- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
prachi desai
Home » prachi desai

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने टैलेंट का जलवा बिखेरने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस प्राची देसाई किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. कई टीवी सीरियल्स में अपने शानदार अभिनय से घर-घर में पॉपुलर होने के बाद प्राची ने बड़े पर्दे का रुख किया था. हालांकि टीवी की एक्ट्रेसेस के लिए फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल कर पाना इतना भी आसान नहीं होता है. उन्हें अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ता है. एक तो उन्हें भेदभाव के नज़रिए से देखा जाता है और उस पर भी कई एक्ट्रेसेस को कास्टिंग काउच जैसी समस्या से भी दो-चार होना पड़ता है.
कास्टिंग काउच की शिकार होने वाली एक्ट्रेसेस में प्राची देसाई का नाम भी शामिल है. इस बारे में बोलते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि काम के बदले एक डायरेक्टर ने उसे कॉम्प्रोमाइज़ करने के लिए कहा था, जब एक्ट्रेस ने इनकार कर दिया, तब भी डायरेक्टर ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार को ‘गे’ समझ बैठी थीं उनकी सास डिंपल कपाड़िया, जब पता चला तो एक्टर का ऐसा था रिएक्शन (When Dimple Kapadia Mistaken Akshay Kumar as Gay, Know What Was Actor’s Reaction)
एक इंटरव्यू में प्राची देसाई ने कास्टिंग काउच को लेकर कहा था कि एक बार उन्हें एक डायरेक्टर ने बड़ी फिल्म का ऑफर दिया था. फिल्म में किरदार के बदले में डायरेक्टर ने उनसे कॉम्प्रोमाइज़ करने के लिए कहा था. हालांकि प्राची देसाई का कहना है कि उन्होंने ऐसी किसी भी शर्त को मानने से इनकार कर दिया और उस बड़ी फिल्म का हिस्सा नहीं बनीं.
इंटरव्यू में प्राची ने आगे बताया था कि मना करने के बावजूद भी उस डायरेक्टर ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और कई बार उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की. एक्ट्रेस की मानें तो उनके इनकार के बाद भी कई बार उस डायरेक्टर ने उनसे अपनी डिमांड को लेकर कॉन्टैक्ट किया था. काम के बदले रिलेशन बनाने के ऑफर को ठुकराने के बाद भी डायरेक्टर ने एक्ट्रेस के सामने अपनी डिमांड दोहराई थी.
इंटरव्यू में आगे एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें लगता है कि एक पॉपुलर बैनर की एक बड़ी फिल्म में कास्ट करने के लिए उन्हें कास्टिंग काउच का प्रपोज़ल देते हुए उन्हें कॉम्प्रोमाइज़ करने के लिए कहा गया था. ऐसे में प्राची ने अपनी अपनी इज्ज़त और आत्म-सम्मान को प्राथमिकता देते हुए इनकार कर दिया. इनकार करने के बाद भी निर्देशक ने उन्हें फोन किया, जिसके बाद एक बार फिर से एक्ट्रेस ने डायरेक्टर से कहा था कि उन्हें उनकी फिल्म में कोई दिलचस्प नहीं है. यह भी पढ़ें: सलमान खान की इस नसीहत ने बदल दी शहनाज गिल की ज़िंदगी, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा (This advice of Salman Khan Changed The Life of Shehnaaz Gill, Actress Herself Revealed)
बहरहाल, कास्टिंग काउच पर अपना दर्द बयां करने वाली प्राची देसाई के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2006 में टीवी के पॉपुलर शो ‘कसम से’ के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल में उनके अपोज़िट राम कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. टीवी पर नाम और शोहरत हासिल करने के बाद एक्ट्रेस ने साल 2008 में फिल्म “रॉक ऑन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस को ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘बोल बच्चन’ और ‘अज़हर’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है.

