- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Pratyusha Banerjee
Home » Pratyusha Banerjee

टीवी की ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने बहुत छोटी उम्र में बहू का रोल करके दर्शकों को हैरान कर दिया. टीवी जगत की ये अभिनेत्रियां एक्टिंग, लुक्स और कमाई हर मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. टीवी इंडस्ट्री अब बहुत बड़ी हो गई है इसलिए यहां बहुत छोटी उम्र के कलाकार बड़े रोल करते हैं और नाम व पैसा दोनों कमाते हैं. हम आपको बता रहे हैं अविका गोर, हिना खान, महिमा मकवाना, कांची सिंह से लेकर सारा खान तक… टीवी की ऐसी 8 अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्होंने बहुत छोटी उम्र में बहू का रोल निभाया है और उनकी एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई है.
1) अविका गोर
बाल विवाह पर आधारित बहुत ही लोकप्रिय सीरियल ‘बालिका वधू’ की आनंदी यानी अविका गोर को कौन नहीं जानता. अविका गोर ने ‘बालिका वधू’ सीरियल में तो शानदार अभिनय किया ही है, उसके बाद ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में अविका ने जब रोली का किरदार निभाया था, तब भी उनकी उम्र मात्र 15 वर्ष थी और इस सीरियल में अविका का रोल दर्शकों को बहुत पसंद आया. इसके बाद अविका ने कई टीवी शोज़ में काम किया है.
2) महिमा मकवाना
‘सपने सुहाने लड़कपन के’ सीरियल में रचना का रोल निभा चुकी महिमा मकवाना की एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई. आपको जानकर हैरानी होगी कि महिमा ने जब इस सीरियल में एक बहू का रोल निभाया था, तब उनकी उम्र मात्र 13 साल थी.
3) कांची सिंह
टीवी जगत की कम उम्र में अधिक लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में कांची सिंह का नाम भी शामिल है. कांची सिंह ने मात्र 16 साल की उम्र में सीरियल ‘और प्यार हो गया’ में अवनि का किरदार निभाया था. कांची सिंह ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल के अलावा अन्य कई टीवी शोज़ में भी काम किया है.
4) सारा खान
‘बिदाई’ सीरियल में भोली-भाली साधना का किरदार निभाने वाली सारा खान ने जब इस सीरियल में साधना बहू का किरदार निभाना शुरू किया था, उस समय सारा की उम्र मात्र 17 साल थी.
5) हिना खान
टीवी की सबसे पॉपुलर बहू हिना खान ने जब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाया था, उस वक़्त हिना की उम्र सिर्फ 18 साल थी. ये सीरियल लोगों को इतना पसंद आया कि सालोंसाल दर्शक इसे देखते रहे और इसी के साथ-साथ हिना खान की लोकप्रियता भी बढ़ती गई.
6) शिवशक्ति सचदेव
‘सबकी लाडली बेबो’ सीरियल में बेबो का किरदार निभाकर घर-घर चहेती बन जाने वाली शिवशक्ति सचदेव ने जब इस सीरियल में बहू का किरदार निभाया था, उस वक़्त उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी. इसके बाद शिवशक्ति सचदेव ने कई टीवी शोज़ में काम किया.
7) क्रिस्टल डिसूजा
‘एक हजारो में मेरी बहना है’ सीरियल में बड़ी बहन जीविका का किरदार निभाने वाली क्रिस्टल डिसूजा ने इस सीरियल में जब सीधीसादी बहू का किरदार निभाया था, उस वक़्त उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी.
8) प्रत्युषा बनर्जी
‘बालिका वधू’ सीरियल की पहली बड़ी आनंदी यानि प्रत्युषा बनर्जी को जब इस रोल के लिए चुना गया था, तब उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी. इस रोल के बाद प्रत्युषा बनर्जी घर-घर में मशहूर हो गई थीं.

