इस वर्कआउट वीडियो को फैन्स खासा पसंद कर रहे हैं और इसके साथ कमेंट करके वो अपनी प्रतिक्रिया भी ज़ाहिर कर रहे हैं. एक यूजन ने लिखा है कि मैं सपोर्ट करता हूं, लेकिन इतना नहीं कर सकता, जबकि एक यूजर ने लिखा है- हां… मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं, लेकिन इतना नहीं. वहीं अंकिता के एक चाहने वाले लिखा है- कृपया ध्यान रखिए, आप बहुत पतली हो गई हैं.
इससे पहले हाल ही में अंकिता ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के लिए इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा नोट लिखा था, जिसे लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां भी बटोरी. दरअसल, अंकिता ने यह पोस्ट सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि से एक दिन बाद शेयर किया था. इसमें अंकिता ने विक्की को अपना बेस्ट बॉयफ्रेंड बताया था. इसके साथ ही उन्होंने कई चीजों के लिए विक्की का अभार भी जताया था.
गौरतलब है कि एकता कपूर के शो ‘पवित्र रिश्ता’ का सीज़न 2 करीब 8 साल बाद नए अंदाज़ में टेलीकास्ट होनेवाला है. साल 2009 में पवित्र रिश्ता शुरु हुआ था और साल 2014 में ऑफएयर हो गया था. इसी शो में सुशांत सिंह राजपूत ने मानव और अंकिता लोखंडे ने अर्चना का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. यहीं से दोनों की लव स्टोरी भी शुरु हुई थी और दोनों की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ नए अंदाज़ के साथ लौट रहा है, जिसमें अंकिता एक बार फिर से अर्चना के किरदार में नज़र आएंगी.

पवित्र रिश्ता ऐसा शो था जिसको कभी कोई नहीं भूल सकता. इस शो के दो किरदार- मानव और अर्चना लोगों के मन में ऐसी जगह बना चुके हैं जिनको भुलाया ही नहीं जा सकता. इन किरदारों को जीवंत किया था सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने और इन दोनों के ही करियर को इस शो ने ऐसी उड़ान दी के ये सुपर स्टार बन गए.
अब खबर आ रही है कि पवित्र रिश्ता का सीक्वल बननेवाला है और इसमें सबसे अहम है कि मानव का वो यादगार रोल अब कौन प्ले करेगा. खबरों के मुताबिक़ शाहीर शेख़ ये रोल प्ले करनेवाले हैं और अर्चना का रोल अंकिता ही निभाएंगी. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार शो की कास्टिंग की जा रही है जिसमें शाहीर का नाम फ़ाइनल किया गया है.
शाहीर फ़िलहाल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी शो में नज़र आ रहे हैं. अब देखना ये है कि अंकिता के साथ शाहीर की जोड़ी को लोग क्या उतना ही प्यार देंगे जितना सुशांत और अंकिता को दिया था. क्योंकि सुशांत ने जब बॉलीवुड में एंट्री के लिए पवित्र रिश्ता छोड़ा था तब उनकी जगह हितेन तेजवानी ने मानव का रोल किया था पर उनको उतना प्यार नहीं मिला लोगों का इस किरदार में जितना सुशांत को. वैसे भी सुशांत और अंकिता को लोग रील लाइफ़ में ही नहीं रियल लाइफ़ में भी एक साथ पसंद करते थे.
दोनों का अफ़ेयर भी इसी शो से शुरू हुआ था. पवित्र रिश्ता साल 2009 में शुरू हुआ था और 2014 में ऑफ़ एयर हुआ. सुशांत ने इस शो को साल 2011 में छोड़ दिया था जिसके बाद हितेन ने मानव का रोल प्ले किया था. खबरें ये भी आ रही थीं कि हर्षद चोपड़ा को भी मानव के रोल के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन अब शाहीर का नाम फ़ाइनल हो चुका है, वैसे भी शाहीर इन दिनों काफ़ी पसंद किए जा रहे हैं, देखते हैं सुशांत कि जगह उनको देख लोग उन्हें कितना प्यार देते हैं.
Photo Courtesy: Instagram/Social Media
यह भी पढ़ें: हां, मैं माहिरा शर्मा से शादी करना चाहता हूं, पर वो मेरी गर्लफ्रेंड नहीं- पारस छाबड़ा! (I Want To Marry Mahira Sharma… Says Paras Chhabra)

जून महीने की शुरुआत होते ही अंकिता लोखंडे को बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद सताने लगी है, क्योंकि सुशांत की पहली पुण्यतिथि बेहद करीब है. पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान 14 जून को सुशांत अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि से पहले अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से ‘पवित्र रिश्ता’ से एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. बता दें कि ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल को 12 साल पूरे हो गए हैं.
अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें दिल टूटने वाली इमोजी शेयर की है जो साल 2020 में जून का महीना अपने साथ लेकर आया था. सुंशात की याद में अंकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- ‘जून’ इसके साथ एक्ट्रेस ने दिल टूटने वाली इमोजी शेयर की है.
बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पिछले साल 14 जून को मौत हो गई थी. उनके आकस्मिक निधन ने कई सवाल खड़े गए और इस मामले में अब तक कई हैरान करने वाले मोड़ सामने आए हैं. सुशांत की मौत को करीब एक साल होने वाले हैं, लेकिन उनका परिवार, दोस्त और प्रशंसक अभी भी न्याय के लिए लड़ रहे हैं. उनकी मौत के मामले की जांच अभी भी सीबीआई और एनसीबी कर रही है. अंकिता भी सुंशात के परिवार के समर्थन में खड़ी हैं.
इससे पहले अंकिता ने अपने और सुशांत सिंह राजपूत के लोकप्रिय सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के लिए एक समर्पित पोस्ट शेयर किया. अंकिता ने इस सीरियल के 12 साल पूरे होने पर शो से एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया. वीडियो के साथ अंकिता ने लिखा- पवित्र रिश्ता के 12 साल. ओह हां हां… पवित्र रिश्ता के 12 साल हो गए हैं. समय बहुत जल्दी उड़ जाता है. 66 से अधिक पुरस्कारों के साथ #पवित्र रिश्ता भारतीय टेलीविज़न पर सबसे पसंदीदा शो में से एक बना हुआ है. इस प्रतिष्ठित शो के 12 गौरवशाली वर्ष इस प्रकार हैं, जिसने मुझे न केवल अर्चना बल्कि दुनिया भर में प्यार दिया और मुझे वह बनाया जो मैं आज हूं. कहानी जो जीवन, प्यार, परिवार और दोस्ती की खुशी मनाती है. मुझे अर्चना बनाने के लिए @balajitelefilmslimited @ektarkapoor को धन्यवाद और सभी कलाकारों व क्रू को धन्यवाद. हमेशा मेरा साथ देने के लिए मां और पा का शुक्रिया.
अंकिता के अलावा शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि यह दिन और शो उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है. अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा- 12 साल और एक लाख यादें, बाद में दर्द प्यार और गुस्सा इस शो को अब तक का सबसे शुद्ध बंधन बनाता है. #पवित्र रिश्ता आपने मेरे करियर को फिर से जीवित किया, मुझे जीवन भर के बंधन दिए.
गौरतलब है कि एक इंटरव्यू में अंकिता ने कहा था कि वो सुशांत से बात करती हैं. उन्होंने कहा था कि उनके जाने के बाद कई लोग उन्हें आज भी याद करते हैं. मैंने एक बार सुशांत से बात भी की थी. मैंने उससे कहा था कि देखो तुम्हारे लिए लोग आज भी रोते हैं. अपने और सुशांत के रिश्ते पर बात करते हुए अंकिता ने कहा था कि जब सुशांत की मौत हुई थी, तब लोगों ने यह कहना शुरु कर दिया कि मेरी और सुशांत की जोड़ी परफेक्ट थी. इसके साथ ही लोग विक्की जैन को टारगेट करने लगे थे. एक्ट्रेस ने सवाल करते हुए कहा कि मैं उन लोगों से पूछना चाहती हूं की जब मेरा ब्रेकअप हुआ था, तब ये लोग कहां थे और उन्होंने सुशांत को क्यों नहीं समझाया था.

पवित्र रिश्ता की अर्चना यानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अब हो गई हैं बेहद बोल्ड. अंकिता लोखंडे का बोल्ड बाथटब वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और इंटरनेट पर बार-बार देखा जा रहा है.
पवित्र रिश्ता की अर्चना यानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. इन दिनों अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर व्हाइट ड्रेस में बहुत ही ग्लैमरस फोटोज़ शेयर की हैं, जो उनके फैन्स को बहुत पसंद आईं. अंकिता की व्हाइट ड्रेस और साड़ी वाली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वाइरल हुई.
अंकिता की ये खासियत है कि वो ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स को बहुत अच्छी तरह कैरी करती हैं.
अंकिता लोखंडे ने अब इंस्टाग्राम पर अपना बाथटब वाला बोल्ड वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर उनके फैन्स बहुत हैरान हैं. ख़ास बात ये है कि अंकिता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और इंटरनेट पर बार-बार देखा जा रहा है.