छोटे पर्दे की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने टीवी सीरियल्स में अपने दमदार किरदार की बदौलत घर-घर में नाम और शोहरत हासिल की है. इनमें से कई एक्ट्रेसेस ने छोटे पर्दे पर कामयाबी हासिल करने के बाद बड़े पर्दे पर भी अपनी किस्मत आज़माई, लेकिन उन्हें फिल्मों में सफलता नहीं मिली. आइए जानते हैं टीवी की ऐसी ही कामयाब एक्ट्रेसेस के बारे में, जिनका करियर बड़े पर्दे पर सुपर फ्लॉप रहा और वो अपनी एक्टिंग के ज़रिए दर्शकों के दिलों को जीतने में नाकाम साबित हुईं.
रूपाली गांगुली
टीवी के हिट सीरियल ‘अनुपमा’ में लीड कैरेक्टर प्ले करने वाली रूपाली गांगुली घर-घर में पॉपुलर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रूपाली फिल्मों में भी अपनी किस्मत आज़मा चुकी हैं. जी हां, रूपाली गांगुली ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म ‘अंगारा’ से डेब्यू किया था, उसके बाद एक्ट्रेस गोविंदा के साथ फिल्म ‘दो आंखें बारह हाथ’ में नज़र आईं, लेकिन उनकी दोनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं. यह भी पढ़ें: टीवी से लेकर बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने जब छुपाई अपनी प्रेग्नेंसी, बच्चे के जन्म के बाद गुड न्यूज देकर फैन्स को किया सरप्राइज़ (When These Actresses From TV to Bollywood Hide Their Pregnancy, Surprised Fans by Giving Good News After Birth of Child)
हिना खान
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा बहू का किरदार निभाकर नाम और शोहरत कमाने वाली एक्ट्रेस हिना खान भी बड़े पर्दे पर अपनी किस्मत आज़मा चुकी हैं. एक्ट्रेस को फिल्म ‘हैक्ड’ में देखा जा चुका है, लेकिन इस फिल्म के बाद उन्हें अब तक किसी बड़े प्रोजेक्ट का ऑफर नहीं मिला है.
सनाया ईरानी
सनाया ईरानी को टीवी की सुपरस्टार कहा जाए तो गलत नहीं होगा, लेकिन बड़े पर्दे पर इनका करियर फ्लॉप ही रहा है. सनाया को ‘घोस्ट’, ‘फना’ और ‘लेडीज वर्सेज रिक्की बहल’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में कुछ खास सफलता नहीं मिली, इन फिल्मों के बाद से सनाया गायब ही हो गईं.
आमना शरीफ
आमना शरीफ का नाम एक वक्त टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार हुआ करता था. टीवी पर कामयाबी हासिल करने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म ‘आलू चाट’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन बड़े पर्दे पर उनका करियर कुछ खास नहीं रहा और वो दर्शकों पर अपना जादू चलाने में नाकाम रहीं.
अनीता हसनंदानी
अनीता हसनंदानी टीवी की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. कई सीरियल्स में नज़र आ चुकीं अनीता ने वैसे तो बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया, लेकिन अफसोस कि उनकी एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी और वो फिल्मों से गायब हो गईं.
कृतिका कामरा
‘कितनी मोहब्बत है’ नाम के टीवी सीरियल से छोटे पर्दे पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली कृतिका कामरा का बॉलीवुड करियर फ्लॉप रहा है. एक्ट्रेस टीवी के बाद बॉलीवुड की फिल्म ‘मित्रों’ में नज़र आई थीं, लेकिन फिल्मों में ज्यादा पहचान न मिल पाने के कारण उन्होंने फिर से टीवी पर वापसी करने में ही अपनी भलाई समझी. यह भी पढ़ें: फ्रेंड को लिप पर किस करने से लेकर वल्गर केक काटने तक, जब इन विवादों के चलते सुर्खियों में आईं टीवी की नागिन निया शर्मा (From Kissing a Friend on Lip to Cutting a Vulgar Cake, When Nia Sharma Came In Headlines Due to These Controversies)
प्राची देसाई
प्राची देसाई ने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 2006 में एकता कपूर के सीरियल ‘कसम’ से की थी. टीवी पर नाम और शोहरत पाने के बाद प्राची ने फिल्म ‘रॉक ऑन’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद प्राची कई फिल्मों में भी नज़र आईं, लेकिन उनका बॉलीवुड करियर भी कुछ खास नहीं रहा है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिल जाते हैं, जो इस बात को साबित करने का काम करते हैं कि यहां सिर्फ टैलेंट और खूबसूरती के दम पर ही काम नहीं मिलता है. फिर चाहे एक्टर हो या फिर एक्ट्रेस हो. यहां तक कि टीवी इंडस्ट्री के भी ऐसे कई टैलेंटेड एक्टर और एक्ट्रेस आपको नजर आ जाएंगे, जिन्होंने कई शोज में काम किया और लोगों ने उन्हें पसंद भी किया. लेकिन बावजूद इसके उनके पास काम नहीं होता, जबकि आज के समय में फिल्में भी बहुत सारी बन रही हैं और टीवी शोज भी. चलिये जानते हैं बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया. वो दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और अट्रैक्टिव फिगर की मालकिन भी. बावजूद इन सबके उनके पास फिल्में नहीं हैं.
