- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Police file FIR against Nan...
Home » Police file FIR against Nan...

एक समय था जब नाना पाटेकर और मनीषा कोईराला के अफेयर के चर्चे हर तरफ थे, दोनों एक-दूसरे पर जान छिड़कते थे, लेकिन जब एक दिन मनीषा कोईराला ने नाना पाटेकर को इस एक्ट्रेस के साथ कमरे में रंगे हाथों पकड़ा, तो दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और ये दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए. आखिर कौन थी वो अभिनेत्री?
ऐसे टूटा नाना पाटेकर और मनीषा कोईराला का रिश्ता
नाना पाटेकर हमेशा विवादों से घिरे रहते हैं. लव अफेयर के मामले में भी नाना कई बार मुसीबत में फंस चुके हैं. नाना पाटेकर और मनीषा कोईराला की प्रेम कहानी भी एक विवाद के साथ ही खत्म हुई. नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला ने एक साथ ‘खामोशी द म्यूजिकल’, ‘अग्निसाक्षी’ ‘युगपुरुष’ जैसी फिल्मों में काम किया. नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला की उम्र में 21 साल का फासला होते हुए भी नाना अपने से बहुत छोटी मनीषा कोइराला को दिल दे बैठे. साथ काम करते हुए मनीषा कोइराला को भी नाना से मोहब्बत हो गई. दोनों के अफेयर की ख़बरें मशहूर होने लगीं. खबरों के अनुसार, उस समय नाना पाटेकर और उनकी पत्नी नीलाकांति के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. बताया ये भी जाता है कि उस समय नीलाकांति उनसे अलग रहती थी. मनीषा कोइराला से नाना की मुलाक़ात फिल्म ‘खामोशी द म्यूजिकल’ के दौरान हुई थी और नाना का दिल मनीषा पर आ गया था. बता दें कि इस फिल्म में नाना ने मनीषा कोइराला के पिता का रोल किया था, लेकिन फिल्म में अपनी बेटी बनी मनीषा पर नाना का दिल आ गया. धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और मनीषा को भी नाना से प्यार हो गया. ख़बरों के अनुसार, नाना मनीषा कोइराला को लेकर इतने पज़ेसिव थे कि फिल्म की शूटिंग के लिए यदि मनीषा छोटे कपड़े पहनती थी, तो नाना पाटेकर सेट पर ही उन्हें सुनाने लग जाते थे. मनीषा कोइराला अपने प्यार को रिश्ते का नाम देना चाहती थी, वो नाना पाटेकर से शादी करना चाहती थी, लेकिन नाना अपनी पत्नी नीलाकांति को तलाक नहीं देना चाहते थे. नाना की बेरुखी से मनीषा कोइराला का दिल टूट गया.
जब मनीषा कोईराला ने इस एक्ट्रेस के साथ नाना को कमरे में रंगे हाथों पकड़ा
नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला के रिश्ते के टूटने की वजह एक्ट्रेस आयशा जुल्का को भी बताया जाता है. ख़बरों के अनुसार, एक दिन मनीषा कोइराला ने आयशा जुल्का को नाना के कमरे में साथ-साथ देख लिया. दोनों को एक कमरे में एक साथ देखकर मनीषा भड़क उठीं और नाना पर चिल्लाने लगीं, यहां तक कि मार-पीट की भी नौबत आ गई थी. बड़ी मुश्किल से नाना ने मनीषा को समझाकर-बुझाकर शांत किया था. इस घटना के बाद मनीषा कोइराला के सब्र का बांध टूटने लगा. वो नाना पर अपनी पत्नी से तलाक लेकर उनसे शादी करने का दबाव डालने लगीं. नाना की मुश्किलें अब बढ़ने लगी थीं, क्योंकि नाना अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे. नाना की इस बेरुखी से मनीषा का दिल टूट गया और उन्होंने नाना से हमेशा के लिए दूरी बना ली.