वीडियो में अंकिता एक बाथटब में बैठी बोल्ड एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में अंकिता ने स्ट्राइप्स वाला मल्टीकलर्ड टॉप पहन रखा है. वीडियो में अंकिता बेहद बोल्ड और हॉट नज़र आ रही हैं. अंकिता के इस वीडियो पर उनके कुछ फैन्स उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उनकी बुराई भी कर रहे हैं. ख़ास बात ये है कि अंकिता लोखंडे का ये वीडियो इंटरनेट पर बार-बार देखा जा रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में ‘मुस्कुराना भी तुझी से सीखा है…’ गाना सुनाई देता है और इस गाने पर अंकिता बोल्ड एक्सप्रेशन देती नज़र आती हैं.
दर्शक आज भी याद करते हैं मानव और अर्चना की जोड़ी को
टीवी के क्यूट कपल सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की लव स्टोरी को कौन भूल सकता है. मशहूर टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में साथ काम करते हुए सुशांत और अंकिता को प्यार हुआ और इनका रिश्ता छह साल तक बहुत रोमांटिक रहा. हर कोई इस इंतज़ार में था कि जल्दी ही ये जोड़ी शादी कर लेगी, लेकिन ऐसा हो न सका. सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे अलग हो गए. लेकिन कहते हैं ना, दिल का रिश्ता इतनी आसानी से भुलाए नहीं भूलता. ब्रेकअप के बाद हालांकि सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गए थे, लेकिन सुशांत की मौत ने अंकिता को बहुत रुलाया. सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने कभी अपने रिश्ते की बात नहीं छुपाई और अब भी अंकिता सुशांत को न्याय दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. ब्रेकअप के बाद सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गए और फिर अंकिता की ज़िंदगी में आए विकी जैन. ये कपल अपने रिश्ते से बहुत खुश है. ख़ास बात ये है कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने में विकी जैन ने अंकिता लोखंडे का पूरा साथ दिया. आज भी दर्शक मानव और अर्चना की जोड़ी को याद करते हैं.
लेकिन अब पवित्र रिश्ता की अर्चना यानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे बहुत बोल्ड हो गई हैं. आपको अंकिता का ये बोल्ड अंदाज़ कैसा लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने फ्रेंड श्रद्धा आर्या के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन दोनों की तस्वीरें और वीडियो देखकर टीवी क्वीन एकता कपूर ने कमेंट में लिखा क्यूटीज़. इन दोनों अभिनेत्रियों का ये फनी वीडियो देखकर फैन्स ने कहा ये…
पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. खासकर अंकिता के डांस वीडियो उनके फैन्स को बहुत पसंद आते हैं. फैन्स आज भी अंकिता लोखंडे को सुशांत सिंह राजपूत से जोड़कर देखते हैं. पवित्र रिश्ता सीरियल में सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की जोड़ी इतनी मशहूर हो गई थी कि आज भी लोग इस जोड़ी को भुला नहीं पाए हैं.
अंकिता लोखंडे जब अपनी फ्रेंड श्रद्धा आर्या से मिली, तो दोनों ने खूब मस्ती की और इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर किया. अंकिता लोखंडे ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “जब ‘पवित्र रिश्ता’ मिला ‘कुमकुम भाग्य’ से.” वीडियो में दोनों अभिनेत्रियां खूब मस्ती करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में अंकिता कहती हैं, “हमारी दोस्ती को 16 साल हो गए हैं.”
अंकिता लोखंडे की इस पोस्ट पर उनके फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. यहां तक कि टीवी क्वीन एकता कपूर ने भी अंकिता की इस पोस्ट पर कमेंट करके लिखा ‘क्यूटीज़’. आप भी देखिए अंकिता लोखंडे और श्रद्धा आर्या का ये क्यूट वीडियो.
अंकिता लोखंडे ने शेयर की एक और पोस्ट, लिखा ये..
अंकिता लोखंडे ने अपनी फ्रेंड श्रद्धा आर्या के साथ एक और पोस्ट शेयर की और लिखा, “बहुत कम फ्रेंडशिप ऐसी होती है जिसकी छाप हमारे दिल पर होती है, ऐसी दोस्तों दूरियों से ख़त्म नहीं होती.” आप भी देखिए अंकिता लोखंडे की ये पोस्ट.

