- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
payal ghosh
Home » payal ghosh

एक्ट्रेस पायल घोष ने बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक और फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है उसके बाद अनुराग कश्यप ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके इस आरोप को बेबुनियाद बताया है. सोशल मीडिया पर इस विवाद के सामने आते ही पायल घोष अचानक सुर्ख़ियों में आ गई. आइए हम आपको बताते हैं एक्ट्रेस पायल घोष के बारे में कुछ अनसुनी बातें-
बॉलीवुड में फिल्म “पटेल की पंजाबी शादी” डेब्यू करनेवाली एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हरेसमेन्ट का आरोप लगाया है. पायल ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के माध्यम से पीएम मोदी से भी न्याय की गुहार लगाई है. पायल घोष ने ट्वीट किया ‘अनुराग कश्यप ने मेरे साथ संबंध बनाने के लिए जबर्दस्ती की. नरेंद्र मोदीजी प्लीज, इसके खिलाफ कुछ कार्रवाही करें, ताकि पूरा देश इस क्रिएटिव इंसान का असली चेहरा देख सकें। मुझे पता है कि यह आदमी मुझे नुकसान पंहुचा सकता है. मेरी सुरक्षा खतरे में हैं
@anuragkashyap72 has forced himself on me and extremely badly. @PMOIndia @narendramodi ji, kindly take action and let the country see the demon behind this creative guy. I am aware that it can harm me and my security is at risk. Pls help! https://t.co/1q6BYsZpyx
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 19, 2020
13 नवंबर 1989 को पायल का जन्म कोलकाता में हुआ था. उन्होंने कोलकाता के सेंट पॉल्स मिशन स्कूल से पढ़ाई की और कोलकाता के ही स्कॉटिश चर्च कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ऑनर्स किया. फ़िलहाल मुंबई में रहती हैं.
जब पायल 17 साल की थीं, तब उन्होंने बीबीसी की टेलीफिल्म Sharpe’s Peril में काम किया था. इस फिल्म का ऑडिशन देने के लिए पायल अपने एक दोस्त के साथ गई थी सौभाग्य से पायल इस ऑडिशन में सेलेक्ट हो गई. पायल ने जो किरदार निभाया, हालांकि वह बहुत छोटा था. अंग्रेजी सैनिक रिचर्ड शार्पे पर बनी इस फिल्म में पायल ने बंगाल के एक स्वतंत्रता सेनानी की बेटी का किरदार निभाया था.
इतना ही नहीं पायल ने कैनेडियन फिल्म में भी अभिनय किया है. इस फिल्म में उन्होंने स्कूल में पढ़नेवाली लड़की का रोल प्ले किया है, जिसे पड़ोस के घर में काम करने वाले नौकर से प्यार हो जाता है.
पायल के पैरेंट्स नहीं चाहते थे कि वह एक्टिंग को अपना करियर बनाए, इसीलिए जैसे ही पढाई खत्म हुई, पायल कॉलेज की छुट्टियों में कोलकाता से भागकर मुंबई आ गई. इसके बाद पायल ने एक्टिंग सीखने के लिए मुंबई के नामित किशोर एक्टिंग अकेडमी जॉइन की. यहां पर उनकी मुलाकात चंद्राशेखर येलेती से हुई. चंद्राशेखर येलेती ने तेलुगू फिल्म Prayanam में पायल को एक्टिंग करने का मौका दिया.
इसके अलावा पायल घोष ने वर्षाधारे और मिस्टर रास्कल जैसी तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी एक्टिंग की है.
विवेक अग्निहोत्री ने साल 2012 में फिल्म फ्रीडम में पायल को रोल दिया था. फिल्म बनी तो सही, लेकिन आज तक रिलीज नहीं हुई.
साल 2016 में पॉप्युलर डेली सोप “साथ निभाना साथिया” में पायल ने राधिका नाम की लड़की का किरदार अदा किया.
साउथ की फिल्मों में ख़ास सफलता न मिलने के बाद पायल ने हिंदी फिल्मों की ओर अपना रुख किया. पायल ने 2017 में फिल्म पटेल की पंजाबी शादी से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो कि एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. इस फिल्म में ऋषि कपूर, प्रेम चोपड़ा, परेश रावल वीर दास ही थे. पायल ने इस फिल्म में परेश रावल की बेटी का रोल प्ले किया था. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म खास नहीं कर पाई.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें की पायल घोष द्वारा अनुराग कश्यप पर आरोप लगाने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं हैं.
नेशनल कमीशन फॉर वीमेन की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने भी पायल घोष को रिट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि पायल NCW को अपनी शिकायत भेजे.
NCW की चेयरपर्सन के अतिरिक्त बॉलीवुड की बोल्ड एंड बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की है

चर्चित फिल्ममेकर अनुराग कश्यप इन दिनों कंगना रनौत से ट्विटर वॉर को लेकर चर्चा में हैं ही और अब उन पर यौन शोषण का भी आरोप लग गया है, जिससे उनकी मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही है.
अनुराग कश्यप पर सेक्सुअल हरेसमेन्ट का आरोप लगाया है फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने. चौंकाने वाले आरोप लगाते हुए पायल घोष ने ट्वीट किया ‘अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जोर जबरदस्ती की और काफी बुरा बर्ताव किया.’ उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमओ को टैग करते हुए लिखा ‘कृपया इस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करें ताकि इसका असली चेहरा सामने आ सके. मुझे पता है कि यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा भी खतरेे में है. प्लीज मेरी मदद करें.’ एक्ट्रेस का कहना है कि उनके साथ ये इन्सेडेंस फ़िल्म ‘ बॉम्बे वेलवेट’ के दौरान हुआ था.
‘मैं अपनी को जब भी फोन करता हूं, वो दौड़ कर मेरे पास आ जाती हैं.’
साथ ही पायल ने एक तेलुगू न्यूज़ चैनल के साथ अपनी बातचीत का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह बता रही हैं कि अनुराग कश्यप ने उनके साथ किस तरह का घिनौना बर्ताव किया है. पायल के मुताबिक अनुराग कश्यप ने उनका यौन शोषण किया, साथ ही उनसे अश्लील बातें भी की थीं. वीडियो में उन्होंने कहा, ‘अनुराग कश्यप ने मुझसे कहा कि मेरे साथ काम करने वाली अभिनेत्रियां जैसे हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा, माही गिल सिर्फ एक कॉल दूर हैं. जब भी मैं उन्हें फोन करता हूं, वो दौड़ कर मेरे पास आ जाती हैं.’
अनुराग कश्यप ने कई ट्वीट करके दी सफाई
अनुराग कश्यप ने कई ट्वीट के जरिए इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं ना तो कभी किसी कीमत पर बर्दाश्त करता हूं. बाकी जो भी होता है देखते हैं. आपके वीडियो में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाकी आपको बस दुआ और प्यार.’ साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि ‘इतना झूठ बोल गए मैडम कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए.’
‘दो शादियां की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंजूर है’
एक अन्य ट्वीट में अनुराग ने लिखा, ”मैडम दो शादियां की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंजूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी कबूलता हूं. चाहे मेरी पहली पत्नी हों, या दूसरी पत्नी हों या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियां जिनके साथ मैंने काम किया है, या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आई है, या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस, अकेले में या जनता के बीच.”
अनुराग कश्यप ने आगे ये भी लिखा कि उन्हें चुप रहने के लिए कहा जा रहा है. ‘अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं. यह बस शुरुआत है.’