- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Prabhu Deva
Home » Prabhu Deva

बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर-एक्टर प्रभु देवा 47 साल की उम्र में एक बार फिर शादी के बंधन में बंध सकते हैं. जी हां, शर्मीले स्वभाव के और विवादों से दूर रहने वाले प्रभु की दूसरी शादी की चर्चा सुर्खियां बन गई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार प्रभु देवा अपनी भांजी के साथ रिलेशनशिप में हैं और उसी से शादी का फैसला कर चुके हैं. एक्टर अपनी पहली वाइफ से विवाद होने के बाद अलग हो गए थे.
1995 में की थी शादी
प्रभु देवा ने साल 1995 में रामलता से पहली शादी की थी. रामलता मुस्लिम थीं और क्लासिकल डांसर थीं. शादी के बाद रामलता ने हिंदू धर्म अपना लिया था. दोनों के तीन बेटे हैं. साल 2008 में बड़े बेटे विशाल की कैंसर से मौत हो गई थी. तलाक के बाद बेटों की कस्टडी रामलता को मिली, लेकिन प्रभुदेवा को अपने बच्चों से मिलने की परमिशन थी.
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते टूटी शादी
प्रभुदेवा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी शानदार और सुकून भरी दिखती है, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही ज्यादा उतार-चढ़ाव भरी रही है. उनकी शादी भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते टूटी थी.
एक्ट्रेस नयनतारा को भी कर चुके हैं डेट
प्रभु देवा का नाम साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा के साथ भी जुड़ा था. प्रभुदेवा ने तमिल फिल्म ‘विल्लू’ में नयनतारा को कोरियोग्राफ किया था. इसी फिल्म के सेट पर दोनों को प्यार हो गया था. साल 2009 में नयनतारा और प्रभु देवा लिव इन रिलेशन में रहे थे. पहले तो दोनों ही इस रिलेशनशिप की बात से इनकार करते रहे, लेकिन बाद में प्रभु ने नयनतारा से रिश्ते की बात स्वीकार की और शादी करने की बात सामने रखी.
बहुत ड्रामे के बाद हुआ था तलाक
नयनतारा और प्रभुदेवा के रिश्ते की बात जब रामलता को पता चली, तो रामलता ने खूब हंगामा किया. प्रभु ने तलाक की अर्जी दे दी थी, लेकिन रामलता ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया. उल्टे प्रभु देवा को धमकी दे दी कि यदि उन्होंने नयनतारा से शादी की तो वह भूख हड़ताल करेंगी. लता ने साल 2010 में फैमिली कोर्ट में पिटीशन लगाई की प्रभु देवा नयनतारा के साथ लिव-इन में रह रहे हैं. खैर काफी हंगामे और कोर्ट कचहरी के बाद 2011 में रामलता ने 16 साल की शादी खत्म कर दी. इसके बाद 2012 में नयनतारा ने भी प्रभु से ब्रेकअप कर लिया था.
9 साल बाद फिर करेंगे शादी
रिपोर्ट के मुताबिक तलाक के नौ साल बाद अब प्रभु देवा अपनी ही भांजी शोभा को डेट कर रहे हैं और जल्द ही उनसे शादी करने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक प्रभुदेवा या उनकी टीम की तरफ से इस खबर को कन्फर्म नहीं किया गया है और न ही कोई खंडन किया गया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभुदेवा इस समय सलमान खान की फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का डायरेक्शन कर रहे हैं. इसके अलावा वे कई तमिल फिल्मों में लीड रोल भी कर रहे हैं, जिसमें ‘पोन मनिकावेल’ और ‘युंग मुंग सुंग’ और ‘बघीरा’ भी शामिल है.