अगर आप ‘पवित्र रिश्ता’ आपका पसंदीदा शो है तो आपके लिए गुड न्यूज़ है, क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही ‘पवित्र रिश्ता 2’ आ रहा है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि पवित्र रिश्ता सीज़न 1 में अर्चना के किरदार से घर-घर में मशहूर हुईं अंकिता लोखंडे शो के सीज़न 2 में भी नज़र आएंगी. रिपोर्ट के अनुसार, टीवी की क्वीन और इस शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही में यह घोषणा की है कि ‘पवित्र रिश्ता 2’ जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लेकर आ रही हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान इस शो के डायरेक्टर कुशाल झवेरी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया है कि इस शो में अंकिता लोखंडे ने लीड़ कैरेक्टर के लिए साइन किया है. इसके बाद फैन्स के मन में यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या अंकिता ‘पवित्रा रिश्ता 2.0’ में फिर से अर्चना के किरदार में नज़र आएंगी? यह भी पढ़ें: ‘तेरे बिना जिया जाए ना’ गाना गाती नज़र आईं अकिंता लोखंडे, बार-बार देखा जा रहा है एक्ट्रेस का यह वीडियो (Ankita Lokhande Sings ‘Tere Bina Jiya Jaye Na’ Song, Fans Are Watching This Video Again And Again)
कुशाल झवेरी की मानें तो पवित्र रिश्ता का दूसरा सीज़न जल्द ही शुरू हो रहा है और इसका प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा. उन्होंने इस बात की खुशी भी ज़ाहिर की कि अंकिता लोखंडे ने इस शो को साइन कर लिया है.
उन्होंने यह भी कहा कि मेरे अलावा कुछ दूसरे डायरेक्टर भी इस शो से जुड़े थे. अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं फिर से इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें सीज़न 2 को डायरेक्ट करने का मौका नहीं भी मिलता है तो वो इस शो को ज़रूर देखेंगे.
अंकिता की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अंकिता एक कमाल की एक्ट्रेस हैं. चाहे बात एक्टिंग की हो या फिर किसी और चीज़ की, अंकिता अपना 100 पर्सेंट देती हैं. अंकिता को पहले सीज़न में दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था और इस शो से ही उन्हें टीवी इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम मिला था. ऐसे में अंकिता को दोबारा इस शो में देखकर उनके फैन्स बेहद खुश होंगे.
जानकारी के लिए बता दें कि छोटे पर्दे की दुनिया का हिट शो ‘पवित्र रिश्ता’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. इसमें मानव और अर्चना की दमदार केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. यह शो आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करता है. अर्चना का किरदार निभाने वाली अंकिता लोखंडे और मानव का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी उस समय सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सेलिब्रिटी जोड़ियों में से एक थी.
अंकिता लोखंडे ने इसी शो से अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत की थी. पवित्र रिश्ता में अर्चना का किरदार निभाकर अंकिता ने घर-घर में लोकप्रियता हासिल की. इस शो में अंकिता के साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. एकता कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित इस शो की कहानी मुंबई शहर के भागदौड़ के बीच दो प्रेमियों मानव और अर्चना की जर्नी पर आधारित है. यह भी पढ़ें: ये हैं टीवी कि सबसे घमंडी, झगड़ालू और बदतमीज़ एक्ट्रेसेस, कुछ को तो उनके नख़रों के चलते काम तक मिलना बंद हो गया! (Most Arrogant and Ill Mannered Television Actresses)
गौरतलब है कि छोटे पर्दे के अलावा अंकिता ने कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके साथ ही उन्हें टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख के साथ फिल्म ‘बागी 3’ में देखा जा चुका है. खूबसूरत होने के साथ-साथ अंकिता एक दमदार अदाकारा हैं और ‘पवित्र रिश्ता 2’ को लेकर एकता की इस घोषणा के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि फैन्स एक बार फिर अंकिता को इस शो में मुख्य किरदार में देखने को बेताब हो गए हैं.

जी हां, दर्शकों का फ़ेवरेट शो पवित्र रिश्ता फिर से दर्शकों के बीच आ रहा है. खुद अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर भी यह खबर शेयर की और कैप्शन दिया- फिर एक बार ❤️… देखना ना भूलें 🙏🏻
जैसाकि हम सभी जानते हैं सुशांत की मौत के बाद लोग उन्हें बेहद मिस कर रहे हैं और उनकी न्याय की लड़ाई में एक साथ आवाज़ भी उठा रहे हैं. खुद अंकिता भी इस मुहिम में लगी हुई हैं तो ऐसे में लोग बार बार यही चाह रहे थे कि काश अंकिता और सुशांत यानी अपने मानव और अर्चना को वो साथ साथ देख पाते. क्योंकि यही वो शो था जिसने अंकिता और सुशांत की रील ही नहीं रियल लाइफ जोड़ी भी बनाई थी और उन दोनों को घर घर में सबका फेवरेट बनाया था.
कामयाबी के ऐसे झंडे गाड़े थे कि सुशांत एक सुपर स्टार बन गए थे और अंकिता पसंदीदा बहू. दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे लेकिन अचानक ही उनका ब्रेकअप हो गया जिससे फैंस सबसे ज़्यादा आहत थे. उन्हीं फैंस के लिए और सुशांत को एक ट्रिब्यूट देने के लिहाज़ से भी यह शो फिर से प्रसारित होगा.
पवित्र रिश्ता ज़ी पर रोज़ दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक दिखाया जाएगा. अंकिता भी काफ़ी खुश हैं इस बात से.