- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Prince Narula and Yuvika Ch...
Home » Prince Narula and Yuvika Ch...

बिग बॉस 9 के विनर रह चुके टीवी एक्टर प्रिंस नरूला ने अपना 30वां जन्मदिन बर्थडे अपनी वाइफ युविका चौधरी और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. ये क्यूट कपल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहता है और इनके फैन्स इनकी जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं. प्रिंस नरूला के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बर्थडे की तस्वीरों में प्रिंस और युविका की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है.
प्रिंस नरूला ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ऐसे मनाया अपना 30वां जन्मदिन
प्रिंस नरूला के जन्मदिन के ख़ास मौके पर उनके घर पर देर रात तक पार्टी की गई, जहां प्रिंस अपनी वाइफ युविका चौधरी और दोस्तों के संग केक काटते हुए नजर आए. पार्टी के दौरान इस क्यूट कपल ने रोमांटिक डांस भी किया. प्रिंस नरूला के जन्मदिन की पार्टी में टीवी एक्ट्रेस अनिता हस्सनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी भी आये हुए थे. प्रिंस नरूला ब्लैक टी-शर्ट और जॉगर्स में नज़र आ रहे हैं, वहीँ युविका चौधरी ने क्यूट ड्रेस पहनी हुई है. दोनों के आउटफिट्स भी एक-दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते नज़र आ रहे हैं. आप भी देखिए प्रिंस नरूला के जन्मदिन की ये तस्वीरें:

कुछ समय से टीवी जगत में जैसे शादियों का सीज़न ही चल रहा है. पिछले साल के अंत में टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड हर्ष लिंबाचिया से शादी करके सबको सरप्राइज़ कर दिया, जिसके बाद आश्का गोराडिया ने भी ब्रेंट गोबल से शादी करके अपना घर बसा लिया.
इस साल के शुरूआत में गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी ने डेस्टिनेशन वेेडिंग करके सबका ध्यार अपनी ओर खींचा तो अब टीवी की एक और जो़डी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम शादी के बंधन में बंधनेवाली है. लेकिन आज हम आपको टेलीविज़न के ऐसे ही 5 लवबर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अब जल्द ही शादी करके अपना घर बसा लेना चाहिए.
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी
बिग बॉस सीज़न 9 के दौरान प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का प्यार परवान चढ़ा. खुशखबरी है कि इन दोनों ने सगाई तो कर ली है लेकिन शादी के बारे में इनका कहना है कि ये साल 2018 के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
सनम जौहर और अबिगेल पांडे
सनम जौहर एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं जबकि अबिगेल पांडे एक बेहतरीन कोरियोग्राफर हैं. ये दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में है दोनों सगाई भी कर चुके हैं. हालांकि यह जोड़ा शादी से पहले मुंबई में अपना एक आशियाना बनाना चाहता है, लेकिन इनके फैंस इन्हें जल्द ही शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं.
हिना खान और रॉकी जैसवाल
हिना खान जब से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो कर रही थीं तभी से वो रॉकी को डेट कर रही हैं. लेकिन दोनों का यह रिश्ता सुर्खियों में तब आया जब हिना बिग बॉस सीजन 11 में नजर आईं. जब हिना विवादों में घिरी तब रॉकी ने उनका साथ दिया और बिग बॉस खत्म होने के बाद दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ नजर आते हैं, जिसे देखकर हम तो यही कहेंगे कि इन्हें अब शादी में देरी नहीं करनी चाहिए.
रित्विक धंजानी और आशा नेगी
रित्विक और आशा नेगी छोटे पर्दे के मशहूर लव बर्ड्स हैं. पवित्र रिश्ता में दोनों की केमेस्ट्री को लोगों ने खूब सराहा था. हालांकि आशा और रित्विक लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं, लेकिन दोनों की शादी के आसार दूर-दूर तक नज़र नहीं आ रहे हैं. इनके लिए हम तो यही कहेंगे कि दोनों को जल्द ही शादी कर लेनी चाहिए.
पूनम प्रीत और संजय गंगनानी
6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पूनम प्रीत और संजय गंगनानी ने आखिरकार सगाई कर ली है. लेकिन ये कपल फिलहाल शादी में कोई जल्दी नहीं करना चाहता. ये दोनों पहले अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं उसके बाद शादी करके घर बसाने की प्लानिंग करेंगे.
खैर हम तो यही कहेंगे कि जब ये कपल्स एक-दूसरे से प्यार करते हैं और एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते, तो फिर इन्हें अब शादी करके अब अपना घर बसा ही लेना चाहिए.