प्रत्यूषा बनर्जी: बालिका वधू की आनंदी घर घर की प्यारी थीं. उनका भोलापन और मासूमियत सबको इतनी भाई कि वो टेलीविज़न का एक जाना माना नाम बन गईं. प्रत्युषा फ़िल्मों में आना चाहती थीं, नाम कमाना चाहती थीं तो फिर आख़िर ऐसा क्या हुआ कि 24 साल की छोटी सी उम्र में उन्हें ज़िंदगी से इतनी नफ़रत हो गई कि घर में पंखे से लटककर उन्होंने खुद को ख़त्म करना सही क़दम लगा? प्रत्युषा की आत्महत्या की ख़बर ने सबको सकते में डाल दिया था. एक एप्रिल 2016 को जब टेलीविज़न पर इस ख़बर ने फ़्लैश किया तो किसी को यक़ीन नहीं हुआ. कहा गया कि वो अपने बॉयफ़्रेंड राहुल के साथ अनबन के चलते परेशान थीं. वहीं काम ना मिलना और क़र्ज़ के चलते पैसों की तंगी को भी उनकी आत्महत्या की वजह बताया गया.
सूत्रों से जो ख़बर सामने आई वो यही थी कि प्रत्युषा राहुल के किसी और को डेट करने से आहत थीं. दोनों में अनबन भी बढ़ती जा रही थी. प्रत्युषा दिन ब दिन चिड़चिड़ी होती जा रही थीं और यही बातें उनकी मौत की वजह बनी.
कुशल पंजाबी: कुशल की मौत की ख़बर भी कम आहत करनेवाली नहीं थी. कुशल टीवी का जानामाना नाम थे. वो अपनी ज़िंदादिली, हंसमुख स्वभाव और फ़िटनेस को लेके काफ़ी फ़ेमस थे और ऐसे में उनका आत्महत्या करना किसी सदमे से कम ना था.
कुशल ने भी अपने घर में फांसी लगा ली थी और उनकी मौत के बाद किसी ने कहा कि वो अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर परेशान थे तो किसी ने कहा अपने करीयर को लेके वो डिप्रेशन में थे. उनकी पत्नी विदेशी हैं और वो भारत में नहीं रहतीं. उनका एक छोटा बेटा है जिसे कुशल बेहद प्यार करते थे और उसको मिस करते थे. बताया जाता है कि बेटे से ना मिल पाने का दर्द और शादी में अनबन ही कुशल की परेशानी की वजह थी, हलांकि कुशल ने अपने सूसाइड नोट में कीसी को भी अपनी मौत का ज़िम्मेदार नहीं बताया और दुनिया को अलविदा कह दिया.
नफीसा जोसेफ: मिस इंडिया, कामयाब मॉडल और बेहद ख़ूबसूरत… नफीसा को सब कुछ मिला था ज़िंदगी से लेकिन कुछ तो था जो बहुत अधूरा था, तभी तो मात्र 26 साल की उम्र में पंखे से लटककर अपनी ज़िंदगी का अंत कर लिया.
यहां भी मामला प्यार मोहब्बत का ही निकला. नफीसा के माता पिता ने बताया था कि दो हफ़्तों बाद ही नफीसा की शादी एक जाने माने बिज़नेसमैन से होनेवाली थी, लेकिन वो व्यक्ति शादी को टालना चाहता था. नफीसा को यह पता चाला था कि उसने अपनी पहली पत्नी से तलाक़ लिया ही नहीं. इन्हीं उलझनों के बीच बात इतनी बिगड़ी कि नफीसा ने अपनी जान ले ली.
सेजल शर्मा: दिल तो हैप्पी है जी की ऐक्ट्रेस सेजल ने भी छोटी सी उम्र में इतना कठोर कदम उठा लिया. सेजल के घर से जो सुसाइड नोट मिला उसमें निजी कारणों को आत्महत्या की वजह बताया गया था. जानकरों के अनुसार भी सेजल डिप्रेशन में थी.
सेजल पहले मिडलिंग करती थीं और उन्होंने बड़े बड़े ब्रैंड्स और स्टार्स के साथ विज्ञापनों में काम किया था. वो एक वेब सिरीज़ में भी काम कर रही थीं. लेकिन उन्हें किस बात की तकलीफ़ थी यह पूरी तरह साफ़ नहीं हो पाया.
कुलजीत रंधावा: ख़ूबसूरत अदाकरा और उतनी ही कामयाब भी. बड़े बड़े सीरीयल्स में काम कर चुकी कुलजीत के पास वो सब कुछ था जो किसी भी लड़की की ख्वाहिश होती है. लेकिन एक चीज़ कम पड़ गई और वो था प्यार.
प्यार में कामयाबी ना मिलने पर उन्होंने फांसी लगाकर अपनी ज़िंदगी ख़त्म कर ली. अपने सुसाइड नोट में भी उन्होंने यही लिखा कि वो ज़िंदगी का सामना नहीं कर पा रही हैं. माना जाता है प्यार में अनबन के चलते ही कुलजीत ने यह कदम उठाया.

टीवी सीरियल बालिका वधू से फेमस हुई प्रत्युषा बैनर्जी के आत्महत्या मामले में अब एक मोड़ आ गया है. प्रत्युषा और उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज की फोन पर हुई आख़िरी बातचीत की रिकॉर्डिग सामने आई है.
24 साल की प्रत्युषा ने अपने फ़्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्रत्युषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल को जेल जाना पड़ा था.
फोन पर हुई बातचीत
3 मिनट के इस रिकॉर्डिंग में प्रत्युषा राहुल से कह रही है, ”मैंने जीवन में बहुत मेहनत की है, मैंने बालिका वधू के लिए भी बहुत मेहनत की है. मैं यहां ख़ुद को बेचने के लिए नहीं आई थी. मैं यहां एक्टिंग करने, काम करने आई थी और देखो तुमने (राहुल) आज मुझे कहां लाकर खड़ा कर दिया है. राहुल तुम्हें अंदाज़ा भी नहीं है कि आज मैं कितना ख़राब महसूस कर रही हूं.”
इसी फोन कॉल के दूसरे हिस्से में प्रत्युषा राहुल को मतलबी कह रही थीं. प्रत्युषा का कहना था कि राहुल ख़ुद को बचाने के लिए उसके माता-पिता का नाम ख़राब कर रहा है. फोन कॉल में प्रत्युषा ने ये भी कहा कि आधे घंटे में सब ख़त्म हो जाएगा.
इस रिकॉर्डिंग से साफ़ हो जाता है कि दोनों के बीच किसी निजी मसले पर लड़ाई चल रही थी. प्रत्युषा के माता-पिता के वकील नीरज गुप्ता का कहना है कि इस फोन कॉल से साफ़ हो जाता है कि राहुल, प्रत्युषा पर ग़लत कामों के लिए दबाव बना रहा था. उनके मुताबिक़, इस फोन कॉल में दो बार वेश्यावृत्ति शब्द भी आया है, जो शक़ को बढ़ा देता है. फिलहाल राहुल जेल से बाहर है.