Close

‘हनुमान भक्त थे, उन्हें भगवान हमने बनाया’ आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर के विवादित बयान पर फिर मचा बवाल (‘Bajrangbali bhagwan nahi hain, bhakt hain. Humne unhe bhagwan banaya’ Manoj Muntashir’s Slammed Again For His Claim On Lord Hanuman)

प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर ओम राउत (Om Raut) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस फिल्म के डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. फिल्‍म में इस्‍तेमाल किए गए VFX से लेकर कलाकारों के हावभाव व सीता माता के रूप में कृति सेनन के पहनावे पर भी सवाल उठाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि फिल्‍म में भारतीय संस्‍कृति के साथ खिलवाड़ किया गया है. डायलॉग में निम्‍न स्‍तरीय भाषा का इस्‍तेमाल किया गया है. इस वजह से ओम राउत और फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) मुश्किलों में घिर गए हैं, दोनों लोगों के निशाने पर आ गए हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी सुनाई जा रही है और जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

इन विवादों पर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) लगातार अपना पक्ष रख रहे हैं और अपनी सफाई दे रहे हैं. लेकिन सफाई देते हुए अब मनोज मुंतशिर ने अब कुछ ऐसा कह दिया है कि बवाल मच गया है और एक बार फिर वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं.

'आदिपुरुष' (Adipurush)' के डायलॉग पर काफी बवाल मचा हुआ है, खासकर हनुमान जी (Lord Hanuman) के डायलॉग पर लोगों का गुस्सा फट पड़ा है. फिल्म में हनुमान जी को 'तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की' जैसे डायलॉग्स कहते हुए दिखाया गया है. इन डायलॉग्स को लिखने वाले मनोज मुंतशिर हाल ही में एक न्यूज़ चैनल पर इस बारे में सफाई दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, "सरल भाषा लिखने के पीछे हमारा एक मकसद ये था कि बजरंगबली, जिन्हें हम बल, बुद्धि और विद्या का देवता मानते हैं. बजरंगबली जिनके अंदर पर्वत जैसा बल है, जिनके अंदर सैंकड़ों अश्वों का वेग है, वही बजरंगबली बालक समान हैं. उनका बाल सुलभ चरित्र ऐसा है कि वो मुस्कुराते हैं। हंसते हैं. वो श्रीराम की तरह बात नहीं करते. वो दार्शनिक बातें नहीं करते. बजरंगबली भगवान नहीं हैं, भक्त हैं. हमने उनको भगवान बनाया हैक्योंकि उनकी भक्ति में वो शक्ति थी."

मनोज के 'हनुमान भगवान नहीं हैं' वाले बयान पर अब लोग और भड़क गए हैं और ट्विटर पर उनके खिलाफ गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं. मनोज मुंतशिर का यह इंटरव्यू देख लोग उन्हें इंटरव्यू न देनकी सलाह दे रहे हैं.

बता दें कि 'आदिपुरुष' जब से रिलीज हुई है, और तभी से फिल्म को बैन किए जाने की मांग हो रही है. हालाँकि विवाद बढ़ने पर मनोज मुंतशिर ने आश्वासन दिया है कि 'आदिपुरुष' के जिन डायलॉग पर लोगों को आपत्ति है, उन्हें बदला जाएगा. यही नहीं उन्होंने बढ़ते विवाद को देखते हुए मुंबई पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी, जिसके बाद उन्हें सिक्यॉरिटी दे दी गई है.

Share this article

‘आदिपुरुष’ के डायलॉग्स पर बवाल के बाद झुके डायरेक्टर-प्रोड्यूसर, मनोज मुंतशिर ने किया वादा- जो संवाद आपको आहत कर रहे हैं, वो बदले जाएंगे (Manoj Muntashir and Om Raut to revise Adipurush lines after backlash, Manoj Muntashir Writer on social media- We’ll revise dialogues which are hurting you)


'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर लोगों में गजब का उत्साह था. प्रभु श्री राम (Shri Ram) की महागाथा को बड़े पर्दे पर देखने का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. इसलिए फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए लोग टूट पड़े थे और फिल्म की रिलीज़ के दिन भी थिएटर्स में खूब भीड़ लगी. लेकिन फिल्म देखने के बाद लोगों को निराशा ही हुई. सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग्स की खुलकर आलोचना होने लगी. यूजर्स का कहना है कि मॉडर्न रामायण दिखाने के चक्कर में मेकर्स ने फैक्ट्स के साथ काफी छेड़छाड़ की है और फिल्म छपरी डायलॉग्स से भरी है. इसे लेकर मेकर्स और फिल्म का डायलॉग लिखनेवालों को जमकर ट्रोल किया जा रहा था. आखिर विवाद बढ़ता देख मेकर्स को झुकना पड़ा है. अब मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा है कि इसी हफ्ते फिल्म के विवादित डायलॉग बदले जाएंगे और नए डायलॉग्स को फिल्म में शामिल किया जाएगा.