नेहा शर्मा – एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने फिल्म ‘क्रूक’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर इमरान हाशमी नज़र आए थे. इस फिल्म के बाद नेहा ने ‘जयंतीभाई की लव स्टोरी’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’, ‘यंगिस्तान’ और ‘तुम बिन 2’ सहित कई फिल्मों में काम किया. लेकिन नेहा के हुस्न और हुनर का जादू बॉलीवुड में ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाया. बता दें कि नेहा बिहार के भागलपुर जिले की हैं. वहीं उनके पिता कांग्रेस विधायक हैं.
ये भी पढ़ें: हर लड़की को इंस्पायर कर सकती हैं दिशा पाटनी की ये 10 बातें (These 10 Things Of Disha Patani Can Inspire Every Girl)
इलियाना डिक्रूज – अक्षय कुमार और अजय देवगन सहित कई स्टार्स के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज जितनी खूबसूरत है, उतनी ही टैलेंटेड भी. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन अफसोस कि इलियाना का जादू भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में फीका पड़ गया.
यामी गौतम – खूबसूरती के मामले में कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेस को टक्कर देने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम ने ‘काबिल’, ‘विक्की डोनर’, ‘बाला’ और ‘उरी: दर सर्जिकल स्ट्राइक’ सहित और कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन इन सबके बावजूद वो इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में अपना नाम शामिल नहीं कर पाईं. बता दें कि फिल्मों में आने से पहले यामी सीरियलों में काम करती थीं, जिनमें ‘चांद के पार चलो’, ‘राजकुमार आर्यन’, ‘मीठी छुरी नंबर 1’ और ‘ये प्यार ना होगा कम’ जैसे सीरियल शामिल हैं.
एवलिन शर्मा – एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने ‘यारियां’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘ये जवानी है दीवानी’ सहित और भी कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन उन्हें अब तक फिल्मों में धमाकेदार एंट्री नहीं मिल पाई है. फिलहाल वो फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार या साइड रोल करती नजर आती हैं.
प्राची देसाई – टेलीविजन सीरियल से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस प्राची देसाई जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही टैलेंटेड भी. टीवी के पॉप्युलर शो ‘कसम’ में प्राची ने लीड रोल बानी का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस ने ‘पुलिसगिरी’, ‘अजहर’, ‘बोल बच्चन’ और ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ सहित कई फिल्मों में काम किया. उनके काम को हर किसी ने काफी पसंद भी किया. लेकिन बावजूद इसके उन्हें फिल्में नहीं मिल रही.

बॉलीवुड में अक्सर कुछ ऐसे मुद्दे उठते रहते हैं जिन पर हमेशा विवाद होता ही रहा है, कभी नेपोटिज़्म तो कभी ड्रग्स तो कभी सबसे पुराना विवाद कास्टिंग काउच. कास्टिंग काउच का मुद्दा जब-तब सिर उठाता ही रहा है और बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे छिपे काले सच को उजागर करता रहा है.
