- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Pics Inside
Home » Pics Inside

बॉलीवुड की तरह ही टीवी जगत के सेलेब्रिटीज़ भी सरप्राइज़ देने में किसी से पीछे नहीं हैं. कभी किसी सेलेब के डेटिंग की खबर मिलती है, तो कभी किसी के शादी तो किसी के मां बनने की. ऐसी ही एक और खबर सुनने में आ रही है. मशहूर टीवी सीरियल बहू हमारी रजनी कांत की एक्ट्रेस नेहा कौल इन दिनों बेहद ख़ुश हैं और हो भी क्यों न. नेहा सात महीने की प्रेग्नेंट हैं और वे जल्द ही अपने फर्स्ट बेबी को जन्म देने वाली हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या वे शादीशुदा भी हैं? जिन लोगों को नहीं पता, उनकी जानकारी के लिए हम बताना चाहेंगे कि नेहा कौल की शादी लेज़ली सिंह से 2012 में हुई थी और नेहा ने अपने प्रेग्नेंसी की घोषणा मदर्स डे यानी 12 मई 2019 को की. नेहा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ यह गुड न्यूज़ शेयर की कि वे सेवन मंथ प्रेग्नेंट हैं. नेहा ने अपना बेबी बंब फ्लॉट करते हुए एक पिक शेयर करते हुए लिखा साथ में हमारा पहला मदर्स डे. इस ख़ूबसूरत गिफ्ट के लिए मैं भगवान का जितना शुक्रिया अदा करूं, उतना कम है. नेहा का प्रेग्नेंसी अनाउंस करने का अंदाज़ बहुत अनोखा था.
नेहा की गोद भराई कुछ दिनों पहले ही संपन्न हुई. नेहा के क्लोज़ फ्रेंड्स ने एक फंक्शन आयोजित किया. नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि अबाउट लास्ट नाइट, जब फ्रेंड्स हमें स्पेशल फील कराने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते. नेहा ने यह पिक शेयर करते हुए अपने फ्रेंड्स को धन्यवाद कहा.
कुछ दिनों पहले नेहा ने अपने बेबी मून की तस्वीरें भी शेयर की थीं. जिनकी पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि मैं और मेरे पति बच्चे के आने से समय अंतिम बार एक साथ क्वॉलिटी लाइम स्पेंड करने का निर्णय किया. नेहा और लेज़ली सिंह ने नवंबर 2018 में शादी को 6 साल पूरे किए. जिसके पिक्स उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किए थे.

हम बॉलीवुड स्टार्स को दो कैटेगरीज़ मे बांट सकते हैं. एक वो जिनकी ज़िंदगी खुली किताब है और जो अपने फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बेफ्रिक होकर बताते रहते हैं और दूसरे वे जो अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते हैं. स्वरा भास्कर पहली कैटेगरी में आती हैं. स्वरा बोलने और अपने विचार व्यक्त करने में थोड़ी भी कंजूसी नहीं बरतती हैं, उनके दिल में जो होता है, वो साफ़-साफ़ बोल देती हैं. अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बिदांस तरीक़े से बात करते हुए स्वरा ने बताया था कि वे नैशनल अवार्ड विनर और स्क्रीन राइटर हिमांशु शर्मा को डेट कर रही हैं. वे दोनों रांझणा की शूटिंग की दौरान मिले थे और बाद में तनु वेड्स मनु रिटर्नस के शूटिंग के दौरान वे दोनों क़रीब आ गए. वे दोनों पिछले चार सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
वीरे दी वेडिंग की सफलता के बाद स्वरा अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ यूरोप छुट्टियां मनाने गई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस वेकेशन के ख़ूबसूरत पिक्चर्स शेयर किए. हालांकि दोनों वेकेशन से वापस आ चुके हैं, लेकिन हम आपको उनके यूरोप ट्रिप की झलक दिखा रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार, स्वरा ने हिमांशु के साथ यह रोमांटिक ट्रिप प्लान किया था. उन्होंने यूरोप के वेनिस में हिमांशु का जन्मदिन सेलिब्रेट किया और उसके बाद फ्लोरेंस गए और ट्रिप का अंत पेरिस में किया.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड की इस दिग्गज अदाकारा को पहचानों तो जानें (Throwback Picture: Recognize This Veteran Bollywood Actress)
“