- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
POOJA GHAI WITH SON
Home » POOJA GHAI WITH SON

क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) में दक्षा की बेटी सुहासी की भूमिका निभा चुकी पूजा घई (Pooja Ghai) ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर Nowshir Engineer से शादी (Marriage) कर ली है. एक्टर से बिज़नेसवुमन बन चुकी पूजा ने शादी की एक पिक्चर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.. इस पिक्चर में पूजा, अपने पति और भाई के साथ नज़र आ रही हैं. पिक्चर की फ्रेम में पूजा की मां भी हैं. पूजा ने यह पिक शेयर करते हुए लिखा, ” मेरे आधारस्तंभ एक फ्रेम में. मेरी मम्नी, मेरा बेटा, मेरा भाई, मेरी दीदी और मेरा नाउशू”. पूजा घई सोनम कपूर की फिल्म आई हेट लव स्टोरी में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा कुटुंब, कभी आए न जुदाई, हादिम जैसे सीरियल्स में भी पूजा ने काम
किया है.
किया है.
पूजा के पति बिज़नेस मैन हैं और वे दोनों एक-दूसरे को काफ़ी दिनों से जानते हैं. आपको बता दें कि यह पूजा की दूसरी शादी है और पहली शादी से पूजा को एक बेटा भी है. जिसका नाम राज है.
पूजा अपने बेटे के साथ
छोटा राज अपनी मां पूजा के साथ, दूसरे पिक में गर्लफ्रेंड के साथ
पूजा और उनके पति
पूजा ने हाल ही में क्योंकि सास भी कभी बहू थी की 19वीं एनीवर्सरी भी अटेंड की थी. जिसके पिक्स उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए थे.
पूजा की पहली शादी नीरज रावल से हुई थी, जिससे उनको एक बेटा है. यह कपल 2007 में अलग हो गया था. पूजा विकास कालांतरी के साथ दो सालों तक रिलेशनशिप में भी थीं. लेकिन विकास को शादी में कोई दिलचस्पी नहीं थी, इसलिए यह कपल अलग हो गया.
पूजा अपने पहले पति और बेटे राज के साथ
आपको बता दें कि पूजा के पहले पति नीरज उनके साथ दोबारा सेटल होने के लिए बहुत उत्साहित थे. इसलिए अपने बेटे की खातिर दोनों 2010 में दोबारा शादी की, लेकिन उनकी दूसरी शादी भी ज़्यादा दिनों तक नहीं चली और वे अलग हो गए.