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनका ख़ास वर्ग होता है, उसी में से एक है स्ट्रीट डांसर 3 डी फिल्म. डांस-म्यूज़िक के शौकिन और इसके प्रति जुनून रखनेवाले लोग वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, प्रभु देवा के साथ-साथ अन्य कलाकारों के डांस स्टेप्स देख, वाह.. कहे बिना नहीं रह सकेंगे. निर्देशक रेमो डिसोजा ने एक बार फिर डांस में कमाल कर दिखाया है. उनकी इसके पहले की एबीसीडी 1 और 2 दोनों ही ख़ूब पसंद की गई थी.
वरुण धवन के डांस का तूफ़ान देखते ही बनता है. उस पर नोरा फतेही के डांस की गर्मी ने तो पहले से ही लोगों पर नशा कर रखा है. और हमारे इंडियन माइकल जैक्सन प्रभु देवा भी पूरे रंग में रंगे दिखाई दिए. श्रद्धा कपूर की अदाएं, नखरे, नृत्य व बदमाशियां लुभाती हैं. सजह यानी वरुण धवन भारत से लंदन आते हैं, डांस में नाम कमाने के लिए. भाई पुनीत के घायल होने और डांस कॉम्प्टीशन हारने पर उनकी ख़ातिर ट्रॉफी जीतने के लिए नए सिरे से संघर्ष शुरू कर देते हैं. श्रद्धा कपूर, भी डांस के हुनर दिखाने के लिए बेताब हैं. वरुण-श्रद्धा दोनों की नोक-झोंक व पंगे होते रहते हैं, ख़ासकर अपनी-अपनी टीम के क्रिकेट मैच को लेकर, क्योंकि श्रद्धा पाकिस्तान से हैं. कितने ही दिलचस्प मोड़ से गुज़रती है फिल्म और हर बार डांस के नए जलवे.. सिनेमा हॉल में अलग ही समां बांध देते हैं.
तनिष्क बागची, सचिन-जिगर, बादशाह के संगीत का जादू फिल्म की जान है. म्यूज़िक ही तो है, जो हर पल थिरकने को मजबूर कर देती है. नेहा कक्कड़ व बादशाह का गाना गर्मी… तो पहले ही हंगामा मचा चुका है. इस गाने को कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरी़के से ख़ूब प्रमोट भी किया, जिसे यूज़र्स ने बेहद पसंद किया. इनके अलावा यश नर्वेकर, सचेत परंपरा, गैरी संधू, जैस्मीन सैंडलस के आवाज़ का नशा डांस विद सांग को परफेक्ट मैच करता है. प्रभु देवा के मुक़ाबला गाने का रिक्रिएशन स्ट्रीट डांसर का ख़ास आकर्षण है. इसमें सभी छोटे-बड़े आर्टिस्ट के डांस के स्टेप्स लाजवाब हैं.
इन दिनों भूषण कुमार कई बेहतरीन फिल्मों को निर्मित करते जा रहे हैं. इसमें कृष्णा कुमार और दिव्या खोसला भी उनका बख़ूबी साथ निभा रहे हैं. रेमो डिसूजा की टीम के कोरियोग्राफर धर्मेश येलांडे, पुनीत पाठक, सलमान युसुफ ख़ान व राघव जुयाल के बिना फिल्म की कल्पना ही नहीं की जा सकती. इन चारों ने भी अपने अभिनय-नृत्य से फिल्म में डांस के जोश व दीवानगी को बरक़रार रखा है. डांस बेस फिल्मों में रेमो डिसूजा का कोई विकल्प नहीं, ये उन्होंने इस पर आधारित अपनी तीनों ही फिल्मों में साबित कर दिखाया है. डांस दीवानों के लिए स्ट्रीट डांसर बहुत कुछ सिखाता व मनोरंजन भी करता है. तो चलिए, नृत्य-संगीत की दुनिया में धूम मचाते कलाकारों को देखने का लुत्फ़ उठाएं और वीकेंड को यादगार बनाएं.
View this post on Instagram#Streetdancer3d in time square @spotifyindia 🙏
A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on
यह भी पढ़े: फिल्म रिव्यूः पंगा ( Movie Review Of Panga)