ऐसे टूटा नाना पाटेकर और आयशा जुल्का का रिश्ता
वर्ष 2003 में आयशा जुल्का ने नाना पाटेकर के साथ फिल्म ‘आंच’ में काम किया. बता दें कि नाना पाटेकर से आयशा जुल्का 24 साल छोटी थी. इस फिल्म में दोनों ने बेहद बोल्ड सीन दिए. फिल्म में इंटीमेट सीन करते हुए नाना पाटेकर और आयशा जुल्का एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए. दोनों का रिश्ता इतना आगे बढ़ गया कि शादीशुदा होते हुए भी नाना पाटेकर आयशा जुल्का के साथ लिव-इन में रहने लगे. उस वक्त मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर के बीच भी नजदीकियों की खबरें थीं, ऐसे में नाना पाटेकर और आयशा जुल्का के अफेयर की खबर सुनकर हर कोई हैरान था. फिर एक दिन जब मनीषा कोइराला ने आयशा जुल्का को नाना के कमरे में एक साथ देख लिया, तो उनके बीच बहुत झगड़ा हुआ, लेकिन नाना की बेरुखी ने मनीषा का दिल तोड़ दिया. मनीषा के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद नाना ने आयशा जुल्का के साथ अपने रिश्ते को मीडिया के सामने उजागर कर दिया. दोनों एक साथ एक छत के नीचे रहने लगे. नाना पाटेकर और आयशा जुल्का का ये रिश्ता कई सालों तक चला, लेकिन एक दिन स्टेज प्ले के दौरान ये रिश्ता भी खत्म हो गया. दरअसल हुआ यूं कि स्टेज पर नाना ने आयशा को सरेआम बेइज्जत किया और उन पर हाथ भी उठाया. आयशा जुल्का ये सहन नहीं कर पाई और नाना पाटेकर की ज़िंदगी से हमेशा के लिए चली गई.
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने भी लगाया नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप
हाल ही में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. ये विवाद इतना बढ़ा कि इसके चलते बॉलीवुड से लेकर आम जनता तक ‘मी टू’ मोमेंट चल पड़ा था और कई महिलाओं ने उनके साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया था. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप से नाना पाटेकर की मुसीबतें बढ़ गई थी. बता दें कि इस आरोप के चलते नाना के हाथ से फिल्म ‘हाउसफुल 4’ भी निकल गई.
नाना पाटेकर का नाम भले ही कई विवादों से घिरा है, इसके बावजूद नाना पाटेकर अपने बेजोड़ अभिनय के लिए जाने जाते हैं. नाना पाटेकर ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फ़िल्में दी हैं. नाना एक्टर होने के साथ-साथ लेखक और फिल्म निर्माता भी हैं. उन्हें कई बार फिल्मफेयर और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, इतना ही नहीं, नाना पाटेकर को पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है.

नाना पाटेकर का नाम कई विवादों से घिरा हुआ है. नाना पाटेकर जितना अपने बेजोड़ अभिनय के लिए जाने जाते हैं, उतना ही अपने अजीबोगरीब अफेयर्स के लिए भी जाने जाते हैं. शादीशुदा होते हुए भी नाना पाटेकर के अफेयर के चर्चे सुर्ख़ियों में रहे. नाना पाटेकर ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फ़िल्में दी हैं. नाना एक्टर होने के साथ-साथ लेखक और फिल्म निर्माता भी हैं. उन्हें कई कई बार फिल्मफेयर और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, इतना ही नहीं, नाना पाटेकर को पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है.
नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला का अफेयर
नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला ने एक साथ ‘खामोशी द म्यूजिकल’, ‘अग्निसाक्षी’ ‘युगपुरुष’ जैसी फिल्मों में काम किया. नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला की उम्र में 21 साल का फासला होते हुए भी नाना अपने से बहुत छोटी मनीषा कोइराला को दिल दे बैठे. साथ काम करते हुए मनीषा कोइराला को भी नाना से मोहब्बत हो गई. दोनों के अफेयर की ख़बरें मशहूर होने लगीं. खबरों के अनुसार, उस समय नाना पाटेकर और उनकी पत्नी नीलाकांति के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. बताया ये भी जाता है कि उस समय नीलाकांति उनसे अलग रहती थी. मनीषा कोइराला से नाना की मुलाक़ात फिल्म ‘खामोशी द म्यूजिकल’ के दौरान हुई थी और नाना का दिल मनीषा पर आ गया था. बता दें कि इस फिल्म में नाना ने मनीषा कोइराला के पिता का रोल किया था, लेकिन फिल्म में अपनी बेटी बनी मनीषा पर नाना का दिल आ गया. धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और मनीषा को भी नाना से प्यार हो गया. ख़बरों के अनुसार, नाना मनीषा कोइराला को लेकर इतने पज़ेसिव थे कि फिल्म की शूटिंग के लिए यदि मनीषा छोटे कपड़े पहनती थी, तो नाना पाटेकर सेट पर ही उन्हें सुनाने लग जाते थे. मनीषा कोइराला अपने प्यार को रिश्ते का नाम देना चाहती थी, वो नाना पाटेकर से शादी करना चाहती थी, लेकिन नाना अपनी पत्नी नीलाकांति को तलाक नहीं देना चाहते थे. नाना की बेरुखी से मनीषा कोइराला का दिल टूट गया.
जब मनीषा कोइराला ने नाना पाटेकर को आयशा जुल्का के साथ एक कमरे में देखा
नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला के रिश्ते के टूटने की वजह एक्ट्रेस आयशा जुल्का को भी बताया जाता है. ख़बरों के अनुसार, एक दिन मनीषा कोइराला ने आयशा जुल्का को नाना के कमरे में साथ-साथ देख लिया. दोनों को एक कमरे में एक साथ देखकर मनीषा भड़क उठीं और नाना पर चिल्लाने लगीं, यहां तक कि मार-पीट की भी नौबत आ गई थी. बड़ी मुश्किल से नाना ने मनीषा को समझाकर-बुझाकर शांत किया था. इस घटना के बाद मनीषा कोइराला के सब्र का बांध टूटने लगा. वो नाना पर अपनी पत्नी से तलाक लेकर उनसे शादी करने का दबाव डालने लगीं. नाना की मुश्किलें अब बढ़ने लगी थीं, क्योंकि नाना अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे. नाना की इस बेरुखी से मनीषा का दिल टूट गया और उन्होंने नाना से हमेशा के लिए दूरी बना ली.
एक्ट्रेस आएशा जुल्का के साथ लिव-इन में रहते थे नाना पाटेकर
वर्ष 2003 में आयशा जुल्का ने नाना पाटेकर के साथ फिल्म ‘आंच’ में काम किया. बता दें कि नाना पाटेकर से आयशा जुल्का 24 साल छोटी थी. इस फिल्म में दोनों ने बेहद बोल्ड सीन दिए. फिल्म में इंटीमेट सीन करते हुए नाना पाटेकर और आयशा जुल्का एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए. दोनों का रिश्ता इतना आगे बढ़ गया कि शादीशुदा होते हुए भी नाना पाटेकर आयशा जुल्का के साथ लिव-इन में रहने लगे. उस वक्त मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर के बीच भी नजदीकियों की खबरें थीं, ऐसे में नाना पाटेकर और आयशा जुल्का के अफेयर की खबर सुनकर हर कोई हैरान था. फिर एक दिन जब मनीषा कोइराला ने आयशा जुल्का को नाना के कमरे में एक साथ देख लिया, तो उनके बीच बहुत झगड़ा हुआ, लेकिन नाना की बेरुखी ने मनीषा का दिल तोड़ दिया. मनीषा के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद नाना ने आयशा जुल्का के साथ अपने रिश्ते को मीडिया के सामने उजागर कर दिया. दोनों एक साथ एक छत के नीचे रहने लगे. नाना पाटेकर और आयशा जुल्का का ये रिश्ता कई सालों तक चला, लेकिन एक दिन स्टेज प्ले के दौरान ये रिश्ता भी खत्म हो गया. दरअसल हुआ यूं कि स्टेज पर नाना ने आयशा को सरेआम बेइज्जत किया और उन पर हाथ भी उठाया. आयशा जुल्का ये सहन नहीं कर पाई और नाना पाटेकर की ज़िंदगी से हमेशा के लिए चली गई.
