- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Pritam
Home » Pritam

आमिर खान (Aamir Khan) की दमदार आवाज़ में एक बार फिर रिकॉर्ड हुआ दंगल (Dangal) का धाकड़ (Dhakad)… गाना. इस प्रमोशनल वीडियो में आमिर खान आखों में काजल लगाए काफ़ी टफ़ लग रहे हैं. गीता और बबीता का रोल निभाने वाली सान्या और फातिमा भी अखाड़े में पहलवानों से भिड़ती हुई दिख रही हैं.
ये फिल्म का प्रमोशनल वीडियो होगा. इससे पहले इसी गाने को रफ़्तार ने अपनी आवाज़ में गाया था, जबकि आमिर की आवाज़ में ये गाना और भी धाकड़ लग रहा है. 23 दिसंबर को दंगल रिलीज़ होगी. आप भी देखें ये दमदार वीडियो.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

आमिर की छोरियां वाक़ई छोरों से कम ना हैं. आमिर की छोरियां तो धाकड़ हैं. अखाड़े में लड़कों को उठा-उठाकर पटक रही हैं. दंगल फिल्म का दूसरा गाना रिलीज़ हो गया है, जो पहले गाने हानिकारक बापू… की ही तरह काफ़ी दमदार है. पहले गाने में आमिर अपनी दोनों बेटियों को पहलवानी की ट्रेनिंग करवाते नज़र आए थे, जबकि इस गाने में उस ट्रेनिंग का असर नज़र आ रहा है. गाने के बीच-बीच में कई इंट्रेस्टिंग डायलॉग्स भी सुनने को मिलेंगे, जैसे बस, छोरी समझ के न लड़ियो… इस गाने को लिखा है अमित भट्टाचार्या ने, गाया है रफ़्तार ने और इसे कंपोज़ किया है प्रीतम ने. आप भी देखें दंगल का ये दमदार गाना.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

क्या आपने ब्रेकअप के बाद किसी को पार्टी करते हुए देखा है? यक़ीनन नहीं देखा होगा, लेकिन रणबीर और अनु्ष्का ने ब्रेकअप के दर्द को ख़ुशी में बदल दिया है. सइयां जी से ब्रेकअप होने की बात अनुष्का ख़ुशी से झूमते-गाते हुए बता रही हैं. रणबीर और अनुष्का का ये गाना कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. ऐ दिल है मुश्किल दिवाली पर रिलीज़ होगी. आप भी देखें ये धमाकेदार गाना.