इससे पहले 'आदिपुरुष' के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने कहा था कि उन्होंने जानबूझकर इस तरह के डायलॉग्स रखे हैं. जो आम बोलचाल की भाषा इस्तेमाल की है, ताकि लोग यंग लोग भी इससे कनेक्शन फील कर सकें. लेकिन अब फिल्म के डायलॉग्स को लेकर विवाद बढ़ता देख मनोज ने सोशल मीडिया पर लम्बी चौड़ी पोस्ट शेयर की है और कहा है कि जनता की भावना से बढ़कर कुछ भी नहीं है और अब फिल्म के कुछ डायलॉग बदले जा रहे हैं.

मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना. सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है. आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएं आहत हुईं. उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्री राम का यशगान किया, माँ सीता के सतीत्व का वर्णन किया, उनके लिए प्रशंसा भी मिलनी थी, जो पता नहीं क्यों मिली नहीं. ‎"

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे मनोज मुंतशिर ने आगे लिखा, "मेरे ही भाइयों ने मेरे लिये सोशल मीडिया पर अशोभनीय शब्द लिखे. वही मेरे अपने, जिनकी पूज्य माताओं के लिए मैंने टीवी पर अनेकों बार कवितायें पढ़ीं, उन्होंने मेरी ही माँ को अभद्र शब्दों से संबोधित किया. मैं सोचता रहा, मतभेद तो हो सकता है, लेकिन मेरे भाइयों में अचानक इतनी कड़वाहट कहाँ से आ गई कि वो श्री राम का दर्शन भूल गये जो हर माँ को अपनी माँ मानते थे. शबरी के चरणों में ऐसे बैठे, जैसे कौशल्या के चरणों में बैठे हों. हो सकता है, 3 घंटे की फ़िल्म में मैंने 3 मिनट कुछ आपकी कल्पना से अलग लिख दिया हो, लेकिन आपने मेरे मस्तक पर सनातन-द्रोही लिखने में इतनी जल्दबाज़ी क्यों की, मैं जान नहीं पाया. क्या आपने 'जय श्री राम' गीत नहीं सुना? 'शिवोहम' नहीं सुना, 'राम सिया राम' नहीं सुना? आदिपुरुष में सनातन की ये स्तुतियाँ भी तो मेरी ही लेखनी से जन्मी हैं. ‘तेरी मिट्टी' और 'देश मेरे भी तो मैंने ही लिखा है. मुझे आपसे कोई शिकायत नहीं है, आप मेरे अपने थे, हैं और रहेंगे. हम एक दूसरे के विरुद्ध खड़े हो गये तो सनातन हार जायेगा. हमने आदिपुरुष सनातन सेवा के लिए बनायी है, जो आप भारी संख्या में देख रहे हैं और मुझे विश्वास है आगे भी देखेंगे."

आखिर में मनोज मुंतशिर ने बताया कि उन्होंने ये पोस्ट क्यों लिखा? "क्योंकि मेरे लिये आपकी भावना से बढ़ के और कुछ नहीं है. मैं अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूँ, लेकिन इससे आपकी पीड़ा कम नहीं होगी. मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फ़िल्म में शामिल किए जाएँगे. श्री राम आप सब पर कृपा करें!"

किन डायलॉग्स पर हुआ विवाद
आदिपुरुष की रिलीज़ के बाद से ही इसके वीएफएक्स इफ़ेक्ट्स से लेकर डायलॉग्स तक का मज़ाक उड़ रहा है. लंका दहन के वक्त हनुमान का डायलॉग है, 'कपड़ा तेरे बाप का. तेल तेरे बाप का. आग भी तेरे बाप की. तो जलेगी भी तेरे बाप की.' इसके अलावा भी फिल्म में कई डायलॉग्स हैं, जिस पर यूजर्स आपत्ति जता रहे हैं.

