फिल्म रिव्यू- एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस-रोमांस से भरपूर साहो… (Film Review- Saaho- Action, Thriller, Suspense-Romance…)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
प्रभास व श्रद्धा कपूर की साहो फिल्म आज भारतभर में तीन हज़ार स्क्रिन के साथ रिलीज़ हो गई है. इसके पहले कल यह यूईए में रिलीज़ हुई थी, जहां पर इसे दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिला. सुजीत द्वारा लिखित व निर्देशित क़रीब पौने तीन घंटे की साहो मारधाड़, रहस्य-रोमांच, एक्शन, लव-रोमांस के साथ भरपूर मनोरंजन करती है. सभी की जिज्ञासा दूर करते हुए ये बता दे कि साहो का अर्थ है ‘जय हो’ यानी ‘ऑल हेल’ (सभी का स्वागत है).
यूवी क्रिएशंस व टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित साहो की कहानी कई बार देखी गई आम-सी है. एक शख़्स यानी एक्टर प्रभास शहर के लोगों की जान बचाने के लिए ढेरों हथियारों से लैस खलनायकों से अकेला लड़ता है. वह हर क़दम पर उनका डटकर मुक़ाबला करता है. प्रभास का एक्शन, स्टंट, फाइटिंग सीन काबिल-ए-तारीफ़ है. इसमें कई बार उसकी मदद पुलिस के रोल में श्रद्धा कपूर भी करती हैं. ज़बर्दस्त एक्शन के साथ कुछ सस्पेंस भी है, जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी. पुलिसवाली के क़िरदार में श्रद्धा कपूर ने कई लाजवाब एक्शन व फाइट सीन किए हैं. वे दुश्मनों से लड़ने में प्रभास का भरपूर साथ देती हैं. फाइटिंग के सीन के अलावा गानों में वे बेहद हॉट व दिलकश लगी हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि प्रभास व श्रद्धा कपूर की केमेस्ट्री लाजवाब है.
साहो में वीएफएक्स का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है. फिल्मों में खलनायकों की भरमार है और सभी लोग दो लाख करोड़ रुपए ढूंढ़ रहे हैं.
हिंदी के अलावा तमिल व तेलगू में भी फिल्म रिलीज़ हुई है, पर गौर करनेवाली बात यह है कि यह डब नहीं हुई है, बल्कि इसे तीनों ही भाषाओं में शूट किया गया है. इसी कारण लोगों की पसंद में फ़र्क़ पड़ सकता है, क्योंकि हिंदी फिल्मों के दर्शक व साउथ फिल्मों के ऑडियंस की पसंद में थोड़ा अंतर है. इसलिए यह कहा जा सकता है कि हिंदी फिल्मों के फैन्स को भले ही फिल्म उतनी ग्रेट न लगे, पर दक्षिण भारतीयों के लिए यह प्रभास की स्पेशल फिल्म है. आख़िरकार बाहुबली 2 के बाद इस फिल्म को उन्होंने दो साल दिए हैं. उनकी मेहनत व जुनून फिल्म में दिखती है.
चंकी पांडे विलेन की भूमिका में सभी से बाज़ी मार ले जाते हैं. अन्य कलाकारों में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, टीनू आनंद, एवलिन शर्मा, अरुण विजय, मंदिरा बेदी, मुरली शर्मा सभी ने अपनी-अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया है.
इसके कई संगीतकार है, जिसमें शंकर-एहसान-लोय, गुरु रंधवा, तनिष्क बागची, बादशाह, एम. घिंबरण हैं. सभी ने अपनी तरफ़ से बेस्ट म्यूज़िक दिया है. शंकर महादेवन, बादशाह, नीति मोहन, तुलसी कुमार, हरिचरण, श्वेता मोहन, सिद्धार्थ महादेवन द्वारा गाए गीत सुमधुर हैं. इसमें सायको सैंया... बेहद ख़ूबसूरत बन पड़ा है. बेबी वोन्ट यू टेल मी, इन्नी सोनी, ये छोटा नुवुना, बेड बॉय गाने भी पसंद किए जा रहे हैं.
क़रीब 350 करोड़ के बजट में बनी साहो दर्शकों को कितनी पसंद आती है, यह तो कुछ दिनों में ही पता चल जाएगा. लेकिन प्रभास के फैन इससे निराश नहीं होंगे. प्रभास का हर एक्शन, रिएक्शन, डायलॉग उन्हें ख़ूब पसंद आएगा.