कई स्टार्स इस पर खुलकर तो कुछ दबे शब्दों में कह चुके हैं और अब एक्ट्रेस प्राची देसाई ने इस पर अपना अनुभव बताया. आज उनका जन्मदिन है, उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! प्राची उन चंद खुशनसीब स्टार्स में से हैं जिन्हें पहले ही टीवी शो क़सम से ने इतना पॉप्युलर कर दिया कि बॉलीवुड के ऑफ़र्स उन्हें जल्द मिल गए. प्राची का टैलेंट तो शो क़सम से में ही नज़र आ गया था क्योंकि कम उम्र में उन्होंने वो संजीदा किरदार काफ़ी परिपक्वता से निभाया था.
प्राची ने 2006 में क़सम से शो से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और साल 2008 में फिल्म रॉक ऑन से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस बीच प्राची ने वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, अज़हर, बोल बच्चन जैसी फिल्में भी कीं. प्राची ने एक वेब पोर्टल से बात करते हुए बताया कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच से लेकर नेपोटिज़्म तक जैसी चीज़ें होती हैं. खुद मुझे एक बड़ी फिल्म का ऑफ़र आया यह लेकिन मेरे सामने डायरेक्टर ने ये शर्त रखी थी कि मुझे इस रोल के लिए कॉम्प्रोमाइज़ करना होगा लेकिन मैंने इंकार कर दिया. पर बावजूद इसके उस डायरेक्टर ने फिर मुझे फोन करके पूछा तब मैंने कहा कि मुझे ये फिल्म नहीं करनी है.
प्राची ने इस बात की ख़ुशी जताई कि ओटीटी प्लेफ़ॉर्म के आने से काफ़ी कुछ बदल गया है और अब सबको मौक़ा मिलना थोड़ा आसान भी हो गया क्योंकि अब हमारे आस ऑप्शंस हैं और लोगों को भी वेरायटी मिलती है. ग़ौरतलब है कि प्राची को भी अब ओटीटी प्लेफ़ॉर्म पर जल्द ही देखा जा सकता है क्योंकि वो कुछ प्राजेक्ट्स पर काम के रही हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
यह भी पढ़ें: निक्की तम्बोली ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, लोगों ने किया ट्रोल (Nikki Tamboli shares Bold Pics;Troll by Fans)

एकता कपूर (Ekta Kapoor) को घर-घर में टीवी की क्वीन के तौर पर जाना जाता है. एकता ही वो जौहरी हैं, जो आम लोगों में से स्टार को ढूंढ निकालती हैं. अगर एकता को स्टार मेकर कहा जाए, तो इसमें कुछ भी ग़लत नहीं होगा. चलिए हम आपको छोटे और बड़े पर्दे के ऐसे ही टॉप 10 सितारों से मिलाते हैं, जिन्हें स्टार बनाने का सारा श्रेय एकता कपूर को ही जाता है.
1- सुशांत सिंह राजपूत
टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत को पहला ब्रेक एकता कपूर ने ही दिया था. इस सीरियल ने ही सुशांत को स्टार बना दिया था और अब वो बड़े पर्दे के स्टार भी बन चुके हैं.
2- विद्या बालन
अभिनेत्री विद्या बालन को टीवी शो ‘हम पांच’ में देखा गया था और ‘हम पांच’ को लाने का श्रेय भी एकता को ही जाता है. इस सीरियल में काम करने के बाद विद्या की किस्मत चमकी और उन्हें फिल्म ‘परिणीता’ में ज़बरदस्त किरदार मिला. आज उनका नाम बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार है.
3- प्राची देसाई
एकता के सीरियल ‘कसम’ से एक्ट्रेस प्राची देसाई ने छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. छोटे पर्दे पर शोहरत और नाम हासिल करने के बाद प्राची ने बॉलीवुड का रुख़ किया और उन्होंने ‘रॉक ऑन’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ और ‘बोल बच्चन’ जैसी फिल्में की.
4- राजीव खंडेलवाल
राजीव खंडेलवाल को टीवी सीरियल ‘कहीं तो होगा’ में पहली बार देखा गया था और इसी सीरियल ने उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया था. इस सीरियल के बाद से ही उन्हें फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे थे. उन्हें फिल्म ‘आमिर’, ‘फीवर’ और ‘टेबल नंबर 21’ में देखा गया.