Share this article

कंगना रनौत ने कसा प्रभास की ‘आदिपुरुष’ पर तंज, भगवान श्रीराम की तस्वीरें और ‘राम का नाम बदनाम ना करो’ सॉन्ग शेयर कर एक्ट्रेस ने दिया अपना रिएक्शन! (Kangana Ranaut Indirectly Target Prabha’s Adipurush, Shares Shri Ram Photo And ‘Ram Ka Naam Badnam Na Karo’ Song)

अपने बेबाक और बिंदास बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भगवान श्री राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की कुछ तस्वीरें शेयर कीं है. इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने सदाबहार एक्टर देव आनंद की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हरे कृष्णा हरे राम' का एक गाना 'राम का नाम बदनाम मत करो' शेयर किया है. एक्ट्रेस की इस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे कंगना ने प्रभास की फिल्म आदिपुरुष पर तंज कस रही है.

अपनी बात को बेबाकी से कहने वाली कंगना रनौत ने इस बार अपनी पोस्ट शेयर करते हुए कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है. इसकी बजाय एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में भगवान् श्री राम की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है. इन तस्वीरों के साथ कोई कैप्शन भी नहीं लिखा है, बैकराउंड में सॉन्ग चल रहा है. इस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कंगना ने आदिपुरुष पर निशाना सादा है.

इस साल की मच अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' शुक्रवार को रिलीज़ हो गई है. सोशल मीडिया के नेटीजेंस के एक वर्ग ने कुछ सीन्स और डायलॉग्स पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. कुछ लोगों ने फिल्म में वीएफएक्स की कड़ी आलोचना भी की.

फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर और डायरेक्टर ओम  राउत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर नेटीजेंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं. तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं.

किसी ने लिखा- आरके फैंस से लड़ लूँगी, लेकिन प्रभास के चाहनेवालों के हाथों से में मरना नहीं चाहती. किसी ने लिखा- कंगना प्रभास के फैंस से डरती है. एक ने लिखा- सब फिल्म के बारे में अपने रिव्यु दे रहे हैं, तो अब ये भी कूद पड़ी. फिल्म के रिव्यु अच्छे होते तो इसका भी राग शुरू हो जाता.

Share this article

Adipurush: हनुमान जी के डायलॉग्स पर मचे बवाल पर मनोज मुंतशिर ने दी सफाई, बोले- हमारी दादी नानियां इसी भाषा में कथा सुनाती थीं (Adipurush: Manoj Muntashir defends Hanuman’s dialogues, Says- Our grandmothers used to tell us stories from Ramayan in this language)

ओम राउत (Om Raut) की प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष' (Adipurush) रिलीज हो गई है. आदिपुरुष ने भले ही एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ दिया हो, लेकिन रिलीज़ के बाद फिल्म विवादों में घिर गई है. फिल्म के डायलॉग्स को लेकर लोगों में नाराज़गी दिख रही है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर फिल्म के गुस्सा निकाल रहे हैं. फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर (dialogue writer of Adipurush, Manoj Muntashir) सबसे ज़्यादा ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. अब मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir trolled)/ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और अपनी सफाई दी है.

किन डायलॉग्स पर हुआ विवाद


आदिपुरुष की रिलीज़ के बाद से ही इसके वीएफएक्स इफ़ेक्ट्स से लेकर डायलॉग्स तक का मज़ाक उड़ रहा है. लंका दहन के वक्त हनुमान का डायलॉग है, 'कपड़ा तेरे बाप का. तेल तेरे बाप का. आग भी तेरे बाप की. तो जलेगी भी तेरे बाप की.' इसके अलावा भी फिल्म में कई डायलॉग्स हैं, जिस पर यूजर्स आपत्ति जता रहे हैं.

मनोज मुंतशिर ने तोड़ी चुप्पी


फिल्म के डायलॉग्स पर मचे बवाल पर मनोज मुंतशिर ने अब अपनी सफाई दी है. उनका कहना है, "हमने जानबूझकर इस तरह के डायलॉग्स रखे हैं. जो आम बोलचाल की भाषा इस्तेमाल की है, ताकि लोग इससे कनेक्शन फील कर सकें. सिर्फ हनुमान जी ही नहीं, बल्कि भगवान श्री राम और मां सीता के डायलॉग्स भी हमने ऐसे ही रखे हैं. पर लोग बात सिर्फ हनुमान जी के डायलॉग्स की कर रहे हैं."