- ऊषा गुप्ता
Link Copied
38 के हुए प्रभास, बर्थडे पर फिल्म ‘साहो’ का फर्स्ट लुक रिलीज़ (‘Saaho’ First Look Release On Prabhas Birthday)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बाहुबली फेम प्रभास आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बर्थडे पर उन्होंने अपने फैंस को ख़ास गिफ्ट दिया है फिल्म साहों का फर्स्ट लुक के ज़रिेए. प्रभास की अगली फिल्म का नाम साहो है, जिसकी शूटिंग हैदराबाद में चल रही है. फिल्म के पोस्टर को रिलीज़ करने के लिए इससे अच्छा मौक़ा नहीं हो सकता था.
साहो का फर्स्ट लुक रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. 2018 में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर भी हैं. इस फिल्म से श्रद्धा तेलुगू फिल्म में डेब्यू करेंगी. तेलुगू के अलावा हिंदी में भी ये फिल्म रिलीज़ होगी.
इस बार प्रभास सूट-बूट में बेहद अलग नज़र आ रहे हैं. पोस्टर में उन्होंने ने अपना चेहरा भी ढंक रखा है, प्रभास का ये लुक फिल्म में दिलचस्पी और बढ़ा रहा है.
श्रद्धा के अलावा चंकी पांडे, नील नितीन मुकेश, जैकी श्रॉफ जैसे बॉलीवुड स्टार्स भी साहो का हिससा होंगे.
Link Copied
बाहुबली प्रभास और अनुष्का की सगाई दिसंबर में? (Prabhas And Anushka Shetty’s Engagement in December?)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बाहुबली और देव सेना की रियल सगाई जल्द ही हो सकती है. जी हां न जाने कितने हज़ार शादी के रिश्ते को ना कह चुके प्रभास का दिल देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी पर आ गया है. ख़बरें हैं कि प्रभास और अनुष्का इस साल के अंत तक यानी दिसंबर में सगाई कर सकते हैं.
दोनों की अफेयर की ख़बरें पहले भी कई बार आती रही हैं, लेकिन दोनों ने ही एक-दुसरे को अच्छा दोस्त बताया है. लेकिन बार फिर दोनों के बीच की नज़दीरकियां ख़बरों में हैं. दोनों की साथ में पहली फिल्म थी बिल्ला. इस फिल्म के बाद दोनों ने कई फिल्में साथ में की हैं, लेकिन बाहुबली- द कंक्लूज़न में दोनों की केमेस्ट्री को काफ़ी पसंद किया गया.
अब दोनों की सगाई की ख़बर में कितनी सच्चाई है, ये तो यही दोनों बता सकते हैं, लेकिन अगर ये सगाई होती है, तो इन दोनों के फैंस काफ़ी ख़ुश होंगे.
यह भी पढ़ें: Viral!!!स्वीमिंग पूल में नहाते हुए शाहरुख की बेटी सुहाना की पिक
Link Copied
बाहुबली प्रभास के साथ बॉलीवुड की ये ऐक्ट्रेस काम करने को है बेताब! (This Actress Wants To Work With Baahubali Star Prabhas)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
फिल्म बाहुबली 2- द कंक्लुज़न अब भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. अब तक फिल्म ने 1300 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है. ऐसे में अगर कोई बाहुबली प्रभास की ऐक्टिंग का दिवाना हो जाए, तो कोई आश्चर्य की बात नहीं. आलिया भट्ट भी प्रभास की फैन लिस्ट में शामिल हो गई हैं. आलिया प्रभास के साथ फिल्म करना चाहती हैं. उन्होंने अपने दिल की बात शेयर की टि्वटर पर. टि्वटर पर #AskAlia सेशन के दौरान फैन्स ने आलिया से कई सवाल पूछे, जिनमें एक सवाल था कि बाहुबली 2 फिल्म के लिए एक शब्द में क्या कहेंगी? तो इसका जवाब देते हुए आलिया ने कहा को एक नया शब्द देते हुए लिखा ‘रॉक-बस्टर’.
https://twitter.com/aliaa08/status/863722191355084800
जब आलिया से पूछा गया कि क्या वो प्रभास के साथ काम करना चाहेंगी, तो इसके जवाब में उन्होंने लिखा, 'फॉर श्योर.' आलिया ने ये भी कहा कि उनके फेवरेट साउथ इंडियन ऐक्टर प्रभास हैं.