5- मौनी रॉय
एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल ‘नागिन’ की मौनी रॉय से तो हर कोई वाकिफ़ है. हालांकि मौनी का यह पहला सीरियल नहीं था, लेकिन उन्हें नई पहचान एकता के इसी सीरियल से मिली. इस सीरियल में नागिन बनने के बाद मौनी की किस्मत ऐसी चमकी कि उन्हें एक के बाद एक बॉलीवुड की कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे.
6- अनीता हसनंदानी
अनीता हसनंदानी टीवी की दुनिया का पुराना और जाना-माना चेहरा है. उन्होंने एकता के टीवी सीरियल ‘काव्यांजलि’ से डेब्यू किया था. उन्होंने ‘आप सा’ और ‘कृष्णा कॉटेज’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. फिलहाल अनीता एकता के सुपरहिट सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘नागिन 3’ में नज़र आ रही हैं.
7- स्मृति ईरानी
मौजूदा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी छोटे पर्दे की एक जानी मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं. बता दें कि स्मृति ईरानी को पहली बार एकता कपूर ने ही अपने सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ में ब्रेक दिया था. इस सीरियल से ही स्मृति घर-घर में तुलसी के नाम से मशहूर हो गई थीं.
8- श्वेता तिवारी
टीवी की एक और मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने भी एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ से डेब्यू किया था. एकता की बदौलत ही श्वेता ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी और लोग उन्हें आज भी प्रेरणा के नाम से जानते हैं.
9- साक्षी तंवर
साक्षी तंवर को पहचान मिली थी उनके पहले सीरियल ‘कहानी घर घर की’ से, एकता कपूर ने ही साक्षी में एक स्टार को देखा और उन्हें चमकने का मौका दिया. इस सीरियल के बाद साक्षी ने कई सीरियल्स किए और आमिर के साथ वो फिल्म ‘दंगल’ में भी नज़र आ चुकी हैं.
10- रोनित रॉय
रोनित रॉय फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद एकता के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में नजर आए थे. इस सीरियल ने उन्हें ‘मिस्टर बजाज’ नाम की पहचान दी, जो आज भी घर-घर में मशहूर है. इसके बाद रोनित बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में भी नज़र आए.
यह भी पढ़ें: शादी से पहले सेक्स पर क्या है बॉलीवुड के इन 10 सितारों की राय

साल 2008 में रिलीज़ हुई फिल्म रॉक ऑन की सिक्वल रॉक ऑन 2 का रॉकिंग ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फरहान अख़्तर ने फिल्म का ट्रेलर अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है,
”ट्रेलर शेयर करके ख़ुश हूं, बताएं कि आप ट्रेलर के बारे में क्या सोच रहे हैं.”
फिल्म में रॉक ऑन के सारे ऐक्टर्स फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और प्राची देसाई हैं, बस श्रद्धा कपूर की नई एंट्री है फिल्म में. श्रद्धा एक बार फिर सिंगर के रोल में होंगी. रॉक ऑन 2 की ज़्यादातर शूटिंग शिलॉग में हुई है. फिल्म 11 नवंबर को रिलीज़ होगी. आप भी देखें वीडियो.
Happy to share our trailer with you .. let me know what you think.. https://t.co/qrVP5mbMfo pic.twitter.com/MAZK7qzTBu
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) October 24, 2016

अज़हर का फर्स्ट लुक लॉन्च हो गया है. इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन की बायोपिक अज़हर में इमरान हाशमी टाइटल रोल में हैं. अज़हर की पहली वाइफ नौरीन का किरदार निभा रही हैं प्राची देसाई, तो वहीं उनकी दूसरी वाइफ संगीता बिजलानी के रोल में हैं नर्गिस फाकरी. लारा दत्ता फिल्म में वकील के किरदार में नज़र आएंगी. फिल्म की कहानी अज़हरुद्दीन के पर्सनल और क्रिकेट करियर में आए उतर-चढ़ाव पर बेस्ड होगी.