मैं पहला नहीं हूं जिसने इस तरह के डायलॉग लिखे हैं


मनोज ने आगे कहा, "हम बचपन से रामायण सुनते आ रहे हैं. अखंड पाठ होता है तो कथावाचक ऐसे ही पाठ करते हैं. मैं पहला नहीं हूं जिसने इस तरह के डायलॉग लिखे हैं. इस देश के बड़े बड़े संत, बड़े-बड़े कथावाचक ऐसे ही रामायण बोलते हैं जैसा मैंने लिखा है. मैं एक छोटे से गांव कम आया हूँ. जब हम छोटे थे तो हमारी नानियां दादियां जब कथा सुनाती थीं तो इसी भाषा में सुनाती थीं. तो यह पहले से होता आया है." मनोज का कहना है कि बजरंगबली के लिए जो भी डायलॉग लिखे गए हैं, सोच विचारकर ही लिखे गए हैं. हम इसे आसान बनाना चाहते थे.

बता दें कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की महागाथा पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ कुछ लोगों को भले ही पसंद नहीं आ रही है, लेकिन फिल्म को दर्शकों के बड़े हिस्से का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है और बड़ी संख्या में लोग फिल्म देखने थियेटर्स का रुख कर रहे हैं. वीएफएक्स से लेकर एक्शन सीन तक, हर चीज की तारीफ की जा रही है और फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बहुत अच्छा बिजनेस करेगी.

Share this article

Adipurush: हनुमान जी के लिए रिज़र्व सीट की तस्वीरें वायरल, थिएटर में श्रीराम से मिलने आए साक्षात हनुमान, लोगों ने लगाए श्रीराम के नारे (Adipurush: Seat Reserved For Lord Hanuman In Theatres Goes Viral, Hanuman Ji Visits Theatre To Meet Lord Shri Ram, Fans Chant ‘Jai Shri Ram’)

ओम राउत (Om Raut) की प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर 'आदिपुरुष' (Adipurush) फाइनली थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का पहला शो ही काफी धमाकेदार रहा, जहां थिएटर में फैंस जय श्रीराम के नारे लगाते हुए नजर आए. फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन्स आने शुरू हो गए हैं. ट्विटर पर 'आदिपुरुष' ट्रेंड कर रही है. इस बीच लोगों ने थिएटर से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें हनुमानजी के लिए रिज़र्व की गई सीट्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

फिल्म की रिलीज़ से पहले ही ओम राउत ने अनाउंस किया था कि हर थिएटर में हनुमान जी के लिए एक सीट रिज़र्व की जाएगी. ये अनाउंसमेंट करते हुए ओम राउत रो पड़े थे. उन्होंने कहा था, जहां रामायण का पाठ होता है, वहां हनुमान जी ज़रूर पहुंचते हैं. इस विश्वास और मान्यता का सम्मान करते हुए हर थिएटर में एक सीट हनुमान जी के लिए होगी. उनके इस अनाउंसमेंट ने लोगों को भी इमोशनल कर दिया था.

अब थिएटर्स से हनुमान जी वाली सीट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें कहीं सीट पर हनुमानजी की तस्वीर रखी गई है तो कहीं उस सीट पर फूल-माला चढ़ाई गई है. लोग बड़ी आस्था के साथ इस सीट की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं.

इतना ही नहीं ओम राउत ने कहा था कि जहां रामकथा सुनाई जाती है, वहां हनुमान जी उपस्थित ज़रूर रहते हैं, उनका ये विश्वास भी सही साबित हो रहा है, क्योंकि 'आदिपुरुष' देखने हनुमान जी का दूत वानर भी थिएटर में पहुंच गया है, जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

इस वायरल क्लिप में आप देख सकते हैं कि थिएटर में स्क्रीन पर 'आदिपुरुष' चल रही है, इसी बीच एक वानर एक साइड छिपकर फिल्म देखते नज़र आता है. उस वानर को देखते ही लोग 'जय श्री राम' गाना गाने लगते हैं. लोग कहते हैं श्री राम से मिलने साक्षात हनुमान आए हैं. ये वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग हैरान रह गए हैं.

'आदिपुरुष' अपने पोस्टर से लेकर एडवांस बुकिंग तक, हर तरह से सुर्खियों में बनी हुई थी. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. खैर लंबे इंतजार के बाद फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. कई लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं ये वहीं कुछ को डायलॉग्स से लेकर वीएफएक्स तक कमजोर लग रहा है.