चलिए आलिया ने अपने दिल की बात कह दी, अब देखना होगा कि प्रभास आलिया की इस बात का क्या जवाब देते हैं.
Link Copied
Whattt! क्या आपको पता है ‘बाहुबली’ की शिवगामी का रोल पहले श्रीदेवी को ऑफर हुआ था (Actress Sridevi Was The First Choice For Sivagami in ‘Baahubali’)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बाहुबली 2- द कंक्लुज़न 1000 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ पहले ही इतिहास रच चुकी है और अब इस फिल्म को लेकर एक और ख़बर सामने आई है. सुनने में आया है कि इस फिल्म में राजमाता शिवगामी का रोल राम्या कृष्णन से पहले श्रीदेवी को ऑफर हुआ था. राम्या का यह किरदार दर्शकों के दिल में बस गया है. लेकिन सुत्रों की माने तो इस रोल के लिए एसएस राजामौली ने पहले श्रीदेवी को इस रोल के लिए अप्रोच किया था, लेकिन श्रीदेवी ने इस रोल के लिए 6 करोड़ की फीस डिमांड की, जिसके बाद ये रोल राम्या को ऑफर किया गया, जिसके लिए राम्या ने 2.5 करोड़ रूपए लिए. वैसे राम्या ने जिस तरह से इस रोल को निभाया, उसकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है. श्रीदेवी के इस रोल को न करने की बात पर रामगोपाल वर्मा ने मज़ाक उड़ाते हुए श्रीदेवी को टैग करते हुए दो ट्वीट्स किए, जिसमें उन्होंने लिखा कि श्रीदेवी इस फिल्म का हिस्सा बनने से इंकार कैसे कर सकती हैं. उन्हें प्रभास से ज़्यादा क्रेडिट मिलता फिल्म में और ये फिल्म उनके करियर के लिए एक अच्छी फिल्म साबित होती.
https://twitter.com/RGVzoomin/status/861418506373419009
https://twitter.com/RGVzoomin/status/861419243643863040
ख़ैर अब तो ये फिल्म इतिहास रच चुकी है. जहां तक बात है श्रीदेवी की तो वो जल्द ही फिल्म मॉम में नज़र आएंगी.
यह भी पढ़ें-Cute! क्या आपने देखी करीना-सैफ के छोटे नवाब तैमूर अली खान की ये नई पिक्चर?
Link Copied
Viral! ‘बाहुबली’ पहुंचे बैंकॉक, प्रभास का वैक्स स्टैचू लगा मैडम तुसाद म्यूज़ियम में (Prabhas Becomes First South Indian Celebrity To Make His Debut At Madame Tussauds)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
साउथ के सुपरस्टार प्रभास अब इंटरनेशनल हो गए हैं. जी हां, प्रभास का वैक्स स्टैचू मैडम तुसाद म्यूज़ियम में रखा गया है. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी साउथ के स्टार को मैडम तुसाद में जगह मिली है. प्रभास तीसरे भारतीय हैं, जिनका मोम का पुतला बैंकॉक के मैडम तुसाद म्यूज़ियम में लगाया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अब प्रभास भी अपनी सुपरहिट फिल्म बाहुबली के अमरेंद्र बाहुबली वाले गेटअप में मौजूद हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि अब तक इस म्यूज़ियम में साउथ के कमल हासन और रजनीकांत जैसे बड़े स्टार्स को भी जगह नहीं मिली है. लंदन के वैक्स म्यूज़ियम में बॉलीवुड के कई स्टार्स के मोम के पुतले लगे हैं. लेकिन कम ही समय में साउथ के बड़े-बड़े स्टार्स को पछाड़ कर प्रभास ने बैंकॉक के म्यूज़ियम में अपनी जगह बना ली है. प्रभास के वैक्स स्टैचू की पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Link Copied
OMG! बाहुबली 2 ने पहले ही दिन कमाए 100 करोड़, बनाया नया रिकॉर्ड (Baahubali 2 Broke Records Earned 100 Crore On First Day)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बाहुबली 2 ने पहले ही दिन कर दी है सुल्तान और दंगल जैसी फिल्मों की छुट्टी. एक ही दिन में बाहुबली 2 ने कर ली है 100 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने ही 35 से 40 करोड़ के बीच कमा लिए हैं. फिल्म समीक्षकों ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. शुक्रवार के दिन ही लगभग हर थिएटर को 95 फ़ीसदी ऑडियंस मिली थी. सबसे बड़ी बात ये फिल्म किसी फेस्टिवल पर रिलीज़ नहीं हुई है, फिर भी एक दिन में 100 करोड़ कमा कर बाहुबली 2 ने रिकॉर्ड बना दिया है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/857967692971556864
https://twitter.com/taran_adarsh/status/858157144645877760
यह भी पढ़ें:रिलीज़ हो गई बाहुबली 2: द कंक्लूजन, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? मिल गया इसका जवाबबाहुबली: द बिगनिंग 180 करोड़ में बनी थी और लगभग 600 करोड़ की कमाई फिल्म ने की थी. बाहुबली 2- द कंक्लूज़न की लागत 250 करोड़ की और जिस तरह से पहले दिन ही ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में पहुंची है, उसे देखकर यही लगता है कि ये फिल्म और भी बड़े रिकॉर्ड्स बना सकती है.
