Close

साउथ के सुपरस्टार प्रभास हैं आलीशन घर और लग्ज़री गाड़ियों के मालिक, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश (South’s Superstar Prabhas is Owner of Luxurious House and Luxury Vehicles, Know Actor’s Net Worth)

साउथ के सुपरस्टार्स में शुमार प्रभास का नाम जब भी सामने आता है, उनकी फिल्म 'बाहुबली' की यादें ज़हन में फिर से ताज़ा हो जाती हैं. 'बाहुबली' फिल्म की कामयाबी के साथ प्रभास पैन इंडिया स्टार बन गए हैं और उनकी लोकप्रियता देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक फैल गई है. 43 वर्षीय प्रभास अब भी सिंगल हैं यानी अब तक उन्होंने शादी नहीं की है, लेकिन उनकी लाइफ बिल्कुल राजाओं जैसी है. टॉलीवुड के सबसे डिमांडिंग और महंगे एक्टरों की लिस्ट में शुमार प्रभास आलीशान घर और लग्ज़री गाड़ियों के मालिक हैं. उनके नेटवर्थ के बारे में जानकर तो किसी के भी होश उड़ सकते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फैन्स के बीच काफी पॉपुलर प्रभास 43 साल के हो गए हैं और वो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. बताया जाता है कि प्रभास अपनी एक फिल्म के लिए 15 करोड़ से लेकर 40 करोड़ रुपए तक की फीस वसूलते हैं. अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' के लिए तो उन्होंने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं, क्योंकि रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस फिल्म के लिए मेकर्स से 100 करोड़ रुपए बतौर फीस लिए हैं. यह भी पढ़ें: एक्टिंग नहीं, बल्कि ये बिजनेस करना चाहते थे प्रभास (Prabhas Wanted To Do This Business, Not Acting)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म के लिए करोड़ों की फीस लेने वाले प्रभास राव ने फिल्म 'बाहुबली' की जबरदस्त कामयाबी के बाद ही अपनी फीस में इज़ाफा कर दिया था. फिल्मों के अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करते हैं. तेलुगु फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले प्रभास इंटरनेशनल लेवल के स्टार बन चुके हैं. उनकी कुल संपत्ति की बात की जाए तो वे 215 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

प्रभास बेहद आलीशान ज़िंदगी जीते हैं. जी हां, उनका घर हैदराबाद के प्राइम लोकेशन पर स्थित है. आलीशान घर में रहने वाले प्रभास का घर हर तरह की सुख सुविधा से लैस है, जिसमें लग्ज़री चीज़ें मौजूद हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास अपने इस आलीशान घर में साल 2014 में शिफ्ट हुए थे. उनके इस आलीशान घर की कीमत करीब 65 करोड़ रुपए बताई जाती है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आलीशान घर में रहने वाले प्रभास राव महंगी गाड़ियों का भी शौक रखते हैं, इसलिए उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद हैं. उनके कार कलेक्शन में स्कोडा सुपर्ब, बीएमडब्ल्यू एक्स 3, जगुआर एक्सजेआर, रेंज रोवर और रोल्स रॉय फैंटम शामिल हैं. उनकी कारों की कीमत करोड़ों में बताई जाती है. महज रोल्स रॉय की बात करें तो उसकी कीमत 8 करोड़ से ज्यादा की बताई जाती है. यह भी पढ़ें: क्या बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं साउथ के सुपरस्टार प्रभास? कभी अनुष्का शेट्टी से जुड़ा था नाम (Is South Superstar Prabhas Dating This Bollywood Actress? His Name Was Once Associated With Anushka Shetty)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि साल 2015 में आई फिल्म 'बाहुबली' से प्रभास की किस्मत चमक गई थी और वो रातों-रात स्टार बन गए थे. इस फिल्म के लिए एक्टर ने 40 करोड़ रुपए की फीस ली थी. आंध्र प्रदेश के संपन्न क्षत्रिय परिवार में जन्में प्रभास का पूरा नाम सूर्यनारायण वैंकट प्रभास राजु उप्पलपाटि है. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही फिल्म 'आदिपुरुष' में नज़र आएंगे.

Share this article