Share this article

‘रावण ने अपनी बहू के साथ ही कुकर्म किया, मां सीता को मर्यादा नहीं, मृत्यु के भय से नहीं किया स्पर्श…’ मनोज मुंतशिर के विवादित बयान ने मचाया बवाल! (‘Ravana made relations with his own daughter-in-law, The reason for not touching Sita Mata was the fear of death, not Ravana’s dignity’ Manoj Muntashir’s statement on Ravana creates controversy)

प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है. फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने तक को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. प्रभु श्री राम (Shri Ram) की महागाथा को बड़े पर्दे पर देखने का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फिल्म की शुरुआती एडवांस बुकिंग (Adipurush advance booking) में फिल्म ने पांच करोड़ रुपये के कमाई कर ली है. लेकिन इस बीच फिल्म के एक प्रमोशनल वीडियो में मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने कुछ ऐसा बोल दिया है, जो लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है और मनोज के इस वीडियो पर बवाल मच गया है. मनोज मुंतशिर ने अपने इस वीडियो में रावण को अधर्मी कह दिया है , जिस पर लोग भड़क गए हैं.

दरअसल कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'आदिपुरुष' का एक इंट्रोडक्ट्री वीडियो शेयर किया है, जिसमें मनोज मुंतशिर रावण (Ravan) के बारे में बोलते नज़र आ रहे हैं. वो बोलते हैं- कौन था रावण? वो जिसने अपने ही भाई कुबेर से लंका छीनकर खुद को लंकापति घोषित कर लिया. अधर्मी ऐसा कि अनेकों स्त्रियों के साथ दुष्कर्म किया. वेदवती एक सन्यांसिनी थी. पुंजकस्थला एक अप्सरा, रावण ने दोनों के साथ कुकर्म किया. यहां तक कि उसने रिश्तों की भी लाज नहीं रखी. अपनी ही बहू रंभा को उसने हवस का शिकार बनाया."

मनोज मुंतशिर आगे कहते हैं, "और मां सीता को रावण ने हाथ क्यों नहीं लगाया? क्या अचानक उसके अंदर सदाचार जाग उठा था? नहीं, उसे रंभा ने श्राप दिया था कि अब यदि वह किसी स्त्री को उसकी इच्छा के विरुद्ध छू भी लेगा तो उसका सिर टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर जाएगा. जानकी को न छूने का कारण रावण की मर्यादा नहीं मृत्यु का भय था. मां सीता अशोकवाटिका में सिर्फ इसलिए सुरक्षित रहीं क्योंकि उन्होंने अपने सतीत्व से समझौता नहीं किया. अपनी आत्मा पर राम के सिवा किसी और की परछाईं तक नहीं पड़ने दी."

मनोज मुंतशिर के इस बयान को लेकर लोग उनसे अब नाराज़ हो गए हैं और इसका रिएक्शन भी अब सामने आने लगा है. लोग कमेंट सेक्शन में मनोज मुंतशिर की क्लास लगा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि रावण महाविद्वान् ब्राह्मण थे, जिन्होंने शिव तांडव की रचना की थी. वे अधर्मी हो ही नहीं सकते. वहीं कुछ यूजर्स मनोज मुंतशिर को कह रहे हैं कि मूवी को चलाने के लिए कुछ भी मत बोलो. रावण जैसे महाविद्वान् के बारे में हम ऐसी बातें नहीं सुन सकते, वहीं कुछ लोग मनोज मुंतशिर पर भड़क भी गए हैं और बोल रहे हैं कि भाँग खाकर बोल रहे हो क्या.

बता दें कि ओम राउत की बड़े बजट वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ कल यानी 16 जून को सिल्वर स्क्रीन रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 500 करोड़ के बजट से बनी ये फिल्म इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री भी इसे लेकर काफी एक्साइटेड है.

Share this article

रियल लाइफ में आलीशान ज़िंदगी जीते हैं ‘आदिपुरुष’ के राम, सुपरस्टार प्रभास के नेटवर्थ को जानकर हो जाएंगे हैरान (Ram of ‘Adipurush’ Lives a Luxury Life in Real Life, You Will be Surprised to Know Net Worth of Superstar Prabhas)

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. हालांकि जब भी उनका नाम सामने आता है, लोगों के ज़हन में उनकी फिल्म 'बाहुबली' की यादें ताज़ा हो जाती हैं. बाहुबली की अपार सफलता के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में ज़बरदस्त इज़ाफा हुआ है और देश से लेकर विदेश तक उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि प्रभास टॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं और रियल लाइफ में भी 'आदिपुरुष' के राम आलीशान ज़िंदगी जीते हैं. इतना ही नहीं एक्टर के नेटवर्थ के बारे में जानकर भी आपके होश उड़ जाएंगे.