Link Copied
रिलीज़ हो गई बाहुबली 2: द कंक्लूजन, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? मिल गया इसका जवाब (Movie Review: Baahubali 2: The Conclusion)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
फिल्म- बाहुबली 2: द कंक्लूजनस्टारकास्ट- प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णननिर्देशक- एस एस राजामौलीरेटिंग- 4.5 स्टार
आख़िरकार एक लंबे इंतज़ार के बाद एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2: द कंक्लूजन रिलीज़ हो ही गई. तमिल, तेलुगू, हिन्दी और मलयालम इन चार भाषाओं मे रिलीज़ हुई इस फिल्म को लेकर हर को उत्सुक है, क्योंकि यही वो फिल्म है जिसमें छुपा है उस सवाल का जवाब, जिसका हर किसी को इंतज़ार था. कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इसका जवाब आपको फिल्म के सेकंड हाफ में मिलेगा. कमाल का स्क्रीनप्ले और हॉलीवुड स्तर की इस फिल्म की कहानी हम आपको नहीं बता सकते हैं, लेकिन इतना ज़रूर कह सकते हैं कि फिल्म इतनी शानदार है कि अगर आप ये फिल्म नहीं देखते, तो यकीनन एक बेहतरीन फिल्म मिस कर जाएंगे आप. फिल्म का आख़िरी के 15 मिनट आपकी सांसें रोक देगा, इतना ज़बरदस्त ऐक्शन शायद ही आपने पहले किसी बॉलीवुड फिल्म में देखा होगा.
देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी को अब तक आपने एक छोटे से रोल में बेड़ियों में जकड़े देखा था, लेकिन बाहुबली 2 में वे कई ख़तरनाक़ ऐक्शन सीन्स करती नज़र आ रही हैं. तमन्ना भाटिया ने भी अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है.
अब बात बाहुबली और भल्लालदेव यानी प्रभास और राणा दग्गुबाती की, एक बार दोनों दमदार, पहले से ज़्यादा फिट नज़र आ रहे हैं. राम्या भी अपने किरदार में बेहतरीन लग रही हैं. फिल्म का वीएफएक्स हॉलीवुड लेवल का है. एडिटिंग से लेकर बैकग्राउंड स्कोर, सिनेमेटोग्राफी, फिल्म का संगीत सब कुछ परफेक्ट है.
Link Copied
Fresh! फिर आया बाहुबली, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इस राज़ से उठेगा पर्दा! (Baahubali 2 – The Conclusion Trailer Out)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अब हर राज़ से उठेगा पर्दा... अमरेंद्र बाहुबली को कटप्पा ने क्यों मारा, इसका जवाब हर उस शख़्स को चाहिए था, जिसने बाहुबली का पहला पार्ट देखा है. बाहुबली 2- द कंक्लूज़न का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ये ट्रेलर इतना दमदार है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. ट्रेलर में सेट से लेकर ऐक्शन सिक्वेंस तक सब कुछ बेहद ही भव्य है. फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम के साथ दूसरे अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा.
28 अप्रैल को आपको अपने सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा, जब ये फिल्म रिलीज़ होगी.
https://www.youtube.com/watch?v=G62HrubdD6o