- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Ponam Pandey
Home » Ponam Pandey

कंट्रोवर्सी क्वीन पूनम पांडेय कभी अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियोज़ के कारण चर्चा में रहती हैं तो कभी अचानक सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके सुर्ख़ियों में रहती हैं. लेकिन इस बार उनकी उनकी सुर्ख़ियों का कारण कुछ और ही है. हनीमून पर गई पूनम पांडेय की पति सैम बॉम्बे संग के साथ इतनी जबरदस्त लड़ाई हो गई की, पूनम पांडेय ने पति सैम बॉम्बे से तलाक लेने का फैसला कर किया है, आइये जानते हैं क्या वजह थी इस लड़ाई की-
मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडेय की शादी को अभी करीबन 2 हफ्ते भी पूरे नहीं हुए थे कि न्यूली मैरिड कपल के बीच मारपीट ख़बरें पब्लिकली सामने आ गईं शादी के मात्र 13 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन पूनम पांडेय ने अपने पति सैम बॉम्बे पर मारपीट करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि सैम बॉम्बे को जमानत मिल गई है. इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पूनम पांडेय ने मीडिया को अपनी आप बीती सुनाई.
शादी के बाद हनीमून पर गोवा गईं थी
पिछले सप्ताह पूनम पांडेय पति सैम के साथ मांग में सिन्दूर, हाथों में चूड़ा और जले में मंगलसूत्र पहने एयरपोर्ट पर दिखाई दी थीं. दोनों ने अपने एयरपोर्ट लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं. दोनों को इस बात का अहसास नहीं था कि सात जन्म का साथ निभाने वाले कपल के बीच ऐसा कुछ होगा.
क्या हुआ दोनों के बीच
उस दिन के बारे में बात करते हुए पूनम ने बताया, किसी बात को लेकर उसके और सैम के बीच में गरमागरमी हुई थी. ये गरमागरमी इतनी बढ़ गई कि सैम ने मुझे मारना शुरू कर दिया. उसने मेरा मे गला इतने ज़ोर से दबाया कि मुझे लगा कि मैं मर जाउंगी. उसने मेरे चेहरे पर ज़ोरदार मुक्का मारा, मेरे बाल पकड़कर खीचें और मेरा सिर बेड के कार्नर पर दे मारा. किसी तरह खुद को सैम के चुंगल से बचाकर मैं होटल के कमरे से बाहर भागी. फिर होटल के स्टाफ ने पुलिस को बुलाया और पुलिस सैम को लेकर गई. फिर मैंने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराई.
पूनम पांडेय ने लिया तलाक का फैसला
पूनम पांडेय और सैम बॉम्बे 2 साल तक लिव इन रिलेशनशिप थे. पूनम ने बताया कि दोनों के बीच तब भी बहस होती थी. लेकिन ऐसी नहीं. वह शुरू से सैम के साथ अब्यूजिव रिलेशनशिप में हैं. पर अब और नहीं. अब पूनम ने तय कर लिया है कि वे सैम के पास वापस नहीं जाएंगी. तलाक लेकर अपनी शादी को यहीं समाप्त कर लेंगी.
पूनम के मुताबिक, लिव इन के दौरान भी उनका रिश्ता अब्यूसिव ही रहा है. सैम ने तब भी मारपीट की और मैं अनेक बार अस्पताल में भर्ती हो चुकी हूँ. में सैम की ऐसे हरकतों को सहन करती रही, क्योंकि मुझे लगता था कि हम एक दूसरे से प्यार करते हैं. एक परफेक्ट कपल की तरह मैं उसके साथ पेश आती थी. मुझे लगता था कि शादी के बाद सैम का व्यवहार बदल जाएगा और हमारा रिश्ता भी सुधर जाएगा, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ.
रिश्ता खत्म करे आगे बढ़ना है
पूनम के अनुसार, अब वे इस रिश्ते को यहीं खत्म करना चाहती हैं. जो आपको जानवरों की तरह मारे पीटें, उसके पास नहीं जाना ही अच्छा है, मैंने अब फैसला का लिया है की ऐसे रिश्ते में रहने से अकेला रहना ज्यादा अच्छा होगा. ऐसे रिश्ते को ख़त्म करके आगे बढ़ना है बस.