जब एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर लगाया यौन शोषण का आरोप
हाल ही में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. ये विवाद इतना बढ़ा कि इसके चलते बॉलीवुड से लेकर आम जनता तक ‘मी टू’ मोमेंट चल पड़ा था और कई महिलाओं ने उनके साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया था. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप से नाना पाटेकर की मुसीबतें बढ़ गई थी. बता दें कि इस आरोप के चलते नाना के हाथ से फिल्म ‘हाउसफुल 4’ भी निकल गई.

तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने नाना पाटेकर (Nana Patekar) और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन (Oshiwara Police Station) में कल देर रात पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया. इन चारों पर तनुश्री ने 354, 354 A, 34 और IPC की धारा 509 के तहत मामला दर्ज कराया है. ख़बरों के अनुसार, तनुश्री दो पेज की लिखित शिकायत पुलिस को पेश की.
तनुश्री ने अपने बयान में कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस पिछले 14 साल से काम कर रही हूं. 23 से 26 मार्च, 2008 के बीच मैं गोरेगांव वेस्ट के फिल्मिस्तान स्टूडियो में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के गाने की शूटिंग कर रही थी. फिल्म के कोरियाग्राफर गणेश आचार्य थे, जबकि डायरेक्टर राकेश सारंग, प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी और एक्टर नाना पाटेकर थे. यह गाना एक सोलो सॉन्ग था, जो कि सिर्फ मुझ पर फिल्माया जाना था. नाना पाटेकर की इस गाने में सिर्फ एक लाइन थी और वो मेरी कोरियोग्राफी रिहर्सल का पार्ट नहीं थे. शूटिंग से पहले ही मैंने गणेश आचार्य को क्लियर कर दिया था कि मैं किसी भी तरह का वल्गर या अनकम्फर्टेबल स्टेप्स नहीं करूंगी.
शूटिंग के चौथे दिन यानी 26 मार्च को मुझे लेकर नाना पाटेकर का बिहेवियर अजीबोगरीब था. सेट पर उनका काम न होने के बावजूद वह वहां मौजूद थे, फिर उन्होंने मुझे डांस सिखाने के बहाने अपनी बांहों में भर लिया. जब उन्होंने गैर-जरूरी तरीके से छूना शुरू किया तो मैं असहज हो गई. मुझे लगा कि नाना मेरे साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं. मैंने कोरियोग्राफर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से इस बात की शिकायत की. उम्मीद थी कि वे कोई रास्ता निकालेंगे और सब कुछ ठीक हो जाएगा. लेकिन मुझे तब आश्चर्य हुआ, जब कोरियोग्राफर आचार्य ने कुछ ऐसे इंटीमेट स्टेप गाने में शामिल कर दिए, जिनमें नाना को मुझे गलत जगहों पर छूना था. इसके बाद शूटिंग के वक्त नाना ने मुझे कई बार गलत तरीके से छुआ, विरोध करने पर मुझ पर दबाव डाला गया और प्रोड्यूसर ने बदनाम करने की धमकी दी. सेट पर भी सब नाना पाटेकर का पक्ष ले रहे थे. यह सब उन्हीं के इशारे पर हो रहा था.
मैंने इस बारे में अपने माता-पिता और मैनेजर से बात की, लेकिन प्रोड्यूसर ने कुछ भी गलत होने से इनकार कर दिया. ऐसे में मेरे पास स्टूडियो छोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं थ,। रास्ते में नाना ने मनसे के गुंडे बुलावाकर मेरी कार पर हमला करवाया, लेकिन मैं पुलिस की मदद से भागने में कामयाब रही. इसके बाद मैंने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत की और बयान दर्ज कराए, लेकिन मेरी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया अौर मैंने जो-जो बातें बताईं, उन्हें हटा दिया गया. इस घटना से मुझे काफी सदमा लगा. मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से काम प्रभावित हुआ और काफी नुकसान झेलना पड़ा.
तनुश्री के लिखित शिकायत के बाद पुलिस के इस सिलसिले में जांच शुरू कर दी है. सीनियर ऑफिसर ने कहा कि हम इस मामले की विस्तार से जांच करेंगे.