- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Prince Narula And Yuvika We...
Home » Prince Narula And Yuvika We...

टीवी एक्टर प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) 12 अक्टूबर को शादी (Wedding) के बंधन गए थे. उन्होंने 21 अक्टूबर को चंडीगढ़ में रिसेप्शन रखा था. कार्यक्रम स्थल को शाही अंदाज की थीम पर सजाया गया था. नीले रंग की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में प्रिंस नरूला वाकई किसी राजकुमार जैसे लग रहे थे तो सितारों से सजी ग्रे कलर की ड्रेस में युविका राजकुमारी लग रही थीं. हमेशा की तरह प्रिंस क्लीन शेव में नजर आए तो युविका हाथों में चूड़ा और गले में हीरों का हार पहने थीं. मनमौजी अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले प्रिंस रिसेप्शन में भी पूरी तरह से मस्ती-मजाक करते नजर आए. रिसेप्शन में एमटीवी के होस्ट करण कुंद्रा और उनकी गर्लफ्रेंड अनुषा डांडेकर भी पहुंची थीं. रिसेप्शन में दोस्तों और परिवार के लोगों को ही बुलाया गया था. देखिए प्रिंस और युविका के रिसेप्शन की फोटोज़ व वीडियो.
https://www.instagram.com/p/BpNcnxflwV6/?taken-by=adeeb_reza
https://www.instagram.com/p/BpNVHamhAAG/?taken-by=filmfashionfood
ये भी पढ़ेंः HBD परिणीतिः जानिए इस ख़ूबसूरत अदाकारा के जीवन से जुड़ी कुछ अनकही बातें (Happy Birthday, Parineeti Chopra)